बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. 'पिछड़ा वर्ग' शब्द का प्रयोग समाज के किन कमजोर वर्गों के लिए आता है?
(a) अनुसूचित जातियां
(b) अनुसूचित जनजातियां
(c) अन्य पिछड़े वर्ग
(d) उपरोक्त सभी
2. भारतीय संविधान में प्रयुक्त शब्द 'पिछड़े वर्गों' की श्रेणी में आते हैं-
(a) अनुसूचित जातियों / जनजातियों
(b) भूमिहीन श्रमिक
(c) लघु कृषक
(d) उपरोक्त सभी
3. सर्वप्रथम 'पिछड़े वर्ग' शब्द का प्रयोग कब किया गया?
(a) 1917-18
(b) 1920
(c) 1940
(d) 1948
4. 'पिछड़ा वर्ग संघ' की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1924 में
(b) 1934 में
(c) 1938 में
(d) 1922 में
5. 1934 में मद्रास में स्थापित पिछड़ा वर्ग संघ में कुल कितनी जातियों को शामिल किया गया था?
(a) 100
(b) 100 से अधिक
(c) 100 से कम
(d) 110
6. दुर्बल वर्ग की अवधारणा को स्पष्ट किया जा सकता है-
(a) सामुदायिक आधार पर
(b) वैयक्तिक आधार पर
(c) वैयक्तिक आधार पर
(d) उपरोक्त सभी
7. दुर्बल वर्ग की विशेषतायें क्या होती है-
(a) एक उपेक्षित तथा उपेक्षित समूह
(b) निर्भर समूह
(c) सामाजिक-आर्थिक शोषण
(d) उपरोक्त सभी
8. जनजाति की क्या विशेषतायें होती है-
(a) क्षेत्रीय समुदाय
(b) बड़ा आकार
(c) पृथक भाषा एवं आत्म निर्भर समुदाय
(d) उपरोक्त सभी
9. भारत में जनजातियों की कुल संख्या है-
(a) 838
(b) 840
(c) 850
(d) 860
10. भारत में अब तक कितनी जनजातियों को अनुसूचित जनजाति घोषित किया जा सका है?
(a) सभी 838
(b) 541
(c) 550
(d) 441
11. अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त होने की कसौटियाँ क्या है-
(a) जनजातीय उत्पत्ति
(b) भौगोलिक रूप से पृथक किसी पिछड़े क्षेत्र में निवास
(c) आदिम विशेषताओं से युक्त जीवन
(d) उपरोक्त सभी
12. जनजातियों की मुख्य समस्यायें क्या है?
(a) सामाजिक समस्यायें
(b) स्वास्थ्य एवं पोषण की समस्यायें
(c) सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समस्यायें
(d) उपरोक्त सभी
13. अनुसूचित जनजातियों के बारे में प्रावधान संविधान के किन अनुच्छेदों में किये गये है-
(a) अनु0 46 एवं 164
(c) अनु0 342 एवं 365
(b) अनु0 330 एवं 332
(d) उपरोक्त सभी में
14. जनजातीय कल्याण से संबंधित अब तक किये गये मुख्य प्रावधान क्या है?
(a) संसद तथा विधान सभाओं में आरक्षण
(b) सरकारी सेवाओं में आरक्षण
(c) शिक्षा की विशेष सुविधायें तथा जनजातीय विकास कार्यक्रम
(d) उपरोक्त सभी
15. 'दलित' शब्द अनुसूचित जातियों की तुलना में अधिक व्यापक है।' यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अस्पष्ट
(d) अर्द्धसत्य
16. अनुसूचित जातियों के आवश्यक लक्षण है-
(a) हिन्दू जाति व्यवस्था में निम्नतम होने के कारण अपना विकास कर पाने में असमर्थ हो
(b) जिन्हें उच्च जातियों के सम्पर्क में आने की अनुमति न रही हो
(c) जिन्हें हिन्दू मंदिरों में प्रवेश का अधिकार न रहा हो
(d) उपरोक्त सभी
17. भारत में दलितों की मुख्य समस्यायें क्या है?
(a) परम्परागत समस्यायें
(b) वर्तमान समस्यायें
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
18. दलितों की परम्परागत समस्या क्या है?
(a) सामाजिक समस्यायें
(b) धार्मिक समस्यायें
(c) आर्थिक तथा राजनीतिक समस्यायें
(d) उपरोक्त सभी
19. भारत में दलित जातियों की वर्तमान समस्यायें क्या हैं?
(a) सामाजिक विभेद की समस्या
(b) शोषण की समस्या
(c) अशिक्षा तथा हरिजन महाजनों द्वारा शोषण की समस्या
(d) उपरोक्त सभी
20. दलितों के कल्याण हेतु अब तक क्या प्रयास किये गये हैं?
