लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2747
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. निर्भरता में कोई व्यक्ति किस स्थिति में होता है-
(a) निर्भर
(b) मजबूर
(c) मासूम
(d) दीन

2. किसी पर निर्भर होने या नियन्त्रित होने की अवस्था या भाव कहलाती हैं-
(a) विशेषता
(b) निर्भरता
(c) विश्वसनीयता
(d) संक्षिप्तता

3. तकनीकी विकास के दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था किस पर निर्भर है?
(a) कृषि
(b) व्यवसाय
(c) शिक्षा
(d) उद्योग धन्धे

4. भारत में प्रथम आधुनिक उद्योग है-
(a) कपास
(b) रेलवे
(c) जूट
(d) ये सभी

5. भारत में विकास हेतु किस प्रकार की आर्थिक नीति को अपनाया?
(a) मिश्रित
(b) वाणिज्य
(c) विज्ञान
(d) मजदूरी

6. निर्भरता वास्तव में कैसी अवस्था है?
(a) किसी चीज
(b) पर निर्भर होना
(c) आत्मनिर्भर
(d) (a) और (b) दोनों

7. राजनीतिक व आर्थिक कारकों के बीच क्या होता है?
(a) अलगाव
(b) गहन सम्बन्ध
(c) मेल-जोल
(d) विच्छेदन

8. वर्तमान संदर्भ में राज्यों की उत्पत्ति का प्रमुख कारण कौन - सा विकास है?
(a) पूँजीवाद
(b) राजनीतिवाद
(c) औद्योगीकरण
(d) क्षेत्रवाद

9. विकास स्वयं में कैसा शब्द है?
(a) व्यापक
(b) निश्चित
(c) सृजनात्मक
(d) निश्चयात्मक

10. निर्भरता अत्यधिक जरूरतों के लिए एक शब्द है?
(a) निर्भर
(b) मजबूत
(c) घनिष्ठ
(d) निश्चित

11. पूँजी व उत्पादन संबंधों की दृष्टि से विश्व किन तीन भागों में बँटा है?
(a) केन्द्र
(b) परिधि
(c) सम-परिधि
(d) ये सभी


12. यदि केन्द्र व परिधि वाले राष्ट्रों की तुलना करें तो दोनों की गतिविधियाँ एक-दूसरे की पायी जाती है-
(a) पूरक
(b) विरोधी
(c) समपूरक
(d) अलग

13. अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में नैर्भर्य सिद्धान्त के अनुरूप निर्धन देशों को और गरीब करते हुए धनी देशों को और बनाते हैं-
(a) धनी
(b) अभिमानी
(c) विज्ञानी
(d) मिला-जुला

14. सामाजिक विकास का सूचक कौन-सा नहीं है?
(a) स्वास्थ्य में उन्नति
(b) जीवनयापन में गुणवत्ता में उन्नति
(c) शिक्षा में उन्नति
(d) ये सभी

15. केन्द्र वाले राज्यों में वहाँ तकनीकी व औद्योगिक विकास होने के कारण क्या अधिक होता है-
(a) उत्पादकता
(b) आधुनिकता
(c) क्षमता
(d) कार्यक्षमता

16. ज्यादातर देशों में सरकारें आधारित होती हैं-
(a) निरकुंश
(b) तानाशाही
(c) कल्याणकारी
(d) (a) और (b) दोनों
 
17. ये मुख्यत: अपना कच्चाकाल निर्यात करके विकसित राष्ट्रों से तैयार करते हैं-
(a) माल
(b) आयात
(c) उपलब्ध
(d) (a) और (b) दोनों

18. विकासशील राष्ट्रों का तो मात्र होता है-
(a) शोषण
(b) वर्जन
(c) अर्जन
(d) कुछ भी नहीं

19. विकासशील देश किन दृष्टियों से पिछड़े होते हैं?
(a) औद्योगिक
(b) तकनीकी
(c) उत्पादकता
(d) (a) और (b) दोनों

20. तकनीकी व औद्योगिक दोनों दृष्टियों से पिछड़े होने के कारण अतिरिक्त........करने में सक्षम नहीं होते।
(a) मूल्य
(b) अर्जित
(c) शोषित
(d) (a) और (b) दोनों

21. विकसित राष्ट्र ही बाह्य देशों में वर्चस्व बनाने की सोच सकते हैं-
(a) पूँजी निवेश
(b) आर्थिक रूप
(c) तकनीकी
(d) मशीनीकरण

22. राष्ट्रों के सम्बन्ध मात्र ............ स्थिति तक ही सीमित नहीं हैं।
(a) राजनैतिक
(b) आर्थिक
(c) सामाजिक
(d) (a) और (b) दोनों

23. निर्भरता एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से परिधि वाले राष्ट्रों को अंतर्राष्ट्रीय पूँजीवादी प्रणाली में.........करने का प्रयास किया जाता है।
(a) संगठित
(b) असंगठित
(c) निर्भर
(d) विकृत

24. आश्रित विकास निर्भरता सिद्धान्त के अन्तर्गत आने वाले प्रमुख...........में से एक है।
(a) प्रयासों
(b) विचारों
(c) साधनों
(d) निर्णयों

25. ऐतिहासिक रूप से उन देशों से ..........के निर्यात के प्रयासों को चिंतित किया है।
(a) प्राथमिक
(b) संसाधनों
(c) प्रयासों
(d) (a) और (b) दोनों

26. जो संसाधन सम्पन्न है किन्तु उद्योग से........है। 
(a) गरीब
(b) अमीर
(c) सम्पन्न
(d) साधन युक्त

27. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर करता है?
(a) प्राकृतिक संसाधन
(b) पूँजी निर्माण
(c) बाजार का आकार
(d) ये सभी

28. "विकास व्यक्ति में नवीन विशेषताएँ और योग्यता प्रस्फुटित करता है।" यह कथन किसका है?
(a) हरलॉक
(b) जेम्सड्रेवर
(c) मैक्डूगल
(d) मुनरो

29. औद्योगिक समाजों में पर्यावरण का व्यक्तित्व पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता है?
(a) व्यक्तिवादिता एवं पृथकता
(b) सहिष्णुता
(c) जीवन के लिए संघर्ष
(d) ये सभी

30. भारतीय ग्रामीण समाज का मुख्य व्यवसाय होता है-
(a) उद्योग
(c) वाणिज्य
(d) व्यापार
(b) कृषि

31. यह कथन किसका है? "ग्रामीण जीवन सुझाव देता है-बचाओ" नागरिक जीवन सुझाव देता है खर्च करो।
(a) जिमरमैन
(b) रॉस
(c) गिलिन एवं गिलिन
(d) सिम्स

32. गाँवों में विकास की गति होती है-
(a) बहुत मन्द
(b) तीव्र
(c) बहुत तीव्र
(d) मन्द

33. पारसन्स द्वारा विकसित क्रिया की अवस्थाओं
में शामिल है-
(a) सामाजिक व्यवस्था
(b) सांस्कृतिक व्यवस्था
(c) व्यक्तित्व व्यवस्था
(d) ये सभी

34. निर्भरता सिद्धान्त किन राष्ट्रों पर केन्द्रित है?
(a) व्यक्तिगत
(b) विकसित
(c) सैद्धान्तिक
(d) राजनैतिक

35. विकसित और विकासशील देशों के बीच असमान .....को खराब आर्थिक विकास में योगदान के रूप में देखा गया।
(a) विनिमय
(b) संबंध
(c) विनिर्मित
(d) (a) और (b) दोनों

36. किस-किस को ध्यान में रखकर विकास को मापा जा सकता है?
(a) आय, भोजन
(b) गृह, स्वास्थ्य
(c) शिक्षा
(d) ये सभी

37. भारत में ज्यादातर कम धनवान जनता गाँवों में निवास करती है, मुख्यरूप से किन उपायों पर जीवनयापन हेतु निर्भर रहती है?
(a) नैसर्गिक
(b) प्राकृतिक
(c) अनियमित
(d) (a) और (b) दोनों

38. देश की कितने प्रतिशत जनता मजदूरी व खेती-बाड़ी पर जीवन व्यतीत करती है?
(a) 60 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 45 प्रतिशत
(d) 70 प्रतिशत

39. संयुक्त राष्ट्र संघ विकास कार्यक्रम का एक दस्तावेज जिसका नाम है-
(a) गरीबी तथा पर्यावरणीय
(b) पर्यावरण तथा विकास
(c) ग्रामीण परिवेश
(d) ग्रामणी पर्यावरण

40. गरीबी तथा पर्यावरणीय सम्बन्ध के अनुसार, कितने लोगों की आबादी जंगलों के आसपास रहती है?
(a) 50 लाख
(b) 60 लाख
(c) 80 लाख
(d) 100 लाख

41. कितने लाख लोगों की आबादी है जिनके जीवनयापन का जरिया जंगल है-
(a) 275 लाख
(b) 225 लाख
(c) 200 लाख
(d) 210 लाख

42. जंगल से प्राप्त किन वस्तुओं के द्वारा ग्रामीण अपना जीवनयापन करते हैं?
(a) जलाने की लकड़ी
(b) भूसा चारा
(c) फल-फूल
(d) (a) और (b) दोनों

43. ग्रामीण स्त्रियाँ आर्थिक कार्यों के रूप में क्या कार्य करती हैं?
(a) इमारती लकड़ियों का जोड़ना
(b) जमा करना
(c) खिलौने बनाना
(d) (a) और (b) दोनों

44. समुद्री तटों व तटीय प्रदेशों में जीवनयापन का माध्यम क्या है?
(a) मछली उद्योग
(b) मछली पालन
(c) व्यापार
(d) (a) और (b) दोनों

45. पिछले दो दशकों से ग्रामीणों हेतु कौन से संसाधन पर्याय थे?
(a) प्राकृतिक संसाधन
(b) आर्थिक संसाधन
(c) व्यावसायिक संसाधन
(d) सरकारी संसाधन

46. भारत में मुख्यतः क्रमिक व सुचारु रूप वाले विकास के किस - किस विकास को महत्व दिया गया है?
(a) आर्थिक
(b) पर्यावरणीय
(c) सामाजिक नीतियों
(d) उपर्युक्त सभी

47. विकास शब्द का अर्थ सिर्फ आर्थिक विकास न होकर और किस विकास को समझने में सहायक है?
(a) भावनात्मक
(b) बौद्धिक, नैतिक
(c) ईश्वरीय महत्ता
(d) ये सभी

48. सुचारु रूप से होने वाले विकास से तात्पर्य एक उपयुक्त तथा.................से है?
(a) मजबूत
(b) सामंजस्य
(c) उतार-चढ़ाव
(d) (a) और (b) दोनों

49. किस सन् में विकास की अवस्थाएँ व अवधारणाएँ उभर कर सामने आयी हैं?
(a) 1990
(b) 1980
(c) 1985
(d) 1970

50. धन विहीन को कौन-सी कमी शक्तिहीन बनाती है?
(a) बॉस द्वारा
(b) प्रताड़ित
(c) निकाले जाना
(d) (a) और (b) दोनों

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book