बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. "आधुनिक विश्व का महान विरोधाभास यह है कि हर स्थान पर मनुष्य स्वयं को समानता के सिद्धांत का समर्थक बताता है तथा प्रत्येक स्थान पर वे अपने में तथा दूसरे के जीवन में असमानता की विधमानता का सामना करते हैं।" यह कथन है-
(a) आँदे बेतेई
(b) प्रो0 वर्न्स
(c) डीकाक
(d) हैन्सन
2. शब्द 'Casta' का अर्थ है-
(a) प्रजाति
(b) नस्ल
(c) विजाति
(d) (a अथवा b) दोनों
3. " जाति का अर्थ ऐसे मानव समूह से है जिसके विशेषाधिकार तथा दायित्व जन्म से निश्चित होते हैं तथा धर्म व जादू टोने द्वारा समर्थित व अनुमोदित होते हैं।" यह परिभाषा दी गयी है-
(a) मैकाइवर तथा पेज
(b) आगबर्न
(c) विलियम्स
(d) मार्टिण्डेल व मोनेकेसी
4. "जब एक वर्ग पूर्णतः वंशानुसंक्रमण पर आधारित होता है, तो हम उसे जाति कहते हैं।" जाति की यह परिभाषा दी गयी है-
(a) सर हरवर्ट रिजले द्वारा
(b) हट्टन द्वारा
(c) कूले द्वारा
(d) उपरोक्त किसी द्वारा नहीं
5. "जाति एक सामाजिक समूह है जिसकी विशेषतायें है-
(a) सदस्यता का जाति विशेष के सदस्यों तक ही सीमित होना
(b) इसके सदस्यों को एक कठोर सामाजिक नियम द्वारा समूह के बाहर विवाह करने से रोक दिया जाता है
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
6. डॉ० घुरिये के अनुसार जाति प्रथा की मुख्य विशेषतायें है-
(a) समाज का खण्डात्मक विभाजन
(b) संस्तरण
(c) भोजन तथा सामाजिक सहवास पर प्रतिबंध
(d) उपरोक्त सभी
7. जाति प्रथा की उत्पत्ति के परम्परागत सिद्धांत की व्याख्या पायी जाती है-
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) अथर्ववेद
(d) उपरोक्त सभी
8. जाति प्रथा की प्रजातीय सिद्धांत के मुख्य समर्थक है-
(a) रिजले
(b) मजूमदार
(c) डॉ० घुरिये
(d) उपरोक्त सभी
9. "प्रजातीय सिद्धांत जाति प्रथा में पाये जाने वाले खानपान संबंधी प्रतिबंधों पर कोई प्रकाश नही डालता।" यह कथन है-
(a) हट्टन
(b) रिजले
(c) सेनार्ट
(d) नेसफील्ड
10. 'माना अथवा आदिम संस्कृति का सिद्धान्त' किसने प्रतिपादित किया?
(a) होकार्ट
(b) सेनार्ट
(c) हट्टन
(d) अबे डुबायस
11. "जाति एक बंद वर्ग है।" यह कथन है-
(a) होबेल
(b) कूले
(c) मजूमदार एवं मदान
(d) इवेट्सन
12. "अन्तर्विवाह तथा वंशानुक्रम के द्वारा प्रदत्त पर की सहायता से सामाजिक वर्गों को स्थिर व स्थायी कर देना ही जाति है।" यह परिभाषा है-
(a) होवेल
(b) कूले
(c) डॉ० घुरिये
(d) रिजले
13. जब कोई वर्ग बहुत कुछ आनुवांशिक हो जाता है तो हम उसे जाति कह सकते हैं। यह कथन है-
(a) जे० एच० हट्टन
(c) कूले
(b) रिजले
(d) होवेल
14. जाति की असमानताओं के लक्षण क्या है?
