बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. "वृद्धावस्था भी एक बीमारी की तरह है।" यह कथन है-
(a) बेंजामिन श्लाँस
(b) गिलिन एण्ड गिलिन
(c) मैकाइवर तथा पेज
(d) इनमें किसी का नहीं
2. 1951 की जनगणना के अनुसार भारत में वृद्धों की जनसंख्या कितने प्रतिशत थी?
(a) 20%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 18%
3. वर्ष 2013 में वृद्धों की संख्या थी-
(a) 10 करोड़
(b) 15 करोड़
(c) 12 करोड़
(d) 11 करोड़
4. संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस वर्ष को 'वृद्ध लोगों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है?
(a) वर्ष 1998
(b) वर्ष 4999
(c) वर्ष 2000
(d) वर्ष 2001
5. भारत में शिक्षक के रूप में कार्य चुके लोगों की औसत आयु है-
(a) 65 वर्ष
(b) 70 वर्ष
(c) 71 वर्ष
(d) 74 वर्ष
6. वर्ष 2030 तक भारत में वृद्धों की संख्या कितनी अनुमानित है?
(a) 20 करोड़
(b) 19.8 करोड़
(c) 22 करोड़
(d) 23.2 करोड़
7. कथन (A) : भारत में वृद्धों की संख्या बढ़ रही है।
कथन (R) : वृद्धों की सामाजिक, मानसिक तथा आर्थिक समस्यायें भी बढ़ रही है।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A का सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सत्य है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।
8. वृद्धों की मुख्य समस्यायें है-
(a) स्वास्थ्य की समस्या
(b) पारिवारिक उपेक्षा की समस्या
(c) आर्थिक असुरक्षा
(d) उपरोक्त सभी
9. संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस वर्ष वृद्धावस्था अधिकार पर एक घोषणापत्र तैयार किया था?
(a) वर्ष 1948 में
(b) वर्ष 1941 में
(c) वर्ष 1942 में
(d) वर्ष 1951 में
10. भारत में सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा किस वर्ष वृद्ध लोगों को सहायता देने का एक व्यापक कार्यक्रम तैयार किया?
(a) 1980 में
(b) 1982 में
(c) 1992 में
(d) 1996 में
11. किसने लिखा हैं कि - "वृद्ध लोगों में मनोवैज्ञानिक असुरक्षा का सबसे स्पष्ट रूप मृत्यु के डर के रूप में देखने को मिलता है।"
(a) कोगन तथा वालस
(b) सरत सिंह
(c) डेविड ब्रन्स
(d) मैकार्थी
12. वर्तमान समय में भारत में वृद्धों की मुख्य समस्यायें क्या है?
(a) प्रस्थिति तथा भूमिका में संघर्ष की समस्या
(b) मनोवैज्ञानिक असुरक्षा की समस्या
(c) मनोरंजन की समस्या
(d) उपरोक्त तीनों
13. वृद्धों के लिए समन्वित कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया-
(a) वर्ष 1998-99 में
(b) वर्ष 2000 में
(c) वर्ष 2001 में
(d) वर्ष 2002 में
14. एक वृद्धावस्था गृह में कितने निराश्रित वृद्धों को रखा जाता है?
(a) 25
(c) 30
(b) 25 या उससे अधिक
(d) 35
15. वृद्धजन सुबह से शाम तक अपना समय व्यतीत कर सकते हैं-
(a) वृद्धावस्था गृह में
(b) वृद्धजन देख-रेख केन्द्र में
(c) सचल चिकित्सा केन्द्र में
(d) उपरोक्त सभी
16. वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत वृद्धों को कितनी पेंशन दी जाती हैं?
(a) 500 रुपये मासिक
(b) 400 रुपये मासिक
(c) 300 रुपये मासिक
(d) 1000 रुपये मासिक
17. वृद्धावस्था पेंशन न मिलने वाले लोगों के लिए कौन सी योजना चलाई गयी है?
(a) अन्नपूर्णा योजना
(b) मुफ्त राशन योजना
(c) वृद्धावस्था खाद्यान्न योजना
(d) उपरोक्त सभी
18. जिन वृद्धों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नही मिलता उन्हें कितना अनाज मुफ्त दिया जाता है?
(a) 15 किग्रा
(b) 20 किग्रा
(c) 10 किग्रा
(d) 12 किग्रा
19. सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों को कितने प्रतिशत अधिक ब्याज दिया जाता है?
