बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. भारत में निर्धनता की परिभाषा दी गयी है।
(a) आहार के आधार पर
(b) पौष्टिक आहार के आधार पर
(c) न्यूनतम कमाई के आधार पर
(d) न्यूनतम उपभोग के आधार पर
2. गाँवों में गरीबी रेखा के नीचे किन व्यक्तियों को माना गया है?
(a) जिन्हें भोजन से 2400 कैलोरी ऊर्जा प्रतिदिन उपलब्ध नहीं होती
(b) जिन्हें 2100 कैलोरी ऊर्जा प्रतिदिन उपलब्ध नहीं होती
(c) जिन्हें प्रतिदिन 100 रुपये से कम की आय होती है
(d) उपरोक्त कोई नहीं
3. "निर्धनता को रहन-सहन की एक ऐसी दशा के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जिसमें स्वास्थ्य तथा शारीरिक कुशलता का अभाव होता है।" निर्धनता की यह परिभाषा दी गयी है-
(a) गिलिन एवं गिलिन
(b) वीवर
(c) स्मिथ
(d) वेवर
4. भारत में निर्धनता के मुख्य कारण है
(a) अशिक्षा
(b) उद्योगों की कमी
(c) सामाजिक कारक
(d) उपरोक्त सभी
5. निर्धनता का समाज पर क्या प्रभाव पड़ता हैं?
(a) शारीरिक प्रभाव
(b) मानसिक प्रभाव
(c) सामाजिक प्रभाव
(d) उपरोक्त सभी
6. भारत प्राकृतिक संसाधनों की दृष्टि से धनी राष्ट्र है फिर भी इसे निर्धन कहा जाता है, क्यों?
(a) कमजोर आर्थिक संगठन
(b) पूंजी निर्माण की नीची दर
(c) निम्न प्रति व्यक्ति आय
(d) उपरोक्त सभी
7. भारत को एक निर्धन राष्ट्र क्यों माना जाता है?
(a) बेरोजगारी एवं अर्द्ध बेरोजगारी के कारण
(b) आधारभूत उद्योगों का कम विन्यास
(c) आर्थिक असमानता
(d) उपरोक्त सभी कारणों से
8. निर्धनता किन बुराईयों की जड़ है?
(a) अपराधों में वृद्धि
(b) भिक्षावृत्ति
(c) चारित्रिक पतन
(d) उपरोक्त सभी
9. किसने यह माना हैं कि "भारत में शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति 432 ग्राम भोजन मिलना चाहिए-
(a) डा० डी० पी० ओझा
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) बी० एन० गाडगिल
(d) डॉo यू0 के0 बी0 यू0 राव
10. भारत सरकार के अनुसार इस समय शहरों की कितनी आबादी निर्धन है?
(a) 8 करोड़
(b) 6.7 करोड़
(c) 7.8 करोड़
(d) 9.3 करोड़
11. "कोई देश इसलिए निर्धन है कि वह निर्धन है।" यह कथन है:
(a) गिलिन एवं गिलिन
(c) प्रो0 नर्क्स
(b) वीवर
(d) वेबर
12. किसने मत व्यक्त किया है कि "निर्धनता उत्पादन क्षमता कम करने, निराशा उत्पन्न करने तथा असामंजस्य उत्पन्न करने के लिए उत्तरदायी है।"
(a) वीवर
(b) गिलिन एवं गिलिन
(c) प्रो० नर्क्स
(d) प्रो० जे० बी० हरी
13. भारत में आर्थिक विकास किसकी पुस्तक है?
(a) श्रीमती वेन्स एन्स्टे
(b) डा० डी० पी० ओझा
(c) गिलिन एवं गिलिन
(d) प्रो0 जे.वी. हरी
14. "निर्धनता के दुष्चक्र के आशय तारामंडल के समान शक्तियों का इस प्रकार घूमने से लगाया जाता है कि वे परस्पर प्रक्रिया करती हुई गरीब देश को गरीबी की श्रेणी में बनाये रखें। यह कथन है-
(a) प्रो0 रैगनर नर्कसे
(b) डॉ० पी० डी० ओझा
(c) गिलिन एवं गिलिन
(d) दादा भाई नौरोजी
15. गरीबी माप के मुख्य प्रतिमान क्या हैं?
(a) सापेक्ष प्रतिमान
(b) निरपेक्ष प्रतिमान
(c) व्यय प्रतिमान
(d) (a + b) दोनों
16. गरीबी की माप का निरपेक्ष प्रतिमान किस पर आधारित हैं?
