बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. अपराध की अवधारणा किस प्रकार की है
(a) केवल कानूनी
(b) केवल सामाजिक
(c) कानूनी एवं सामाजिक दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
2. जिसके द्वारा कानून का उल्लंघन किया जाता है उस क्रिया को क्या कहा जाता है?
(a) शिष्टता
(b) अपराध
(c) अनुपालन
(d) नियम
3. अपराधी परिपूर्णता का सिद्धांत किस विद्वान द्वारा प्रतिपादित किया गया है?
(a) सदरलैण्ड
(b) मार्क्स
(c) लोम्ब्रोसो
(d) फैरी
4. 'अपराध वह क्रिया है जिसके द्वारा कानून का उल्लंघन होता है।" उपरोक्त परिभाषा किस विद्वान द्वारा दी गयी है?
(a) मोवरर
(b) हैकरवाल
(c) टीटर्स
(d) गैरीफैलो
5. निम्न में से कौन सा शब्द अपराध से मिलता जुलता है?
(a) दुराचार
(b) अनैतिकता
(c) दुष्कृति
(d) उपरोक्त सभी
6. निम्न में से कौन सा आर्थिक अपराध है-
(a) बलात्कार
(b) बीमा सम्बन्धी धोखे बाजी
(c) हत्या का प्रयास
(d) दहेज हत्या
7. निम्न में से कौन सा हिंसात्मक अपराध है-
(a) दहेज हत्या
(b) धन सम्बन्धी धोखा
(c) आयकर की चोरी
(d) बीमा सम्बन्धी धोखे बाजी
8. निम्न में से कौन सा विद्वान अपराधी को जन्मजात मानता है।
(a) गैरीफैलो
(c) लोम्ब्रोसो
(b) फैरी
(d) उपरोक्त सभी
9. निम्न में से कौन सा अपराध का पारिवारिक कारण नहीं है-
(a) मानसिक रोग
(b) माता पिता का दुष्परित होना
(c) भग्न परिवार
(d) मानसिक रोग
10. निम्नलिखित में से कौन-सा अपराध का तत्व नहीं है-
(a) अपराधमय इरादा
(b) सामाजिक स्वीकृति
(c) स्पष्ट व व्यावहारिक कृत्य
(d) दण्ड।
11. इलिएंट एवं मैरिल ने अपराध का वर्गीकरण कितनी श्रेणियों में किया है-
(a) चार में
(b) पाँच में
(c) दो में
(d) तीन में।
12. "अपराध सामाजिक मानदण्डों का उल्लंघन है।" किस समाजशास्त्री का कथन है?
(a) लेण्डिस
(b) डॉ. हैकरवाल
(c) मोबरर
(d) इलियट तथा मैरिल
13. अपराध के प्रमुख कारण क्या है?
(a) मनोवैज्ञानिक कारण
(b) भौगोलिक कारण
(c) जैबकीय कारण
(d) इनमें सभी
14. अपराध के सामाजिक कारण क्या है?
(a) सांस्कृतिक संघर्ष
(b) युद्ध
(c) सामाजिक विघटन
(d) उक्त सभी
15. अपराध के मनोवैज्ञानिक कारण क्या हैं?
(a) मनस्ताप
(b) चरित्र हीनता
(c) मानसिक रोग.
(d) इनमें सभी
16. अपराध के आर्थिक कारण क्या है?
(a) बेरोजगारी
(b) औद्योगीकरण
(c) निर्धनता
(d) इनमें सभी
17. "अपराधी जन्मजात होते हैं।" यह कथन किसका है?
(a) सदरलैण्ड
(b) इलियट और मैटिल
(c) लॉम्ब्रोसो
(d) इनमें से कोई नहीं
18. "अपराधी बनाये जाते हैं।" यह किस समाजशास्त्री का कथन है?