(a) 1%
(b) 1.5%
(c) 0.75%
(d) 2.5%
20. आयकर में विशेष छूट दी जाती है
(a) 60 वर्ष उम्र के वृद्धों को
(b) 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों को
(c) 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वृद्धों को
(d) 70 वर्ष की उम्र के वृद्धों को
21. वृद्धों के लिए रेल किराये में छूट की योजना कब से प्रारम्भ की गयी?
(a) 1 अप्रैल 2008 से
(b) 1 अप्रैल 2005 से
(c) 1 अप्रैल 2002 से
(d) 1 अप्रैल 2010 से
22. वृद्ध पुरुषों को रेल किराये में कितनी छूट दी जाती है ?
(a) 20%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 45%
23. वृद्ध स्त्रियों को रेल किराये मिलने वाली छूट है-
(a) 50%
(b) 30%
(c) 60%
(d) 45%
24. देश के सभी डाकघरों द्वारा 'सिनियर सिटीजन स्कीम' कब से लागू की गयी?
(a) जनवरी 2004 से
(b) फरवरी 2004 से
(c) अगस्त 2004 से
(d) जुलाई 2005 से
25. सीनियर सिटीजन स्कीम के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जमाराशि पर कितना ब्याज दिया जाता है?
(a) 5%
(b) 6%
(c) 7%
(d) 9%
26. वृद्धजनों के लिए राष्ट्रीय नीति की घोषणा किस वर्ष की गयी?
(a) वर्ष 2004 में
(b) वर्ष 1999 में
(c) वर्ष 2000 में
(d) वर्ष 2001 में
27. वर्तमान समय में वृद्धजनों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है?
(a) शारीरिक दुर्बलता की समस्या
(b) एकाकीपन की समस्या
(c) खाली समय के उपयोग की समस्या
(d) उपरोक्त सभी
28. पारिवारिक सामंजस्य की समस्या किस उम्र में सर्वाधिक होती है?
(a) युवावस्था में
(b) वयस्कता में
(c) लड़कपन में
(d) वृद्धावस्था में
29. 'डे केयर सेंटर' संबंधित है-
(a) वृद्ध लोगों से
(b) युवा लोगों से
(c) महिलाओं से
(d) विकलांगों से
30. रेडियम एयर लाइंस द्वारा 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सामान्य किराये में कितनी छूट प्रदान की जाती है?
(a) 20%
(b) 30%
(c) 50%
(d) 45%
31. परम्परागत भारतीय सामाजिक संरचना में किस अवस्था के द्वारा वृद्धों को सामाजिक सुरक्षा दी गई?
(a) आश्रम व्यवस्था
(b) पंचायती व्यवस्था
(c) संयुक्त परिवार व्यवस्था
(d) वर्ण व्यवस्था
32. वृद्ध लोगों में अकेलेपन की समस्या का कारण है-.
(a) केन्द्रक परिवारों में वृद्धि
(b) सामाजिक गतिशीलता
(c) आधुनिकीकरण
(d) कोई नहीं
33. आज भारत में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या है-
(a) 5 करोड़
(b) 8 करोड़
(c) 9 करोड़
(d) 11 करोड़
34. किन ऐच्छिक संगठनों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है-
(a) वृद्धों का कल्याण कार्यक्रम
(b) समन्वित कार्यक्रम
(c) संरक्षण कार्यक्रम
(d) राष्ट्रीय कार्यक्रम
35. रेलवे द्वारा 60 वर्ष से अधिक वृद्धों को रेल किराये में 25% की छूट दी जाती है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) केवल उत्तर रेलवे के लिए
(d) कोई नहीं
36. किस वर्ग की औसत जीवन अवधि सबसे अधिक है-
(a) कारीगर वर्ग
(b) ग्रामीण समुदाय
(c) व्यावसायिक वर्ग
(d) पूँजीपति वर्ग
37. सभी डाकघरों में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना आरंभ की गई-
(a) 2002
(b) 2003
(c) 2004
(d) 2005
38. वृद्ध पुरुषों की समस्या तब उत्पन्न होती हैं जब वह समाज-
(a) भौतिक रूप से सम्पन्न हो
(b) संक्रमण की दशा में होता है
(c) आर्थिक रूप से निर्धन हो
(d) लोकतांत्रिक व्यवस्था का विरोधी होता है
39. ऐच्छिक संगठनों के केन्द्र में कम से कम कितने वृद्धों का पंजीकरण अनिवार्य है?
(a) 50
(b) 20
(d) 40
(c) 30
40. ये केन्द्र - कितने वर्ष के वृद्धों की देख-रेख करते हैं?
