बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. श्वेतवसन अपराध का प्रमुख कारण हैं-
(a) व्यापारिक विज्ञापन का प्रभाव
(b) अज्ञानता व लापरवाही
(c) कानून की जानकारी न होना
(d) उपर्युक्त सभी,
2. निम्नलिखित में से कौन-सा श्वेतवसन अपराध का सामान्य स्वरूप है-
(a) कॉपीराइट का उल्लंघन
(b) व्यापार में ठगी
(c) ट्रेडमार्क का उल्लंघन
(d) उपर्युक्त सभी
3."श्वेतवसन अपराध सम्मानित और उच्च सामाजिक प्रस्थिति के व्यक्ति द्वारा अपने व्यवसाय के दौरान किया जाने वाला अपराध है।" उपरोक्त कथन किसका है-
(a) टैफ्ट
(b) सदरलैण्ड
(c) हार्टुग
(d) क्लीनार्ड
4. सम्मानित और उच्च सामाजिक प्रस्थिति के व्यक्ति द्वारा अपने व्यवसाय के दौरान किए जाने 'वाले अपराध को क्या कहा जाता है-
(a) पेशेवर अपराध
(b) संगठित अपराध
(c) श्वेतवसन अपराध
(d) साधारण अपराध
5. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है-
(a) श्वेतवसन अपराधी बहुत गोपनीय होते हैं जबकि अपराध गोपनीय नहीं होते है।
(b) श्वेतवसन अपराध का सम्बन्ध एक वर्ग विशेष से होता है,
(c) श्वेतवसन अपराधी को अत्यधिक घृणा की दृष्टि से देखा गया है
(d) श्वेतवसन अपराधी को दण्ड देते समय पक्षपातपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं।
6. "श्वेतवसन अपराध, अपराध का वह प्रकार है जो उच्च वर्गों द्वारा किया गया है।" उपरोक्त कथन किसका है
(a) टैफ्ट
(b) हार्टुग
(c) सदरलैण्ड
(d) क्लीनार्ड
7. सदरलैण्ड ने अपने अध्ययन में अमेरिका के कितने प्रमुख संस्थानों का अध्ययन किया-
(a) 300
(b) 200
(c) 150
(d) 250
8. "श्वेतवसन अपराधी वह होता है जो समाज के ऊँचे आर्थिक वर्ग से आता है और सुशिक्षित होता है।" यह कथन किसका है-
(a) हार्टुग
(b) टैफ्ट
(c) क्लीनार्ड
(d) सदरलैण्ड
9. "श्वेतवसन अपराध ऊँची व्यावसायिक प्रस्थिति के व्यक्तियों के द्वारा अपने व्यवसायों के सम्बन्ध में किया जाता है। उपरोक्त कथन किसका है-
(a) टैफ्ट
(b) सदरलैण्ड
(c) क्लीनार्ड
(d) हार्टुग।
10. 'व्हाइट कालर क्राइम' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं-
(a) मार्क्स
(b) टैफ्ट
(c) ऑगबर्न
(d) सदरलैण्ड।
11. श्वेतवसन अपराध की अवधारणा सर्वप्रथम प्रस्तुत करने वाले अपराधशास्त्री का नाम
(a) एडविन सदरलैण्ड
(b) इमाइल दुर्खीम
(c) लम्ब्रोसो
(d) एम० एन० श्रीनिवास।
12. श्वेतवसन अपराध के बारे में उपर्युक्त में से कौन सा कथन सही है-
(a) सभी श्वेतवसन अपराध आर्थिक प्रतिस्पर्द्धा का परिणाम होते हैं
(b) श्वेतवसन अपराधों का आरम्भ औद्योगीकरण के कारण हुआ
(c) कानून द्वारा श्वेतवसन अपराध के लिए दण्ड देने का कोई प्रावधान नहीं है,
(d) श्वेतवसन अपराध किसी प्रतिष्ठित पेशे अथवा पद का दुरूपयोग करके किये जाते हैं।
13. श्वेतवसन अपराधों का एक प्रत्यक्ष परिणाम उपर्युक्त में से किस दशा को कहेंगे-
(a) पारिवारिक विघटन में वृद्धि
(b) वैयक्तिक विघटन में वृद्धि
(c) उच्च पदों पर अयोग्य व्यक्तियों की नियुक्तियाँ
