बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. "चिकित्सा की भाषा में सोचता हूँ, नशा एक बीमारी है जो एकाकीपन से उत्पन्न होता है। यह शरीर को संचालित करती है किन्तु स्वास्थ्य संबंधी शारीरिक कार्य को अव्यवस्थित करती है।" यह कथन है-
(a) थामस ट्राटर
(b) स्ट्रेचर्स
(c) चेम्बर
(d) हारालाम्बोस
2. "मद्यपान की व्याख्या करना उतना ही अर्थहीन और अस्पष्ट हैं जितना सन्न आयु तंत्र के टूटने की बीमारी।" यह कथन है-
(a) ट्राटर
(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(c) स्ट्रेचर्स तथा चेम्बर
(d) उपरोक्त कोई नहीं
3. मद्यपान का तात्पर्य किसके सेवन से लिया जाता है?
(a) शराब तथा भाँग
(b) बीड़ी तथा सिगरेट
(c) गांजा तथा अफीम
(d) उपरोक्त सभी
4. मद्यपान के कारण क्या है?
(a) आर्थिक
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) दूषित वातावरण
(d) ये सभी
5. मद्यपान के व्यक्तिगत कारण है-
(a) शारीरिक थकान को मिटाना
(b) आलस्य भगाना
(c) गम को भुलाना
(d) ये सभी
6. मद्यपान का दुष्प्रभाव क्या होता है?
(a) सामाजिक, आर्थिक एवं नैतिक स्तर का गिरना
(b) अनैतिक कृत्य को बढ़ावा
(c) जुआ और वेश्यावृत्ति की आदत
(d) ये सभी
7. मादक द्रव्य सेवन के दुष्परिणाम क्या होते हैं-
(a) शारीरिक प्रभाव
(b) मानसिक बीमारी
(c) कार्य क्षमता की कमी
(d) ये सभी
8. मादक द्रव्य व्यसन के निवारण हेतु क्या किया जा सकता है?
(a) नशा निषेध नीति को लागू करना
(b) इनके चोरी-छिपे आयात-निर्यात पर प्रतिबंध
(c) स्वास्थ्य वर्धक पेयो को उपलब्ध कराना
(d) ये सभी
9. मद्यपान निवारण के क्या उपाय है?
(a) सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
(b) मनोरंजन के पर्याप्त साधनों की व्यवस्था
(c) a, b दोनों
(d) उपरोक्त सभी
10. मादक द्रव्यों की क्या विशेषतायें है-
(a) खुराक में उत्तरोत्तर वृद्धि
(b) व्यसनी का समाज पर बुरा प्रभाव
(c) मानसिक एवं शारीरिक निर्भरता
(d) ये सभी
11. लोग शराब क्यों पीते है?
(a) एक दवा के रूप में
(b) फैशन के रूप में
(c) आपत्ति के कारण
(d) इन सभी कारणों से
12. शराब पीने के मुख्य कारण है-
(a) व्यवसाय एवं व्यापार
(b) नगरीकरण
(c) अतिथि सत्कार
(d) ये सभी
13. मादक द्रव्य सेवन के मनोवैज्ञानिक कारण क्या है?
(a) अकेलापन
(b) शारीरिक कारण
(c) मानसिक कारण
(d) ये सभी
14. भारत में मादक द्रव्यों के सेवन के मुख्य कारणों के रूप में गिनाया जा सकता है-
(a) एकाकीपन
(d) ये सभी
(c) कथित आधुनिक होने का दिखावा
(b) अतिथि सत्कार
15. मादक द्रव्यों के प्रमुख कारक कौन-कौन से हैं?
(a) मानसिक तनाव
(b) असामान्य व्यक्तित्व
(c) सामाजिक कारक
(d) ये सभी
16. मादक द्रव्यमान व्यसन के प्रमुख कारण हैं-
(a) उपचार
(b) अध्ययन में प्रगति
(c) धार्मिक अन्तर्दृष्टि तेज करने
(d) ये सभी
17. मद्यमान के व्यक्तिगत कारण है-
(a) कठोर श्रम
(b) एकीकरण
(c) मजदूरी
(d) ये सभी
18. कौन से कारक है जो व्यक्ति के शराब पीने के लिए प्रेरित करते हैं?