(a) अस्पृश्यता का उन्मूलन
(b) संवैधानिक प्रावधान
(c) विधायिका तथा सरकारी सेवाओं में आरक्षण
(d) उपरोक्त सभी
21. "सामाजिक परिवर्तन सभी दलित जातियों में समान प्रकृति का नहीं है।" यह कथन है-
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) अपवादित दशाओं में सत्य
(d) स्पष्ट नहीं है
22. वर्ष 2002 में दलित बुद्धिजीवियों का महा सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ था?
(a) ग्वालियर
(b) नई दिल्ली
(c) भोपाल
(d) लखनऊ
23. दलितों के कल्याण हेतु क्या सुझाव दिये गये है-
(a) आरक्षण का विकेन्द्रीकरण
(b) स्वरोजगार को व्यावहारिक बनाना
(c) शिक्षा का प्रसार तथा अत्याचारों से रक्षा
(d) उपरोक्त सभी
24. भारत में समन्वित जनजातीय विकास परियोजना किस वर्ष आरम्भ की गयी?
(a) 1980
(b) 1972
(c) 1982
(d) 1992
25. भारतीय संविधान के किस प्रावधान के तहत विधान सभाओं में अनुसूचित जनजातीयों को आरक्षण प्रदान किया गया है-
(a) अनु0 330
(b) अनु0 332
(c) अनु0 340
(d) अनु0 242
26. कथन (A) : भारत में दलित जातियों की प्रस्थिति में होने वाला परिवर्तन समान प्रकृति का नहीं हैं।
कथन (R) : विभिन्न दलित जातियों का शैक्षणिक आर्थिक तथा राजनीतिक स्तर अलग अलग है।
(a) A तथा R दोनों सही है, तथा R,A की सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
27. अस्पृश्यता की परम्परागत अवधारणा का संबंध भारत में किससे है-
(a) वैदिक हिन्दू धर्म से
(b) पवित्रता तथा अपवित्रता की अवधारणा से
(c) आध्यात्मिक विश्वास से
(d) पुरुषार्थ की हिन्दू अवधारणा से
28. अन्य पिछड़े वर्गों के बारे में संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधान किया गया है-
(a) अनु0 340
(b) अनु0 341
(c) अनु0 342
(d) अनु0 440
29. 'अन्य पिछड़े वर्गों को एक 'अवशिष्ट श्रेणी अथवा बची हुई श्रेणी कहा जा सकता है।" यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अस्पष्ट
(d) ज्योतिबा फुले
30. सत्य शोधक समाज की स्थापना किसने किया था?
(a) बालगंगाधर तिलक
(b) ईश्वरचन्द विद्यासागर
(c) हरि प्रसाद वर्मा
(d) भारतीय संदर्भ में स्पष्ट नहीं है
31. पिछड़ी जातियों को एक अलग श्रेणी मानकर उन्हें आरक्षण की सुविधायें देने के लिए पहला आन्दोलन किसके नेतृत्व में हुआ था?
(a) पेरियार ई० वी० रामास्वामी
(b) श्रीनारायण गुरूस्वामी
(c) वी० पी० मंडल
(d) द्रविड़ कड़गम पार्टी
32. सत्य शोधक समाज की स्थापना कब हुई?
(a) 1875 ई0 में
(b) 1873 ई0 में
(c) 1890 ई0 में
(d) 1941 ई0 में
33. पिछड़े वर्गों के लिए सरकारी सेवाओं में आरक्षण हेतु प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(a) अनु0 16 में
(b) अनु0 16 (2) में
(c) अनु0 16 (4) में
(d) अनु0 16 (5) में
34. पहला पिछड़ा वर्ग आयोग किसकी अध्यक्षता में वर्ष 1953 में गठित किया गया?
(a) वी0 पी0 मण्डल
(b) काका कालेलकर
(c) धीरेन्द्र चामोली
(d) कैलाश सत्यार्थी
35. द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग कब गठित किया गया?
(a) 1 जनवरी, 1979 को
(b) 10 फरवरी 1979 को
(c) 15 जून 1980 को
(d) 9 अगस्त 1979 के
36. द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष कौन था?
(a) काका कालेलकर
(b) बी० पी० मण्डल
(c) शरद पवार
(d) प्रफुल्ल पटेल
37. मण्डल आयोग ने कितनी जातियों को अन्य पिछड़े वर्गों की सूची में सम्मिलित किया था?.
(a) 3740
(b) 3520
(c) 3703
(d) 3743
38. हिन्दू जनसंख्या का लगभग कितने प्रतिशत पिछड़ों की आबादी है?
(a) 42%
(b) 51%
(c) 52%
(d) 56%
39. पिछड़े वर्गों के लिए 27% आरक्षण देने की नीति को लागू किया गया?
