बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. निम्नांकित में से कौन-सी दशा लोक जीवन के भ्रष्टाचार का उदाहरण है?
(a) एक सम्भ्रान्त नागरिक द्वारा जुए के अड्डों को चलाना
(b) प्रभावशाली समाज-विरोधी तत्वों द्वारा किसी क्षेत्र में आतंक पैदा करना
(c) सरकार द्वारा निहित स्वार्थों के कारण आपातकाल की घोषणा करना
(d) एक मन्त्री द्वारा अपने रिश्तेदार को सरकारी भूमि का आवंटन करना
2. भारतीय लोकतन्त्र में किस एक प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार का दोषी मानकर उनके विरुद्ध की जाने वाली न्यायिक जाँच में उन्हें प्रथम दृष्टा अभियुक्त पाया गया?
(a) वी. पी. सिंह
(b) एच. डी. देवगौड़ा
(c) नर सिम्हा राव
(d) इन्द्र कुमार गुजराल
3. "प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने निर्धारित कर्तव्य की जानबूझ कर उपेक्षा करना ही भ्रष्टाचार है। यह किसने कहा है?
(a) ऑगबर्न तथा निमकॉफ
(b) इलिएट तथा मैरिल
(c) मैकाइवर तथा पेज
(d) गिलिन तथा गिलिन
4. भारत में लोक जीवन में भ्रष्टाचार की बढ़ती हुई प्रवृत्ति की दिशा ऊपर से नीचे की ओर परिलक्षित होती है। यह कथन है-
(a) केवल राजनीतिक क्षेत्र में सत्य
(b) असत्य
(c) सत्य
(d) केवल प्रशासनिक क्षेत्र में सत्य।
5. वर्तमान युग में लोक जीवन में भ्रष्टाचार की समस्या का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस दशा से है-
(a) चरित्र के संकट से
(b) निर्धनता से
(c) मद्यपान को बढ़ती हुई प्रवृत्ति से
(d) बेरोजगारी से।
6. निम्नलिखित में से लोक जीवन से भ्रष्टाचार की समस्या का सम्बन्ध किस दशा से है-
(a) परकीयकरण
(c) जालसाजी
(b) विसंगति
(d) तुलनात्मक अभाव बोध।
7. निम्नांकित में से कौन-सा काण्ड राजनीतिक भ्रष्टाचार से सम्बन्धित नहीं है?
(a) यूरिया काण्ड
(b) हवाला काण्ड
(c) चिट फण्ड काण्ड
(d) टॉसी भूमि घोटाला काण्ड।
8. नीचे दो वक्तव्य कथन तथा कारण के रूप में दिये गये है। कूट में दिये गये इनसे सम्बन्धित उत्तरों में से सही उत्तर बताइए।
कथन-भारत में लोक जीवन में भ्रष्टाचार जीवन की एक विधि बन चुकी है। कारण- जो व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होता, उसे सभी लोग मूर्ख कहते हैं।
कूट-
(a) कथन तथा कारण दोनों सही हैं लेकिन कारण से कथन की सही व्याख्या नहीं होती।
(b) कथन सही है किन्तु कारण गलत है।
(c) कथन तथा कारण दोनों गलत है।
(d) कथन तथा कारण दोनों सही है एवं कारण से कथन की सही व्याख्या होती है।
9. जब कोई व्यक्ति अपने पद अथवा व्यवसाय का व्यक्तिगत लाभ के लिए दुरूपयोग करता है तथा लोक कल्याण की चिन्ता नहीं करता, तब इस समस्या को कहते हैं
(a) भ्रष्टाचार
(b) श्वेतवसन अपराध
(c) नैतिकता का पतन
(d) विचलित व्यवहार।
10. निम्नलिखित में से कौन-सा भ्रष्टाचार का कारण नहीं हैं-
(a) अज्ञानता
(b) कानून की अनभिज्ञता
(c) उच्च राष्ट्रीय चरित्र
(d) गोपनीय प्रकृति।
11. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है-
(a) भारत में लोक जीवन में भ्रष्टाचार का अभाव पाया जाता है।
(b) ऐसा कार्य जो सार्वजनिक कर्तव्यों के पालन में पक्षपात पर आधारित हो भ्रष्टाचार कहलाता है।
(c) जानबूझकर किसी सूचना को रोक लेना और देर से देना, जो न्यायोचित दृष्टि से नहीं किया जाना चाहिए, भी भ्रष्टाचार का ही एक रूप है।
(d) किसी प्रमाण अथवा तथ्य को दबाना अथवा उसे गलत बनाना भ्रष्टाचार माना जाता है।
12. "भ्रष्टाचार भी त्याग की ही भाँति ऊपर से प्रारम्भ होता है तथा नीचे की ओर प्रसारित होकर सम्पूर्ण समाज को अपने ढंग से रंग लेता है।" कथन है-
(a) रोनाल्ड सेगेल
(b) गुन्नार मिर्डल
(c) इलिएट
(d) मैरिल
13. सरकार के द्वारा “भ्रष्टाचार निवारण कानून" कब पारित किया?