(a) गौरोफैलो
(b) गोडार्ड
(c) लॉम्ब्रोस
(d) सदरलैण्ड
19. हेज के अनुसार अपराध के प्रकार कितने हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
20. इलियट एवं मेरिल का अपराध का वर्गीकरण है-
(a) कम गम्भीर अपराध
(b) गम्भीर अपराध
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
21. हेज के अपराध का वर्गीकरण है-
(a) व्यवस्था के विरुद्ध
(b) सम्पत्ति के विरुद्ध
(c) व्यक्ति के विरुद्ध
(d) ये सभी
22. बोंगर ने कितने प्रकार के अपराध माने हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
23. लेमर्ट का अपराध का वर्गीकरण है-
(a) पारिस्थितिकीय अपराध
(b) नियोजित अपराध
(c) विश्वास के विरुद्ध अपराध
(d) ये सभी
24. बोगर का अपराध वर्गीकरण है-
(a) आर्थिक अपराध
(b) यौन अपराध
(c) राजनीतिक अपराध
(d) ये सभी
25. अपराधी बनने के लिए जैविक कारणों में नहीं है-
(a) आयु
(b) लिंग
(c) प्रजाति
(d) अनुशासन का अभाव
26. लोम्ब्रोसो ने अपराधियों का वर्गीकरण कितने प्रकार के किए है?
(a) दो
(b) तीस
(c) चार
(d) पाँच
27. लोम्ब्रोस के अपराधियों का वर्गीकरण है-
(a) जन्मजात अपराधी
(b) पागल तथा भावुक अपराधी
(c) आकस्मिक अपराधी
(d) ये सभी
28."अपराध कोई भी वह क्रिया है, जिसके द्वारा कानून का उल्लंघन होता है।" यह कथन किसका है?
(a) भावर्टर
(b) सदरलैण्ड
(c) लोम्ब्रोसो
(d) बोगर
29. "अपराध कानून द्वारा निषिद्ध वह कार्य है, जिसके बदले में उसके कर्त्ता को मृत्यु, जुर्माने, कैद, जेल के द्वारा दण्डित किया जा सकता है।" यह कथन है-
(a) हप्पन
(b) बोगर
(c) इलियट एवं मेरिल
(d) लेमर्ट
30. अपराध का ताप सम्बन्धी सिद्धान्त दिया था-
(a) क्वेटलेट
(b) टायनबी
(c) क्लिफोर्ड
(d) वेफेरिया
31. अपराध शास्त्र में क्लासिकल सिद्धान्त दिया था-
(a) क्वेटलेट
(b) किलफोर्ड शॉ
(c) बेकेरिया
(d) कोई नहीं
32. अपराध का शास्त्रीय सिद्धान्त अपनी व्याख्या का आधार बनाता है-
(a) सुखवाद
(b) जन्मजात अवधि
(c) परिस्थिति
(d) मानसिक कमी
33. अपराध के शास्त्रीय सिद्धान्त के प्रणेता हैं-
(a) बेकेरिया
(b) बेन्थम
(c) कवेटलेट
(d) मार्क्स एवं एनिजल
34. अपराध के सामाजिक कारक है-
(a) चलचित्र
(b) दूषित कारावास व्यवसाय
(c) शिक्षा
(d) ये सभी
35. अपराध के सामाजिक कारक हैं-
(a) सामाजिक कुरीतियाँ
(b) गन्दी बस्तियाँ
(c) सामाजिक धारणाएँ एवं मूल्य
(d) ये सभी
36. अपराध के जैविक कारक है
(a) शारीरिक दोष
(b) वंशानुक्रमण
(c) जन्म स्थान
(d) ये सभी
37. अपराध के मनोवैज्ञानिक कारक हैं-
(a) संवेगात्मक अस्थिरता
(b) संघर्ष
(c) मानसिक कमी
(d) ये सभी
38. अपराध के पारिवारिक कारक हैं-
(a) वैवाहिक स्तर
(b) टूटे परिवार
(c) अनुशासन का अभाव
(d) ये सभी
39. अपराध के आर्थिक कारण क्या हैं?
(a) व्यावसायिक मनोरंजन
(b) व्यापारिक स्थिति
(c) आर्थिक विभिन्नता
(d) ये सभी
40. अपराधी व्यवहार का विभिन्न अवसर सिद्धान्त दिया था-
(a) सदरलैण्ड
(b) मर्टन
(c) गार्डन
(d) क्लोवार्ड और ओहलिन
41. भुगोलवादी सिद्धान्त (अपराध के) के प्रणेता हैं
(a) क्वेटलेट तथा गैरी
(b) बेन्थम
(c) मर्टन
(d) सदरलैण्ड
42. अपराध के समाजवादी सिद्धान्त के प्रणेता है-
(a) मार्क्स एवं एंजेल्स
(b) मर्टन
(c) सदरलैण्ड
(d) कोई नहीं
43. किस सिद्धान्त में अपराधियों के कुछ विशेष लक्षण पाये जाते हैं?
