लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2747
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. किसने स्पष्ट किया है कि पीढ़ियों से संबंधित समस्या एक विशेष समाजशास्त्रीय घटना हैं जिसका संबंध जन्म और मृत्यु के द्वारा समाज में नये समूहों के निर्माण तथा पुराने समूहों के निरसन के रूप में देखने को मिलता है यह कथन है-
(a) कार्ल मानहीम
(b) मैकाइवर
(c) ग्रीन
(d) गिलिन एवं गिलिन

2. "संघर्ष किसी दूसरे व्यक्ति अथवा व्यक्तियों की इच्छाओं का जानबूझकर विरोध करने उन्हें दबाने या उत्पीड़ित करने के लिए किया जाने वाला प्रयत्न है।" यह कथन है-
(a) ग्रीन
(b) मैकाइवर तथा पेज
(c) गिलिन एण्ड गिलिन
(d) उपरोक्त किसी का नहीं

3. किसने हिंसा अथवा हिंसा की धमकी को संघर्ष का मुख्य तत्व माना है-
(a) ग्रीन
(b) गिलिन एण्ड गिलिन ने
(c) ग्रीन ने
(d) मैक्लेवर ने

4. आन्तरिक पीढ़ी संघर्ष क्यों होता है?
(a) परिवर्तन की प्रक्रिया के असमान प्रभाव के कारण
(b) लक्ष्य एवं साधनों के बीच असंतुलन के कारण
(c) दोषपूर्ण समाजीकरण के कारण
(d) उपरोक्त सभी के कारण

5. "सामाजिक अनुरूपता वह प्रयत्न हैं जिसके द्वारा कोई समूह अपने निर्धारित मानकों को बनाये रखता है।" यह कथन है-
(a) ग्रीन
(b) चार्ल्स कूले
(c) गिलिन
(d) एडवर्ड

6. 'अन्तरपीढ़ी' संघर्ष एक संक्रमण कालीन समाज की विशेषता है। यह कथन है-
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) परिवेश विशेष पर निर्भर है
(d) उपरोक्त कोई नहीं

7. निम्न में कौन अन्तर-पीढ़ी संघर्ष का क्षेत्र है-
(a) सामाजिक मूल्यों में संघर्ष
(b) संबंधात्मक तनाव
(c) जातिगत तनाव
(d) उपरोक्त सभी

8. 'अन्तर - पीढ़ी संघर्ष से एक ऐसी दशा का बोध होता है जिसमें हिंसा का समावेश नहीं होता।"
यह कथन-
(a) सत्य है
(b) असत्य है
(c) अंशतः सत्य है
(d) उपरोक्त कोई नहीं

9. अन्तर - पीढ़ी तनाव के मुख्य कारण क्या है?
(a) पाश्चात्य मूल्य
(b) समाजीकरण के नये प्रतिमान
(c) नैतिकता के नये मापदण्ड
(d) ये सभी

10. अन्तर - पीढ़ी संघर्ष का परिणाम होता है-
(a) पारिवारिक विघटन
(b) वैयक्तिक विघटन में वृद्धि
(c) वृद्धावस्था की समस्या
(d) ये सभी

11. कौन एक तत्व अन्तर-पीढ़ी संघर्ष की प्रकृति से अनिवार्यतः सम्बद्ध है?
(a) पारस्परिक विरोध
(b) हिंसा
(c) आन्दोलन
(d) ये सभी

12. अन्तर-पीढ़ी संघर्ष में नहीं पाया जाता-
(a) सामाजिक विघटन
(b) सामाजिक अनुरूपता
(c) वैयक्तिक घटना
(d) ये सभी

13. जब परिवार की वयस्क लड़कियां समान अधिकारों के लिए माता - पिता का विरोध कर आजीविका कमाना प्रारम्भ कर देती है इस स्थिति को क्या कहा जाता है?
(a) अस्तित्व संघर्ष
(b) व्यक्तिगत संघर्ष
(c) अन्तर-पीढ़ी संघर्ष
(d) सामाजिक अवज्ञा

14. किसने गिरते हुए सामाजिक मूल्यों, इंद्रियपरक संस्कृति के प्रति बढ़ते हुए आकर्षण तथा व्यक्तिवादी मनोवृत्तियों का अन्तर - पीढ़ी संघर्ष का मुख्य कारण कहा है?
(a) सोरोकिन
(b) डॉ. दामले
(c) तरुण मजुमदार
(d) डी. के. राव

15. अन्तर-पीढ़ी संघर्ष के क्षेत्र है-
(a) जातिगत तनाव
(b) धार्मिक क्षेत्र
(c) आर्थिक तनाव
(d) उपरोक्त सभी

16. अन्तर-पीढ़ी तनाव के वर्तमान में क्या कारण है-
(a) तार्किक और व्यावसायिक शिक्षा
(b) गतिशीलता में वृद्धि
(c) राजनीतिक नव चेतना
(d) उपरोक्त सभी

17. 'युवा अति सक्रियता में वृद्धि भी अन्तर-पीढ़ी संघर्ष से संबंधित है।' यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अर्द्धसत्य
(d) अस्पष्ट

