लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2747
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. निरन्तरता का नियम बताता है कि विकास न रुकने वाली है?
(a) प्रक्रिया
(b) क्रिया
(c) नियम
(d) गति

2. हम सबके व्यक्तित्व का विकास किस प्रकार की निरन्तरता के कारण होता है?
(a) शारीरिक
(b) मानसिक
(c) सामाजिक
(d) ये सभी

3. विकास की गति किस प्रकार की नहीं रहती है?
(a) एक जैसी
(b) सामान्य
(c) असामान्य
(d) बराबर

4. विकास की गति में क्या आता रहता है?
(a) उतार-चढ़ाव
(b) ऊँचा-नीचा
(c) सामान्य
(d) तीव्र

5. बालकों का विकास और वृद्धि किसके अनुरूप होती है?
(a) आनुवांशिक
(b) वैयक्तिकता
(c) परम्परागत
(d) प्राकृतिक

6. वैयक्तिक अन्तर पाये जाने पर भी विकास क्रम में क्या देखने को मिलता है?
(a) एकरूपता
(b) अनेकता
(c) विशेषता
(d) अनुकूलता

7. मनुष्य जाति के सभी बच्चों की वृद्धि कहाँ से प्रारम्भ होती है?
(a) पैर से
(b) सिर से
(c) भुजा से
(d) दिमाग से

8. विकास की प्रक्रिया किस नियम का पालन करती हैं?
(a) एकीकरण
(b) नैतिकता
(c) वंशानुक्रमण
(d) पारिवारिक

9. सामान्य से विशेष की ओर बदलते हुए बच्चा किन चेष्टाओं को प्रयोग में लाना सीखता है?
(a) सामान्य
(b) विशेष
(c) शारीरिक
(d) (a) और (b) दोनों

10. विकास की गति में किस अवस्था में तेजी से वृद्धि होती है?
(a) किशोरावस्था
(b) शैशवावस्था
(c) युवावस्था
(d) वृद्धावस्था

11. कोई भी बालक वृद्धि और विकास की दृष्टि से किसी अन्य बालक के..........नहीं होता है। 
(a) अनुकूल
(b) समरूप
(c) प्रतिकूल
(d) विपरीत

12. विकास और वृद्धि की सभी दिशाओं में विशेष क्रियाओं से पहले क्या दिखता है?
(a) सामान्य रूप
(b) विशेष
(c) गुण
(d) अन्य क्रियाएँ

13. विकास की सभी दशाएँ - शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, संवेगात्मक आदि एक - दूसरे से परस्पर होती हैं?
(a) सम्बन्धित
(b) नियोजित
(c) आयोजित
(d) कुछ भी नहीं

14. बालक का शारीरिक और मानसिक विकास की वृद्धि के साथ - साथ कौन - सा दायरा भी बढ़ता जाता है?
(a) सोचने-समझने
(b) सीखने
(c) पढ़ने
(d) ये सभी

15. जन्म के बाद बालकों के सम्पूर्ण विकास में किन दोनों की भूमिका प्रधान होती है?
(a) परिपक्वता
(b) प्रशिक्षण
(c) लगन
(d) (a) और (b) दोनों

16. परिपक्वता तथा प्रशिक्षण दोनों किस पर निर्भर करते हैं?
(a) अंतःक्रिया
(b) बाह्य क्रिया
(c) अंतरंग क्रिया
(d) कोई अन्य

17. गुणात्मक परिवर्तन के अतिरिक्त बालकों के विकास में कौन-सा परिवर्तन पाया जाता है?
(a) परिमाणात्मक परिवर्तन
(b) बाह्यात्मके
(c) तुलनात्मक
(d) आंतरिक

18. परिमाणात्मक परिवर्तन कौन - सा होता है?
(a) शरीर में परिवर्तन
(b) आकार में
(c) शरीर के भीतरी अंगों में
(d) ये सभी

19. विकास की दूसरी दशा क्या है?
(a) शारीरिक
(b) क्रियात्मक
(c) गत्यात्मक
(d) (a) और (b) दोनों

20. जन्म के बाद बच्चे के विकास पर किस प्रकार का प्रभाव पड़ता है?
(a) परिवेश
(b) समाज
(c) व्यक्ति
(d) वंशानुगत

21. व्यक्ति का विकास किसके अनुरूप होता है?
(a) वंशानुक्रम
(b) क्रियात्मक
(c) गुणात्मक
(d) तुलनात्मक

22. वंशानुक्रम सिद्धान्त के अनुरूप व्यक्ति का विकास उसके आसपास के...... घर निर्भत करता है।
(a) पर्यावरण
(b) वातावरण
(c) परिवार
(d) लोगों

23. व्यक्ति या पशुओं का विकास अपनीव - अपनी कुछ के अनुसार होता है।
(a) विशेषताओं
(b) जाति
(c) गुण
(d) धर्म

24. व्यक्ति का विकास किसी विशेष के आधार पर होता है।
(a) धर्म
(b) गुण
(c) जाति
(d) रूप

25. परिपक्वता सिद्धान्त किन दोनों को प्रभावित करता है?
(a) शारीरिक विकास
(b) मानसिक विकास
(c) धार्मिक विकास
(d) (a) और (b) दोनों

26. शैशवावस्था को छोड़कर बाल्यावस्था में प्रवेश करने पर क्या विकास होता है?
(a) मस्तिष्क
(b) हाथ-पैर
(d) मुँह
(c) आँख-नाक