(a) 8 सितम्बर 1993
(b) 10 दिसम्बर 1993
(c) 9 दिसम्बर 1995
(d) उपरोक्त कोई नहीं
40. पिछड़े वर्गों की मुख्य समस्यायें क्या है?
(a) सामाजिक समस्यायें
(b) आर्थिक समस्यायें
(c) पिछड़ेपन का राजनीतिकरण
(d) उपरोक्त सभी
41. 1953 में नियुक्त प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष कौन था?
(a) काका कालेलकर
(b) वी.पी. मंडल
(c) वी०पी० सिंह
(d) डी0 के पटेल
42. पिछड़े वर्गों के विकास के लिए सरकार द्वारा क्या प्रयास किये गये है?
(a) सरकारी सेवाओं में आरक्षण एवं अन्य सुविधायें
(b) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त तथा विकास निगम की स्थापना
(c) परीक्षा पूर्ण कोचिंग की व्यवस्था
(d) उपरोक्त सभी
43. पिछड़े वर्गों की समस्याओं के समाधान हेतु क्या सुझाव दिये जा सकते हैं-
(a) सूची का सही निर्धारण
(b) प्रशिक्षण तथा सहायता कार्यक्रमों का सही उपयोग
(c) सूची का कम से कम समय में तैयार किया जाना आवश्यक है
(d) उपरोक्त सभी
44. पिछड़े वर्गों की दशा में सुधार हेतु केरल में चलाया गया संगठित आन्दोलन था-
(a) दलित पैंथर आन्दोलन
(b) महार आन्दोलन
(c) कुर्मी आन्दोलन
(d) तेभागा आन्दोलन
45. पिछड़े वर्गों को साइमन आयोग ने किस नाम से संबंधित किया था?
(a) दलित जातियाँ
(b) अपराधी जातियाँ
(c) मध्यवर्ती जातियाँ
(d) खेतिहर जातियाँ
46. सर्वोच्च न्यायालय ने 'क्रीमी लेयर' की अवधारणा का प्रतिपादन किस प्रसिद्धवाद में किया है?
(a) केशवानंद भारती
(b) गोलकनाथ
(c) इंदिरा साहनी बनाम भारत संघ
(d) उपरोक्त कोई नहीं
47. मध्य प्रदेश में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण है-
(a) 14%
(b) 16%
(c) 27%
(d) 18%
48. राजस्थान सरकार ने आरक्षण व्यवस्था लागू की-
(a) 1992
(b) 1993
(c) 1994
(d) 1995
49. उत्तर प्रदेश में दिसम्बर 1993 से पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की-
(a) 27%
(b) 50%
(c) 53%
(d) 36%
50. पिछड़े वर्गों के लिए मुंगेरीलाल आयोग की स्थापना कहाँ हुई?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्यप्रदेश
(d) राजस्थान
51. मुंगेरी लाल आयोग की सिफारिश से सरकार ने बिहार में कितनी जातियों को पिछड़े वर्ग में रखा?
(a) 126 जातियों को
(b) 124 जातियों को
(c) 125 जातियों को
(d) 123 जातियों को
52. बिहार सरकार ने पिछड़े वर्ग के लिए नौकरियों में आरक्षण किए-
(a) 24%
(b) 25%
(c) 26%
(d) 27%
53. कर्नाटक सरकार ने कब पिछड़े वर्गों के लिए आयोग की स्थापना की?
(a) 1972
(b) 1973
(c) 1994
(d) 1995
54. कर्नाटक सरकार ने किसकी अध्यक्षता में आयोग की स्थापना की?
(a) मुंगेरी लाल
(b) वी० पी० सिंह
(c) एल० जी० हवानूर
(d) कोई नहीं
55. कर्नाटक सरकार ने कब ब्राह्मणों को छोड़कर सभी जातियों को पिछड़ी माना?
(a) 1960 में
(b) 1975 में
(c) 1970 में
(d) 1980 में
56. पिछड़ा वर्ग संघ की स्थापना सर्वप्रथम किस प्रांत में की गई?
(a) चेन्नई
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
57. उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्गों के लिए शिक्षा सम्बन्धी सुविधाएँ कब की गई?
(a) 1930
(b) 1942
(c) 1947
(d) 1948
58. 'अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ की स्थापना किस सन् में की गयी।
(a) 1942
(b) 1950
(c) 1952
(d) 1982
59. आन्द्रे बिताई ने पिछड़े वर्गों में किन जातियों को सम्मिलित किया?
(a) कृषि करने वाली
(b) कुटीर उद्योग में लगी
(c) जंगलों में काम करने वाले
(d) खानों में
60. पिछड़े हुए वर्गों का अभिप्राय समाज के उन वर्गों से हैं जो सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक निर्योग्यताओं के कारण समाज के अन्य वर्गों की तुलना में निचले स्तर पर हो।" यह परिभाषा दी है-
(a) समाजशास्त्रीय शब्दकोश ने
(b) राजनीतिक कोश ने
(c) रजनी कोठारी ने
(d) महात्मा गाँधी ने
61. पिछड़ापन निम्नांकित में से किसका लक्षण है?
