बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।"
1. विकास कार्य करने के लिए सर्वप्रथम क्या आवश्यक है?
(a) राजनीतिक स्थिरता'
(b) शान्ति
(c) आधुनिक तकनीक
(d) (a) और (b) दोनों
2. देश का विकास करने के लिए क्या समस्या सामने आती है?
(a) आर्थिक संसाधन
(b) राजनीतिक
(c) धार्मिक
(d) आत्मिक
3. विकास कार्यों में किसका अभाव देखने को मिलता है?
(a) परम्परा
(b) जन सहभागिता
(c) धर्म
(d) नैतिकता
4. विकास प्रशासन का केन्द्र-बिन्दु कौन-सा परिवर्तन है?
(a) सामाजिक
(b) आर्थिक
(c) राजनीतिक
(d) ये सभी
5. विकासशील देशों में प्रशासन को निरन्तर किस दौर से गुजरना पड़ता है?
(a) परिवर्तन
(b) प्रशासनिक
(c) धार्मिक
(d) राजनीतिक
6. परिवर्तनशीलता विकास की बहुमूल्य है।
(a) नीति
(b) पूँजी
(c) प्रकृति
(d) नियम
7. प्रशासन के स्थिर व शिथिल हो जाने पर विकास की सम्भावनाएँ भी हो जाती हैं-
(a) स्थिर
(b) धीमी
(c) शिथिल
(d) (a) और (c) दोनों
8. विकासशील देशों को कौन-सा दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है?
(a) आधुनिक
(b) प्राचीन
(c) पुरातन
(d) नवीनतम
9. विकास कैसी प्रक्रिया है?
(a) सीमित
(b) व्यापक
(c) आधुनिक
(d) पुरातन
10. विकास किन प्रयत्नों का परिणाम है?
(a) मानवीय
(b) राजकीय
(c) धार्मिक
(d) प्रकृति
11. आर्थिक संवृद्धि को किस रूप में देखा जाता है?
(a) धार्मिक विकास
(b) आर्थिक विकास
(c) राजनीतिक
(d) धार्मिक
12. आर्थिक संवृद्धि वस्तुनिष्ठ है तो आर्थिक विकास क्या कहा जाता है?
(a) व्यक्तिनिष्ठ
(b) धर्मनिष्ठ
(c) प्रकृतिजन्य
(d) कुछ भी नहीं
13. आर्थिक विकास तभी कहा जायेगा जब जीवन की.........में सुधार हो।
(a) सामान्यजन
(b) गुणवत्ता
(c) जीवन-शैली
(d) विचार-शैली
14. आर्थिक विकास का प्रमुख लक्ष्य है?
(a) कुपोषण, बीमारी
(b) निरक्षरता
(c) बेरोजगारी
(d) ये सभी
15. आर्थिक विकास क्या है?
(a) अवधारणा
(b) जीवन-शैली
(c) विचार-शैली
(d) अन्य कुछ और
16. विकास अपने में क्या सम्मिलित किये हैं?
(a) आर्थिक संवृद्धि
(b) सामाजिक विकास
(c) समावेशी विकास
(d) ये सभी
17. विकास शब्द का अर्थ क्या है?
(a) निरन्तर
(b) आगे बढ़ना
(c) रुक जाना
(d) (a) और (b) दोनों
18. विकास कार्य किस प्रकार के वातावरण में सम्भव है?
(a) अशान्तिपूर्ण
(b) शान्तिपूर्ण
(c) कलहपूर्ण
(d) स्थिरतापूर्ण
19. विकास का सम्बन्ध किस पहलू से होता है?
(a) सामाजिक
(b) राजनीतिक
(c) आर्थिक
(d) धार्मिक
20. सामाजिक विकास का महत्वपूर्ण साधन क्या है?
(a) औद्योगीकरण
(b) समाजीकरण
(c) नगरीकरण
(d) धार्मिककरण
21. विकास एक प्रक्रिया है?
(a) आंशिक
(b) शुद्ध
(c) सामाजिक
(d) (a) और (b) दोनों
22 देशों में औसत उत्पादिता को बढ़ाना किस विकास का प्रधान कार्य है?
(a) आर्थिक
(b) सामाजिक
(c) राजनीतिक
(d) धार्मिक
23. शिक्षा का बढ़ता हुआ प्रभाव किस विकास में सहायक रहा है?
(a) सामाजिक
(b) धार्मिक
(c) राजनीतिक
(d) न्यायिक
24. कमजोर आर्थिक स्थिति वाले समाज में कौन-सी गति धीमी है?
(a) विकास
(b) राज्य
(c) नीति
(d) धर्म
25. आर्थिक तथा सामाजिक विकास की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग कौन - सा है?
(a) नगरीकरण
(b) समाजीकरण
(c) राजनीतिकरण
(d) न्यायिक
26. औद्योगिक सामाजिक विकास का एक साधन है?
(a) महत्वपूर्ण
(b) गौण
(c) न्यायपूर्ण
(d) राजनीतिपूर्ण
27. किन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विकास प्रशासन संयुक्त प्रयास है?
(a) निर्धारित
(b) लक्षित
(c) निश्चित
(d) (a) और (b) दोनों
28. सामाजिक परिवर्तन किससे सम्बन्धित है?
(a) राजनीति विकास
(b) सामाजिक विकास
(c) धार्मिक विकास
(d) जातिगत विकास
29. सामाजिक विकास की प्रक्रिया किसके प्रसार पर निर्भर है?
