बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. किस सुधारवादी आन्दोलन ने दलितों के लिए अन्य हिन्दू जातियों के समान सुविधायें तथा अधिकार देने के लिए आवाज उठायी?
(a) आर्य समाज ने
(b) ब्रह्म समाज ने
(c) प्रार्थना समाज ने
(d) देशहित अधिकारिणी सभा ने
2.1931 की जनगणना आयुक्त जे० एच० हट्टन ने दलितों को किस नाम से संबंधित किया?
(a) अस्पृश्य
(b) बाहरी जाति
(c) घृणित जाति
(d) उपरोक्त कोई नहीं
3. अस्पृश्य जातियों की स्थिति ने कब से एक राजनीतिक रूप लेना प्रारम्भ कर दिया?
(a) 1931 से
(b) 1935 से
(c) 1938 से
(d) 1947 से
4. अछूत जातियों की पहली बार सूची कब तैयार की गयी?
(a) 1940 में
(b) 1925 में
(c) 1935 में
(d) 1936 में
5. कौन वह पहला व्यक्ति था जिसने विरोध के बावजूद अछूतों को हिन्दू समाज का अभिन्न अंग मानते हुए उनकी दशा में सुधार करने हेतु आवाज उठायी?
(a) महात्मा गांधी
(b) ज्योतिबा फुले
(c) भीमराव अम्बेडकर
(d) रामप्रसाद वर्मा
6. अनुसूचित जातियों की अनुसूची संविधान के किस अनु0 के अधीन तैयार की जाती है?
(a) अनु0 340
(b) अनु0 341
(c) अनु0 344
(d) अनु0 345
7. निम्न में से किसने 'दलित वर्ग, शब्द का प्रयोग करते हुए कहा था कि जो जातियाँ गरीब, शोषित तथा सामाजिक और धार्मिक अधिकारों से वंचित हैं, उन्हीं को हम दलित कहते हैं।
(a) महात्मा गांधी
(b) ज्योतिबा फुले
(c) डॉ० अम्बेडकर
(d) डॉ0 राम मनोहर लोहिया
8. कथन (A) : वास्तविकता तो यह है कि ऐसे तर्क या तो राजनीतिक हैं अथवा अनुसूचित जाति की जगह 'दलित' शब्द का प्रयोग करना प्रस्थिति सूचक है।
कथन (R) : व्यावहारिक रूप से दलित या अनुसूचित जातियों में कोई अन्तर नहीं है।
(a) A तथा R दोनों सही है, तथा R A का सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सत्य है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।
9. अनुसूचित जातियों में केवल उन्हीं जातियों को रखा गया हैं जिनमें लक्षण पाये जाते हैं-
(a) वह जाति समूह जो हिन्दू जाति व्यवस्था में निम्नतम स्थान पर होने के कारण अपना विकास करने में असमर्थ हो
(b) जो अपने अपवित्र तथा घृणित पेशे द्वारा अपनी जीविका कमाने के लिए विवश हो
(c) जो सार्वजनिक स्थानों तथा वस्तुओं के उपयोग से वंचित थी
(d) उपरोक्त सभी
10. भारत में दलितों की परम्परागत समस्यायें क्या है-
(a) सामाजिक समस्यायें
(b) धार्मिक समस्यायें
(c) आर्थिक समस्यायें
(d) उपरोक्त सभी
11. दलित जातियों की वर्तमान समस्यायें क्या है?
(a) उच्च जातियों द्वारा शोषण
(b) सामाजिक विभेद की समस्या
(c) मद्यपान एवं नशीले पदार्थों के सेवन की समस्या
(d) उपरोक्त सभी
12. दलितों के कल्याण हेतु उठाये गये कदम हैं-
(a) आर्थिक सुविधायें
(b) अस्पृश्यता का अन्त
(c) सांविधानिक सुविधाये
(d) उपरोक्त सभी
13. दलितों की दशा में सुधार हेतु प्रयास करने वाले मुख्य स्वयं सेवी संगठन कौन है?