(a) समाज का खण्डीय वर्गीकरण तथा असमानता
(b) संस्तरण एवं असमानता
(c) खान-पान तथा सहभोज संबंधी असमानतायें
(d) उपरोक्त सभी
15. जाति के मुख्य लक्षण क्या है?
(a) जाति के बाहर विवाह वर्जित
(b) पेशे का निश्चित होना
(c) खान-पान संबंधी प्रतिबंध
(d) उपरोक्त सभी
16. 'विषमता एक सामाजिक तथ्य है।' यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अंशतः सत्य
(d) उपरोक्त कोई नहीं
17. जाति की मुख्य विशेषतायें हैं-
(a) ऊँच नीच का संस्तरण होना
(b) ब्राह्मणों की प्रतिष्ठा पर होना
(c) पेशे का अधिकांशतः निश्चित होना
(d) उपरोक्त सभी
18. डेहरेन्डार्फ के अनुसार असमानतायें होती है-
(a) भौतिक तथा शारीरिक गुण संबंधी प्राकृतिक असमानतायें
(b) बुद्धि प्रतिभा तथा शक्ति में प्राकृतिक असमानता
(c) समान श्रेणी वाले पदों में सामाजिक असमानता
(d) उपरोक्त सभी
19. जाति व्यवस्था में निहित असमान अवसरों तथा प्रतिष्ठा का वितरण मुख्य रूप से सामाजिक स्वीकृतियों के द्वारा संरचित होता है जिनका नियंत्रण उच्च स्तर के हाथों में होता है। यह कथन है-
(a) डी0 डी0 बरमन
(b) हावर्ड बेकर
(c) नर्मदेश्वर प्रसाद
(d) लारेंस
20. सूची-I को सूची -II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये-

21. "जाति राजनीति की भाषा में उपजाति के प्रति परम निष्ठा का भाव हैं।" यह कथन है-
(a) के. एम. पाणिक्कर
(b) काका कालेकर
(c) नरवदेश्वर प्रसाद
(d) हावेल
22. जातीय विषमता को दूर करने एवं समता लाने के लिए आवश्यक है-
(a) भूमि एवं पूँजी का पुनर्वितरण
(b) आय का पुनर्वितरण
(c) कुटीर उद्योग का तेजी से विकास
(d) उपर्युक्त सभी
23. जातीय विषमता को दूर करने के लिए आवश्यक तत्व कौन-कौन से हैं?
(a) भ्रष्टाचार पर अंकुश
(b) प्रजातन्त्रात्मक मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार
(c) मानवतावादी दृष्टिकोण का प्रचार-प्रसार
(d) उपर्युक्त सभी
24. विषमता दूर करने के लिए पहले कानूनी समता, फिर राजनीतिक समता और अन्त में नागरिक समता आवश्यक है यह विचार किसका है?
(a) टी० एच० मार्शल
(b) मार्क्स
(c) हरबर्ट स्पेन्सर
(d) आन्द्रे बिताई
25. किसने कहा कि मूल्यांकन विषमता का एक सार्वभौमिक स्रोत है?
(a) आन्द्रे बिताई
(b) इब्न खाल्दुन
(c) हॉब्स
(d) कोई नहीं
26. विषमता का दूसरा स्रोत बल, शक्ति तथा प्रभुत्व है यह कथन है-
(a) हॉब्स
(b) आन्द्रे बिताई
(c) मार्शल
(d) स्पेन्सर
27. सन् 1665 ई0 में जाति शब्द की उत्पत्ति का पता लगाया था-
(a) ग्रेसिया डी० ओरेटा
(b) मजूमदार
(c) ब्लण्ट
(d) मदान
28. किसने जाति की दो विशेषताओं जन्मजात सदस्यता एवं जाति अन्तर्विवाह को माना?
