बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. "धर्म मानव समाज का ऐसा सर्वव्यापी, स्थायी और शाश्वत तत्व हैं जिसे समझे बिना समाज के रूप को बिल्कुल भी नहीं समझा जा सकता।" यह कथन है-
(a) डेविस
(b) जॉन्सन
(c) फ्रेजर
(d) क्यूबर
2. जादू के बाद की स्थिति में किस संस्था का विकास हुआ-
(a) प्रकृति
(b) धर्म
(c) धर्मशास्त्र
(d) उपरोक्त कोई नहीं
3. धर्म के मुख्य तत्व है-
(a) अलौकिक शक्ति में विश्वास
(b) कर्मकाण्ड
(c) प्रतीक तथा पौराणिक गाथायें
(d) उपरोक्त सभी
4. "धर्म अनेक विचारों, उद्वेगो और विश्वासों का एक शंकुल हैं जो किसी अलौकिक शक्ति के प्रति अभिव्यक्त होता है।" यह कथन है-
(a) ब्रूम
(b) क्यूबर
(c) एंडरसन
(d) 'मैलिनास्की
5. "धार्मिक अनुष्ठानों का तात्पर्य ऐसी स्वीकृत क्रियाओं से है जो स्वयं पवित्र होती हैं तथा साथ ही किसी पवित्र वस्तु को प्रतीकात्मक रूप से स्पष्ट करती हैं।" यह कथन है-
(a) ब्रूम
(b) पीयर्स
(c) एण्डरसन
(d) फ्रेजर
6. "धर्म क्रिया एक विधि हैं और साथ ही विश्वासों की एक व्यवस्था भी हैं, धर्म एक समाजशास्त्रीय तथ्य के साथ ही एक व्यक्ति अनुभव भी हैं।" यह कथन है-
(a) मैली नॉस्की
(b) क्यूबर
(c) फ्रेजर
(d) ब्रूम
7. "धर्म को एक सामाजिक तथ्य कहा है-
(a) मैलीनॉस्की
(b) क्यूबर
(c) फ्रेजर
(d) दुखम
8. धर्म सांस्कृतिक जीवन से संबंधित व्यवहारों का वह प्रतिमान हैं जिसका निर्माण (क) पवित्र विश्वासों, (ख) विश्वासों से संबंधीत उद्वेगपूर्ण विचारों, तथा (ग) इन्हें व्यक्त करने वाले बाहरी आचरणों आदि से होता है।" यह कथन है-
(a) क्यूबर
(b) एण्डरसन
(c) फ्रेजर
(d) दुखींम
9. धर्म के मुख्य तत्व क्या है-
(a) धार्मिक क्रियायें
(b) निषेध
(c) धार्मिक संस्तरण
(d) उपरोक्त सभी
10. "धर्म पवित्र वस्तुओं से संबंधित अनेक विश्वासों और व्यवहारों की ऐसी संगठित व्यवस्था है जो उन व्यक्तियों को एक नैतिक समुदाय की भावना में बांधती हैं जो उसी प्रकार के विश्वासों तथा व्यवहारों को अभिव्यक्त करते हैं।" यह कथन है-
(a) एण्डरसन
(b) ब्रूमले
(c) दुखम
(d) एडवर्ड टायलर
11. धर्म की उत्पपत्ति से संबंधित प्रमुख सिद्धांत है-
(a) आत्मावाद
(b) मानावाद
(c) प्रकृतिवाद
(d) उपरोक्त सभी
12. पुस्तक 'The Elementary forms of Religious Life.' के लेखक है-
(a) दुर्खीम
(b) एण्डरसन
(c) मैक्स मूलर
(d) मैरेट
13. धर्म के प्रकृतिवादी सिद्धांत के प्रतिपादक है-
(a) दुर्खीम
(b) मैक्स मूलर
(c) मैरेट
(d) लोवी
14. दुखींम के अनुसार सामाजिक तथ्यों को बाँटा जा सकता है-
(a) साधारण
(b) पवित्र
(c) (a + b) दोनों
(d) अवास्तविक
15. दुखींम ने धर्म की उत्पत्ति को किस आधार पर प्रस्तुत किया है-
(a) सामूहिक प्रतिनिधान
(b) सामाजिक आधार
(c) (a अथवा b) दोनों
(d) पवित्र
