लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2747
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. अल्प व्यक्तियों का समूह कहलाता है-
(a) अल्पसंख्यक
(b) बहुसंख्यक
(c) मध्यम
(d) उपरोक्त कोई नहीं

2. "अल्पसंख्य होने या होने का प्रश्न एक राष्ट्र की संपूर्ण जनसंख्या के संदर्भ में निर्धारित किया जाना चाहिए।" सर्वोच्च न्यायालय ने 'अल्पसंख्यक' की यह परिभाषा किस वाद में दी है-
(a) केरला ऐजुकेशन बिल वाद में
(b) केशवानंद भारती के वाद में
(c) गोलंकनाथ के वाद में
(d) इंदिरा नेहरू गाँधी बनाम राजनारायण के वाद में

3. अल्पसंख्यक वर्ग में वह समूह आता है जिसकी जनसंख्या कम हो-
(a) 70% से
(b) 60% से
(c) 50% से
(d) 40% से

4. भारत में किन धार्मिक समूहों को अल्पसंख्यक माना गया है?
(a) मुस्लिम
(b) जैन
(c) सिक्ख तथा ईसाई
(d) उपरोक्त सभी

5. अल्पसंख्यक कितने प्रकार के होते हैं-
(a) धार्मिक अल्पसंख्यक
(b) भाषायी अल्पसंख्यक
(c) जनजातीय अल्प संख्यक
(d) उपरोक्त सभी

6. भारत में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलाये गये मुख्य कार्यक्रम है-
(a) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास तथा वित्त निगम
(b) वक्फ अधिनियम, 1995
(c) मौलाना आजाद ऐजुकेशन फाउण्डेशन
(d) उपरोक्त सभी

7. भारत में अल्पसंख्यकों की श्रेणियां है-
(a) धार्मिक अल्पसंख्यक
(b) मुस्लिक अल्पसंख्यक
(c) सिक्ख अल्पसंख्यक
(d) उपरोक्त सभी

8. भारतीय अल्पसंख्यकों की मुख्य समस्यायें क्या है?
(a) पारिवारिक समस्यायें
(b) धार्मिक समस्यायें
(c) भाषायी समस्यायें
(d) उपरोक्त सभी

9. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में अल्पसंख्यको भाषायी संरक्षण प्रदान किया गया है-
(a) अनु0 29
(b) अनु० 30
(c) (a + b) दोनों
(d) अनु0 26 में

10. भारत में जनजातीय अल्पसंख्यकों की संख्या है-
(a) 8 करोड़
(b) 10 करोड़
(c) 6 करोड़
(d) 9 करोड़

11. मुस्लिम तथा सिक्खों के अतिरिक्त भारत में अल्पसंख्यकों की अन्य श्रेणियां हैं-
(a) ईसाई अल्पसंख्यक
(b) भाषायी अल्पसंख्यक
(c) जनजाती अल्पसंख्यक
(d) ये सभी

12. भारत में अल्पसंख्यकों की समस्यायें क्या है?
(a) सामान्य जीवन की समस्यायें
(b) विसंगति की समस्या
(c) राजनीतिक समस्यायें
(d) उपरोक्त सभी

13. भारतीय संविधान का कौन सा अनु० धार्मिक स्वतन्त्रता प्रदान करता है?
(a) अनु0 25
(b) अनु0 24
(c) अनु0 27
(d) अनु0 15

14. अल्पसंख्यको को अपने धार्मिक मामलों का प्रबंध करने का अधिकार दिया गया है-
(a) अनु0 25 में
(b) अनु0 26 में
(c) अनु0 27 में
(d) अनु0 28 में

15. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है-
(a) 1982 में
(b) 1983 में
(c) 1984 में
(d) 1985 में

16. अल्प संख्यक आयोग की स्थापना किस वर्ष की गयी-
(a) 1978 में
(b) 1979 में
(c) 1984 में
(d) 1985 में

17. अल्पसंख्यक आयोग के मुख्य कार्य है-
(a) संविधान में दिये गये संरक्षणात्मक प्रावधानों का मूल्यांकन करना
(b) शिकायते सुनना
(c) सर्वेक्षण एवं अनुसंधान करना
(d) उपरोक्त सभी

18. भारतीय संविधान का कौन सा अनु० सभी व्यक्तियों को अपने धर्म का प्रचार करने की स्वतन्त्रता देता है?
(a) अनु0 24
(b) अनु0 25
(c) अनु0 26
(d) अनु0 27