(a) समाजवादी सिद्धान्त
(b) प्रारूपवादी सिद्धान्त
(c) बहुकारणीय सिद्धान्त
(d) कोई नहीं
44. समाजशास्त्रीय सिद्धान्त के प्रमुख कौन हैं?
(a) सदरलैण्ड
(b) मर्टन
(c) ग्वैरी
(d) एंजेल्स
45. बहुकारकीय सिद्धान्त को स्वीकार करने वाले हैं-
(a) ऑगबर्न
(b) रेकलेस
(c) टैक्ट
(d) ये सभी
46. अपराध के कारण कौन-कौन से हैं?
(a) पारिवारिक कारण
(b) आर्थिक कारण
(c) सामाजिक कारण
(d) ये सभी
47. किस सिद्धान्त को काल्पनिक सिद्धान्त भी कहते हैं?
(a) भूगोलवादी सिद्धान्त
(b) प्रारूपवादी सिद्धान्त
(c) प्रेतशास्त्रीय सिद्धान्त
(d) कोई नहीं
48. अपराध का लेमर्ट का वर्गीकरण कितने प्रकार की है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
49. जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल में अपराध की प्रकृति (लेकसेन के अनुसार) होती है-
(a) भ्रूण हत्या
(b) पितृ हत्या
(c) व्यक्ति अपराध
(d) सम्पत्ति अपराध
50. दिसम्बर जनवरी में अपराध की प्रकृति कैसी होती है?
(a) सम्पत्ति अपराध
(b) व्यक्ति अपराध
(c) युवकों में बलात्कार
(d) कोई नहीं
51. प्रारूपवादी सिद्धान्त ने अपने व्याख्या का आधार बनाया-
(a) जैविक (जन्मजात अपराधी)
(b) मानसिक कमी
(c) सुखवादी सिद्धान्त
(d) कोई नहीं
52. "अपराध की परिभाषा एक कार्य अथवा गलती पापमय या गैर-पापमय के रूप में दी जा सकती है जो सम्बन्धित देश के विशिष्ट समय पर लागू कानून के अन्तर्गत दण्ड योग्य है।” यह कथन है-
(a) सेठना
(b) टप्पन
(c) हैकरवाल
(c) सदरलैण्ड
53. भारत में अब लड़कियों के लिए बाल अपराध की उच्चतम आयु सीमा क्या रखी गई है?
(a) 15 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 20 वर्ष
54. भारत में किशोर न्याय अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
(a) 1990 ई.
(b) 1988 ई.
(c) 1987 ई.
(d) 1986 ई.
55. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य बाल अपराध है?
(a) जान-बूझकर चोरों, कुकर्मियों तथा अनैतिक व्यक्तियों के साथ रहना
(b) स्कूल तथा घर से भागने की आदत
(c) किसी कानून या अध्यादेश को भंग करना
(d) ये सभी
56. निम्नलिखित में से कौन-सा बाल अपराध का कारण है?
(a) अत्यधिक कठोर नियंत्रण
(b) पारिवारिक निर्धनता
(c) भग्न परिवार
(d) ये सभी
57. किसने कहा है कि "वह जो एक स्कूल खोलता है एक जेल बन्द करता है"?
(a) न्यूमेयर
(b) गिलिन एवं गिलिन
(c) ह्यूगो
(d) सेथना
58. 'आपराधिक कैलेण्डर' के प्रतिपादक कौन हैं?
(a) हटिंगटन एवं क्वेटले
(b) समनर
(c) जिन्सबर्ग
(d) कार्ल मार्क्स
59. बाल अपराधियों के लिए कौन-सा उपयुक्त है?
(a) प्रोबेशन व्यवस्था
(b) प्राचीर विहीन कारागार
(c) किशोर न्यायालय
(d) प्राणदण्ड
60. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) लोम्ब्रोसी के अनुसार, अपराधी जन्मजात न होकर समाज द्वारा बनाए जाते हैं
(b) अपराध एक सामाजिक एवं कानूनी अवधारणा है
(c) प्रत्येक समाज कानून द्वारा अपराध पर नियंत्रण रखने का प्रयास करता है
(d) अपराध एक सार्वभौमिक घटना है।
61. भारत में अब लड़कों के लिए बाल अपराध की उच्चतम आयु सीमा क्या रखी गई है?
(a) 18 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 20 वर्ष
|