लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2747
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. तलाक की अवधारणा मूलतः पायी जाती थी-
(a) मुस्लिमों में
(b) पारसियों में
(c) (a + b) दोनों में
(d) उपरोक्त किसी में नहीं

2. किस वैयक्तिक विधि के लिए तलाक की अवधारणा अज्ञात थी?
(a) हिन्दू विधि में
(b) मुस्लिम विधि में
(c) पारसी विधि में
(d) ईसाई विधि में

3. पति के चरित्रहीन होने पर तलाक की अनुमति दी है-
(a) मनु ने
(b) कौटिल्य ने
(c) नारद ने
(d) बृहस्पति ने

4. किसमें विवाह एक ऐसा व्यूह था जिसमें प्रवेग का मार्ग था परन्तु निकलने का नहीं-
(a) हिन्दुओं में
(b) पारसियों में
(c) मुसलमानों में
(d) उपरोक्त सभी में

5. तलाक की आवश्यकता क्यों होती है?
(a) एक तरफा नियमों के कारण
(b) स्त्रियों की दशा उन्नत बनाने हेतु
(c) असुखी वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए
(d) उपरोक्त सभी

6. तलाक के क्या कारण है?
(a) स्त्रियों को समानता के अधिकार का ज्ञान
(b) पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव
(c) शिक्षा का प्रसार
(d) ये सभी

7. तलाक का विरोध क्यों किया जाता है?
(a) तलाक से अधिक पारिवारिक विघटन
(b) स्त्रियों के सम्मुख आर्थिक समस्या उत्पन्न हो जायेगी
(c) बच्चों के पालन-पोषण की समस्या उत्पन्न हो जायेगी
(d) उपरोक्त सभी

8. तलाक के कारणों में पाश्चात्य सभ्यता विशेष महत्व रखती है क्योंकि-
(a) तथाकथित भारतीय की पश्चिमी सभ्यता का अंधानुकरण कर स्वच्छेद जीवन यापन करना चाहते हैं
(b) लोग पाश्चात्य संस्कृति का अनुकरण कर अपने को आधुनिक कहलाने का प्रयास करते हैं
(c) पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण कर लोग अपनी सांस्कृतिक मर्यादा की अवहेलना कर रहे हैं
(d) उपरोक्त सभी

9. भारत में तलाक का क्यों विरोध किया जाता है?
(a) तलाक भारतीय संस्कृति के अनुकूल नहीं है
(b) यह पारिवारिक विघटन को बढ़ावा देता है
(c) पारिवारिक विघटन का प्रभाव बच्चों पर बुरा पड़ता है
(d) उपरोक्त सभी

10. "तलाक गतिशील समाज में आवश्यक है।" यह कथन-
(a) सत्य है
(b) असत्य है
(c) हिन्दू विधि के विपरीत है।
(d) उपरोक्त कोई नहीं

11. तलाक का सिद्धांत आधारित हैं-
(a) समानता पर
(b) असमानता पर
(c) स्वच्छन्द वादिता पर
(d) उपरोक्त किसी पर नहीं

12. तलाक की धारणा सदा से विद्यमान रही है-
(a) हिन्दुओं में
(b) सिक्खों में
(c) मुसलमानों में
(d) जैनों में

13. भारत में तलाक की बढ़ती प्रवृत्ति का क्या कारण है-
(a) औद्योगीकरण का प्रभाव
(b) स्त्रियों को समानता का ज्ञान
(c) स्त्री शिक्षा का प्रसार
(d) उपरोक्त सभी

14. पति - पत्नी के बीच तलाक का सबसे बुरा प्रभाव पड़ता है-
(a) बच्चों पर
(b) माँ - बाप पर
(c) दोनों परिवारों पर
(d) उपरोक्त किसी पर नहीं

15. प्राचीन हिन्दू विधि में विवाह को माना जाता था-
(a) एक संस्कार
(b) एक संविदा
(c) ऐच्छिक कार्य
(d) उपरोक्त सभी

16. किस वैयक्तिक विधि में विवाह को एक संविदा माना जाता है-
(a) हिन्दू विधि
(b) मुस्लिम विधि
(c) ईसाई विधि
(d) सिक्ख विधि

17. तलाक की अनुमति देना तभी उचित होगा जब-
(a) परिस्थितियाँ इतनी गंभीर हो कि इसे टाला न जा सके
(b) पति-पत्नी के विचारों में भिन्नता हो.
(c) बच्चे बहुत छोटे हो
(d) उपरोक्त सभी

