लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2747
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस वर्ष को 'महिला शक्तिकरण वर्ष' घोषित किया था?
(a) वर्ष 2001
(b) वर्ष 2002
(c) वर्ष 2003
(d) वर्ष 2010

2. सूची-I को सूची-II की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिए-

2747_102


3. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार भारत में प्रतिदिन कितनी स्त्रियों की दहेज के कारण हत्या होती है?
(a) 16
(b) 11
(c) 13
(d) 12

4. पारिवारिक हिंसा का तात्पर्य स्त्रियों के उस उत्पीड़न से हैं जो किसी महिला के निकट संबंधियों द्वारा किया जाता है
(a) माता-पिता
(b) सास-ससुर
(c) देवर-ननद
(d) उपरोक्त सभी
 
5. "किसी को नुकसान या चोट पहुँचाने की दृष्टि से उस पर जान - बूझकर किया गया आघात हिंसा है चाहे उससे वास्तव में चोट न पहुँचायी गयी हो।" यह कथन है-
(a) स्टॉस
(b) मैगार्गी
(c) राम अहूजा
(d) उपरोक्त कोई नहीं

6. "कोई भी ऐसा कार्य जो जान बूझकर, धमकाकर या बलपूर्वक किया गया हो जिसके फलस्वरूप व्यक्ति को आघात पहुँचा हो अथवा उसके सम्मान को ठोस लगी हो उसे हम हिंसा कहते हैं।" यह कथन है-
(a) स्ट्रास
(b) मैगार्थी
(c) राम अहूजा
(d) उपरोक्त कोई नहीं

7. भारत में घरेलू हिंसा के प्रकार है-
(a) दहेज यातना एवं हत्यायें
(b) शारीरिक प्रताड़ना
(c) वैवाहिक शोषण
(d) उपरोक्त सभी

8. निम्न में से किसने - "भावनात्मक तथा लैंगिक दुर्व्यवहार को घरेलू हिंसा के एक मुख्य प्रकार के रूप में स्पष्ट किया हैं।"
(a) डॉ0 पी0 वेणु गोपाल
(b) वी० डी० मिलर
(c) डॉ0 स्वर्ण सकूजा
(d) उपरोक्त कोई नहीं

9. घरेलू हिंसा हो सकती है-
(a) आर्थिक शोषण के रूप में
(b) विधवाओं के प्रति
(c) वैवाहिक शोषण के रूप में
(d) उपरोक्त सभी रूपों में

10. घरेलू हिंसा के कारण है-
(a) पितृसत्तात्मक व्यवस्था
(b) धार्मिक विद्वेष
(c) स्त्रियों में अशिक्षा
(d) उपरोक्त सभी

11. घरेलू हिंसा को रोकने के मुख्य प्रयास क्या किये गये हैं?
(a) विशेष महिला न्यायालयों की स्थापना
(b) महिलाओं के प्रति क्रूरतापूर्ण अपराध निरोधक कानून
(c) घरेलू हिंसा निवारक अधिनियम
(d) उपरोक्त सभी

12. घरेलू हिंसा के बढ़ने के मुख्य कारण है-
(a) पारिवारिक तनाव
(b) दोषपूर्ण व्यक्तित्व
(c) अपराधी के प्रति निष्क्रियता
(d) उपरोक्त सभी

13. घरेलू हिंसा के विभिन्न स्वरूप क्या है?
(a) दहेज हत्यायें
(b) पत्नी की पिटाई
(c) कन्या भ्रूण हत्या
(d) उपरोक्त सभी

14. घरेलू हिंसा को रोका जा सकता है-
(a) रोजगार की व्यवस्था करके
(b) आवास की व्यवस्था करके
(c) महिला संगठनों की स्थापना करके
(d) उपरोक्त सभी द्वारा

15. महिलाओं के प्रति समस्याओं के क्या समाधान है-
(a) वैधानिक सुधार
(b) शिक्षा का प्रसार
(c) मातृत्व का मौलिक अधिकार
(d) उपरोक्त सभी

16. घरेलू हिंसा है-
(a) स्त्री हत्या
(b) मानसिक उत्पीड़न
(c) शिशु हत्या
(d) उपर्युक्त सभी

17. घरेलू हिंसा महिला संरक्षण अधिनियम कब बना?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) 2003

18. घरेलू हिंसा संरक्षण नियम 2006 प्रभावी हुआ-
(a) 26.10.2006
(b) 2007
(c) 2003
(d) 25.10.2006

19. इस अधिनियम को घरेलू हिंसा का स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया?
(a) पहली बार
(b) दूसरी बार
(c) तीसरी बार
(d) चौथी बार
 
20. इस अधिनियम में घरेलू सम्बन्धों में सम्मिलित है-
(a) बहिन
(b) विधवा
(c) माँ, बेटी
(d) ये सभी

21. किस धारा में न्यायालय द्वारा संरक्षण आदेश की अनुपालना नहीं करने पर एक वर्ष दण्ड एवं 20 हजार रुपये जुर्माना है-
(a) धारा 10
(b) धारा 33
(c) धारा 17
(d) धारा 64