19. प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है-
(a) साम्प्रदायिक हिंसा को रोकना
(b) अल्पसंख्यको की शिक्षा आवश्यकताओं पर जोर देना
(c) साम्प्रदायिक सद्भावना को बढ़ावा देना
(d) उपरोक्त सभी

20. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये -

 

2747_72


21. अल्पसंख्यको को अपने धार्मिक मामलों का प्रबंध करने का अधिकार दिया गया है-
(a) अनु0 26 में
(c) अनु0 28 में
(b) अनु0 27 में
(d) अनु0 21 में

22. किस अनु0 में किसी विशेष धर्म के उन्नति के लिए कर न देने के बारे में प्रावधान किया गया है
(a) अनु0 25
(b) अनु0 27
(c) अनु0 28
(d) अनु0 29

23. प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम का उद्देश्य है-
(a) अल्पसंख्यक कल्याण
(b) हिन्दू कल्याण
(c) सिक्ख सम्प्रदाय
(d) उपरोक्त सभी

24. सरकारी शिक्षण संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा को निषिद्ध किया गया है?
(a) अनु0 25 द्वारा
(b) अनु0 28
(c) अनु0 26
(d) अनु0 27

25. भारत के संविधान में निम्नांकित में से किसे अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में परिभाषित किया गया है?
(a) जो समुदाय धार्मिक आधार पर छोटा हो
(b) भाषायी आधार पर
(c) सांस्कृतिक शिक्षण से भिन्न
(d) अल्पसंख्यक शब्द की संविधान में कोई परिभाषा नहीं है

26. निम्न में कौन अल्पसंख्यक नहीं है-
(a) जैन
(b) मुसलमान
(c) ईसाई
(d) हिन्दू

27. अल्पसंख्यक समुदाय की विशेषता है-
(a) सांस्कृतिक सुविधाएं बहुसंख्यक से भिन्न
(b) बहुसंख्यक समुदाय के अधीन हो
(c) अधिकार बहुसंख्यक से कम
(d) बहुसंख्यकों द्वारा जिसका शोषण हो समुदाय नहीं है-

28. केरल में कौन सा एक अल्पसंख्यक समुदाय नहीं है-
(a) हिन्दी भाषी
(b) तेलगू भाषी
(c) मलयालम भाषी
(d) तमिल भाषी

29. नागालैण्ड मेघालय तथा मणिपुर के अल्पसंख्यक हैं-
(a) ईसाई
(b) हिन्दू
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) कोई नहीं

30. जिनकी संजातीय विशेषताएं बहुसंख्यक से भिन्न होती है वे हैं-
(a) अल्पसंख्यक
(b) संजातीय
(c) प्रजातीय
(d) जनजातीय

31. मुस्लिम समुदाय में धार्मिक पृथकता है-
(a) शैक्षणिक
(b) असुरक्षा की भावना
(c) आर्थिक
(d) कोई नहीं

32. बहुसंख्यक एवं अल्पसंख्यक के बीच तनाव का कारण है-
(a) धार्मिक विचारधारा
(b) राजनीतिक दलों के स्वार्थ
(c) वेशभूषा के प्रतिमान में अन्तर
(d) कानूनी विभेद

33. "अल्पसंख्यकों पर राष्ट्रीय आयोग कानून' कब पास हुआ?
(a) 1993
(b) 1992
(c) 1994
(d) 1990

34. किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के लिए पृथक आयुक्त नियुक्त हुआ?
(a) अनु0 350-b
(b) अनु0 350
(c) अनु0 351
(d) अनु0 352

35. सरकार द्वारा 5 सूत्री कार्यक्रम का उद्देश्य है-
(a) सांप्रदायिक दंगों का समाधान
(b) सरकारी सेवाओं में अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व
(c) सामाजिक-आर्थिक विकास
(d) ये सभी

36. अल्पसंख्यकों को सार्वजनिक सेवाओं में समान अवसर किस अनुच्छेद में है-
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 19

37. 1978 के आयोग की जगह नये राष्ट्रीय आयोग की स्थापना कब हुई?
(a) 1993
(b) 1992
(c) 1994
(d) 1995

38. अल्पसंख्यकों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधाएं प्रदान की गई-
(a) 1992-93
(b) 1994
(c) 1990
(d) 1991

39. सन् 2001 की जनगणना में अल्पसंख्यक समुदायों की संख्या थी-
(a) 17%
(b) 37%
(c) 36%
(d) 18%

40. सरकार द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम की स्थापना में कितने करोड़ रु० लगा?
(a) 500 करोड़
(c) 1500 करोड़
(b) 1000 करोड़
(d) 600 करोड़

