बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. विश्व का कौन-सा देश सबसे अधिक आतंकवादी गतिविधियों से पीड़ित है?
(a) श्रीलंका
(b) बंगलादेश
(c) पाकिस्तान
(d) भारत
2. आतंकवाद शासन की किस व्यवस्था पर प्रहार करता है-
(a) राष्ट्रीयता
(b) स्थिरता
(c) सजातीयता
(d) गतिशीलता
3. आतंकवाद में किस गतिविधि को सम्मिलित नहीं किया गया है-
(a) तोड़-फोड़
(b) अपहरण
(c) हिंसा
(d) निष्क्रिय प्रतिरोध।
4. आतंकवाद को सबसे अधिक प्रश्रय एवं सहयोग प्रदान करने में किस देश की सबसे बड़ी भूमिका है-
(a) ब्रिटेन की
(b) अमेरिकी की
(c) भारत की
(d) जर्मनी की
5. आतंकवाद किस पर आधारित है-
(a) सामूहिक हिंसा
(b) पूर्ण हिंसा
(c) औचित्यपूर्ण हिंसा
(d) विवेकहीन हिंसा
6. ऐसैलिन सम्प्रदाय ने आतंकवादी गतिविधियों का प्रयोग कब प्रारम्भ किया-
(a) 10वीं शताब्दी
(c) 8वीं शताब्दी
(b) 11वीं शताब्दी
(d) 14वीं शताब्दी
7. आतंकवादियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के प्रशिक्षण केन्द्र किस देश में हैं-
(a) चीन
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान
8. आतंकवादी पद्धति से सम्बन्धित 'मर्डर 1948 ' नामक पुस्तक का प्रकाशन किसने किया-
(a) हीगेल
(b) मैकाइवर एवं पेज
(c) कार्ल हीजन
(d) कार्ल मार्क्स
9. आतंकवाद का संबंध किस तत्व से है-
(a) वैयक्तिक हिंसा के कार्य
(b) हिंसा के द्वारा आतंक का प्रदर्शन
(c) हिंसा के अभियान द्वारा नागरिकों में भय की भावना का समावेश करना
(d) उपर्युक्त सभी
10. "आतंकवाद से सम्बन्धित कार्य न तो शानदार होता है और न ही स्वतन्त्रता प्राप्ति हेतु अद्भुत युद्ध कौशल से मुक्त वरन् केवल अपराध से सम्बन्धित होता है।" यह कथन किस विद्वान का है-
(a) अलेक्जैण्डर
(b) जे0 मिलिन
(c) विल्किन्सन
(d) ओकले
11. "आतंकवाद कत्ल तथा तबाही का व्यवस्थित प्रयोग है अथवा अपनी माँगें मनवाने के लिए व्यक्तियों समूहों समुदायों या सरकारों को कत्ल तथा तबाही की धमकी देना है।" यह कथन किस विद्वान का है-
(a) जे0 मिल्लिन
(b) ओकले
(c) अलेक्जेण्डर
(d) विल्किन्सन
12. आतंकवाद तथा आतंकवादियों से निपटने के लिए भारत सरकार ने टाडा किस वर्ष पारित किया था-
(a) 1985
(b) 1987
(c) 1984
(d) 1986
13. निम्नलिखित में से आतंकवाद के उद्भव एवं विकास का प्रमुख कारण कौन-सा है-
(a) आक्रमण के उन्नत तरीकों का इजाद
(b) जटिल प्रौद्योगिकी का विकास
(c) बेरोजगारी की संख्या में वृद्धि
(d) उपर्युक्त सभी
14. पंजाब में सेना ने 'आपरेशन ब्लू स्टार' किस वर्ष किया था-
(a) 1987
(b) 1986
(c) 1984
(d) 1985
15. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है-
(a) देश के नागरिकों की संकीर्ण मनोवृत्तियाँ आतंकवाद के प्रचार में सहायक है।
(b) विश्व में बढ़ती हुई पूँजीवादी प्रवृत्तियाँ आतंकवाद के लिए उत्तरदायी है।
(c) आतंकवाद नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पित विचारधारा है
(d) आतंकवाद राष्ट्रवाद तथा धर्म-निरपेक्षता की भावना से प्रेरित है।
16. आतंकवाद के कौन-कौन से भेद हैं?
(a) व्यक्तिवाद आतंकवाद
(b) क्षेत्रीय आतंकवाद
(c) राष्ट्रीय आतंकवाद
(d) वे सभी
17. आतंकवाद के स्वरूप कौन से है?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद
(b) घरेलू आतंकवाद
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
18. आतंकवादी कार्यों की विधियाँ हैं-
(a) विमान अपहरण या प्लान्नयन
(b) प्रबन्धक
(c) अपहरण
(d) ये सभी
19. आतंकवादी कार्यों की तकनीकें हैं-
(a) छिपकर हत्या करना
(b) सामूहिक नरसंहार
(c) आक्रमण
(d) ये सभी
20. आक्रमण आतंकवाद का उदाहरण क्या है?
