बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. किसने कहा है कि - "दहेज भारतीय समाजरूपी स्वस्थ शरीर का कोढ़ है"-
(a) डॉo त्रिपाठी
(b) डॉo मुखर्जी
(c) प्रो० 'मदान
(d) हैंस डिलमर
2. कथन (A) : दहेज बुरा नहीं है जो स्नेहवस बिना किसी दबाव के कन्यापक्ष द्वारा स्वेच्छा से दिया जाता है।
कथन (R) : बुरी तो वर-मूल्य प्रथा हैं।
(a) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A का सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सत्य है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।
3. दहेज की उत्पत्ति के बीज पाये जाते हैं-
(a) उपनिषद में
(b) मनुस्मृति में
(c) ऋग्वेद में
(d) छांदोग्य उपनिषद में
4. दहेज की उत्पत्ति के कारण है-
(a) जीवन साथी चुनने का सीमित क्षेत्र
(b) बाल-विवाह
(c) हिन्दू लड़कियों के विवाह की अनिवार्यता
(d) A गलत है परन्तु R सही है।
5. दहेज का दुष्परिणाम होता हैं-
(a) शिशु हत्या
(b) आत्महत्या
(c) बेमेल विवाह
(d) उपरोक्त सभी
6. "यह कानून पुस्तक का एक प्रकार का पृष्ठ बनने के बजाय मानव आचरण का एक मानदण्ड प्रमाणित होगा यही मार्ग दर्शन करेगा तथा घृणित दहेज प्रथा संबंधी सामाजिक विचार धारा में परिवर्तन लायेगा। कानून बनाने में दहेज प्रथा की पुरानी ताकत खत्म हो जायेगी।" यह कथन है-
(a) पं0 जवाहर लाल नेहरू
(b) ए० के० सेन
(c) दयाल बजाज
(d) अशोक सिंघल
7. दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की किस धारा के अनुसार दहेज लेने देने से संबंधित किसी प्रकार के समझौते को गैर कानूनी घोषित किया गया है?
(a) धारा 2
(b) धारा 3
(c) धारा 4
(d) धारा 5
8. दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 को राष्ट्रपति की स्वीकृति कब प्राप्त हुई?
(a) 10 मई 1961
(b) 22 मई 1961
(c) 15 मई 1961
(d) 22 मई 1960
9. दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 कब प्रवृत्त हुआ?
(a) 1 जुलाई 1961
(b) 2 जुलाई 1961
(c) 22 मई 1961
(d) उपरोक्त किसी तारीख को नहीं
10. अधिनियम के तहत 5 वर्ष का कारावास और 1500 रुपये जुर्माने का प्रावधान है-
(a) दहेज लेने के लिए
(b) दहेज देने के लिए
(c) दहेज लेन-देन में मदद करने के लिए
(d) उपरोक्त सभी
11. दहेज प्रतिषेध अधिनियम में कब संशोधन किया गया?
(a) वर्ष 1984 में
(b) वर्ष 1986 में
(c) (a + b) दोनों
(d) 1990 में
12. दहेज संबंधी अपराध को बनाया गया है-
(a) गैर जमानती
(b) जमानती
(c) जुर्माने से दण्डीत
(d) उपरोक्त कोई नहीं
13. दहेज समस्या के समाधान हेतु क्या सुझाव दिये गये है?
(a) अन्तर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन
(b) लड़की शिक्षा को बढ़ावा
(c) लड़कों में स्वावलम्बन
(d) उपरोक्त सभी
14. दहेज प्रथा के उद्भव के क्या कारण है?
(a) कुलीन विवाह
(b) धन का बढ़ता महत्व
(c) व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का प्रश्न
(d) उपरोक्त सभी
15. दहेज प्रथा का प्रभाव होता है-
(a) कन्याओं का दुखपूर्ण वैवाहिक जीवन
(b) अनमेल विवाह
(c) ऋणग्रस्तता
(d) उपरोक्त सभी
16. कथन (A) : वर्तमान युग में व्यावहारिक रूप से दहेज प्रथा वर मूल्य का पर्याय बन गया है।
कथन (R) : जो व्यक्ति जितना अधिक शिक्षित, सम्पन्न तथा कुलीन परिवार से सम्बद्ध होता है उसके विवाह के समय कन्या पक्ष से उतना ही अधिक धन प्राप्त करने का प्रयास किया जाता है।
(a) A तथा R दोनों सही है, तथा R. A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A तथा R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।
17. दहेज प्रथा के प्रभाव का बढ़ने का मुख्य कारण क्या है?
(a) सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक
(b) पुरुष प्रधान सामाजिक व्यवस्था
(c) माता-पिता का प्रभुत्व
(d) उपरोक्त सभी
18. समाज पर दहेज का प्रभाव पड़ता है-
(a) पारिवारिक विघटन
(b) बाल-विवाह समस्या
(c) अविवाहित जीवन की समस्या
(d) ये सभी
19. दहेज को प्रोत्साहित करने वाली दशायें है-
(a) विलम्ब विवाह का प्रचलन
(b) पितृ सत्तात्मक व्यवस्था
(c) नैतिक मूल्यों में ह्रास
(d) विधवा पुनर्विवाह पर प्रतिबंध
20. किस प्रयत्न द्वारा दहेज की समस्या को कम किया जा सकता है?
(a) संबंधित कानूनों का कठोर परिपालन
(b) अन्तर्जातीय विवाह की अनिवार्यता
(c) दहेज आधारित विवाहों पर भारी जुर्माना
(d) उपरोक्त सभी
21. दहेज प्रथा का कुप्रभाव होता है-
(a) अपराध को प्रोत्साहन
(b) अनैतिकता
(c) निम्न जीवन स्तर
(d) उपरोक्त सभी
22. दहेज निरोधक अधिनियम कब बना?