(a) न्यूनतम आय स्तर
(b) न्यूनतम उपभोग स्तर
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
17. गरीबी माप के लिए निरपेक्ष प्रतिमान का प्रयोग सबसे पहले किसने किया?
(a) लार्ड ब्याएड आर0 ने
(b) थाम्पसन ने
(c) मार्शल ने
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने
18. गरीबी माप की 'क्षुधा रेखा अवधारणा' का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण ने
(b) लार्ड ब्याएड आर0 ने
(c) N.S.S.O. ने
(d) क्लार्क ने
19. व्यक्ति गणना अनुपात के स्थान पर 'निर्धनता सूचकांक' की संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया?
(a) दादा भाई नौसेजी ने
(b) प्रो0 अमर्त्य सेन ने
(c) लार्ड ब्याएड ने
(d) के० एम० दाण्डेकर ने
20. "यह जानना काफी नहीं कितने लोग गरीब है। यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि लोग कितने गरीब है।" यह प्रसिद्ध कथन किसका है?
(a) प्रो0 रेग्नर नर्क्स
(b) प्रो0 अमर्त्य सेन
(c) डॉo यू.वी० के० यू० राव
(d) डी0 टी0 लाकड़वाला
21. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण की स्थापना कब की गयी थी ?
(a) 1950 में
(b) 1955 में
(c) 1951 में
(d) 1965 में
22. सूची-I को सूची-II की सहायता से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिए-
23. लाकड़वाला फार्मूले में शहरी गरीबी के अनुमान के लिए किसका प्रयोग किया गया है?
(a) औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को
(b) कृषि श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को
(c) (a + b) दोनों के
(d) उपरोक्त कोई नहीं
24. "यहाँ की मिट्टी धनी हैं परन्तु निवासी निर्धन हैं।" यह किस देश के बारे में कहा जाता है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
25. "निर्धनता एक कुचक्र है। लोग निर्धन इसलिए है क्योंकि वे बीमार है और लोग बीमार इसलिए रहते हैं क्योंकि वे निर्धन है।" यह कथन किसके बारे में सत्य है?
(a) भारत के
(b) अमेरिका के
(c) इंग्लैंड के
(d) फ्रांस के
26. गरीबी की तीव्रता को मापने का और भी व्यापक माप है-
(a) गरीबी अन्तराल सूचकांक
(b) वर्गीकृत गरीबी अन्तराल सूचकांक
(c) उपभोग वितरण
(d) उपरोक्त सभी
27. वर्गीकृत गरीबी अन्तराल सूचकांक में क्या-क्या शामिल होता है-
(a) गरीबी अनुपात
(b) गरीबी अन्तराल
(c) गरीबों का उपभोग वितरण
(d) उपरोक्त सभी
28. नवीनतम आकड़ों के अनुसार भारत में सबसे गरीब राज्य है-
(a) उत्तर प्रदेश
(b) झारखण्ड
(c) बिहार
(d) उड़ीसा
29. भारत में गरीबी का अनुमान सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था?
(a) बी0 एम0 दांडेकर
(b) नीलकंठ रथ ने
(c) (a + b) दोनों ने
(d) डी0 टी0 लाकड़वाला ने
30. गरीबी का प्रभाव होता है-
(a) मानसिक प्रभाव
(b) गरीबी-गरीबी को उत्पन्न करती है
(c) निर्धनता तथा पारिवारिक
(d) उपरोक्त सभी
31. किसका कथन है कि - जनसंख्या की वृद्धि के अनुपात में खाद्यान्न पूर्ति का अपर्याप्त रह जाना ही निर्धनता का कारण है?
(a) माल्थस
(b) मार्क्स
(c) कीन्स
(d) कोई नहीं
32. किसने पूँजीवादी व्यवस्था को निर्धनता का कारण माना?
(a) कीन्स
(b) मार्क्स
(c) माल्थस
(d) हेनरी जार्ज
33. कुछ व्यक्तियों द्वारा भूमि पर एकाधिकार कर लेना निर्धनता का कारण माना-
(a) माल्थस
(b) मार्क्स
(c) कीन्स
(d) हेनरी जार्ज
34. व्यक्तियों का बजट एवं विनियोग का असन्तुलन निर्धनता का कारण माना है-
(a) कीन्स
(b) माल्थस
(c) मार्क्स
(d) हेनरी जार्ज
35. प्राकृतिक कारकों में निर्धनता का प्रमुख कारण है-
(a) प्रतिकूल जलवायु
(b) प्राकृतिक पदार्थों की कमी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
36. शहरों में गरीबी रेखा के नीचे किन व्यक्तियों को माना जाता है। उनकी ऊर्जा होती है?
