बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. आज की सामाजिक जरूरत के हिसाब से किन मुद्दों को ज्यादा अहमियत दी जाती है?
(a) मानव अधिकार
(b) लैंगिक मुद्दे
(c) क्षेत्रीय कार्य
(d) (a) और (b) दोनों
2. संस्थाओं को अपनी लक्ष्य पूर्ति के लिए किन चुनौतियों को ध्यान रखना होता है-
(a) सामाजिक
(b) न्यायिक, आर्थिक
(c) पर्यावरणीय
(d) ये सभी
3. स्थानीय समुदायों के आयाम..........होते हैं।
(a) बहुआयामी
(b) तीव्रगामी
(c) अधिकारवादी
(d) गैर-सरकारी
4. ज्यादा धनविहीन होना ही 'गरीब' का कारण नहीं है बल्कि 'गरीबी का तात्पर्य' अन्य सामाजिक कारकों से भी होती है।
(a) सुविधाओं को भोगने में नाकामयाबी
(b) असफलता
(c) राजनैतिक, सामाजिक
(d) ये सभी
5. किस सन् में गरीबी, विश्व बैंक का एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गई?
(a) 1970 सन्
(b) 1965 सन्
(c) 1962 सन्
(d) 1975 सन्
6. विश्व बैंक का मुख्य जोर गरीबी तथा इससे सम्बन्धित वंचित क्षेत्रों पर था जोकि.......को पुनः परिभाषित करने में सहायक बनें।
(a) भुखमरी
(b) गरीबी
(c) अमीरी
(d) असफलता
7. मुख्य रूप से किस सन् में 'गरीबी' पर विचार विमर्श हुआ?
(a) 1960
(b) 1950
(c) 1955
(d) 1961
8. गरीबी को हमेशा किस औकात की तर्ज पर आँका जाता है?
(a) रुपये-पैसे
(b) शिक्षा
(c) व्यापार
(d) मकान
9. वर्ल्ड बैंक गरीबी को किस रूप में आँकता है?
(a) हर दिन की
(b) एक व्यक्ति
(c) आय
(d) ये सभी
10. पैसे की कमी से व्यक्ति तैयार हो जाता है-
(a) कुछ भी करने को
(b) कमाने को
(c) मजदूरी को
(d) अन्य कोई भी
11. गरीबी नाम जब सामने आता है तो हमार अंदाज तथा अनुमान होता है?
(a) रुपया-पैसा
(b) जमीन-जायदाद
(c) शिक्षा
(d) ये सभी
12. धीरे-धीरे सभी संस्थाओं का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सेवा से..........में तब्दीली हो गया।
(a) सामाजिक विकास
(b) आर्थिक विकास
(c) राजनीतिक विकास
(d) सांस्कृतिक विकास
13. सभी गैर जानकारी संस्थाओं ने अपनी परिपक्वता का परिचय देते हुए किन मुद्दों पर ध्यान देना शुरू किया?
(a) विकास
(b) शिक्षा
(c) धर्म
(d) ज्ञान
14. विकास के पहलू जोकि एक नई के रूप में उभरकर सामने आए?
(a) शिक्षा
(b) चुनौती
(c) उत्सुकता
(d) मुख्य
15. सुचारु रूप से चलने वाला क्रमिक विकास पूरे विश्व के लिए एक उत्सुकता जगाने वाले शब्द में..........हो गया।
(a) उभरा
(b) तब्दील
(c) अलग
(d) विभिन्न
16. सामान्यतौर पर एक व्यक्ति की मौजूदा स्थिति किन बातों पर निर्भर करती है?
(a) सम्पन्नता, वैभव
(b) जीवनयापन की विधि
(c) पर्यावरणीय सामंजस्य
(d) ये सभी
17. आय की कमी अथवा धनहीनता किस भाषा में समझी जाती है?
(a) गरीबी
(b) दरिद्रता
(c) अमीरी
(d) सामान्य
18. विकास की कितनी प्रमुख अवधारणाएँ हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
19. किस पर्यावरण सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य "पर्यावरण सुरक्षा के साथ टिकाऊ विकास को प्राप्त करना था?"
(a) जोहांसबर्ग
(b) रियो डी जेनेरियो
(c) विश्व पर्यावरण दिवस
(d) मान्ट्रियल
20. सतत् विकासात्मक के निर्धारण हेतु किन सूचकांकों को आधार बनाया जाता है?
(a) पारिस्थितिकी
(b) आर्थिक
(c) सामाजिक और सांस्कृतिक
(d) ये सभी
21. सतत् विकास की अवधारणा किसकी देन है?