22. घरेलू हिंसा का सम्बन्ध घर-गृहस्थी में नारी का किया जाने वाला शोषण है-
(a) शारीरिक
(b) मानसिक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
 
23. संरक्षण अधिनियम 2005 से कुल कितने अधिकारियों को संरक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है?
(a) 574
(b) 776
(c) 576
(d) 674

24. पीड़ित व्यक्ति का शारीरिक दुरूपयोग, शाब्दिक या भावनात्मक दुरूपयोग और आर्थिक दुरूपयोग शामिल है-
(a) धारा 3
(b) धारा 3-क
(c) धारा 5
(d) धारा 6

25. किसी प्रकरण में परामर्शदाता नियुक्त किए जाते हैं-
(a) मजिस्ट्रेट द्वारा
(b) उपनिदेशक द्वारा
(c) बाल विकास विभाग द्वारा
(d) कोई नहीं

26. विधवा स्त्री जिस प्रथा से सन्तान पैदा कर सकती थी उसे कहते हैं
(a) पुनर्विवाह
(b) नियोग
(c) क्षेत्रज
(d) कोई नहीं

27. स्त्रियों की निम्न दशा के लिए कौन सा कारक सर्वाधिक उत्तरदायी है?
(a) कन्यादान का आदर्श
(b) स्त्री की पुरुष पर आर्थिक निर्भरता
(c) वैवाहिक कुरीतियाँ
(d) ये सभी

28. 2001 में निरक्षर स्त्रियों की संख्या कितनी थी?
(a) 45 करोड़
(b) 27 करोड़
(c) 26.89 करोड़
(d) 27.76 करोड़

29. शरीयत अधिनियम किस सन् में पारित हुआ?
(a) 1937
(b) 1936
(c) 1939
(d) 1951

30. बाल-विवाह निरोधक, अधिनियम किस सन् में पारित हुआ?
(a) 1829
(b) 1929
(c) 1954
(d) 1955

31. हिन्दू स्त्रियों को सम्पत्ति पर अधिकार अधिनियम किस सन् में पारित हुआ?
(a) 1829
(b) 1929
(c) 1937
(d) 1939

32. अलग रहने एवं भरण - पोषण हेतु स्त्रियों का अधिकार अधिनियम पारित हुआ-
(a) 1937
(b) 1946
(c) 1951
(d) 1939

33. हिन्दू नाबालिक तथा संरक्षण अधिनियम पारित हुआ-
(a) 1954
(b) 1956
(c) 1856
(d) 1872

34. कौन सा अधिनियम में विधवा स्त्री को पति की सम्पत्ति में उत्तराधिकारी बनाता है?
(a) हिन्दू स्त्रियों का सम्पत्ति पर अधिकार अधिनियम
(b) विधवा पुनर्विवाह अधिनियम
(c) हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम
(d) कोई नहीं

35. हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम पारित हुआ-
(a) 1955
(b) 1956
(c) 1946
(d) 1954

36. किसके अनुसार शोषण के तीन प्रेरक शक्ति, सम्पत्ति तथा यौन शोषण अधिक महत्वपूर्ण है-
(a) स्पेन्सर
(b) राम आहूदा
(c) वेनू गोपाल
(d) क्लार्क

37. घरेलू हिंसा के कारण कौन - कौन से है-
(a) सौतेली माता एवं पिता
(b) पारिवारिक तनाव
(c) महिलाओं के प्रति विद्वेष
(d) ये सभी

38. घरेलू हिंसा के कारण हैं-
(a) पुरुष प्रधानता
(b) अशिक्षा
(c) सामाजिक कुप्रथाएँ
(d) ये सभी

39. घरेलू हिंसा रोकने के उपाय है-
(a) शिक्षा द्वारा
(b) महिला न्यायालयों की स्थापना
(c) बेरोजगारी दूर कर
(d) ये सभी

40. भारत में परम्परागत परिवार व्यवस्था है-
(a) पितृसत्तात्मक
(b) मातृसत्तात्मक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

41. घरेलू हिंसाओं में वृद्धि का प्रमुख कारण है-
(a) पारिवारिक सामंजस्य स्थापित न होना
(b) शिक्षा की कमी
(c) महिलाओं की कमजोरी
(d) कोई नहीं

42. नारियों की समस्याओं के समाधान के उपाय है-
(a) वैधानिक सुधार
(b) नारी शिक्षा सुधार
(c) स्वरोजगार प्रोत्साहन
(d) ये सभी

43. स्त्रियाँ भी समस्याओं के समाधान हैं-
(a) मातृत्व का मौलिक अधिकार
(b) नारी संगठन
(c) रोजगार के अवसर देना
(d) ये सभी
 
44. किसने कहा कि कामकाजी स्त्रियों का अपनी आय पर नियंत्रण नहीं है-
(a) डॉ. वेनूगोपाल
(b) राम अहूजा
(c) राबर्ट
(d) कोई नहीं

45. किसके अनुसार 25 वर्ष से कम आयु की पत्नियाँ पति द्वारा मार-पिटाई का अधिक शिकार होती हैं-
(a) राम आहूजा
(b) वेनूगोपाल
(c) मनु
(d) कौटिल्य

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book