(a) 2100 कैलोरी
(b) 2400 कैलोरी
(c) 2000 कैलोरी
(d) कोई नहीं
37. निर्धनता का समाज पर प्रभाव पड़ता है-
(a) सामाजिक प्रभाव
(b) पारिवारिक विघटन
(c) मद्यपान एवं जुआखोरी
(d) उपर्युक्त सभी
38. निर्धनता के कारण हैं-
(a) भौगोलिक कारक
(b) सामाजिक कारक
(c) आर्थिक कारक
(d) उपर्युक्त सभी
39. निर्धनता के आर्थिक कारक कौन-कौन से हैं-
(a) कुटीर उद्योगों का पतन
(b) खेती की विपन्नता
(c) विशेषज्ञों का अभाव
(d) सभी
40. निधनता के आर्थिक कारकों में नहीं है-
(a) बैंक और साख सुविधाओं में कमी
(b) परिवहन का अभाव
(c) संचार साधनों का अभाव
(d) गन्दी बस्तियाँ
41. निर्धनता के कारक कौन-कौन से हैं-
(a) व्यक्तिगत कारक
(b) राजनैतिक कारक
(c) जनसंख्या कारक
(d) उपर्युक्त सभी
42. भारत में 1968 के अन्त तक कितनी जनसंख्या थी?
(a) 52 करोड़
(b) 56 करोड़
(c) 64 करोड़
(d) 100 करोड़
43. आर्थिक विपन्नता दूर होती है-
(a) प्राकृतिक साधनों का उपयोग
(b) आयात की अपेक्षा निर्यात अधिक हो
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
44. सामाजिक कारक कौन-कौन से हैं?
(a) संयुक्त परिवार प्रणाली
(b) गन्दी बस्तियाँ
(c) कुरीतियाँ एवं अन्ध विश्वास
(d) उपर्युक्त सभी
45. सामाजिक कारकों में कौन नहीं है?
(a) दोषपूर्ण सामाजिक स्तरीकरण
(b) खेती की विपन्नता
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
46. निर्धनता के वैयक्तिक कारक कौन-कौन से है?
(a) व्यक्ति की मूर्खता
(b) अपव्ययी
(c) अदूरदर्शिता
(d) उपर्युक्त सभी
47. निर्धनता के वैयक्तिक कारण नहीं हैं-
(a) अशिक्षित
(b) अनैतिक
(c) अपराधी
(d) गृह-युद्ध
48. वित्तीय नीतियाँ घोषित होने से पहले ही यदि ज्ञात हो जाए तो वह निर्धनता का कारण है-
(a) राजनैतिक
(b) सामाजिक
(c) व्यक्तिगत
(d) कोई नहीं
49. भौगोलिक कारक से निर्धनता उत्पन्न होती है
(a) प्राकृतिक प्रकोप
(b) प्राकृतिक जलवायु एवं प्राकृतिक पदार्थों की कमी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
50. प्राकृतिक प्रकोप के अन्तर्गत सम्मिलित है-
(a) बाढ़ आना
(b) ज्वालामुखी का फटना
(c) समुद्र में तूफान आना
(d) उपर्युक्त सभी
51. प्राकृतिक प्रकोप में शामिल है-
(a) महामारियों का फैलना
(b) जंगलों में आग लग जाना
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
52. गरीब और अमीर किस रूप में प्रयुक्त होते हैं-
(a) सापेक्षिक
(b) आपेक्षिक
(c) निरपेक्ष
(d) कोई नहीं
53. पूँजीवाद की विशेषता है-
(a) अमीरी
(b) गरीबी
(c) श्रमिक
(d) अतिरिक्त मूल्य
54. "निर्धनता उन वस्तुओं की पर्याप्त पूर्ति का अभाव है जो व्यक्ति तथा उसके आश्रितों के स्वास्थ्य और कुशलता को बनाए रखने में आवश्यक है।" कथन किसका है?