41. सन् 2000-01 में अल्पसंख्यकों को कितनी सहायता दी गई?
(a) 72 करोड़
(b) 100 करोड़
(c) 92 करोड़
(d) 90 करोड़

42. अल्पसंख्यक एवं बहुसंख्यक का भेद है-
(a) सामाजिक-सांस्कृतिक
(b) राजनैतिक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

43. अल्पसंख्यकों के विकास के लिए सुझाव है-
(a) संस्कृति की सुरक्षा
(b) सरकारी नौकरियों में उचित प्रतिनिधित्व
(c) पृथक शिक्षा की व्यवस्था
(d) ये सभी

44. अल्पसंख्यक समुदाय की समस्या का कारण है-
(a) पूर्वाग्रह और पक्षपातपूर्ण भावनाएँ
(b) कूटनीतिक स्वार्थ
(c) राजनीतिक दलों के स्वार्थ
(d) ये सभी

45. अल्पसंख्यकों की समस्या का कारण है-
(a) साम्प्रदायिक संगठन
(b) कट्टरतावादी धार्मिक संगठन
(c) कानूनी प्रावधान
(d) ये सभी

46. वैज्ञानिक रूप में अल्पसंख्यकों की समस्याओं के तीन कारण हैं-
(a) सात्मीकरण की प्रकृति
(b) भेदभाव तथा अलगाव
(c) संकीर्ण राष्ट्रवाद
(d) ये सभी

47. अल्पसंख्यकों (मुस्लिम) की समस्याएं हैं-
(a) भाषा की समस्या
(b) सांस्कृतिक पृथकता
(c) साम्प्रदायिक तनाव
(d) ये सभी


48. भारतीय अल्पसंख्यकों के कितने वर्ग हैं?
(a) धार्मिक
(b) भाषायी
(c) राजनीतिक
(d) ये सभी

49. जगन्नाथ पाठी ने अल्पसंख्यकों की विशेषता दी है-
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
 
50. जगन्नाथ पाठी के अनुसार अल्पसंख्यकों की विशेषताएं हैं-
(a) ये समूह बहुसंख्यक समुदाय के अधीन होते हैं
(b) सांस्कृतिक व भौतिक रूप से भिन्न
(c) बहुसंख्यक वर्ग से हीन समझना
(d) ये सभी

51. "प्रजातंत्र व्यवस्था के अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाओं में अल्पसंख्यकों का कोई प्रश्न ही नहीं उठता।" कथन है-
(a) एच0 कबीर
(b) जंकरस्ट्राफ
(c) मैक्समूलर
(d) कोई नहीं

52. अल्पसंख्यकों का स्थायित्व एक ऐसा तथ्य है जिस पर हम लोगों को अपना अनुसंधान प्रारंभ है / करना है / कथन है
(a) एच0 के0 जंकरस्ट्राफ
(c) लैपोन्स
(b) एच0 कबीर
(d) एन0 विर्थ

53. "एक अल्पसंख्यक एक समूह है जिसकी प्रजाति, भाषा या धर्म बहुसंख्यक से भिन्न होते हैं।" कथन है-
(a) जे० ए० लैपोन्स
(b) जंकरस्ट्राफ
(c) मैक्समूलर
(d) एच0 कबीर

54. जे0 ए0 लैफन्स ने अल्पसंख्यक की परिभाषा किन दो रूपों में की है-
(a) व्यक्तिनिष्ठ
(b) वस्तुनिष्ठ
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

55. जे0 ए0 लैपोन्स भी परिभाषा (अल्पसंख्यक की) है - "एक अल्पसंख्यक एक समूह है जो स्वयं को एक अल्पसंख्यक के रूप में सोचता है।"
(a) व्यक्तिनिष्ठ
(b) वस्तुनिष्ठ
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

56. "अल्पसंख्यक एक समूह के रूप में सामान्य अवतरण में भाषा या धार्मिक विश्वास एवं अनुभूति जो राजनीतिक सत्ता के अन्तर्गत बहुसंख्यक से भिन्न होते हैं, बँधे रहते हैं।" कथन है-
(a) इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका
(b) रॉस
(c) कबीर
(d) बिर्थ

57. "अल्पसंख्यक समुदाय वह है जो संख्यात्मक दृष्टि से 50% से कम होता है।" कथन है-
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) उच्च न्यायालय
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

58. "भारतवर्ष के संविधान के लिए अल्पसंख्यकों की संस्कृति प्रजाति या राष्ट्रीयता पर आधारित होना अनास्तित्व का द्योतक है।" कथन है-
(a) जी0 एस0 धुरिए
(b) कबीर
(c) लैपोन्स
(d) कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book