(a) हरिजन सेवक संघ
(b) सर्वेण्ट्स आफ इंडिया सोसायटी
(c) ठक्कर बापों आश्रम
(d) उपरोक्त सभी
14. दलित जातियों के जीवन में होने वाला एक मुख्य परिवर्तन है-
(a) बढ़ती हुई राजनीतिक चेतना
(b) शिक्षा का प्रसार
(c) बदला लेने की भावना
(d) उपरोक्त सभी
15. दलितों के कल्याण हेतु क्या किये जा सकते हैं-
(a) आरक्षण का विकेन्द्रीकरण
(b) शिक्षा का व्यापक प्रसार
(c) स्वरोजगार को व्यावहारिक बनाना
(d) ये सभी
16. भारत में आज उन जातियों को दलित कहा जाता हैं जो-
(a) परम्परागत रूप से शोषित है
(b) शारीरिक श्रम से आजीविका कमाती है
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
17. दलितों का कल्याण किया जा सकता है-
(a) समुचित आवास प्रबंधन द्वारा
(b) सफाई के नये उपकरणों के प्रयोग द्वारा
(c) जाति विरोधी राजनीति की समाप्ति द्वारा
(d) उपरोक्त सभी द्वारा
18. जनजातियों तथा दलितों के कल्याण के लिए प्रयास करने वाले गैर सरकारी संगठन है-
(a) भारतीय रेडक्रास सोसायटी
(b) रामकृष्ण मिशन
(c) भारतीय समाज उन्नति मंडल
(d) उपरोक्त भी
19. भारत में दलित जातियों की वर्तमान में मुख्य समस्यायें हैं-
(a) हरिजन महाजनों द्वारा शोषण
(b) अन्तर्जातीय तनाव की समस्या
(c) राजनीतिक गुट बंदी की समस्या
(d) उपरोक्त सभी
20. भारतीय संविधान का कौन सा अनु० अस्पृश्यता का अन्त करता है?
(a) अनु० 16
(b) अनु० 17
(c) अनु0 31
(d) अनु0 22
21. अस्पृश्यता अपराध अधिनियम पारित किया गया था?
(a) 1955 में
(b) 1960 में
(c) 1956 में
(d) 1961 में
22. अनुसूचित जातियों को सामाजिक अन्याय तथा शोषण से बचाने हेतु उनके आर्थिक तथा शैक्षिक हितों के बारे में प्रावधान किया गया है-
(a) अनु0 44 में
(b) अनु0 46 में
(c) अनु0 47 में
(d) अनु0 44 में
23. अत्याचार निरोधक अधिनियम पारित किया गया था-
(a) 1966 में
(b) 1967 में
(c) 1965 में
(d) 1990 में
24. दलित जातियों / जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग की स्थापना की गयी है-
(a) 1990 में
(b) 1965 में
(c) 1988 में
(d) 1992 में
25. संविधान के लिए संशोधन अधिनियम द्वारा अनुसूचित जाति / जनजाति आयोग की स्थापना की गयी-
(a) 62 वें
(b) 66 वें
(c) 65 वें
(d) 67 वें
26. भारतीय संविधान के किस अनु० के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं द्वारा होने वाली नियुक्तियों में 15% स्थान अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित किया गया है?
(a) अनु0 335
(b) अनु0 338
(c) अनु0 340
(d) अनु0 356
27. "अस्पृश्य जातियाँ वे हैं जो अनेक सामाजिक तथा राजनीतिक निर्योग्यताओं की शिकार हैं, इनमें से अनेक निर्योग्यताएँ उच्च जातियों द्वारा परम्परागत तौर पर निर्धारित और सामाजिक तौर पर लागू की गई है।" यह परिभाषा है-
(a) जे० एच० हट्टन
(b) डी० एन० मजूमदार
(c) धुरिए
(d) के0 एन0 शर्मा
28. "अस्पृश्य जातियाँ वे हैं जिनके स्पर्श से एक व्यक्ति अपवित्र हो जाए और उसे पवित्र होने के लिए कुछ कृत्य करने पड़े।" यह परिभाषा है-
(a) के० एन० शर्मा
(b) हट्टन
(c) मजूमदार
(d) धुरिए
29. अनुसूचित जातियों की निर्योग्यताएँ हैं-
(a) सामाजिक
(b) आर्थिक
(c) धार्मिक
(d) ये सभी
30. दलित वर्ग कल्याण लीग की स्थापना किसने की?