(a) फैशन
(b) आपत्ति के कारण
(c) वंशानुगत सामुदायिक कमजोरी
(d) ये सभी
19. मुख्यतः औद्योगिक क्रान्ति के उपरान्त अनेक व्यक्तियों के लिए शराब 'पेय संकट' बन गयी है। काम के लिए लम्बे घण्टे अपर्याप्त भोजन, आर्थिक स्थिरता, काम का भारी बोझ, आवास की बुरी तरह स्थिति एवं अज्ञानता आदि के कारण बहुत से लोग इस संकट पेय के शिकार बनते हैं। कथन है-
(a) इलियट एवं मैरिल
(b) जॉनसन
(c) ट्रायर
(d) कोई नहीं
20 "मद्यपान नशे की वह दशा है जो किसी मादक पदार्थ के निरन्तर सेवन से पैदा होती है जो कुछ देर तक या सदैव ही व्यक्ति को इस तरह नशे में चूर रखती है कि जो समाज और व्यक्ति दोनों के लिए हानिकारक होती है।" कहा है-
(a) चेम्बर
(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(c) जॉनसन
(d) इलियट एवं मैरिल
21. मद्यमान के मुख्य कारण है-
(a) दूषित वातावरण
(b) यौन उत्तेजना के लिए
(c) पारिवारिक कल्याण
(d) ये सभी
22. शराब के दुष्परिणाम कौन-कौन से हैं-
(a) घर-परिवार में क्लेश
(b) नैतिक पतन
(c) बदनामी
(d) ये सभी
23. मादक द्रव्य सेवन के दुष्परिणाम क्या होते हैं?
(a) दुर्घटना
(b) शान्ति-भंग
(c) आर्थिक रूप से कमजोर
(d) ये सभी
24. मादक द्रव्य सेवन के शारीरिक प्रभाव कौन से हैं?
(a) गैस बनाना
(b) गठिया की बीमारी
(c) त्वचा की बीमारी
(d) सभी
25. किसने शराब को 'संकट का पेय' कहा है?
(a) डॉ. बोंगर
(b) मैरिल
(c) टायसन
(d) कोई नहीं
26. "व्यक्ति शराब का प्रयोग आपत्तियों तथा चिन्ताओं से छुटकारा पाने के लिए शराब का प्रयोग करता है।" यह कथन किसका है?
(a) इलियट एवं मैरिल
(b) डॉo बौंगर
(c) टायसन
(d) कोई नहीं
27. मादक द्रव्य व्यसन के निवारण के उपाय कौन-कौन से है?
(a) लाइसेंस पर प्रतिबन्ध
(b) स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थों का उत्पादन
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
28. मादक द्रव्य व्यसन के समाधान हेतु सुझाव हैं-
(a) नशीले पदार्थों की तश्करी रोकने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय समझौता होना चाहिए
(b) इसके विरुद्ध जनमत का निर्माण आवश्यक है
(c) व्यापक सर्वेक्षण कर प्रभावित लोगों के आँकड़े तैयार करना चाहिए
(d) उपरोक्त सभी
29. मादक द्रव्य व्यसन रोकने के सुझाव हैं-
(a) व्यक्ति को दूरदर्शन व पत्र-पत्रिकाओं द्वारा परिचित कराना
(b) तस्करी के विरुद्ध कठोर दण्ड
(c) स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना
(d) ये सभी
30. लोग शराब पीने के लिए क्यों प्रेरित होते हैं?
(a) अतिथि सत्कार
(b) सेवा व युद्ध
(c) मानसिक तनाव
(d) ये सभी
31. शराब पीने के मनोवैज्ञानिक कारण हैं-
(a) जिज्ञासा शान्त करने के लिए
(b) तनाव
(c) संघर्ष से मुक्ति
(d) ये सभी
32. शराब पीने के मनोवैज्ञानिक कारण हैं-
(a) साहस जुटाने
(b) उदासी भगाने
(c) ऊँची उड़ाने भरने
(d) ये सभी
33. शराब पीने के सामाजिक कारण हैं-
(a) उत्सव
(b) चिन्ता से निजात
(c) सामाजिक मूल्यों को चुनौती
(d) ये सभी
34. शराब पीने के मानसिक कारण हैं-
(a) कमियों को छिपाना
(c) कठिन कार्यों को सरल बनाना
(b) मित्रों का सत्कार
(d) ये सभी
|