16. "किसने माना की शक्ति को बिजली के प्रवाह के समान स्वीकार किया है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति अथवा एक वस्तु से दूसरी वस्तु में आ और जा सकती हैं-
(a) लोवी
(b) मैक्स मूलर
(c) दुर्खीम
(d) प्रीयस
17. सूची-I को सूची-II की सहायता से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिये-

18. धर्म का समाजशास्त्रीय महत्व है-
(a) विचारों एवं व्यवहारों पर प्रभाव
(b) सामाजिक नियंत्रण का शक्तिशाली साधन
(c) नैतिक जीवन को प्रोत्साहन
(d) उपरोक्त सभी
19. कौन सभी धर्मों का एक प्रमुख तत्व है-
(a) प्रतीक तथा कर्मकाण्ड
(b) जादुई क्रियायें
(c) निराकार शक्ति में विश्वास
(d) उपरोक्त सभी
20. "धर्म लौकिक विश्वासों के द्वारा मानव व्यवहारों पर नियंत्रण रखता है।" यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अर्द्धसत्य
(d) उपरोक्त कोई नहीं
21. धर्म के जीववादी सिद्धांत का प्रतिपादन किया है-
(a) टायनबी
(b) मैक्स मूलर
(c) टायलर
(d) मैरेट
22. धर्म की मुख्य विशेषता क्या है-
(a) उचित - अनुचित का बोध
(b) जातिगत नियमों का अनुपालन
(c) अलौकिक शक्ति में विश्वास
(d) गरीबों की सहायता
23. धर्म की उत्पत्ति किस कारण से हुई?
(a) मृत्यु के भय के कारण
(b) किसी अज्ञात भय के कारण
(c) मोक्ष की प्राप्ति के कारण
(d) उपरोक्त कोई नहीं
24. जनजाति धर्म के संबंध में टोटम क्या हैं-
(a) कोई पवित्र पशु अथवा पौधा
(b) एक कर्मकाण्ड
(c) वैश्वासिक व्यवस्था
(d) उपरोक्त सभी कारणों से
25. "धर्म आध्यात्मिक तथा आसुरी शक्तियों में विश्वास करना है।" यह कथन है-
(a) मैलिनॉस्की
(b) टायलर
(c) एडवर्ड फ्रेजर
(d) लारेंस
26. "धर्म आध्यात्मिक शक्ति में विश्वास है।" यह कहा है-
(a) फ्रेजर
(b) वेज
(c) टायलर
(d) मैरेट
27. धर्म के मुख्य लक्षण क्या है?
(a) अलौकिक शक्ति में विश्वास
(b) पूजा-पाठ
(c) पवित्रता की धारणा
(d) उपरोक्त सभी
28. धार्मिक असामंजस्यता की मुख्य विशेषतायें क्या है?
(a) श्रेष्ठता की भावना की विधमानता
(b) दूसरे धर्म की उपेक्षा
(c) अनिष्ट होने का भय
(d) उपरोक्त सभी
29. धार्मिक असामंजस्यता के कारण है-
(a) ऐतिहासिक कारण
(b) मनोवैज्ञानिक कारण
(c) भौगोलिक कारण
(d) उपरोक्त सभी
30. क्षेत्रीय असामंजस्यता के कारण बताइये-
(a) भौगोलिक कारण
(b) सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारण
(c) राजनैतिक कारण
(d) उपरोक्त सभी
31. क्षेत्रीय असामंजस्यता की क्या, विशेषतायें है-
(a) सांस्कृतिक अन्तर
(b) क्षेत्रीय संगठन
(c) पक्षपाती दृष्टिकोण
(d) उपरोक्त सभी
32. क्षेत्रीय असामंजस्यता के दुष्परिणाम बताइये-
(a) सामाजिक न्याय में बाधा
(b) राष्ट्रीय विकास में अवरोध
(c) संकीर्ण नेतृत्व का विकास
(d) उपरोक्त सभी
33. भारतीय समाज में धर्म की भूमिका का महत्व है-
(a) सकारात्मक भूमिका
(b) आर्थिक विकास में सहायता
(c) व्यक्तित्व विकास में सहायक
(d) उपरोक्त सभी
34. धर्म की आधुनिक प्रवृत्तियाँ क्या है?