(d) अलगाववादी मनोवृत्तियों में वृद्धि।
14. यह कथन किस शास्त्री का है "श्वेतवसन अपराध को एक ऐसे अपराध के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जिसे एक प्रतिष्ठित तथा उच्च सामाजिक स्थिति वाला व्यक्ति अपने पेशे के दौरान करता है।"
(a) ब्रोनर द्वारा
(b) टैफ्ट द्वारा
(c) हार्टन्ग द्वारा
(d) सदरलैण्ड द्वारा
15. निम्नलिखित में से कौन सी दशा श्वेतवसन अपराध का उदाहरण नहीं है-
(a) एक साधारण व्यक्ति द्वारा तस्करी के द्वारा धनी बनने का प्रयत्न करना
(b) सत्ता में बने रहने के लिए नेताओं द्वारा विधायकों को भारी धनराशि देकर अपने पक्ष में करना
(c) बहुराष्ट्रीय कम्पनी द्वारा अपने उत्पाद के बारे में झूठे विज्ञापन देना
(d) प्रकाशक द्वारा लेखकों की रॉयल्टी चोरी करना।
16. श्वेतवसन के मुख्य स्वरूप क्या हैं?
(a) मुनाफाखोरी
(b) जालसाजी
(c) इनमें सभी
(d) घूसखोरी
17. श्वेतवसन अपराध के प्रमुख दुष्परिणाम क्या है?
(a) अनुशासनहीनता
(b) इनमें सभी
(c) अर्थव्यवस्था चौपट होना
(d) नैतिक मूल्यों का ह्रास
18. श्वेतवसन अपराध का सिद्धान्त दिया था-
(a) सदरलैण्ड ने
(b) मोरलैण्ड ने
(c) क्वेटलेट ने
(d) बेकेरिया ने
19. श्वेतवसन अपराध के परिणाम कौन-कौन से हैं?
(a) सामाजिक विषमता
(b) सामाजिक विघटन
(c) प्रशासन में भ्रष्टाचार
(d) उपरोक्त सभी
20. "श्वेतवसन अपराध सम्भावित और उच्च सामाजिक पद्धति के व्यक्तित्व द्वारा अपने व्यवसाय के दौरान किया जाने वाला अपराध है।" किसने कहा है?.
(a) सदरलैण्ड
(b) टैक्ट
(c) क्लीनार्ड
(d) कोई नहीं
21."प्रिन्सिपल ऑफ क्रिमिनोलॉजी" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) सदरलैण्ड
(b) मोरलैण्ड
(c) टैक्ट
(d) कोई नहीं
22. सदरलैण्ड ने किस प्रकार के अपराधियों की विवेचना की हैं?
(a) निम्न वर्ग के अपराधी
(c) दोनों
(b) श्वेतवसन अपराधी
(d) कोई नहीं
23. किस सिद्धान्त में अपराधके कराण के तौर पर भूत-प्रेत को जिम्मेदार माना जाता है, वह हैं-
(a) बहुकारणीय सिद्धान्त
(c) प्रेतशास्त्री सिद्धान्त
(b) शास्त्रीय सिद्धान्त
(d) कोई नहीं
24. आगबर्न, रेलकेस तथा टैफ्ट जैसे विज्ञानों ने अपराध हेतु किस सिद्धान्त को मान्यता दी है?
(a) प्रारूपवादी
(b) भौगोलिकवादी
(c) बहुकारकीय
(d) समाजवादी
25. "श्वेतवसन अपराध के कारण समाज की गहरी हानि होती है, अतः इसे सामाजिक एवं वैधानिक अपराध कहा जाना चाहिए।" यह कथन है-
(a) न्यूमैन
(b) जे0 हाल
(c) हांदुग
(d) सदरलैण्ड
26. श्वेतवसन अपराध से तात्पर्य क्या है?
(a) ऐसे व्यक्ति जो श्वेत कपड़े वाले अपराधी हों'
(b) ऐसे व्यक्ति जो समाज में उच्च पद पर आसीन हैं, परन्तु कानून की पकड़ में सरलता से नहीं आते।
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
27. जटिल समाजों की अपेक्षा सरल समाजों में श्वेतवसन अपराध अधिक होते हैं। यह कथन हैं-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
28. निम्न में कौन सी एक दशा श्वेतवसन अपराधों का काम नहीं है?