18. कानून को स्त्रियों के आर्थिक हितों की रक्षा तब तक करनी होगी जब तक कि-
(a) वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर न हो जाये
(b) वे स्वच्छंद न हो जाये
(c) वे अपने परिवार के पालन-पोषण में समर्थन न हो जाये
(d) उपरोक्त सभी

19. कथन (A) : मुसलमानों में वैवाहिक संबंधों का कोई विशेष महत्व नहीं होता।
कथन (R) : मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह मात्र एक संविदा होता है।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

20. किस वैयक्ति विधि में तलाक के बाद भी स्त्रियों को इद्दत की अवधि अविवाहित रहते हुए गुजारनी पड़ती है?
(a) हिन्दू विधि में
(b) मुस्लिम विधि में
(c) ईसाई विधि में
(d) उपरोक्त सभी में

21. 'मुता विवाह' किसमें मान्य है?
(a) हिन्दुओं मे
(b) मुस्लिमों में
(c) सिक्खों में
(d) आदिवासियों में

22. मुता विवाह का उद्देश्य होता है-
(a) धार्मिक
(b) आनन्द
(c) बच्चे पैदा करना
(d) उपरोक्त सभी

23. मुस्लिम विवाह विच्छेद अधिनियम 1939 के अन्तर्गत मुस्लिम स्त्रियों को किन आधारों पर तलाक के अधिकार दिये गये हैं?
(a) पति चार वर्षों से लापता हो
(b) पति दो वर्षों से पत्नी का भरण - पोषण करने में असमर्थ रहा हो
(c) पति तीन वर्षों तक अपने वैवाहिक कर्त्तव्यों का पालन करने में असफल रहा हो
(d) उपरोक्त सभी

24. मुस्लिम विधि में मौखिक तलाक कितने प्रकार का होता है?
(a) तलाक-ए-अहसन
(b) तलाक-ए-हसन
(c) तलाक-उल-विछत
(d) उपरोक्त तीनों

25. मुस्लिम विधि में तलाक हो सकता है-
(a) मौखिक
(b) लिखित
(c) (a + b) दोनों
(d) केवल मौखिक

26. किस तलाक में पति-पत्नी दोनों की सहमति आवश्यक हैं?
(a) मुबारत
(b) खुला
(c) जिहर
(d) लियन

27. निम्न में से किसमें पति द्वारा दिये गये अधिकार पर पत्नी तलाक की घोषणा कर सकती है?
(a) खुला
(b) तलाक-तहबीज
(c) जिहर
(d) लियन

28. किसमें तीन तुहरों के समय तलाक की घोषणा की जाती है?
(a) तलाके हसन
(b) तलाके अहसन
(c) इला
(d) मुबरत

29. तलाक का अर्थ है 'विवाहों का छूट जाना' का उल्लेख हुआ है-
(a) इनसाक्लोपीडिया ब्रिटानिका
(b) मनुस्मृति
(c) इनसाइक्लोपीडिया अमेरिकाना
(d) कोई नहीं

30. किसके अनुसार तलाक उन आशाओं की समाप्ति है जो एक दंपत्ति एक - दूसरे के प्रति रखते थे?
(a) सैक्यूमरी तथा हवाइटहेट
(b) जॉनसर
(c) राम अहूजा
(d) कोई नहीं

31. तलाक की अवधारणा में तीन शब्द है-
(a) वियोजन
(b) परित्याग
(c) विलोपन
(d) ये सभी

32. तलाक की दशा में पहला चरण है-
(a) वियोजन
(b) परित्याग
(c) विलोपन
(d) ये सभी

33. एक पक्ष को बिना तलाक दिये त्याग करना है-
(a) वियोजन
(b) परित्याग
(c) विलोपन
(d) कोई नहीं

34. न्यायालय का निर्णय है कि किसी कानूनी कमी के कारण विवाह मान्य नहीं है-
(a) विलोपन
(b) वियोजन
(c) परित्याग
(d) कोई नहीं

35. सर्वप्रथम 1920 ई0 में विवाह विच्छेद सम्बन्धी अधिनियम कहाँ बना?
(a) कोल्हापुर
(b) बड़ौदा
(c) बम्बई
(d) कोलकाता

36. बड़ौदा में विवाह विच्छेद सम्बन्धी अधिनियम बना-
(a) 1920 ई.
(b) 1930 ई.
(c) 1940 ई.
(d) 1974 ई.