(a) व्यक्ति का
(b) जाति का
(c) व्यवसाय का
(d) इन सभी का
62. भारतीय संविधान में पिछड़े वर्गों के निर्धारण के लिए किसे आधार माना है?
(a) गरीबी
(b) सामाजिक व शैक्षणिक पिछड़ापन
(c) कृषि
(d) व्यवसाय
63. किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति को पिछड़े वर्ग के लिए एक आयोग स्थापित करने का अधिकार दिया?
(a) 340 (1)
(b) 333
(c) 334
(d) 335
64. किस अनुच्छेद में पिछड़े वर्गों को राज्य को विशेष प्रावधान का अधिगम है?
(a) 24
(b) 15 (4)
(c) 45
(d) 333
65. पिछड़े वर्गों के लिए काका कालेलकर आयोग की स्थापना किस सन् में की गयी?
(a) 1947
(b) 1952
(c) 1950
(d) 1953
66. काका कालेलकर ने कितनी जातियों को पिछड़े वर्गों में रखा?
(a) 2,399
(b) 2,711
(c) 2,553
(d) 3,799
67. काका कालेलकर के अनुसार पिछड़ेपन का आधार नहीं है
(a) जाति संस्तरण में निम्न स्थिति
(b) शैक्षणिक प्रगति का अभाव
(c) राजकीय सेवा में अपर्याप्त प्रतिनिधित्व
(d) आय के साधनों का अभाव
68. काका कालेलकर ने पिछड़ेपन का आधार माना-
(a) व्यक्ति
(b) परिवार
(c) जाति
(d) व्यवसाय
69. मण्डल आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी० पी० मण्डल
(b) वी0 पी0 सिंह
(c) मोरार जी देसाई
(d) चन्द्रशेखर
70. मण्डल आयोग ने कितने प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया?
(a) 14%
(b) 25%
(c) 27%
(d) 50%
71. मण्डल आयोग ने कितनी जातियों को पिछड़े वर्ग में रखा?
(a) 2,399
(b) 3,743
(c) 4,743
(d) 2,743
72. वी० पी० सिंह ने पिछड़े वर्गों के आरक्षण की घोषणा कब की?
(a) 1977
(b) 1982
(c) 1988
(d) 1990
73. केन्द्र सरकार ने पिछड़े वर्गों के आरक्षण की व्यवस्था किस सन् में लागू की है?
(a) 1990
(b) 1993
(c) 1994
(d) 1995
74. 'सत्य शोधक समाज' के संस्थापक कौन थे?
(a) अम्बेडकर
(b) ज्योतिबाराव फूले
(c) ठक्कर बापा
(d) विनोबा भावे
75. 'श्री नारायण धर्म परिपालन से किस जाति का सम्बन्ध है?
(a) इजावाह
(b) चेंचू
(c) कदार
(d) रेड्डी
76. दक्षिण भारत में पिछड़े वर्ग के आन्दोलन का उद्देश्य नहीं है-
(a) ब्राह्मणवाद का विरोध
(b) राजनीतिक संत्ता का हथियार
(c) जातीय सोपान में उच्च स्थिति प्राप्त करना
(d) कोई नहीं
77. भारत में पिछड़े वर्गों की समस्याएँ हैं-
(a) रोजगार की समस्या
(b) कार्य की दशाएं
(c) अल्प आय
(d) ये सभी
78. भारत में पिछड़े वर्गों की समस्याएं है-
(a) निम्न जीवन स्तर
(b) सहायक धन्धों का अभाव
(c) ऋण ग्रस्तता
(d) ये सभी
79. भारत में पिछड़े वर्गों की समस्याएं हैं-
(a) संगठन का अभाव
(b) दयनीय सामाजिक स्थिति
(c) हरित क्रान्ति
(d) ये सभी
80. पिछड़े वर्गों की समस्याओं के समाधान हैं-
(a) वास्तविक पिछड़ों की पहचान
(b) प्रशिक्षण व आर्थिक सहायता
(c) सामाजिक रूप से शोषित की पहचान
(d) ये सभी
81. पिछड़े वर्गों की समस्याओं के समाधान हैं-
(a) सूची में संशोधन
(b) सूची कम समय में तैयार हो
(c) किसी जाति को सभी क्षेत्रों में पिछड़ा न माना जाय
(d) सभी
82. वी0 पी0 मण्डल आयोग के जनवरी 1979 को पिछड़े वर्गों के चयन के आधार कितने थे?
(a) 10 आधार
(b) 11 आधार
(c) 13 आधार
(d) 15 आधार
|