(a) हट्टन
(b) केतकर
(c) सर रिजले
(d) धुरिए
29. "जाति परिवारों के समूहों का एक संकलन है जिसका कि सामान्य नाम है, जो एक काल्पनिक पूर्वज-मानव या देवता से सामान्य उत्पत्ति का दावा करता है।" एक ही परम्परात्मक व्यवसाय करने पर बल देता है और एक सजातीय समुदाय मान्य है - कथन है?
(a) सर रिजले
(b) हट्टन
(c) केतकर
(d) धुरिए
30. किसके अनुसार एक जाति के सदस्य जाति के बाहर विवाह नहीं कर सकते
(a) हट्टन
(b) एन0 के0 दत्ता
(c) केतकर
(d) धुरिए
31. एम० के० दत्ता के अनुसार जाति की संरचनात्मक एवं सांस्कृतिक विशेषताएं हैं-
(a) खान-पान के सम्बन्ध में प्रतिबन्ध
(b) अधिकांश जातियों के पेशे निश्चित
(c) सम्पूर्ण जाति व्यवस्था ब्राह्मणों की प्रतिष्ठा पर आधारित
(d) उपर्युक्त सभी
32. किसने जाति की छः विशेषताओं का वर्णन किया है-
(a) डॉo धुरिए
(b) दत्ता
(c) हट्टन
(d) केतकर
33. डॉ0 धुरिए के अनुसार जाति की विशेषता है-
(a) समाज का खण्डात्मक विभाजन
(b) संस्तरण
(c) भोजन तथा सामाजिक सहवास पर प्रतिबन्ध
(d) उपर्युक्त सभी
34. डॉ0 धुरिए के अनुसार जाति की विशेषताएं हैं-
(a) नागरिक एवं धार्मिक निर्योग्यताएं एवं विशेषाधिकार
(b) पेशे के अप्रतिबन्धित चुनाव का अभाव
(c) विवाह सम्बन्धी प्रतिबन्ध
(d) उपर्युक्त सभी
35. जाति की विशेषताएं निम्न में कौन-कौन सी हैं-
(a) जन्मजात सदस्यता
(b) राजनीतिक रूप
(c) संस्तरण
(d) उपर्युक्त सभी
36. किसका मत हैं कि "जाति एक राजनीतिक इकाई भी है क्योंकि प्रत्येक जाति व्यावहारिक आदर्श के नियम प्रतिपादित करती है और अपने सदस्यों पर उनको लागू करती है।"
(a) डॉo सक्सेना
(b) वेस्टमार्क
(c) ब्रिग्स
(d) हाब्स
37. किसने जाति अन्तर्विवाह को जाति का सारतत्त्व माना है-
(a) वेस्टरमार्क
(b) हॉब्स
(c) धुरिए
(d) दत्ता
38. किसने कहा है कि "जाति के कल्याण और सुरक्षा सम्बन्धी सभी कार्य जाति के पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आते हैं"-
(a) बिग्स
(b) हॉब्स
(c) दत्ता
(d) सक्सेना
39. हट्टन ने जाति द्वारा किए जाने वाले कार्यों को कितने भागों में बाँटा है?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
40. हट्टन ने जाति के कार्यों को माना है-
(a) व्यक्तिगत जीवन से सम्बन्धित कार्य
(b) जातीय समुदाय के लिए कार्य
(c) समाज और सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए जाति द्वारा किए जाने वाले कार्य
(d) उपर्युक्त सभी
41. किसका मत है कि "जाति का पेशा परम्परागत होता है, परन्तु यह किसी भी अर्थ में आवश्यक नहीं है कि उसी के द्वारा सब या अधिकतर जातियाँ आज भी जीविका निर्वाह करती हैं?"
(a) बिग्स
(b) बेन्स
(c) हॉब्स
(d) केतकर
42. किन कारकों ने जाति व्यवस्था को कमजोर नहीं बनाया?
(a) औद्योगीकरण एवं नगरीकरण
(b) यातायात के साधन
(c) संविधान
(d) आरक्षण
43. जाति के राजनीतिक गतिशीलता के कौन से प्रकार का रूडोल्फ एवं रूडोल्फ ने उल्लेख नहीं किया?