(a) डॉo बी० आर० अम्बेडकर
(b) महात्मा गाँधी
(c) तिलक
(d) गोखले
31. अस्पृश्यता और अन्य दूसरी बुराइयों का सामना करने के लिए किसने भारत सेवक समाज की स्थापना की?
(a) महाराजा सैयाजी गायकवाड़
(b) महात्मा गाँधी
(c) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(d) श्री बाल कृष्ण गोखले
32. हिन्दू समाज में अस्पृश्यता एक ऐसा रोग है जो कि-
(a) समाज के लिए हानिकारक नहीं है
(b) समाज के लिए हानिकारक और घातक है
(c) घातक नहीं है
(d) समाज में आवश्यक है
33. अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों का उल्लेख किस समूह में हुआ है?
(a) समाज में
(b) समुदाय में
(c) भारत के संविधान में
(d) गाँव में
34. अनुसूचित जातियाँ हैं-
(a) जिनका शारीरिक स्पर्श एक व्यक्ति को अपवित्र बना देता है जो कि सवर्ण हिन्दू कहलाता है
(b) अपवित्र नहीं करता है
(c) जो गन्दी बस्तियों में निवास करते हैं
(d) जो श्रमिक बस्तियों में रहते हैं।
35. एक समूह जो धार्मिक, आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक निर्योग्यताओं से पीड़ित है वे हैं-
(a) अल्प संख्यक समूह
(b) धार्मिक समूह
(c) अनुसूचित जाति
(d) विलासी वर्ग
36. किस वर्ष में उस अनुसूची को तैयार किया गया जिसमें भारत की निम्न और पिछड़ी जातियों को सम्मिलित किया गया?
(a) 1947
(b) 1935
(c) 1952
(d) 1955
37. किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के लिए आर्थिक एवं शैक्षिक उत्थान की व्यवस्था है?
(a) अनुच्छेद 38
(b) अनुच्छेद 29
(c) अनुच्छेद 46
(d) अनुच्छेद 17
38. अनु0 33 और 332 में इनके लिए किसमें विशेष प्रतिनिधित्व की व्यवस्था है?
(a) व्यक्तिगत प्रतिष्ठान
(b) राजनीतिक सहभागिता
(c) मन्दिरों की प्रबन्ध समिति
(d) लोक सभा एवं विधान सभाएँ
39. अस्पृश्यता (अपराध) अधिनियम किस वर्ष में पारित हुआ?
(a) 1952
(b) 1954
(c) 1955
(d) 1970
40. अस्पृश्यता अधिनियम 1955 में किसी भी धारा का उल्लंघन करने का दण्ड क्या है?
(a) 2,000 का जुर्माना
(b) 5,000 का जुर्माना
(c) 6 माह की कैद और 500 रु0 जुर्माना
(d) 7 वर्ष का कठोर कारावास
41. किस अनुच्छेद में सरकारी नौकरियों में नियुक्तियों में इनका विशेष ध्यान रखा जाएगा?
(a) अनु0-332
(b) अनु0-331
(c) अनु0-335
(d) अनु0-336
42. किस अनुच्छेद में अनाचार और बेगार को गैर कानूनी माना गया है?
(a) 17
(b) 23
(c) 25
(d) 29
43. जनजातियों की वर्तमान समस्याओं का मुख्य कारण क्या है?
(a) भू-राजस्व नीतियाँ
(b) प्रतिबन्धित जंगली नीतियाँ
(c) दीवानी और फौजदारी कानून व्यवस्था
(d) सभी
44. जनजातियों के गैर जनजातियों के सम्पर्क के फलस्वरूप होता है-
(a) ऋणग्रस्तता
(b) भूमि हस्तांतरण
(c) बेगारी की समस्या
(d) ये सभी
45. निम्न में कौन लोग जनजातियों का शोषण करते हैं?
(a) जमींदार
(b) महाजन
(c) सरकारी अधिकारी
(d) ये सभी
46. कौन सा कथन असत्य हैं?
(a) जनजातीय लोग बाहरी सम्पर्क से संस्कृति के प्रति प्रतिष्ठा मूल्य जोड़ दिया
(b) जनजातीय लोग अपनी भाषा को भूल रहे हैं
(c) युवा गृह के ह्रास से जनजातीय जीवन में तनाव उत्पन्न हो गया है
(d) जनजातियों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
47. देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों का है?
