लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2747
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. निम्नलिखित में से यह निष्कर्ष किसने दिया कि आत्महत्या का वास्तविक कारण व्यक्ति पर सामाजिक दशाओं का एक विशेष दबाव है-
(a) दुखम
(b) इलिएट तथा मैरिल
(c) किंग्सले डेविस
(d) सॉरोकिनी

2. निम्नलिखित में से कौन-सी एक दशा आत्महत्या का उदाहरण हैं-
(a) पति-पत्नी की बाढ़ में डूबने से मृत्यु हो जाना
(b) दुश्मन से लड़ते हुए सैनिक द्वारा युद्ध में अपनी जान दे देना
(c) एक मजदूर की भूख से मृत्यु हो जाना
(d) कैप्टन द्वरा डूबते हुए जहाज के साथ स्वयं भी डूब जाना।

3. निम्नलिखित में से कौन वैयक्तिक विघटन का चरम रूप है-
(a) तलाक
(b) हत्या
(c) अत्यधिक निर्धनता
(d) आत्महत्या

4. विभिन्न अध्ययनों से स्पष्ट हुआ है कि भारत में आत्महत्या करने का सबसे प्रमुख प्रचलित तरीका है।
(a) जहर खाना
(b) आग लगाकर मरना
(c) डूबकर जान देना
(d) फाँसी लगाना

5. दुर्खीम के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-एक आत्महत्या का स्वरूप नहीं है-
(a) विसंगतिपूर्ण आत्महत्या
(b) अहंवादी आत्महत्या
(c) संवेगात्मक आत्महत्या
(d) परार्थवादी आत्महत्या

6. निम्नलिखित में से किस एक विचारक ने आत्महत्या को एक सामाजिक तथ्य के रूप में विवेचित किया-
(a) फ्रायड
(b) दुखींम
(c) जॉनसन
(d) स्पेन्सर 

7. जापान में किसी के प्रति अपना भावनात्मक लगाव प्रदर्शित करने के लिए आत्मबलिदान की
परम्परा को कहते हैं-
(a) काराओनी
(b) हिनाकोनी
(c) आराकारी
(d) हाराकीरी।

8. 'द सुसाइड' पुस्तक के लेखक का नाम है-
(a) इमाइल दुर्खीम
(b) आर. एस. कैवन
(c) आगस्त कॉम्ट
(d) मैक्स वेबर।

9. निम्नलिखित में से सही कथन का चयन कीजिए-
(a) भारत में विवाहित स्त्रियों की तुलना में अविवाहित लड़कियाँ अधिक आत्महत्याएँ करती है
(b) आत्महत्या का व्यक्तिगत इच्छा से कोई सम्बन्ध नहीं होता
(c) आत्महत्या की आनुभाविक व्याख्या मैक्स वेबर द्वारा की गई
(d) आत्महत्या करना एक कानूनी अपराध है।

10. निम्नलिखित में से किस लेखक ने व्यक्ति की संवेगात्मक अस्थिरता को आत्महत्या का सर्वप्रथम कारण माना है-
(a) दुर्खीम
(b) फ्रायड
(c) मैकाइवर
(d) मैरिल।

11. आत्महत्या का वैयक्तिक कारण क्या है?
(a) शारीरिक दोष
(b) शारीरिक व्याधियाँ
(c) मानसिक स्वभाव
(d) ये सभी

12. आत्महत्या का पारिवारिक कारक कौन-कौन से हैं?
(a) भग्न परिवार
(b) रोमांस
(c) दुःखी दाम्पत्य जीवन
(d) ये सभी

13. आत्महत्या के धार्मिक कारण कौन-कौन से हैं?
(a) धार्मिक दृष्टिकोण
(b) धार्मिक रूढ़िया व प्रथाएं
(c) धार्मिक कुरीतियाँ
(d) ये सभी

14. आत्महत्या के सामाजिक कारण कौन से हैं?
(a) दोषपूर्ण समाजीकरण
(b) सामाजिकता का अभाव
(c) युद्ध
(d) ये सभी

15. आत्महत्या के वैयक्तिक कारण कौन-कौन से हैं?
(a) संवेगात्मक अस्थिरता
(b) निराशा या असफलता
(c) मानसिक व्याधियाँ
(d) ये सभी

16. आत्महत्या के आर्थिक कारण कौन-कौन से हैं? 
(a) निर्धनता 
(b) बेरोजगारी
(c) महँगाई
(d) ये सभी