27. शारीरिक विकास में सर्वप्रथम क्या प्रबल होता है? 
(a) मुँह
(b) मस्तिष्क
(c) हाथ-पैर
(d) आँख-कान

28. सबसे आखिर में किसका शारीरिक विकास होता है?
(a) पैरों का
(b) हाथों का
(c) आँख का
(d) कान का

29. विकास के तीन सिद्धान्त क्या हैं?
(a) सिर से पाँव की ओर
(b) रीढ़ की हड्डी से बाहर की ओर
(c) पहले स्वरूप तथा उसके बाद क्रिया
(d) ये सभी

30. विकास के सिद्धान्त में कौन-सा सिद्धान्त अपनी खास जगह रखता है?
(a) भविष्यवाणी
(b) वातावरण
(c) परिपक्वता
(d) धार्मिक

31. एक बालक की अपेक्षा बालिका की विकास गति कैसी होती है?
(a) तीव्र
(b) धीमी
(c) सामान्य
(d) असामान्य

32. कई बार विकास का क्रम तो एकसमान होता है किन्तु विकास की गति होती है?"
(a) धीमी
(b) सामान्य
(c) तीव्रतर
(d) असामान्य

33. जन्म से लेकर मृत्यु तक मानव में क्या होता रहता है?
(a) विकास
(b) बदलाव
(c) परिपक्वता
(d) कुछ भी नहीं

34. एक ही आयु वर्ग के बच्चों में देखा जा सकता है?
(a) विकास
(b) विभिन्नता
(c) एकरूपता
(d) (a) और (b) दोनों

35. कभी - कभी जुड़वां बच्चों में भी.......भिन्नता को देखा जा सकता है।
(a) वैयक्तिक
(b) एकरूपता
(c) एकसमानता
(d) असमानता

36. विकास के सिद्धान्त में किस-किस का संयुक्त रूप से प्रभाव पड़ता है?
(a) वंशानुक्रम
(b) वातावरण
(c) क्रियात्मक
(d) (a) और (b) दोनों

37. यदि किसी बच्चे के वातावरण में परिवर्तन कर दिया जाये तो उसके विकास की गति हो जाती है?
(a) धीमी
(b) तीव्र
(c) सामान्य
(d) असामान्य

38. किसी भी शिशु का जब मानसिक और शारीरिक विकास होता है तो असल मायने में वो किसका विकास होता है?
(a) परिपक्वता
(b) भौतिकता
(c) धार्मिकता
(d) सामाजिकता

39. किसी भी स्थिति में जो एक चरण से दूसरे चरण में जाता है हम उसे क्या कहते हैं?
(a) गति
(b) विकास
(c) निरन्तरता
(d) सामाजिकता

40. विकास जन्म से लेकर.........तक चलता है।
(a) मृत्यु
(b) युवावस्था
(c) प्रौढ़ावस्था
(d) वृद्धावस्था

41. किसी निश्चित सिद्धान्त के आधार पर ही किसी वस्तु को किया जाता है?
(a) विकसित
(b) परिभाषित
(c) सैद्धान्तिक
(d) ऐतिहासिक

42. विकास के सिद्धान्त के अनुरूप हम विकास की किस सीमा का निर्धारण सुनिश्चित करते हैं?
(a) अर्थ
(b) कार्य
(c) प्रक्रिया
(d) ये सभी

43. विकास अचानक नहीं होता है बल्कि विकास की प्रक्रिया......चलती है।
(a) धीरे-धीरे
(b) तीव्रता से
(c) तीव्रतर
(d) मध्यम

44. बालक का सीखने का स्तर क्या होता है?
(a) स्मृति स्तर
(b) बोध स्तर
(c) संकेत स्तर 
(d) (a) और (b) दोनों

45. शारीरिक विकास के साथ-साथ अन्य किस विकास में वृद्धि होती है?
(a) मानसिक
(b) संवेगात्मक
(c) धार्मिक
(d) पाक्षिक

46. व्यक्ति का विकास किसके अनुरूप होता है?
(a) वंश
(b) गुण
(c) जाति
(d) धर्म

47. विकास के सिद्धान्त को मनोविज्ञान में कौन-सी दिशा कहा जाता है?
(a) सिरापुछिय
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) जातीयं
(d) वैयक्तिक

48. विकास शब्द का प्रयोग सामान्यतः किस प्रक्रिया को संदर्भित करने के लिए किया जाता है?
(a) गतिशीलता
(b) गुणात्मकता
(c) परिवर्तनशीलता
(d) धार्मिकता

49. विकास किन-किन क्षेत्रों से सम्बन्धित होता है?
(a) शारीरिक, पेशीय
(b) संज्ञानात्मक
(c) भावनात्मक
(d) ये सभी

50. सामाजिक व सांस्कृतिक कारक बच्चे के विकास में महत्वपूर्ण.....निभाते हैं।
(a) भूमिका
(b) प्रक्रिया
(c) गुणात्मकता
(d) जातीयता

51. 'स्टेजेज ऑफ इकॉनोमिक ग्रोथ' पुस्तक के लेखक हैं-
(a) लर्नर
(b) रोस्टोव
(c) स्मेलसेर
(d) मार्शल

52. विकास प्रवृत्ति है-
(a) बच्चों का होना
(b) नवीन परिवर्तन
(c) मूल विज्ञान का विकास
(d) ये सभी
 
53. फ्रैंक के अनुसार विश्व में राष्ट्र है-
(a) महानगरीय राष्ट्र
(b) उपग्रहीय राष्ट्र
(c) (a) व (b) दोनों पर
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book