(a) संकीर्णता में कमी
(b) धार्मिक कट्टरता का कम होना
(c) मानवता वादी धर्म का विकास
(d) उपरोक्त सभी
35. आधुनिक धर्म का स्वरूप है-
(a) धर्म निरपेक्षता भाव का विकास
(b) धार्मिक कट्टरता में शिथिलता
(c) कर्म काण्डों में सरलता
(d) उपरोक्त सभी
36. नृजाति की क्या विशेषतायें है?
(a) नृजाति एक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तथा भाषा समूह है
(b) नृजाति समूह में परस्पर भिन्न हो सकते हैं
(c) जातीय भी एक समुदाय या समूह होता है
(d) उपरोक्त सभी
37. "भारत की राजनीति में नृजाति का उन्नयन तथा विकास निहित राजनैतिक लाभों के कारण हुआ है।" यह कथन-
(a) सत्य है
(b) असत्य है
(c) अर्द्ध सत्य है
(d) अस्पष्ट है
38. भारत में जनजातियों की कुल संख्या है-
(a) 6.70 करोड़
(b) 10 करोड़
(c) 5 करोड़
(d) 8 करोड़
39. पूर्वी क्षेत्र की मुख्य जन जातियाँ है-
(a) कूकी
(b) नागा, कावरी
(c) मिजो गारो
(d) उपरोक्त सभी
40. भारत के मुख्य जातीय क्षेत्र है
(a) छोटा नागपुर के पठार
(b) बिहार का संथाल
(c) खासी पहाड़ी तथा विन्ध्याचल क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी
41. धर्म का सम्बन्ध है-
(a) अलौकिक शक्ति से
(b) अन्धविश्वास से
(c) धर्मशास्त्र से
(d) मूर्ति पूजा से
42. "धर्म आध्यात्मिक शक्ति में विश्वास है।" किसका कथन है?
(a) एडवर्ड टायलर
(b) मार्क्स
(c) वेबर
(d) मॉर्गन
43. "धर्म अलौकिक शक्ति में विश्वास पर आधारित है, जिसमें आत्मवाद और मानववाद दोनों सम्मिलित हैं।" यह कथन है-
(a) जॉनसन
(b) हॉबल
(c) फ्रेजर
(d) टॉयलर
44. बूम तथा सेल्जनिक ने किसे धर्म का तत्व माना?
(a) अनुभूतियाँ
(b) अनुष्ठान
(c) विश्वास
(d) ये सभी
45. "धर्म कम या अधिक मात्रा में अलौकिक शक्तियों, तत्वों तथा आत्मा से सम्बन्धित विश्वासों और आचरणों की एक संगठित व्यवस्था है।" यह परिभाषा दी हैं?
(a) मैकाइवर
(b) मार्क्स
(c) जॉनसन
(d) दुर्खीम
46. धर्म की उत्पत्ति के 'मानववाद सिद्धांत' के समर्थक हैं-
(a) मैलिनोवस्की
(b) टॉयलर
(c) वेबर
(d) काडरिंगटन
47. यह किसका मत है "प्राकृतिक शक्तियों, घटनाओं एवं प्रकृति पूजा ने ही धर्म को जन्म दिया?"
(a) मैक्समूलर
(b) ब्राउन
(c) टॉयलर
(d) फ्रेजर
48. "धर्म का उद्विकास बहुदेववाद से एकदेववाद की ओर हुआ है।" यह मत है-
(a) वेबर
(b) दुर्खीम
(c) टॉयलर
(d) मैक्स मूलर
49. धर्म की उत्पत्ति के प्रकृतिवादी सिद्धान्त के समर्थक हैं?
(a) मैरेट
(b) ब्रिफाल्ट
(c) काडरिंगटन
(d) मैक्स मूलर
50. धर्म की कौन-कौन सी विशेषताएं हैं?