37. भारत सरकार ने 1954 ई0 में विशेष विवाह अधिनियम कहाँ बनाया?
(a) बम्बई
(b) कोलकाता
(c) बड़ौदा
(d) जयपुर
 
38. हिन्दू विवाह अधिनियम पारित हुआ-
(a) 1956 ई०
(b) 1955 ई०
(c) 1957 ई०
(d) 1958 ई०
 
39. तलाक के दो कारण कौन से हैं-
(a) पर्यावरण सम्बन्धी कारण
(b) व्यक्तित्व सम्बन्धी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

40. पर्यावरण सम्बन्धी कारण परिवार के भीतर कौन-कौन से हैं-
(a) भूमिका संघर्ष
(b) निर्धनता तथा समर्थन न होना
(c) भौतिक प्रहार
(d) ये सभी

41. पर्यावरण सम्बन्धी तलाक के कारण हैं-
(a) पारिवारिक संरचना
(b) अवैध सम्बन्ध
(c) चिरकालिक बीमारी
(d) ये सभी

42. पर्यावरण सम्बन्ध तलाक का कारण है-
(a) दहेज
(b) पत्नी का कामकाजी होना
(c) आयु में अन्तर
(d) ये सभी

43. व्यक्तित्व सम्बन्धी तलाक का कारण है-
(a) दबंग प्रकृति
(b) नपुसंकता
(c) बांझपन
(d) ये सभी

44. व्यक्तित्व सम्बन्धी तलाक का कारण है-
(a) अकर्मण्यता
(b) उत्तेजनात्मक प्रवृत्ति
(c) मानसिक कमजोरी
(d) ये सभी

45. किसने कहा कि तलाक की दर के साथ सांस्कृतिक एवं सामाजिक संरचना के कुछ पहलू है-
(a) जॉनसन
(b) राम अहूजा
(c) वाइटहेड
(d) सैक्यूमरी

46. जॉनसन के अनुसार तलाक के कारण हैं-
(a) तलाक के प्रति धार्मिक सहिष्णुता
(b) तलाक के प्रति कानूनी सहिष्णुता
(c) औद्योगीकरण
(d) ये सभी

47. जॉनसन के अनुसार तलाक के कारण क्या है?
(a) नगरीकरण
(b) जन्म नियन्त्रण
(c) भौतिक गतिशीलता
(d) ये सभी

48. जॉनसन के अनुसार तलाक में निम्न कारण है-
(a) उदग्र सामाजिक गतिशीलता की वृद्धि
(b) जनसंख्या की विजातीयता
(c) विवाह साथी से अत्यधिक अपेक्षा
(d) ये सभी

49. तलाक ने अनेक संकटों को जन्म दिया है-
(a) निराशा
(b) शर्म
(c) आर्थिक कठिनाइयाँ
(d) ये सभी

50. तलाक ने अनेक प्रकार के संकटों को जन्म दिया है वे निम्न हैं-
(a) हीनता की भावना
(b) अकेलापन
(c) बुरा स्वास्थ्य
(d) ये सभी

51. किसका मत है कि एकाकी परिवार में तलाक संयुक्त परिवार में तलाक से अधिक गम्भीर समस्या है?
(a) डेविस
(b) जॉनसन
(c) वाइटहेड
(d) कोई नहीं

52. हिन्दू विवाह की किस अधिनियम की धारा द्वारा स्त्री और पुरुष को विवाह विच्छेद का अधिकार मिल गया है-
(a) धारा 13
(b) धारा 17
(c) धारा 16
(d) धारा 18

53. विवाह विच्छेद के समय मेहर की राशि देनी पड़ती है-
(a) पत्नी को
(b) पति को
(c) परिवार को
(d) समाज को

54. इस्लामी कानून के अनुसार तलाक के निम्न प्रकार हैं-
(a) तलाके अहसन
(b) तलाके बयान
(c) तलाके हसन
(d) वे सभी

55. तलाक के निम्न प्रकार कौन हैं?
(a) इला
(b) खुला
(c) मुबारत
(d) ये सभी
 
56. तलाक के प्रकार है-
(a) जिहर
(b) लियान
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

57. मुस्लिम विवाह विच्छेद अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1939
(b) 1940
(c) 1956
(d) 1953

58. तलाक अधिनियम सभी भारतीय ईसाईयों पर लागू है यह कब पारित हुआ?
(a) 1869
(b) 1969
(c) 1857
(d) 1856

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book