(a) 60 वर्ष या अधिक
(b) 50 वर्ष या अधिक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
41. वृद्धावस्था गृह में 60 वर्ष से ऊपर कितने वृद्धों को रखा जाता है?
(a) 25 निर्धन व निराश्रित वृद्धों को
(b) 30
(c) 40
(d) 50
42. सर्वप्रथम राज्य सरकारों के वृद्धावस्था पेंशन योजना में पेंशन दी जाती है।
(a) 75 रु0 से 300 रु0 तक मासिक
(b) 80 रु0 से 200 रु० मासिक
(c) 500 रु० मासिक
(d) कोई नहीं
43. स्नातक स्तर के शिक्षित लोगों की औसत जीवन अवधि है-
(a) 70 वर्ष
(b) 69 वर्ष
(c) 71 वर्ष
(d) 65 वर्ष
44. अपनी जमीन पर खेती करने वाले किसानों की औसत जीवन अवधि है-
(a) 60 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 69 वर्ष
(d) 71 वर्ष
45. सबसे अधिक औसत आयु व्यावसायिक समूहों में सम्मिलित है-
(a) डॉक्टर
(b) वकील
(c) वित्तीय सलाहकार
(d) ये सभी
46. सन् 2001 में 60 से 80 वर्ष आयु के बीच के लोगों की संख्या थी-
(a) 8 करोड़
(b) 10 करोड़
(c) 12 करोड़
(d) 15 करोड़
47. 60 वर्ष से अधिक की उम्र में महिलाओं एवं पुरुषों का अनुपात है-
(a) 51% व 49%
(b) 52% व 48%
(c) 56% व 44%
(d) कोई नहीं
48. वृद्धों की समस्याएँ कौन - कौन सी है-
(a) स्वास्थ्य की समस्या
(b) पारिवारिक उपेक्षा
(c) आर्थिक असुरक्षा
(d) ये सभी
49. वृद्धों की समस्याएँ हैं-
(a) अकेलेपन की समस्या
(b) मनोवैज्ञानिक असुरक्षा
(c) प्रास्थिति में संघर्ष
(d) ये सभी
50. भारत की कितनी जनसंख्या निर्धनता रेखा से नीचे है?
(a) 40%
(b) 30%
(c) 20%
(d) 60%
51. वृद्धों की समस्याएँ हैं-
(a) शारीरिक दुर्बलता
(b) एकाकीपन
(d) ये सभी
(c) वृद्धजनों में वंचन
52. जनवरी 1999 से घोषित राष्ट्रीय नीति में सम्मिलित है-
(a) बुजुर्ग सदस्यों की देखभाल का प्रोत्साहन
(b) संरक्षण के प्रयत्न
(c) आत्मनिर्भर बनाने की जागरूकता पैदा करना
(d) उपरोक्त सभी
53. केन्द्रीय सहायता योजना का आरंभ कब हुआ?
(a) 1992
(b) 1993
(c) 1994
(d) 1995
54. डेकेयर सेन्टर जिसके द्वारा संचालित किए जाते हैं?
(a) स्वयंसेवी संगठन
(b) राज्य द्वारा
(c) केन्द्र द्वारा
(d) कोई नहीं
55. 1969 में देश में वृद्धों की संख्या थी-
(a) 6.21%
(b) 7%
(c) 8%
(d) 7.25%
56. वर्तमान में वृद्धों की संख्या है-
(a) 6.57%
(b) 6.78%
(c) 7%
(d) 8%
57. वृद्धजनों का राष्ट्रीय दिवस मनाया गया-
(a) 2000 ई.
(b) 2001 ई.
(c) 1999 ई.
(d) 1998 ई.
58. वृद्धों की दयनीय स्थिति पर कहानी "चीफ की दावत" किसकी है?
(a) राम अहूजा
(b) जॉनसन
(c) भीष्म साहनी
(d) शलॉस
59. सरकार द्वारा वृद्धजनों को दी जाने वाली सहायता है-
(a) इण्डियन एअर लाइन्स में वृद्धजनों को 50% छूट (65 वर्ष से अधिक उम्र को)
(b) आयकर में छूट
(c) राज्य सरकार द्वारा पेन्शन योजना लागू
(d) उपरोक्त सभी
60. अन्नपूर्णा योजना में वृद्धजनों को दिया जाने वाला खाद्यान्न है-
(a) 15 किग्रा
(b) 10 किग्रा
(c) 12 किग्रा
(d) कोई नहीं
|