(a) धार्मिक कर्मकाण्ड में विश्वास
(b) तर्क का अभाव
(c) अलौकिक शक्ति में विश्वास
(d) ये सभी
51. किसने धर्म का सम्बन्ध पवित्र वस्तुओं से माना है?
(a) मार्क्स
(b) मैकाइवर
(c) टॉयलर
(d) दुखम
52. धर्म की उत्पत्ति को दर्शाने के लिए दुर्खीम ने किस जनजाति के उत्सवों का उदाहरण दिया
(a) होपी
(b) अष्टेलियामी अरूण्टा
(c) नवाजो
(d) टोडा
53. धर्म की उत्पत्ति का सामाजिक सिद्धांत किसने दिया?
(a) दुखींम
(b) मार्क्स
(c) वेबर
(b) फ्रेजर
54. 'प्रिमिटिव रिलीजन' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) वेबर
(d) फ्रेजर
(c) दुर्खीम
(d) टॉयलर
55. किसने धर्म को पवित्र एवं अपवित्र में विभक्त किया है?
(a) मार्क्स
(b) फ्रेजर
(c) दुखम
(d) मैक्समूलर
56. इस्लाम धर्म के संस्थापक थे-
(a) मोहम्मद साहब
(b) उस्मान
(c) अबूबक्र
(d) कोई नहीं
57. यह किसने कहा कि 'धर्म लोगों के लिए अफीम है।
(a) टॉयलर
(b) दुर्खीम
(c) स्टालिन
(d) मार्क्स
58. सिक्खों के दसवें गुरु थे-
(a) गुरु गोविन्द सिंह
(b) गुरु अमरदास
(c) गुरु तेग बहादुर
(d) गुरु अर्जुन दास
59. निम्न में धर्म का प्रकार्य है-
(a) सामाजिक नियन्त्रण बनाए रखना
(b) समाज में एकता पैदा करना
(c) पवित्र एवं अपवित्र में भेद करना
(d) उपरोक्त सभी
60. 'टोटमवाद' ही समस्त धर्मों का प्रारम्भिक स्तर रहा है।' यह मत है-
(a) फ्रॉयड
(b) स्पेन्सर
(c) दुखम
(d) मार्क्स
61. धर्म की उत्पत्ति के बारे में मैलिनोवस्की एवं रेडक्लिफ ब्राउन ने किस सिद्धान्त को स्वीकार किया है?
(a) आत्मवाद
(b) प्रकार्यवाद
(c) प्रकृतिवाद
(d) मानावाद
62. जैन धर्म के प्रमुख सिद्धांत कौन-कौन से हैं?
(a) कर्म और पुनर्जन्म
(b) निवृत्ति मार्ग
(c) त्रिरत्न
(d) ये सभी
63. स्याद्वाद का सम्बन्ध किस धर्म से है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) शैव धर्म
(d) वैष्णव धर्म
64. आष्टांगिक मार्ग का सम्बन्ध किस धर्म से है?
(a) जैन धर्म
(b) सिक्ख धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) वैष्णव धर्म
65. मनुस्मृति में धर्म के कितने लक्षणों का उल्लेख है?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) दस
(d) सोलह
66. जैन धर्म में मोक्ष को कहा गया है-
(a) कैवल्य ज्ञान
(b) स्वर्ण प्राप्ति
(c) महाभिनिष्क्रमण
(d) निर्वाण
67. जैन धर्म के त्रिरत्न का लक्षण नहीं है-
(a) सम्यक् श्रद्धा
(b) सम्यक् ज्ञान
(c) सम्यक् आचरण
(d) सम्यक् वचन
68. हो जनजाति में 'माना' नामक शक्ति के लिए प्रचलित शब्द है-
(a) बोगा
(b) तरन
(c) बकुआ
(d) ओरेण्डा
69. प्रोटेस्टेण्ट और रोमन कैथोलिक सम्प्रदाय का सम्बन्ध किस धर्म से है?
(a) पारसी
(b) यहूदी
(c) ईसाई
(d) कन्फ्यूशियस
70. खालसा सम्प्रदाय का गठन किसने किया?