(a) 42%
(b) 23.5%
(c) 25%
(d) 27%
48. प्रतियोगी परीक्षाओं में अखिल भारतीय स्तर पर अनुसूचित जातियों का आरक्षण कितने प्रतिशत है?
(a) 15%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 25%
49. कौन सा ऐच्छिक संगठन अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के कल्याण का कार्य नहीं कर रहा है?
(a) हरिजन सेवक संघ दिल्ली
(b) ईश्वर शरण आश्रम इलाहाबाद
(c) नवयुवक समाजवादी दल, बम्बई
(d) भारतीय दलित वर्ग लीग, नई दिल्ली
50. प्रतियोगी परीक्षाओं में इनके लिए पूर्व परीक्षा कोचिंग के कितने केन्द्र स्थापित हैं?
(a) 20
(b) 60
(c) 10
(d) 100
51. जनवरी 1981 में भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा में अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व था-
(a) 10.1 और 10.02%
(b) 5.4 और 3.52%
(c) 1.18 और 3.16%
(d) 5.46 और 5.07%
52. निम्न में जनजातियों की मुख्य समस्या है?
(a) निर्धनता
(b) बाल-विवाह एवं कन्या - मूल्य
(c) धर्म परिवर्तन
(d) ये सभी
53. किस धारा में दलितों के दावों को प्रशासन की कुशलता के साथ ध्यान में रखा जाएगा-
(a) 19
(b) 249
(c) 335
(d) 18
54. भारतीय संविधान की कौन सी धारा दलितों को आरक्षण प्रदान करती है?-
(a) धारा 29
(b) 330
(c) धारा 244
(d) धारा 316
55. किस अनुच्छेद में बिहार, मध्यप्रदेश और उड़ीसा में जनजातीय कल्याण कार्यों के लिए विशेष मंत्रालय बनाने की व्यवस्था की गई है?
(a) 25
(b) 23
(c) 335
(d) 164
56, अनुच्छेद 275 में केन्द्र द्वारा जनजातीय कल्याण के लिए व्यवस्था है?
(a) धनराशि प्रदान करने की व्यवस्था
(b) संस्कृति उत्थान की व्यवस्था
(c) शिक्षा की व्यवस्था
(d) रोजगार की व्यवस्था
57. किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति द्वारा दलितों के लिए विशेष अधिकारी की नियुक्ति की व्यवस्था है?
(a) 325
(b) 338
(c) 335
(d) 332
58. 1981 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जातियों की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 1,10,56,564
(b) 19,87,11,230
(c) 10,47,54,623
(d) 5,57,64,202
59. 1981 के जनगणना के अनुसार अनुसूचित जनजातियों की संख्या है-
(a) 7,16,28,636
(b) 5,16,28,638
(c) 10,47,53,620
(d) 1,18,20,021.
60. भारत के किस राज्य में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) असम
(d) उड़ीसा
61. 1981 जनगणना में मध्यप्रदेश में अनुसूचित जातियों की कुल जनसंख्या थी?
(a) 2,19,86,201
(b) 1,19,87,031
(c) 5,16,30,632
(d) 7,19,83,031
62. भारतीय जनजातियों की सामाजिक समस्या क्या है?
(a) कन्या - मूल्य
(b) युवागृहों का पतन
(c) वेश्यावृत्ति एवं गुप्त रोगों का प्रसार
(d) उपर्युक्त सभी
63. निम्नलिखित में कौन सा बहुपति विवाह का दोष नहीं है?
(a) बच्चे कम पैदा होते हैं
(b) जनसंख्या में वृद्धि होती है
(c) स्त्रियों का स्वास्थ्य खराब
(d) बालापन पनपना
64. किन जातियों को परम्परागत रूप से अत्यधिक हेय एवं तुच्छ समझा जाता है?
(a) सवर्ण
(b) मध्य
(c) अस्पृश्य
(d) उच्च
65. सन् 1991 की जगनणना के अनुसार देश में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या कितनी है?