(a) उर्ध्व गतिशीलता
(b) क्षैतिज गतिशीलता
(c) व्यावसायिक गतिशीलता
(d) विभेदक गतिशीलता
44. जाति के ऊर्ध्वाधर इकाई को निरूपित करता है?
(a) वर्णव्यवस्था
(b) जजमानी व्यवस्था
(c) संस्कृतिकरण
(d) अंतः विवाह
45. एक संतृत प्रास्थिति समूह को किसने जाति का लक्षण बताया है?
(a) रूडोल्फ
(b) मैक्स वेबर
(c) मार्क्स
(d) दत्ता
46. प्रबल जाति की निश्चयात्मक विशेषताएं हैं-
(a) संख्या बल
(b) उच्च आर्थिक प्रास्थिति
(c) उच्च राजनीतिक प्रास्थिति
(d) उपर्युक्त सभी
47. जाति व्यवस्था की विशेषताएं नहीं है-
(a) खान-पान पर प्रतिबन्ध
(b) समानता
(c) संस्तरण
(d) कोई नहीं
48. जाति स्तरीकरण की व्यवस्था किस पर आधारित है?
(a) पुनर्जन्म
(b) चतुरवर्ण
(c) वर्णाश्रम
(d) गोत्र
49. जजमानी व्यवस्था वस्तु के बदले सेवा का विनिमय है-
(a) कानूनन
(b) प्रथागत
(c) वस्तु की कीमत के आधार पर
(d) सेवा के आधार पर
50. किसने जाति व्यवस्था के अध्ययन में वेबर - प्रारूप का प्रयोग किया?
(a) आन्द्रे बेते
(b) एम० एन० श्रीनिवास
(c) योगेन्द्र सिंह
(d) दीपान्तर गुप्त
51. निम्न में से कौन प्रजातीय उत्पत्ति से सम्बन्धित है?
(a) जी० एस० धुरिए
(b) रिजले
(c) एन. के. दत्त
(d) उपर्युक्त सभी
52. मैक्स वेबर के अनुसार जाति की विशेषता नहीं है-
(a) निश्चित माप
(b) शुद्धता
(c) पदक्रम
(d) वैवाहिक एवं सहभोजी
53. जाति व्यवस्था एक बंद व्यवस्था है क्योंकि-
(a) इसका आधार धार्मिक है
(b) यह एक प्रदत्त प्रास्थिति है
(c) परंपराओं से सम्बन्ध
(d) जजमानी व्यवस्था से सम्बन्ध
54. "गतिशीलता प्रत्येक समाज की सामाजिक स्तरीकरण की व्यवस्था से जुड़ी होती है।" कथन है-
(a) ग्लास
(b) सोरोकिन
(c) बेनेडिक्स
(d) पारसन्स
55. जजमानी व्यवस्था क्या है?
(a) आर्थिक राजनैतिक व्यवस्था
(b) सामाजिक-सांस्कृतिक व्यवस्था
(c) सामाजिक धार्मिक व्यवस्था
(d) आर्थिक सांस्कृतिक व्यवस्था
56. "जाति एक बन्द सावयवी समूह है" यह किसका कथन है?
(a) एफ० जी० बेली
(b) श्रीनिवासन
(c) अन्द्रेबेते
(d) योगेन्द्र सिंह
57. रूडोल्फ एवं रूडोल्फ ने जाति के किस प्रकार की चर्चा नहीं की है?