(a) न्यूयार्क में 'वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर'
(b) मुबई विस्फोट
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
21. सामूहिक नरसंहार में सम्मिलित है-
(a) बसों, ट्रेनों से यात्रियों को उतारकर गोलियों से
(b) शादी-ब्याह में बम वर्षा करना
(c) बाजारों में अचानक बमबारी करना
(d) उपरोक्त सभी
22. आतंकवाद के उद्भव के कारण हैं-
(a) आर्थिक दशाएँ
(b) निम्न स्तरीय शैक्षणिक - दशाएं
(c) मनोवैज्ञानिक तत्व
(d) ये सभी
23. लैटिन अमेरिकी देशों में आतंकवाद का आधुनिक रूप कब देखा गया?
(a) 1960
(b) 1980
(c) 1990
(d) 1970
24. आतंकवाद के उत्पन्न होने के कारण कौन-कौन से हैं?
(a) वर्तमान व्यवस्था
(b) आतंकवाद का अन्तर्राष्ट्रीयकरण
(c) हथियारों का आधुनिकीकरण
(d) ये सभी
25. आतंकवाद के उदभव के कारण है-
(a) परिवहन के अत्याधुनिक साधन
(b) संचार साधनों में वृद्धि
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
26. भारत में आतंकवादी कार्यों के कारण (पंजाब, जम्मू कश्मीर एवं असम के) कौन हैं?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) लाओस
27. भारत में में आतंकवाद का प्रमुख कारण कौन है?
(a) निर्धनता
(b) बेकारी
(c) सामाजिक स्थिति
(d) ये सभी
28. आतंकवाद की विशेषताएँ हैं-
(a) यह राज्य / समाज के विरुद्ध होता है
(b) उद्देश्य राजनैतिक होता है
(c) यह अवैध और गैर कानूनी होता है
(d) ये सभी
29. आतंकवाद के उद्देश्य कौन-कौन से हैं?
(a) यह बुद्धिसंगत विचार को समाप्त कर देता है
(b) यह न केवल पीड़ित को, बल्कि सामान्य व्यक्तियों में आतंक की चेष्टा पैदा करता है
(c) जनता में इसका कारण बेबसी / लाचारी भावना उत्पन्न करती है
(d) उपरोक्त सभी
30. आतंकवाद के दुष्परिणाम क्या हैं?
(a) व्यापक नरसंहार
(b) देश की प्रगति में बाधक
(c) जन धन की कमी
(d) ये सभी
31. आतंकवाद के दुष्परिणाम हैं?
(a) सरकारी सम्पत्ति का विनाश
(b) निर्दोष लोगों की हत्या
(c) शैक्षिक प्रगति के गतिरोध
(d) सभी
32. आतंकवाद के दुष्परिणाम हैं-
(a) भ्रष्टाचार में वृद्धि
(b) वैयक्तिक स्वतन्त्रता का हनन
(c) घातक महामारियाँ
(d) ये सभी
33. आतंकवादियों ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को कब किले के रूप में प्रयुक्त करना चाहा?
(a) 1984
(b) 1971
(c) 1965
(d) 1976
34. कौन सा समर्थित धार्मिक आतंकवाद की एक जीती जागती तश्वीर है?
(a) असम
(b) कश्मीर
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
35. "आतंकवाद राष्ट्र या विरोधी वर्ग को दबाने के लिए भयोत्पादक उपायों का अवलम्बन है।" यह कथन है-
(a) वृहद् हिन्दी कोश
(b) स्पेन्सर
(c) लैमार्क
(d) कोई नहीं
36. "शासन करने या राजनैतिक विरोध प्रकट करने के लिए भय को एक विधि के रूप में उपयोग करने की नीति को प्रेरित करना ही आतंकवाद है।" कथन है-
(a) वृहद् हिन्दी कोश
(b) लॉगमैन माडर्न इंग्लिश डिक्शरनी
(c) दुखम
(d) कोई नहीं
37. आतंकवाद के प्रमुख कारण हैं-
(a) ब्रिटिश शासन
(b) विदेशी समर्थन
(c) दलगत राजनीति
(d) ये सभी
38. आतंकवाद के प्रमुख कारण हैं-
(a) साम्प्रदायिकता
(b) जातिवाद
(c) छात्र आन्दोलन
(d) वे सभी
39. किसके अनुसार हमारे देश में घटित होने वाली घटनाओं के पीछे साम्प्रदायिकता भाषावाद और क्षेत्रवाद का हाथ है?
(a) प्रो० एम०वी० माथुर
(b) दुर्खीम
(c) क्लीनार्ड
(d) रॉस
40. आतकंवाद की घटनाएं स्वतन्त्रता के तुरन्त बाद किन राज्यों में आरम्भ हुई?
(a) मिजोरम
(b) नागालैण्ड
(c) त्रिपुरा और मिजोरम
(d) ये सभी
|