(a) आविष्कारों
(b) साधनों
(c) नियमों
(d) प्रचारों
30. सामाजिक विकास में कौन-सा गुण होता है?
(a) निरन्तरता
(b) सामाजिकता
(c) धार्मिकता
(d) इनमें से कोई नहीं
31. सामाजिक विकास में किन सम्बन्धों का प्रसार होता है?
(a) राजनीतिक
(b) सामाजिक
(c) धार्मिक
(d) मानवीय
32. सामाजिक विकास किस दिशा का बोध कराता है?
(a) निश्चित
(b) अनिश्चित
(c) सामान्य
(d) असामान्य
33. विकास का सम्बन्ध किस परिवर्तन से होता है?
(a) वस्तु
(b) विचार
(c) गुणात्मक
(d) ये सभी
34. विकास मूल्य होता है?
(a) सापेक्ष
(b) निरपेक्ष
(c) आपेक्ष
(d) संक्षेप
35. प्रति व्यक्ति उपभोग का स्तर आर्थिक विकास का सर्वोत्तम है?
(a) निर्माण
(b) मापदण्ड
(c) उपभोग
(d) उत्पादन
36. कुछ विद्वानों के अनुसार आर्थिक कल्याण. ही सर्वोत्तम मापदण्ड है?
(a) आर्थिक
(b) विकास
(c) विश्वास
(d) (a) और (b) दोनों
37. धर्म के प्रभाव में ह्रास, किसकी विशेषता है?
(a) सामाजिक
(b) विकास
(c) नैतिकता
(d) (a) और (b) दोनों
38. किसी समाज का विकास लोगों के किस स्तर पर निर्भर करता है?
(a) शैक्षिक
(b) धार्मिक
(c) न्यायिक
(d) इनमें से कोई नहीं
39. समाजशास्त्र में उन तत्वों के अध्ययन की विशेष महत्ता है जो विकास के कार्य में-
(a) निश्चयात्मक
(b) प्रेरणात्मक
(c) नियमात्मक
(d) विवरणात्मक
40. विकास की प्रकृति होती है?
(a) सामाजिक
(b) धार्मिक
(c) वैज्ञानिक
(d) नैतिक
41. विकास के अन्तर्गत किन तत्वों को शामिल किया जाता है?
(a) सामान्य झुकावों
(b) मूल्यों
(c) इच्छाओं
(d) ये सभी
42. विकास केवल आर्थिक वृद्धि का विकास नहीं है, बल्कि वह स्वयं में मानव की आर्थिक वृद्धि परिवर्तनों को भी सम्मिलित करता है?
(a) सामाजिक
(b) सांस्कृतिक
(c) संस्थागत
(d) ये सभी
43. उस समाज में विकास की कल्पना नहीं की जा सकती जिस समाज में विद्यमान है?
(a) राजनैतिक
(b) अस्थिरता
(c) निष्पक्षता
(d) (a) और (b) दोनों
44. समाज जैसे-जैसे विकास की प्रक्रिया से गुजरता है, वैसे-वैसे.....एवं.....की ओर बढ़ाता है।
(a) सरलता से
(b) जटिलता
(c) कठिनता
(d) (a) और (b) दोनों
45. कुछ देशों में औसत......को बढ़ाना आर्थिक विकास का प्रधान कार्य है।
(a) उत्पादिता
(b) श्रम क्षमता
(c) योग्यता
(d) निर्भीकता
46. पुराने ज्ञान के संचय के कारण नवीन आविष्कारों का जन्म हो रहा है, फलस्वरूप......... में वृद्धि हो रही है।
(a) सामाजिक विकास
(b) आर्थिक
(c) धार्मिक
(d) राजनीतिक
47. यदि समाज के विभिन्न भागों में सामंजस्य नहीं है तो सामाजिक विकास की गति कैसी नहीं होगी?
(a) धीमी
(b) तीव्र
(c) सामान्य
(d) मध्यम
48. सामाजिक विकास का प्रमुख केन्द्र - बिन्दु आर्थिक है जो..........विकास पर निर्भर है।
(a) प्रौद्योगिकीय
(b) नगरीय
(c) ग्रामीण
(d) राजकीय
49. सामाजिक विकास वह प्रक्रिया है जिसके कारण अपेक्षाकृत सरल समाज एक विकसित समाज के रूप में ........... होता है।
(a) परिवर्तित
(b) निर्मित
(c) अभिनीत
(d) नियमित
50. विकास ऐसे परिवर्तनों को लक्षित करता है जो......की ओर उन्मुख रहते हैं।
(a) उन्नति
(b) प्रगति
(c) नियति
(d) विकृति
51. आर्थिक विकास के आधार पर विश्व के राष्ट्रों की श्रेणी है-
(a) विकसित राष्ट्र
(b) विकासशील राष्ट्र
(c) अल्पविकसित राष्ट्र
(d) ये सभी
52. "मैं राज्य की शक्ति की वृद्धि को बहुत भय की दृष्टि से देखता हूँ', किसने कहा?
(a) गाँधी जी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मर्टन
(d) लर्नर
53. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की विशेषता है-
(a) मुक्त बाजार
(b) आर्थिक स्वतंत्रता
(c) मुक्त प्रतियोगिता
(d) ये सभी
54. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था का दोष है
(a) वर्ग संघर्ष में वृद्धि
(b) भौतिकवाद का विकास
(c) व्यापारिक भ्रष्टाचार
(d) ये सभी
|