(a) भौतिकवादी मनोवृत्तियाँ
(b) राजनीतिक भ्रष्टाचार
(c) दण्ड भी दोषपूर्ण प्रक्रिया
(d) धर्म निरपेक्ष संरचना
29. श्वेतवसन अपराध रोकने के उपाय कौन से हैं?
(a) गुप्तचर विभाग का विस्तार
(b) अधिकारियों व राजनीतिज्ञों की सम्पत्ति की जाँच
(c) सार्वजनिक शिकायत विभाग की स्थापना
(d) ये सभी
30. श्वेतवसन अपराध को कैसे कम किया जा सकता है?
(a) न्याय-व्यवस्था में सुधार
(b) भ्रष्टाचार के विरुद्ध कठोर दण्ड
(c) कानूनों में सुधार
(d) ये सभी
31. श्वेतवसन अपराध रोकने के सुझाव कौन से हैं?
(a) जन-चेतना में वृद्धि
(b) राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
32. श्वेतवसन अपराध के कारण कौन-कौन से हैं?
(a) पूँजीवादी वर्ग-संरचना
(b) अपराधी समूहों का संगठन
(c) कानूनों की अपर्याप्तता
(d) ये सभी
33. श्वेतवसन अपराध के अमुख रूप हैं-
(a) पद का दुरुपयोग
(b) गुप्त व्यवहार
(c) तस्करी
(d) ये सभी
34. श्वेतवसन अपराध के सामान्य स्वरूप कौन से है?
(a) आर्थिक गबन
(b) युद्ध सम्बन्धी नियमों का उल्लंघन
(c) अनुचित भ्रम कार्य
(d) ये सभी
35. श्वेतवसन अपराध के क्या कारण हैं?
(a) अदालत से बचने की प्रवृत्ति
(b) धन का महत्त्व
(c) अज्ञानता व लापरवाही
(d) ये सभी
36. श्वेतवसन अपराध मुख्यतः विश्वास का उल्लंघन किसने बताया?
(a) सदरलैण्ड
(b) क्लीनार्ड
(c) टैफ्ट
(d) कोई नहीं
37. सदरलैण्ड ने विश्वास के उल्लंघन को कितने श्रेणियों में बाँटा है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
38. सदरलैण्ड के विश्वास का उल्लंघन है-
(a) मिथ्या निरूपण
(b) धोखेबाजी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
39. किसने "श्वेतवसन अपराध के स्थान पर" व्यावसायिक अपराध शब्द का प्रयोग करने का सुझाव दिया?
(a) न्यूमैन
(b) क्वीन
(c) क्लीनार्ड
(d) हाटुंग
40. किसने कहा है कि जिस प्रकार के अपराध श्वेतवसनधारी करते हैं, वैसे ही निम्न वर्ग के लोगों द्वारा भी किए जाते हैं, तो फिर उन्हें श्वेतवसन अपराधी को नहीं माना जाता?
(a) न्यूमैन
(b) टिफ्ट
(c) क्वीन
(d) क्लीचर्ड
41. किसके अनुसार श्वेतवसन अपराध की परिभाषा अपराधी कानून के अनुसार की जानी चाहिए थी? इसके अभाव में अध्ययनकर्ता वैषयिक नहीं बना रह सकता-
(a) टैपन
(b) न्यूमैन
(c) क्वीन
(d) क्लीयार्ड
42. किसके अनुसार श्वेतवसन अपराध का सम्बन्ध समाज की संस्कृति से होता है?
(a) जार्ज कैटोना
(b) हाटुंग
(c) जार्ज वोल्ड
(d) कोई नहीं
43. "यह गैर कानूनी शब्द है तथा किसी भी व्यक्ति को उच्च सामाजिक, आर्थिक वर्ग का सदस्य किस मानदण्ड के आधार पर माना जाए, यह भी स्पष्ट नहीं है।" यह कथन किसका है?
(a) काल्डवेल
(b) हाटुंग
(d) जे0 हाल
(c) न्यूमैन
|