(a) ऊर्ध्वाधर
(b) क्षैतिज
(c) स्थितिक
(d) विभेदक
58. वेबर के अनुसार व्यक्ति की वर्ग स्थिति निर्धारित करती है व्यक्ति की-
(a) बाजार स्थिति
(b) जीवन अवसर
(c) जीवन-शैली
(d) प्रास्थिति
59. "आरक्षण ने पिछड़ेपन के लिए दौड़ को प्रोत्साहित किया है।" कथन है-
(a) एम० एन० श्रीनिवासन
(b) आन्द्रे बेते
(c) एस० सी० राव
(d) योगेन्द्र सिंह
60. कौन सी विशेषता 'प्रभुजाति' के लिए अनिवार्य नहीं है-
(a) राजनैतिक शक्ति
(b) सांस्कृतिक शक्ति
(c) आर्थिक शक्ति
(d) संख्यात्मक शक्ति
61. सामाजिक स्तरीकरण का आधार नहीं माना जाता-
(a) शिक्षा
(b) बुद्धि
(c) व्यवसाय
(d) आय
62. जातिवाद का अर्थ है-
(a) दूसरी जातियों के अति पूर्वाग्रह
(b) जाति प्रथा के प्रति दुर्भावना
(c) अपने जातिगत हितों को सर्वाधिक महत्व देना
(d) जातिगत नियमों का पालन करना
63. किसी जाति को तब तक उधोगामी गतिशीलता प्राप्त नहीं होगी जब तक कि प्राप्त न हो-
(a) राजनैतिक शक्ति
(b) आर्थिक शक्ति
(c) अन्य जातियाँ स्वीकार न कर ले
(d) कोई नहीं
64. राज्य की उत्पत्ति का सामान्य इच्छा सिद्धान्त किस विचारक का मत है?
(a) मांटेस्क्यू
(b) रूसो
(c) जॉन लॉक
(d) थॉमस हॉब्स
65. हेनरी माइने के अनुसार जाति उत्पत्ति है-
(a) व्यावसायिक विभाजनों द्वारा
(b) पुरोहित परिभाषावाद
(c) शिकारी दल
(d) धार्मिक मूल्य
66. "जातिवाद राजनीति में रूपान्तरित जाति के प्रति निष्ठा है।" कथन है-
(a) डॉo नर्मदेश्वर प्रसाद
(b) कालेलकर
(c) पणिक्कर
(d) बामन
67. रूसो के अनुसार असमानताएं हैं-
(a) प्राकृतिक असमानता
(b) सामाजिक असमानता
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
68. "जाति व्यवस्था में निहित असमान अवसरों एवं प्रतिष्ठा का वितरण मुख्य रूप से सामाजिक स्वीकृतियों के द्वारा संचालित होता है जिसका नियन्त्रण उच्च स्तर के हाथों में होता है।" कथन है-
(a) डी0 डी0 बरमन
(c) बेकर
(b) कूले
(d) स्पेन्सर
69. "भारतीय जाति व्यवस्था के आधार स्तम्भ चार वर्ण हैं। ये वर्ण हल्के श्वेत से लेकर पूर्ण काल तक हैं। इस अवस्था में शीर्ष पर ब्राह्मण हैं जो लगभग 3000 ई० पू० में भारत पर आक्रमण करने वाले आर्यों के वंशज है।" कथन है-
(a) एच0 ई० बर्न्स और हावर्ड बेकर
(b) बामन
(c) नर्मदेश्वर
(d) कोई नहीं
70. जाति सम्बन्धी असमानता का निराकरण कैसे किया जा सकता है?
(a) निजी सम्पत्ति की व्यवस्था को समाप्त करके
(b) सामाजिक आदर्शों तथा अभिमतियों को समाप्त करके
(c) उपर्युक्त सभी
(d) इनमें से कोई नहीं
71. "जातिवाद अन्ध और परमोच्च समूह भक्ति है जो न्याय के स्वास्थ्य सामाजिक मानदण्डों, औचित्य, नैतिकता तथा सार्वभौमिक भ्रातृत्व की उपेक्षा करती है।" कथन है-
(a) बर्न्स
(b) काका कालेकर
(c) बरमन
(d) हावर्ड बेकर
|