लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2747
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

 

1. मानव विकास जीवनभर मनुष्यों के किस विकास को संदर्भित करता है?
(a) शारीरिक
(b) संज्ञानात्मक
(c) मनोसामाजिक
(d) ये सभी

2. मानव विकास के प्रमुख घटक कौन-से हैं?
(a) समता
(b) सतत् पोषणीयता
(c) उत्पादकता तथा सशक्तीकरण
(d) ये सभी

3. मानव विकास के तीन महत्वपूर्ण पक्ष क्या हैं?
(a) दीर्घ व स्वस्थ जीवन
(b) शिक्षा का प्रसार
(c) संसाधनों तक पहुँच
(d) ये सभी

4. मानव विकास सूचकांक के (2005) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी कोटि थी?
(a) 126
(b) 128
(c) 127
(d) 129
 
5. निम्नलिखित में कौन-से मानव विकास के मूलभूत क्षेत्र हैं?
(a) स्वास्थ्य
(b) शिक्षा
(c) संसाधन
(d) ये सभी

6. 2005 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के कितने देशों में मानव विकास का स्तर (HDI > 018) है?
(a) 32
(b) 88
(c) 57
(d) 10

7. निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है?
(a) नार्वे
(b) अर्जेंटाइना
(c) जापान
(d) मिस्र

8. निम्नलिखित विद्वानों में से किसने मानव विकास सूचकांक का निर्धारण किया है?
(a) रैटजेल
(b) डॉ० महबूब-उल-हक
(c) ई०सी० सेम्पुल
(d) प्रो० अमर्त्य सेन

9. इनमें से कौन विकास का सर्वोत्तम संकेतक है?
(a) आकार में वृद्धि
(b) आकार में स्थिरता
(c) गुण में साधारण परिवर्तन
(d) गुण में धनात्मक परिवर्तन

10. इनमें से कौन विद्वान मानव विकास सूचकांक से सम्बन्धित है?
(a) अमर्त्य सेन
(b) एलेन सी० सेम्पुल
(c) हम्बोल्ट
(d) इनमें से सभी

11. मानव विकास सूचकांक में सर्वोत्तम स्थान पाने वाला देश......है।
(a) जापान
(b) नार्वे
(c) मिस्र
(d) अर्जेंटीना

12. भारत के किस राज्य का मानव विकास सूचकांक मूल्य में उच्चतम रैंक है?
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गोवा
(d) कर्नाटक

13. मानव विकास का ध्येय लोगों की किस वृद्धि से है?
(a) स्वतन्त्रता
(b) परतन्त्रता
(c) शिक्षा
(d) राजनीति

14. मानव विकास का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू कौन-सा है?
(a) शिक्षा
(b) स्वस्थ जीवन
(c) संसाधन
(d) ये सभी

15. जितनी उच्च जीवन प्रत्याशा होगी उतनी ही अधिक होगी? 
(a) मानव विकास
(b) सूचकांक
(c) प्रत्याशा
(d) (a) और (b) दोनों

16. मानव के जीवन में नित्य गुणात्मक वृद्धि जो हमेशा सकारात्मक हो, उन गुणों की वृद्धि कहलाती है?
(a) मानव विकास
(b) जीव विकास
(c) ज्ञान विकास
(d) शिक्षा विकास

17. मानव विकास लोगों को समझने के लक्ष्य के साथ की एक शाखा है।
(a) मनोविज्ञान
(b) राजनीति विज्ञान
(c) भू-विज्ञान
(d) विज्ञान

18. मानव विकास किस प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया गया है?
(a) लोगों की स्वतन्त्रता
(b) अवसरों को बढ़ाना
(c) भलाई में सुधार की प्रक्रिया
(d) ये सभी

19. मानव जीवनकाल में आए विभिन्न प्रकार के परिवर्तनों को सामान्य भाषा में कहते हैं?
(a) ज्ञान
(b) विकास
(c) शिक्षा
(d) धर्म

20. मानव विकास है-
(a) सामाजिक
(b) आर्थिक मॉडल
(c) धार्मिक
(d) (a) और (b) दोनों

21. मानव विकास किस क्षेत्र से अधिक महत्वपूर्ण है?
(a) आर्थिक संवृद्धि
(b) धार्मिक
(c) राजनीतिक
(d) सामाजिक

22. मानव विकास के सभी मानवीय विकल्पों में वृद्धि होने में कौन-से भौतिक कल्याण शामिल हैं?
(a) शिक्षा
(b) स्वास्थ्य
(c) स्वच्छ पर्यावरण
(d) ये तीनों

23. आय का मोटे रूप में एक महत्वपूर्ण योगदान है?
(a) मानव कल्याण
(b) समाज कल्याण
(c) स्वास्थ्य कल्याण
(d) कुछ भी नहीं