(a) गिलिन और गिलिन
(c) माल्थस
(b) गोडार्ड
(d) कोई नहीं
55. "निर्धनता वह दशा है जिसमें एक व्यक्ति अपर्याप्त आय अथवा विचारहीन व्यय के कारण अपने जीवन स्तर को ऊँचा रखने में असफल रहता है।" कथन है-
(a) गिलिन और गिलिन
(c) माल्थस
(b) मार्क्स
(d) हेनरी जार्ज
56. वह कौन से भौगोलिक कारक हैं जिससे व्यक्ति जल्दी समृद्ध हो जाता है-
(a) उपजाऊ भूमि
(b) अच्छी लकड़ी के जंगल
(c) खनिज पदार्थ
(d) उपर्युक्त सभी
57. भौगोलिक कारक जो निर्धनता के कारण हैं-
(a) रेगिस्तान
(b) अनुपजाऊ भूमि
(c) खनिजों का अभाव
(d) उपर्युक्त सभी
58. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को किस फार्मूले में शहरी गरीबी आंकलन को अपनाया
(a) फेरा समिति
(b) लाकड़वाला फार्मूला
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
59. एक व्यक्ति शहर में गरीब, लेकिन वही व्यक्ति गाँव में सम्पन्न कहा जाता है यह किसके बारे में है-
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) पाकिस्तान
(d) फ्रांस
60. जिस व्यक्ति के पास आवास, भोजन, चिकित्सा एवं जीवित रहने हेतु आवश्यक वस्तुओं का अभाव पाया जाता है वह स्थिति है-
(a) आंशिक निर्धनता
(b) पूर्ण निर्धनता
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
61. सापेक्ष निर्धनता की माप होती है-
(a) निम्न स्तर के व्यक्तियों से
(b) उच्च स्तर से
(c) मध्यम स्तर से
(d) कोई नहीं
62. "भारत एक धनी देश है जहाँ के निवासी निर्धन हैं।" यह कथन है-
(a) श्रीमती वीरा एन्स्टे
(b) प्रो0 जे0 वी0 हरी
(c) प्रो० नर्कसे
(d) कोई नहीं
63. "निर्धनता उत्पादन क्षमता कम करने, निराशा उत्पन्न करने तथा असामञ्जस्य उत्पन्न करने के लिए उत्तरदायी है।" यह कथन है-
(a) प्रो0 जे0 वी0 हरी
(b) प्रो. नर्कसे
(c) गिलिन एवं गिलिन
(d) माल्थस
64. भारत में कितने करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं?
(a) 32 करोड़
(b) 37 करोड़
(c) 36 करोड़
(d) 41 करोड़
65. निर्धनता दूर करने के सरकारी प्रयत्न क्या हैं?
(a) सामाजिक अधिनियम
(b) सिंचाई विभाग की स्थापना
(c) सहयोगी खेती
(d) उपर्युक्त सभी
66. अधिकांश क्रान्तियों के लिए कौन उत्तरदायी होता है?
(a) व्यक्तिगत निर्धनता
(b) सामूहिक निर्धनता
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
67. निर्धनता के उपचार कौन-कौन से हैं?
(a) उत्पादन में वृद्धि
(b) जनसंख्या पर प्रभावपूर्ण प्रतिबन्ध
(c) बेकारी बीमार योजना
(d) उपर्युक्त सभी
68. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में छोटे तथा कुटीर उद्योग धन्धों पर सार्वजनिक निजी क्षेत्र में व्यय का अनुमान था?
(a) 800 करोड़ रुपये
(b) 1200 करोड़ रुपये
(c) 1500 करोड़ रुपये
(d) कोई नहीं
69. आज भी इस देश की आधी जनसंख्या "चिथड़ों के युग में ही साँस ले रही है।" यह कथन किस देश के बारे में कहा गया है?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) लाओस
70. "एक मनुष्य उस सीमा तक सम्पन्न या दरिद्र होता है जिन अंशों में उसे जीवन की आवश्यक सुविधाएँ एवं मनोरंजन के संसाधन उपयोग के लिए प्राप्त हो सकते हैं।” यह कथन किसका है?
(a) एडम स्मिथ
(b) गोडार्ड
(c) मार्क्स
(d) हालैण्डर
71. "दरिद्रता में उन वस्तुओं का अभाव है जो कि एक व्यक्ति या उसके आश्रितों को स्वस्थ एवं पुष्ट बनाने के लिए आवश्यक है।" यह कथन है-
(a) गोडार्ड
(b) एडम स्मिथ
(c) मार्क्स
(d) माल्थस
72. किसने निर्धनता के लिए तीन स्पष्ट दशाओं का उल्लेख किया है? यथा आर्थिक असमानता, आर्थिक प्राप्ति एवं आर्थिक अभाव-
(a) गोडार्ड
(b) हालेण्डर
(c) गिलिन एवं गिलिन
(d) एडम स्मिथ
73. निर्धनता के दुष्परिणाम हैं-
(a) बाल अपराध
(b) भिक्षावृत्ति
(c) वैयक्तिक विघटन
(d) उपर्युक्त सभी
74. निम्न में से कौन निर्धनता के दुष्परिणाम हैं-
(a) पारिवारिक विघटन
(b) सामुदायिक विघटन
(c) अनैतिक कार्य करने को मजबूर
(d) उपर्युक्त सभी
|