18. अन्तर - पीढ़ी संघर्ष के क्या परिणाम होते हैं-
(a) मानसिक रोगों में वृद्धि
(b) युवा अति सक्रियता में वृद्धि
(c) वृद्धावस्था की समस्या
(d) ये सभी

19. 'अन्तर-पीढ़ी संघर्ष की दशा किसी समाज में स्थायी नहीं होती।' यह कथन है-
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) अस्पष्ट
(d) अतार्किक

20. किसने यह माना है कि "विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच बढ़ते हुए सामाजिक और विभेद इस समस्या का कारण है।" यह कथन है-
(a) तरुण मजुमदार
(b) सोरोकिन
(c) प्रो. वी. के. आर. बी. राव
(d) डॉ. दामले

21. जब एक ही पीढ़ीसे संबंधित स्त्री-पुरुषों या व्यावसायियों के स्वार्थों तथा मूल्यों में भिन्नता होने के कारण उनके बीच तनाव बढ़ने लगता है तो यह कहा जाता है-
(a) अन्तर-पीढ़ी संघर्ष
(b) आन्तरिक पीढ़ी संघर्ष
(c) घरेलू हिंसा
(d) संक्रमण कालीन व्यवस्था

22. अन्तर-पीढ़ी संघर्ष की दशा किस भिन्नता को व्यक्त करती है-
(a) सामाजिक मूल्यों
(b) संवैधानिक अधिकारों
(c) संपत्ति संबंधी अधिकारों
(d) उपरोक्त सभी

23. "आन्तरिक पीढ़ी संघर्ष का एक प्रमुख कारण विभिन्न समूहों तथा व्यक्तियों के लक्ष्यों और साधनों में भिन्नता होना नहीं है।" यह कथन है-
(a) सत्य
(b) मैकाइवर एवं पेज के अनुसार सत्य
(c) असत्य
(d) विवादपूर्ण

24. आन्तरिक पीढ़ी संघर्ष का कारण नहीं है-
(a) गन्दी बस्तियों में परिवारों का विघटित होना
(b) परिवर्तन का असमान प्रभाव
(c) सामाजिक मूल्यों में परिवर्तन
(d) कोई नहीं

25. अन्तर पीढ़ी समस्या तब उत्पन्न होती है जब वह समाज-
(a) भौतिक सम्पन्नता से
(b) संक्रमण की दशा में हो
(c) आर्थिक रूप से निर्धन
(d) लोकतंत्र का विरोधी

26. वर्तमान में अन्तर - पीढ़ी संघर्ष का कारण है-
(a) तीव्र सामाजिक परिवर्तन
(b) राज्य नीतियाँ
(c) अनुरूपता में वृद्धि
(d) सामाजिक वर्गों का निर्माण

27. अन्तर-पीढ़ी प्रकृति से अनिवार्य सम्बन्ध है-
(a) हिंसा
(b) आन्दोलन
(c) पारस्परिक विरोध
(d) कोई नहीं

28. अन्तर पीढ़ी संघर्ष में एक तत्व का अभाव है-
(a) पारिवारिक विघटन
(b) वैयक्तिक विघटन
(c) सामाजिक अनुरूपता
(d) सामाजिक विघटन

29. परिवार में जब लड़कियां माता-पिता के इच्छा के विरुद्ध जीविकोपार्जन करने लगे तो वह है-
(a) भूमिका संघर्ष
(b) अन्तर-पीढ़ी संघर्ष
(c) व्यक्तिगत संघर्ष
(d) कोई नहीं

30. अन्तरपीढ़ी संघर्ष की दशा आधारभूत रूप में किसमें भिन्नता अभिव्यक्त करती है-
(a) संवैधानिक अधिकारों को
(b) सम्पत्ति अधिकारों
(c) सामाजिक मूल्यों
(d) आर्थिक सुविधाओं

31. "औद्योगिक दशाओं तथा राजनीतिक व्यवस्था में परिवर्तन अन्तर पीढ़ी तनाव का प्रमुख कारण है।" यह कथन है-
(a) प्रो. वी. के. आर. बी. राव
(b) डॉ. दामले
(c) सोरोकिन
(d) कोई नहीं

32. किसके अनुसार सामाजिक मूल्यों, इन्द्रिय परक संस्कृति, व्यक्तिवादी मनोवृत्ति संघर्ष का कारण है-
(a) डॉ. दायले
(b) मजूमदार
(c) सोरोकिन
(d) कोई नहीं

33. किसने समस्या का कारण सामाजिक वर्गों के बीच बढ़ते हुए सामाजिक व आर्थिक तनाव माना है-
(a) तरूण मजूमदार
(b) दामले
(c) राव
(d) सोरोकिन

34. किसके अनुसार परम्परागत सामाजिक मूल्य नयी और पुरानी पीढ़ी के बीच संघर्ष पैदा करती है?
(a) डॉ. दामले
(b) राव
(c) मजूमदार
(d) सोरोकिन

35. अन्तर-पीढ़ी संघर्ष के लिए उत्तरदायी है-
(a) पश्चिमी मूल्य
(b) सामाजीकरण के नए प्रतिमान
(c) तार्किक शिक्षा
(d) ये सभी