24. मानव विकास किस बात का समर्थन करता है?
(a) मनुष्य जीवन की समृद्धि बढ़ाना
(b) आर्थिक स्वतन्त्रता
(c) विकल्प तथा अवसर
(d) ये तीनों

25. मानव विकास किस बात पर निर्भर है?
(a) वृद्धि
(b) वंशानुक्रम
(c) शिक्षा
(d) (a) और (b) दोनों

26. मानव के जीवनकाल में आए विभिन्न प्रकार के परिवर्तनों को सामान्य भाषा में जाना जाता है?
(a) विकास
(b) वृद्धि
(c) ज्ञान
(d) शिक्षा

27. विभिन्न आयु स्तर पर विकास की गति होती है?
(a) विशेष
(b) भिन्न-भिन्न
(c) सामान्य
(d) धीमा

28. मानव विकास से किन उपद्रवों को कम करने में सहायता मिलती है?
(a) सामाजिक
(b) राजनीतिक
(c) धार्मिक
(d) वैज्ञानिक

29. भौतिक पर्यावरण की दृष्टि से मानव विकास कैसा है?
(a) सामान्य
(b) अच्छा
(c) उपयोगी
(d) असाधारण

30. मानव विकास का उद्देश्य समाज को बनाना है-
(a) समानता
(b) न्यायवाद
(c) धार्मिकता
(d) (a) और (b) दोनों

31. विकास एक व्यक्ति के जीवन में होता है?
(a) शैशवावस्था
(b) युवावस्था
(c) वृद्धावस्था
(d) ये तीनों

32. विकास के विभिन्न चरणों को समझने से हमें उन कारकों को समझने में मदद मिल सकती है जो योगदान देते हैं?
(a) मानसिक स्वास्थ्य
(b) कल्याण
(c) धर्म
(d) (a) और (b) दोनों

33. मानव विकास का प्रत्येक चरण पिछले चरण पर होता है?
(a) आधारित
(b) विकसित
(c) सीमित
(d) असीमित

34. मानव विकास एक अवधि से चल रहा है?
(a) संचार प्रणाली
(b) विचार
(c) रीति-रिवाज
(d) धार्मिक

35. मानव विकास का उद्देश्य मानव जाति के हर सदस्य को अवसर देना है?
(a) समृद्ध
(b) स्वस्थ जीवन
(c) सुख
(d) ये तीनों

36. विकास हमेशा सुचारु और पूर्वानुमेय........होता है।
(a) नहीं
(b) हाँ
(c) कभी-कभी
(d) कभी नहीं

37. मानव विकास एक ऐसी प्रक्रिया है जो मानव जाति के लिये होती है?
(a) सामाजिक क्षेत्र
(b) राजनीतिक
(c) आर्थिक
(d) ये सभी

38. मानव विकास मानव समुदाय के समस्त सदस्यों को समझने और उनकी स्थिति को सुधारने के लिए एक.......है। 
(a) प्रयास
(b) प्रयोग
(c) कार्य
(d) विशेष नियम

39. मानव विकास में सामाजिक समुदाय के सभी सदस्यों को समान अधिकार और सुविधाएँ प्रदान करने का है।
(a) कार्य
(b) उद्देश्य
(c) साधन
(d) अधिकार

40. मानव विकास सूचकांक एक समग्र आँकड़ा है जो मानव विकास के इन तीन आयामों को जोड़ता है?
(a) स्वास्थ्य
(b) शिक्षा
(c) आय
(d) ये तीनों

41. मनुष्य के जीवन में प्रगति की राह में होने वाले क्रमिक परिवर्तनों को किसकी संज्ञा दी जाती है?
(a) विकास
(b) ज्ञान
(c) शिक्षा
(d) धर्म

42. परिपक्वता की अवस्था के बाद विकास की गति हो जाती है?
(a) तेज
(b) धीमी
(c) मध्यम
(d) बराबर

43. विकास जीव और उसके वातावरण की अंतःक्रिया का होता है?
(a) प्रतिफल
(b) प्रतिक्षण
(c) प्रगतिशील
(d) परिणामस्वरूप

44. किसी भी देश का विकास निर्भर होता है
(a) आर्थिक अर्थव्यवस्था पर
(b) मानव शक्ति पर
(c) (a) व (b) दोनों पर
(d) किसी पर नहीं

45. ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में विकास शब्द का अर्थ है- 
(a) क्रमिक फैलाव
(b) किसी भी वस्तु की अधिकतम जानकारी
(c) जीवाणु की वृद्धि
(d) ये सभी

46. आर्थिक विकास का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण पहलू है- 
(a) मानव
(b) पूँजी
(c) वृद्धि
(d) कोई नहीं

47. मानव विकास सूचकांक के प्रतिमान हैं- 
(a) जीवन प्रत्याशा
(b) शिक्षा सूचकांक
(c) आय सूचकांक
(d) ये सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book