(a) ब्रेटलैंड आयोग
(b) स्मिथ आयोग
(c) वील्स आयोग
(d) विल्हेम आयोग
22. सतत् विकास शब्द का पहली बार प्रयोग किया?
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1987
(d) 1988
23. सतत् पोषणीय विकास की अवधारणा का संबंध है-
(a) संसाधनों के अधिकतम उपयोग से
(b) संसाधनों के संरक्षण से
(c) संसाधनों के औद्योगिक उपयोग से
(d) ऊर्जा संसाधनों के विकास से
24. सतत् विकास की अवधारणा किसने दी?
(a) ब्रेटलैंड
(b) स्नेकहैलो आयोग
(c) विल्सन आयोग
(d) विल्हेम आयोग
25. सतत् विकास से अभिप्राय है-
(a) संसाधनों का अत्यधिक दोहन
(b) संसाधनों का बहुत कम दोहन
(c) भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर दोहन करना
(d) संसाधनों का बिल्कुल दोहन न करना
26. सतत् विकास पर मानव पर्यावरण एवं स्टॉकहॉम सम्मेलन संपन्न हुआ-
(a) 1972
(b) 1980
(c) 1985
(d) 1987
27. सतत् विकास ने प्रमुखतया सम्मिलित किया है-
(a) आर्थिक विकास एवं पर्यावरण संरक्षण
(b) आर्थिक विकास व सामाजिक समानता
(c) आर्थिक विकास, पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक समानता
(d) पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक समानता
28. सतत् पोषणीय विकास की अवधारणा का संबंध है-
(a) संसाधनों के अधिकतम उपयोग से
(b) संसाधनों के संरक्षण से
(c) संसाधनों के औद्योगिक उपयोग से
(d) ऊर्जा संसाधनों के विकास से
29. पोषणीय विकास क्या है?
(a) आर्थिक
(b) सामाजिक
(c) पर्यावरणीय
(d) ये सभी
30. सुस्थिर विकास का अर्थ है?
(a) तेजी से विकास
(b) औद्योगिक विकास
(c) पर्यावरण संरक्षण
(d) अच्छा विकास
31. ऐसी तकनीक जो प्राकृतिक पर्यावरण संरचना को कम से कम हानि पहुँचाए तथा आगामी पीढ़ियों हेतु स्वच्छ तथा स्वस्थ पर्यावरण को संजोए रखे कहलाती है-
(a) जैव तकनीकी
(b) ग्रीन तकनीकी
(c) इंजीनियरिंग तकनीकी
(d) इनमें से कोई नहीं
32. आर्थिक स्थिति तथा विकास का आपस में सम्बन्ध है-
(a) घनिष्ठ
(b) मजबूत
(c) विपक्षी
(d) अच्छा
33. नगरीकरण आर्थिक तथा सामाजिक विकास की प्रक्रिया का.........है।
(a) महत्वपूर्ण
(b) अंग
(c) हिस्सा
(d) (a) और (b) दोनों
34. गरीबी रेखा के निर्धारण के लिए मौजूदा तंत्र में सामाजिक कारकों जैसे.........आदि को ध्यान में रखा जाता है।
(a) निरक्षरता
(b) निम्न स्वास्थ्य
(c) रहन-सहन
(d) (a) और (b) दोनों
35. गरीबी का अर्थ है कि रोजगार से आय का स्तर इतना कम है कि.........जरूरतों को पूरा नहीं किया जा सकता है।
(a) बुनियादी
(b) मानवीय
(c) शासकीय
(d) (a) और (b) दोनों
36. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक गरीबी का कारण बनता है?
(a) सामाजिक बहिष्कार
(b) धन का असमान वितरण
(c) संसाधनों का व्यापक उपयोग
(d) भूमि की चयनात्मक उर्वरता
37. गरीबी एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ होता है-
(a) भोजन वस्त्र
(b) आवास
(c) स्वास्थ्य, शिक्षा
(d) ये सभी
38. विकास का अर्थ उन आवश्यकताओं की पूर्ति है जो वर्तमान में योग्यता सम्बन्धी समझौते, जोकि आने वाली पीढ़ी की आवश्यकता पूर्ति में बगैर..........पहुँचाए हो।
(a) हानि
(b) अवरोध
(c) उतार-चढ़ाव
(d) (a) और (b) दोनों
39. विकास लोक प्रशासन की एक नवीन और विस्तृत है-
(a) शाखा
(b) हिस्सा
(c) प्रशिक्षण
(d) कुछ भी नहीं है
40. विकास प्रशासन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य........विकास के कार्यक्रमों को लागू करना है।
(a) ग्रामीण
(b) शहरी
(c) सामान्य
(d) (a) और (b) दोनों
41. विकास राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए.......का मार्गदर्शन करता है।
(a) संगठन
(b) प्रेरित
(c) मूल्यों
(d) अग्रसर
42. विकास प्रशासन आगे बढ़ने की ओर अग्रसर होने की.......है।
(a) क्षमता
(b) विद्या
(c) प्रक्रिया
(d) सहायक
43. परिवर्तनशीलता विकास की बहुमूल्य.....है।
(a) पूँजी
(b) क्षमता
(c) गति
(d) सहायक
44. विकास कार्यों में.......को प्रोत्साहन देता है?