(a) 8 करोड़
(b) 12 करोड़
(c) 10 करोड़
(d) 13.82 करोड़
66. सन् 1991 में देश में अनुसूचित जनजातियों की संख्या थी-
(a) 5 करोड़
(b) 12 करोड़
(c) 6.78 करोड़
(d) 8 करोड़
67. सन् 1931 में अस्पृश्य जातियों के लिए प्रयुक्त शब्द था-
(a) दलित वर्ग
(b) अनुसूचित जातियाँ
(c) बाहरी जातियाँ
(d) हरिजन
68. अस्पृश्य जातियों के लिए 'हरिजन' शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?
(a) ज्योतिबा फूले
(b) महात्मा गाँधी
(c) ठक्कर बापा
(d) जवाहर लाल नेहरू
69. "अस्पृश्य जातियाँ वे हैं जिनके स्पर्श से एक व्यक्ति अपवित्र हो जाए और उसे पवित्र होने के लिए कुछ कृत्य करने पड़े।" कथन है-
(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ० के० एन० शर्मा
(c) डॉ० हट्टन
(d) मजूमदार
70. अस्पृश्यता का दुष्परिणाम कौन सा नहीं है?
(a) धर्म परिवर्तन
(b) शराबवृत्ति
(c) सामाजिक एकता में बाधा
(d) आर्थिक असमानता
71. अखिल भारतीय दलित वर्ग संघ एवं अखिल भारतीय दलित वर्ग फेडरेशन के संस्थापक थे-
(a) महात्मा गाँधी
(b) ज्योतिबा फूले
(c) डॉ0 अम्बेडकर
(d) कोई नहीं
72. हरिजन सेवक संघ की स्थापना किसने की थी?
(a) नेहरू
(b) टैगोर
(c) महात्मा गाँधी
(d) ठक्कर बापा
73. निम्न जातियों को विशेष सुविधाएँ देने के लिए सर्वप्रथम अनुसूची तैयार की गयी-
(a) 1919
(b) 1935
(c) 1945
(d) 1952
74. डॉ0 धुरिए ने अनुसूचित जनजातियों के लिए किस शब्द का प्रयोग किया?
(a) आदिवासी
(b) आदिम जाति
(c) जनजाति
(d) पिछड़े हिन्दू
75. अनुच्छेद 19 के अन्तर्गत अस्पृश्य जातियों की किस निर्योग्यता को समाप्त किया गया?
(a) धार्मिक
(b) सामाजिक
(c) जन्म सम्बन्धी
(d) व्यावसायिक
76. किस अनुच्छेद में हिन्दुओं के सार्वजनिक धार्मिक स्थानों के द्वार सभी जाति के लिए खुले?
(a) 25
(b) 29
(c) 330 व 332
(d) कोई नहीं
77. किस अनुच्छेद में इनके लिए संघ एवं राज्य सरकार की सेवाओं में स्थान सुरक्षित हैं?
(a) 146
(b) 29
(c) 17
(d) 335
78. वर्तमान में अनु. जातियों एवं जनजातियों के लिए लोकसभा में स्थान है-
(a) 79 3 40
(b) 82, 42
(c) 101, 151
(d) 79 और 41
79. राज्यों की विधान सभाओं में अनुसूचित जातियों व जनजातियों के लिए स्थान सुरक्षित है-
(a) 399 और 315
(b) 400 और 400
(c) 557 और 527
(d) 999 और 312
80. 'नागरिक अधिकार संरक्षण कानून' किस सन् में बना?
(a) 1955
(b) 1976
(c) 1982
(d) 1990
81. किस जनगणना में अनुसूचित जातियों के लिए 'बाहरी जातियों' का प्रयोग किया गया?
(a) 1911
(b) 1921
(c) 1931
(d) 1961
82. कौन सी विशेषता जनजाति की नहीं है-
(a) सामान्य भू-भाग
(b) सामान्य भाषा
(c) बहिर्विवाह
(d) सामान्य संस्कृति
83. जनजातियों की समस्याओं के समाधान हेतु पुनरुत्थान का सुझाव किसने दिया?
(a) डॉ0 धुरिए
(b) वेरियर एल्विन
(c) स्पेन्सर
(d) अक्षय देसाई
84. जनजातियों को पिछड़े हिन्दू किसने कहा?
(a) धुरिए
(b) दुबे
(c) राय
(d) हट्टन
|