17. "आत्महत्या स्वेच्छा से अपनी जीवन लीला समाप्त करने हेतु अथवा मृत्यु द्वारा आतंकित होने पर जीवन को बचाने की असमर्थता है।" यह कथन है-
(a) कैवन
(b) दुर्खीम
(c) मेरिल
(d) इलियट

18. "आत्महत्या शब्द का प्रयोग मृत्यु के उन सभी प्रकारों के लिए किया जाता है जो कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के सकारात्मक तथ्य नकारात्मक कार्य का परिणाम है. जिसका कि उसे ज्ञान है।" यह किसका कथन है? 
(a) कैवन
(b) दुर्खीम
(c) इलियट
(d) मेरिल

19. "आत्महत्या वैयक्तिक विघटन का अन्तिम दुखान्त एवं अपरिवर्तनीय चरम बिन्दु का प्रतिनिधित्व करता है।" यह किसका कथन है?
(a) इलियट एवं मेरिल
(b) दुर्खीम
(c) कैवन
(d) कोई नहीं

20. कैवन के अनुसार आत्महत्या में कितने तत्व हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

21. कैवन के आत्महत्या के कौन-कौन से तत्व हैं?
(a) स्वेच्छा
(b) जागरूकता
(c) प्रयास
(d) ये सभी

22. दुर्खीम ने आत्महत्या के कितने प्रकार बताए हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) छः
(d) नौ

23. दुखम के आत्महत्या के कौन-कौन से प्रकार हैं?
(a) अहंवादी
(b) अप्रतिमानित
(c) भाग्यवादी
(d) ये सभी

24. आत्महत्या के कौन-कौन से कारण हैं?
(a) पारिवारिक कारण
(b) सामाजिक कारण
(c) वैयक्तिक कारण
(d) ये सभी

25. आत्महत्या के कारण कौन-कौन से हैं?
(a) पारिस्थितिकीय कारण
(b) आर्थिक
(c) धार्मिक
(d) ये सभी

26. आत्महत्या के पारिस्थितिकीय कारण कौन-कौन से है?
(a) भौगोलिक-मौसम
(c) महँगाई
(b) भ्रष्टाचार
(d) ये सभी

27. आत्महत्या के गैर-सामाजिक कारण कौन-कौन से है?
(a) मस्तिष्क की दशाएं
(b) उन्माद
(c) पागलपन
(d) ये सभी

28. आत्महत्या का सिद्धान्त दिया था
(a) दुखींम ने
(b) मर्टन ने
(c) इलियट ने
(d) स्पेन्सर ने

29. दुखींम के आत्महत्या के प्रकारों में शामिल नहीं है-  
(a) अहम्वादी
(b) प्रतिमानित
(c) अप्रतिमानित
(d) परार्थवादी

30. दुखींम के आत्महत्या के सम्बन्ध में कौन सत्य नहीं है? (a) आत्महत्या की दरें प्रति वर्ष असमान रहती हैं
(b) स्त्रियों की अपेक्षा पुरुषों में आत्महत्या अधिक होती है
(c) बड़ों की अपेक्षा छोटों में आत्महत्या अधिक पायी जाती हैं।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

31. दुर्खीम की तृतीय रचना 'आत्महत्या' का प्रकाशन कब हुआ?
(a) 1857
(b) 1897
(c) 1896
(d) 1893

32. 'आत्महत्या का सिद्धान्त' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) दुखींम
(b) फ्रायड
(c) इलियट
(d) कोई नहीं

33. 1926 में प्रति एक लाख जनसंख्या पर आत्महत्या की दर कितनी थी?
(a) 13.06
(b) 12.8
(c) 17.4
(d) 14.9

34. 1932 में प्रति एक लाख जनसंख्या पर आत्महत्या की दर कितनी थी?
(a) 17.4
(b) 17.5
(c) 16.6
(d) 12.8

35. इलियट व मैरिले के आत्महत्या के प्रकार हैं-
(a) पद की हानि
(b) आराम की हानि
(c) सुरक्षा की हानि
(d) ये सभी

36. "जैसे-जैसे व्यापार चक्र नीचे की ओर जाता है, आत्महत्या की मात्रा में वृद्धि होती जाती है।" यह कथन है-
(a) इलियट एवं मैरिल
(b) दुखम
(c) स्पेन्सर
(d) कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book