(a) गुरु अमरदास
(b) गुरु तेग बहादुर
(c) गुरु नानक
(d) गुरु गोविन्द सिंह
71. सिख धर्म की विशेषताएं हैं-
(a) गुरु में आस्था
(b) एक ईश्वर में आस्था
(c) समानता
(d) ये सभी
72. ईश्वर के दस आदेश किस धर्म से हैं?
(a) पारसी
(b) इसाई
(c) हिन्दू
(d) इस्लाम
73. मानव मस्तिष्क को भय एवं संवेगों से मुक्ति दिलाना ही धर्म का प्रमुख कार्य है। यह मत है-
(a) प्रकार्यवादियों का
(b) प्रकृति वादियों का
(c) आत्मवादियों का
(d) उद्विकासंवादियों
74. धर्म को सामूहिक चेतना का प्रतीक एवं सामूहिक प्रति निधान किसने माना है?
(a) टॉयलर
(b) वेबर
(c) मैक्समूलर
(d) दुखींम
75. आदिम समाजों में उपहार की एक प्रथा है-
(a) नकद भेंट देने की प्रथा
(b) कुल्य प्रथा
(c) नृत्य की प्रथा
(d) अतिथि सत्कार
76. क्षेत्रीय असामंजस्यता की विशेषताएं हैं-
(a) नुकसान पहुंचाने का भय
(b) दूसरे धर्म की उपेक्षा
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
77. क्षेत्रीय असामंजस्यता की विशेषताएं हैं-
(a) सांस्कृतिक अन्तर
(b) क्षेत्रीय संगठन
(c) सीखा हुआ व्यवहार
(d) ये सभी
78. भारत में क्षेत्रवाद को जन्म देने वाला कारक है-
(a) क्षेत्रीय संस्कृति को श्रेष्ठ मानना
(b) बेकारी की समस्या
(c) अत्यधिक देशभक्ति की भावना
(d) ये सभी
79. क्षेत्रवाद के लिए उत्तरदायी कारक है-
(a) भाषा समस्या
(b) आर्थिक विषमता
(c) स्थानीय नेतृत्व
(d) शिक्षा का विस्तार
80. भारत में क्षेत्रवाद की धारणा के उदय के तीन कारक हैं-
(a) राजनीतिक
(b) आर्थिक
(c) सामाजिक
(d) ये सभी
81. क्षेत्रवाद के दुष्परिणाम हैं-
(a) विभिन्न क्षेत्रों में संघर्ष
(b) राज्य एवं केन्द्र के बीच तनाव
(c) स्वार्थी नेतृत्व का उदय
(d) ये सभी
82. डॉ0 धुरिए ने अनुसूचित जनजातियों के लिए शब्द प्रयुक्त किया
(a) आदिवासी
(b) आदिम जाति
(c) जनजाति
(d) पिछड़े हिन्दू
83. नृजातियों के समस्याओं के समाधान हेतु पुनरुत्थान का सुझाव किसने दिया?
(a) डॉo धुरिए
(b) अक्षय देसाई
(c) निर्मल कुमार कोस
(d) बेरियर एल्विन
84. कौन सी विशेषता नृजाति की नहीं है?
(a) सामान्य भू-भाग
(b) सामान्य भाषा
(c) बहिर्विवाह
(d) सामान्य संस्कृति
85. जनजातियों की समस्याओं के समाधान हेतु राष्ट्रीय उपवन' का सुझाव है-
(a) बेरियर एल्विन
(b) धुरिए
(c) दुबे
(d) कापड़िया
86. जनजातियों के समाधान हेतु आत्मसात् का सुझाव है-
(a) अक्षय देसाई
(b) आन्द्रे बिताई
(c) हट्टन
(d) मजूमदार
87. जनजातियों की अस्थायी कृषि को कहा जाता है-
(a) खेती
(b) झूमिंग
(c) पहाड़ी खेती
(d) कोई नहीं
88. किसने कहा कि नृजातीय समूहों को प्रजातीय समूह समझने की भूल नहीं करनी चाहिए।"
(a) थियोडोरसन एवं थियोडोरसन
(b) रॉस
(c) हट्टन
(d) मजूमदार
|