(a) 1961
(b) 1962
(c) 1963
(d) 1964
23. हिन्दू विवाह अधिनियम बनाया गया
(a) 1954
(b) 1955
(c) 1956
(d) 1957
24. अनुलोम विवाह होता है?
(a) उच्च कुल का लड़का और उच्च कुल की लड़की
(b) उच्च कुल का लड़का और निम्न कुल की लड़की
(c) निम्न कुल का लड़का और उच्च कुल की लड़की
(d) कोई नहीं
25. दहेज प्रथा के कारण हैं-
(a) अनुलोम-विवाह प्रथा
(b) सामाजिक प्रथा
(c) जाति प्रथा
(d) ये सभी
26. दहेज प्रथा के कौन-कौन से कारण हैं?
(a) सामाजिक मनोवृत्तियां
(b) कुरूप लड़कियों का विवाह
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
27. दहेज प्रथा के गुण थे?
(a) लड़कियों को प्राप्त धन जिससे वे अपना घर बसा सकें
(b) परम्परागत सम्पत्ति में लड़कियों को हिस्सा प्राप्त हो जाय
(c) कुरूप लड़कियों का विवाह सम्भव हुआ
(d) उपरोक्त सभी
28. दहेज प्रथा के दोष कौन-कौन से हैं?
(a) परिवार की खराब आर्थिक स्थिति.
(b) पारिवारिक संघर्ष
(c) शिशु हत्या
(d) उपर्युक्त सभी
29. दहेज प्रथा के निम्न दोषों में कौन से दोष हैं?
(a) आत्महत्याएँ
(b) बेमेल विवाह
(c) लड़कियों का अविवाहित रह जाना
(d) ये सभी
30. दहेज प्रथा के दोष हैं-
(a) विवाह का टूटना
(b) बाल-विवाह को प्रोत्साहन
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
31. दहेज प्रथा को समाप्त करने के उपाय हैं-
(a) स्त्री-शिक्षा का विकास
(b) सामाजिक शिक्षा
(c) अन्तर्जातीय विवाहों को प्रोत्साहन
(d) उपरोक्त सभी
32. "हिन्दू समाज के लिए यह उचित समय है कि इस दूषित प्रथा, जिसके अनेक निरपराध कुमारियों को आत्महत्या के लिए विवश किया, को समाप्त किया जाय।" कथन है-
(a) राम अहूजा
(b) अल्टेकर
(c) कौटिल्य
(d) कोई नहीं
33. "साधारणतया दहेज वह सम्पत्ति है जो एक पुरुष विवाह के समय अपनी पत्नी या उसके परिवार को प्राप्त करता है।" कथन है-
(a) अल्टेकर
(b) मैकर रेडिन
(c) राम अहूजा
(d) कोई नहीं
34. "दहेज वह सम्पत्ति है जो एक स्त्री विवाह के समय अपने साथ लाती है या उसे दिया जाता है। यह कथन किसका है?
(a) इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका
(b) इनसाइक्लोपीडिया अमेरिकाना
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
35. कन्या को अलंकृत कर विवाह करने का आदेश कहाँ वर्णित है-
(a) मिताक्षरा
(b) दायभाग
(c) मनुस्मति
(d) याज्ञवल्क्य स्मृति
36. दहेज के कारण हैं-
(a) जीवन साथी चुनने का सीमित क्षेत्र
(b) कुलीन विवाह
(c) बाल विवाह
(d) ये सभी
37. दहेज के कुप्रभाव हैं-
(a) मानसिक बीमारियाँ
(b) पारिवारिक विघटन
(c) बहुपत्नी विवाह
(d) ये सभी
38. दहेज निरोधक अधिनियम की किस धारा में 6 मास का कारावास व 5000 रु0 का जुर्माना है-
(a) धारा 3
(b) धारा 4
(c) धारा 5
(d) धारा 2
39. किस धारा में है कि दहेज लेन-देन का समझौता गैर-कानूनी होगा?
(a) धारा 5
(b) धारा 6
(c) धारा 7
(d) धारा 10
40. किस धारा में है कि दहेज का उद्देश्य केवल विवाह करने वाली कन्या के लाभ के लिए होगा?
(a) धारा 7
(b) धारा 6
(c) धारा 3
(d) धारा 5
41. दहेज निरोधक अधिनियम 1986 में दहेज लेने वालों के लिए क्या दण्ड है?
(a) 5 वर्ष का कारावास व 15 हजार रुपया जुर्माना
(b) 6 वर्ष कारावास
(c) 10 वर्ष कारावास
(d) कोई नहीं
42. "दहेज वह धन, वस्तु या सम्पत्ति है जो एक स्त्री-विवाह के समय पति के लिए लाती है।" कथन हैं-
(a) वेब्सटर शब्दकोष
(b) राम आहूजा
(c) तिलक
(d) कौटिल्य
43. दहेज प्रथा के कारण हैं-
(a) स्त्रियों का शोषण
(b) धन के महत्व में वृद्धि
(c) महँगी शिक्षा प्रणाली
(d) ये सभी
44. दहेज प्रथा के दोष है-
(a) विवाह का व्यापारीकरण
(b) अविवाहित लड़कियों की संख्या में वृद्धि
(c) अनेक समस्याएँ जैसे-हिंसा, हत्या चोरी आदि
(d) ये सभी
45. दहेज प्रथा के सुझाव / उपाय हैं-
(a) दहेज निरोधक कानून 1961 को ठीक तरह से
(b) जीवन साथी चुनाव की स्वतंत्रता लागू करना
(c) दहेज प्रथा के विरुद्ध जनमत तैयार करना
(d) ये सभी
|