36. अन्तर - पीढ़ी संघर्ष के लिए उत्तरदायी है-
(a) व्यावसायिक शिक्षा
(b) नैतिकता के नये मापदण्ड
(c) गतिशीलता में वृद्धि
(d) ये सभी

37. अन्तर - पीढ़ी संघर्ष के लिए उत्तरदायी है-
(a) परिवार की संरचना में परिवर्तन
(b) युवा पीढ़ी में राजनीतिक चेतना
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

38. अन्तर-पीढ़ी संघर्ष के क्षेत्र हैं-
(a) सामाजिक मूल्यों में संघर्ष
(b) सम्बन्धात्मक तनाव
(c) समाजीकरण से तनाव
(d) ये सभी

39. अन्तर-पीढ़ी संघर्ष के विभिन्न क्षेत्रों में शामिल है-
(a) धार्मिक तनाव
(b) वर्गगत रूप
(c) आर्थिक तनाव
(d) ये सभी

40. अन्तर-पीढ़ी संघर्ष की दशा किसी समाज में होती है?
(a) स्थायी
(b) अस्थायी
(c) अंशकालिक
(d) दीर्घ कालिक

41. "तनाव एक ऐसी मानसिक दशा है जिसमें किसी विशेष परिवर्तन के कारण व्यक्ति स्वाभाविक अनुकूलन और सहयोग स्थापित नहीं कर पाता।" कथन है-
(a) चार्ल्स कूले
(b) सोरोकिन
(c) जी. एस. धुरिए
(d) कोई नहीं

42. "सामाजिक अनुरूपता वह प्रयत्न है जिसके द्वारा कोई समूह अपने निर्धारित मानकों को बनाए रखता है। यह व्यवहार के प्रचलित तरीकों के ऐच्छिक अनुकरण की दशा है।" कथन है-
(a) चार्ल्स कूले
(b) मजूमदार
(c) राव
(d) धुरिए

43. अन्तरपीढ़ी संघर्ष की दशाएं है-
(a) परिवर्तन का असमान प्रभाव
(b) लक्ष्मण साधनों के बीच असन्तुलन
(c) दोषपूर्ण समाजीकरण
(d) सभी

44. "संघर्ष में उन सभी गतिविधियों का समावेश होता है जिनके द्वारा व्यक्ति किसी विशेष उद्देश्य को पूरा करने के लिए एक दूसरे का विरोध करते हैं।" कथन है-
(a) कूले
(b) मैकाइवर एवं पेज
(c) गिलिन एवं गिलिन
(d) ग्रीन
 
45. साधारणतया कितने वर्षों के अन्तर पर एक नयी पीढ़ी का निर्माण होता है-
(a) 20-25 वर्ष
(b) 40-50 वर्ष
(c) 30-35 वर्ष
(d) 55-60 वर्ष

46. अन्तर-पीढ़ी संघर्ष के कारण है-
(a) नगरीकरण
(b) औद्योगीकरण
(c) मूल्यों एवं मानदण्डों में संघर्ष
(d) ये सभी

47. अन्तर संघर्ष रोकने के लिए किन मूल्यों में आस्था होनी चाहिए-
(a) बड़ों के प्रति सम्मान
(b) समानता
(c) राष्ट्रीय विकास के मूल्य
(d) ये सभी

48. अन्तर-पीढ़ी संघर्ष की विशेषताएँ हैं-
(a) दो क्रमिक पीढ़ियों में टकराव
(b) प्रकार्यात्मक संयुक्तता
(c) सार्वभौमिक समस्या
(d) ये सभी

49. अन्तर-पीढ़ी संघर्ष की उदीयमान प्रवृत्तियाँ हैं-
(a) नव स्थानीय आवास
(b) सामञ्जस्य में असुविधा
(c) आदर्शों का टूटना
(d) ये सभी

50. केन्द्रीय / एकाकी परिवार व पृथक निवास के कारण हैं-
(a) संघर्षों से बचना
(b) अधिक एकान्तता पाने की इच्छा
(c) शैक्षणिक आकांक्षाएँ
(d) ये सभी

51. किसके अनुसार 55% छात्र कभी - कभी 6% प्रायः तथा 33% कभी नहीं विरोध करते थे?
(a) कारमैक
(b) देसाई
(c) कूले
(d) घुरिए

 52. किसके अनुसार - "अब युवा अधीनस्थ नहीं रहे, अब उनकी इच्छा को दबाया नहीं जा सकता, अब उनका नियन्त्रण करने के लिए दमन और कठोर अनुशासन व्यर्थ हो गए है।"
(a) मॉवरर
(b) डेविस
(c) कूले
(d) मैकाइवर

53. "आधुनिक समाज में माता-पिता और सन्तान में संघर्ष असाधारण रूप से बढ़ गया है, क्योंकि दोनों की ही मनोवृत्तियों में महान परिवर्तन पाया जाता है।" कथन है-
(a) किंग्सले डेविस
(b) कूले
(c) मॉवरर
(d) पेज

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book