(a) 1936
(b) 1947
(c) 1956
(d) 1950
14 "टेकचन्द समिति" जो उपरोक्त अधिनियम का क्रियान्वयन करती है कब बनी?
(a) 1949
(b) 1950
(c) 1956
(d) 1961
15. "भ्रष्टाचार से परिणामतः देश में 'लाल फीताशाही' भी वृद्धि होती है" यह कथन किसका है?
(a) गुन्नार मिर्डल
(b) रोनाल्ड सेमेल
(c) ब्रक्स.
(d) कोई नहीं
16. सार्वजनिक भ्रष्टाचार के कारण कौन-कौन से हैं?
(a) राजनीतिक संरचना में परिवर्तन
(b) प्रजातान्त्रिक व्यवस्था के दोष
(c) गरीबी ओर बेकारी
(d) ये सभी
17. सार्वजनिक भ्रष्टाचार के कारण हैं-
(a) व्यापार तथा राजनीतिक का घनिष्ठ सम्बन्ध
(b) सार्वजनिक मूल्य में परिवर्तन
(c) चारित्रिक एवं नैतिक पतन
(d) ये सभी
18. सार्वजनिक भ्रष्टाचार के कारण हैं-
(a) सरकारी कार्यों का विस्तृत क्षेत्र
(b) विकास के असमान अवसर
(c) प्रचलित
(d) ये सभी
19. मौद्रिक व्यवस्था भ्रष्टाचार के कारण कौन-कौन से हैं?
(a) भ्रष्टाचार उन्मूलन का अभाव
(b) प्रशासकीय कठिनाइयाँ
(c) धनसंग्रह की प्रकृति
(d) ये सभी
20. भ्रष्टाचार के दुष्परिणाम हैं-
(a) बाजार में वस्तुओं की कीमतें बढ़ती हैं
(b) समाज में नियमहीनता तथा कानूनों की अवहेलना में भी वृद्धि होती है
(c) समाज में निराशा, तनाव तथा संघर्ष की प्रकृति का जन्म
(d) ये सभी
21. भ्रष्टाचार के दुष्परिणाम हैं-
(a) लाल फीताशाही में वृद्धि
(b) नैतिकता का पतन
(c) कालाबाजारी, तस्करी का जन्म
(d) ये सभी
22. भारत सरकार ने भ्रष्टाचार निवारण समिति का गठन कब किया?
(a) 1964
(b) 1949
(c) 1956
(d) 1958
23. आचार्य कृपलानी की अध्यक्षता में रेलवे भ्रष्टाचार जाँच समिति कब बनी?
(a) 1953
(b) 1956
(c) 1957
(d) 1961
24. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 'प्रशासन सतर्कता विभाग' की स्थापना कब की?
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1954
(d) 1955
25. तत्कालीन गृहमंत्री ने "सन्तानम कमेटी" की स्थापना कब की?
(a) 1965
(b) 1962
(c) 1966
(d) 1971
26. सन्तानम कमेटी ने भ्रष्टाचार निवारण हेतु सुझाव दिए-
(a) सरकारी कर्मचारियों हेतु "एक समान आचार संहिता" बनायी जाय
(b) भ्रष्टाचार से सम्बन्धित नियमों में संशोधन किए जाय
(c) "लाल फीताशाही" को दूर किया जाय
(d) ये सभी
27. व्यापारी वर्ग किन तरीकों को अपनाकर भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करते हैं?
(a) औद्योगिक नियमों का उल्लंघन
(b) मूल्य वृद्धि
(c) नकली माल और मिलावट
(d) ये सभी
28. व्यापारी वर्ग भ्रष्टाचार को कैसे प्रोत्साहित करता है?
(a) कालाबाजारी
(b) गलत बांटों का प्रयोग
(c) करों की चोरी
(d) ये सभी
29. किसने भ्रष्ट लोगों का श्वेतधारी अपराधी कहा है?
(a) प्रो0 सदरलैण्ड
(b) गुन्नार मिर्डल
(c) रोनाल्ड सेगेल
(d) कोई नहीं
30. भ्रष्टाचार के प्रमुख संकेतक हैं-
(a) रिश्वत लेना या देना
(b) लालफीताशाही द्वारा विलम्ब करना
(c) पक्षपात करके किसी अधिकारी से सिफारिश करना
(d) ये सभी
31. भ्रष्टाचार के कारण है-
(a) ट्रस्ट तथा आश्रम
(b) स्थिरता से गतिशील समाज में परिवर्तन
(c) प्रजातंत्र
(d) ये सभी
32. भ्रष्टाचार उन्मूलन के उपाय कौन-कौन से है?
(a) अप्रत्यक्ष चुनाव
(b) शीघ्र कार्यवाही
(c) नैतिक क्रान्ति
(d) ये सभी
33. एशियन ड्रामा' पुस्तक के लेखक कौन है जिसमें भ्रष्टाचार रोकने के सुझाव दिए गए हैं?
(a) गुन्नार मिर्डल
(b) सदरलैण्ड
(c) निर्मला देशपांडे
(d) कोई नहीं
|