(a) सहभागिता
(b) कार्यक्षमता
(c) कार्यशैली
(d) विचारों
45. विकास के रूप में आने वाली पीढ़ी को उनका जीवन और बेहतर करने में सहायक हो ताकि उनका जीवन स्तर हो सके-
(a) ऊँचा
(b) अच्छा
(c) स्वरूप
(d) ये सभी
46. विकास में सहयोग देना सभी..............का कर्त्तव्य है।
(a) मनुष्यों
(b) पशुओं
(c) पक्षियों
(d) ये सभी
47. विकास में किस-किस का सहयोग होना अपेक्षित है?
(a) शिक्षा
(b) सफाई
(c) रहन-सहन का स्तर
(d) (a) और (b) दोनों
48. गैर-सरकारी संस्थाएँ किसके विकास हेतु कार्यरत हैं?
(a) सामुदायिक
(b) सांस्कृतिक
(c) राजनीतिक
(d) आर्थिक
49. सामाजिक जरूरतों के हिसाब से किन्हें ज्यादा अहमियत दी जा रही है?
(a) मानव अधिकार
(b) लैंगिक मुद्दों
(c) शिक्षा
(d) (a) और (b) दोनों
50. जटिल परिस्थितियों तथा समस्याओं व मुद्दों को आसानी से सुलझाने के लिए संस्था प्रमुख को कैसा होना चाहिए?
(a) समझदार
(b) पढ़ा-लिखा
(c) बुद्धिमान
(d) ये सभी
51. संस्थाओं के वातावरण को सुगमता से चलाने हेतु प्रबंधन की जानकारी तथासे कार्यों.............को सम्हालने की जबरदस्त आवश्यकता है।
(a) तेजी
(b) निपुणता
(c) शिक्षा
(d) ज्ञान
52. विकास पर कार्य करने वाले विशेषज्ञ अब......... के कारकों का क्रमबद्ध परीक्षण करने के लिए एक क्रमिक अध्ययन का विचार बना रहे हैं।
(a) गरीबी
(b) धन विहीनता
(c) भोजन
(d) (a) और (b) दोनों
53. विकास को किस प्रकार से मापा जा सकता है?
(a) आय
(b) कार्य, भोजन
(c) गृह, स्वास्थ्य, शिक्षा
(d) ये सभी
54. सतत् विकास शब्द की उत्पत्ति किस एक पत्र में हुई थी?
(a) हमारा साझा भविष्य
(b) हमारा भविष्य
(c) सबका विकास
(d) सतत् विकास व भविष्य
55. सतत् विकास शब्द का पहली बार प्रयोग किस देश के प्रधानमन्त्री ने किया?
(a) नार्वे
(b) आस्ट्रेलिया
(c) स्वीडन
(d) ब्रिटेन
56. निम्नलिखित में से कौन भारत में व्यावसायिक फसल है?
(a) सरसों
(b) तम्बाकू
(c) जूट
(d) ये सभी
57. भारत का कौन-सा राज्य सबसे अधिक मात्रा में दालों का उत्पादन करता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
58. भारत सरकार का कौन-सा विभाग न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करता है?
(a) विनिवेश विभाग
(b) आर्थिक मामलों का विभाग
(c) व्यय विभाग
(d) कृषि और सहकारिता विभाग
59. प्रमाणित बीज बैग पर प्रयुक्त टैग का रंग है-
(a) नीला
(b) बैंगनी
(c) सफेद
(d) सुनहरा पीला
60. भारत में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए वित्त प्रदान करने वाली शीर्ष बैंकिंग संस्था कौन-सी है?
(a) आरबीआरडी
(b) सेबी
(c) आईबीआरडी
(d) नाबार्ड
|