बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. हन्ना आरेंट का जन्म कब हुआ था?
(a) 14 अक्टूबर 1903
(b) 16 अक्टूबर 1900
(c) 14 अक्टूबर 1906
(d) 20 जनवरी 1960
2.हन्ना आरेंट का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
(a) जर्मनी
(b) पोलैण्ड
(c) इंग्लैण्ड
(d) अमेरिका
3. हन्ना आरेंट किसकी शिष्या थी?
(a) मार्टिन हाईडेगर
(b) अल्फ्रेड रोसेनबर्ग
(c) कार्ल श्मिट
(d) अल्फ्रेड स्टेमलर
4. हन्ना आरेंट की कौन-सी पुस्तक मरणोपरांत प्रकाशित हुई थी?
(a) द लाइफ ऑफ द माइंड
(b) हिंसा पर
(c) मानव स्थिति
(d) सर्वाधिकारवाद की उत्पत्ति
5. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक हन्ना आरेंट की है?
(a) दि हुमैन कंडिशन 1958
(b) ऑन रिवॉल्यूशन 1963
(c) बटविन पास्ट एण्ड फ्यूचर 1961
(d) इनमें से सभी
6. हन्ना आरेंट की पुस्तक 'द लाइफ ऑफ द माइण्ड' किस सन् में प्रकाशित हुई?
(a) 1977
(b) 1677
(c) 1877
(d) 1277
7. अपनी पुस्तक 'ऑन रिवॉल्यूशन' में हन्ना आरेंट ने किस शासन प्रणाली का समर्थन किया?
(a) अधिनायकवाद प्रणाली
(b) सर्वाधिकारवाद प्रणाली
(c) गणतांत्रिक शासन प्रणाली
(d) कोई नहीं
8. 'दि हुमैन कण्डीशन' किसकी रचना है?
(a) फ्रेंज फेनोन
(b) हन्ना आरेंट
(c) मार्क्स
(d) इनमें से कोई नहीं
9. हन्ना आरेंट ने निम्न में से किसको मानव प्रकृति के लिये मौलिक माना है-
(a) सक्रिय जीवन
(b) अधिनायकवाद
(c) उत्पीड़न
(d) साम्राज्यवाद
10. हन्ना आरेंट के राजनीतिक दर्शन में तीन प्रमुख धाराएँ कौन-सी हैं?
(a) सहभागिता का सिद्धांत
(b) मानवीय कार्यों का दार्शनिक मानव शास्त्रीय सिद्धांत
(c) मानवीय गतिविधियों के बहुलता के सिद्धांत
(d) उपरोक्त सभी
11. 'दि आर्गिन ऑफ टोटलर्नियम में हन्ना आरेंट ने किसका विरोध किया था?
(a) सर्वाधिकारवाद का
(b) गणतंत्रीय शासन प्रणाली का
(c) लोकतंत्रीय शासन प्रणाली का
(d) कोई नहीं
12. हन्ना आरेंट ने अपनी किस पुस्तक में गणतंत्रीय शासन प्रणाली का समर्थन किया है?
(a) ऑन वायलेंस 1970
(b) दि हुमैन कंडिशन 1958
(c) बटविन पास्ट एण्ड फ्यूचर 1961
(d) ऑन रिवॉल्यूशन
13. हन्ना आरेंट ने मानव जीवन के कितने स्रोतों का उल्लेख किया है?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 4
14. निम्न में से कौन-सी पुस्तक हन्ना आरेंट की नहीं है?
(a) ऑन वायलेंस
(b) दि मैल
(c) ऑन रिवॉल्यूशन
(d) बटविन पास्ट एण्ड फ्यूचर
15. हन्ना आरेंट की मृत्यु कब हुई?
(a) 4 दिसम्बर 1975
(b) 10 दिसम्बर 1971
(c) 10 जनवरी 1973
(d) 15 फरवरी 1972
16. अपनी दिन-हीन सुनवाई के दौरान हन्ना आरेंट ने किस दार्शनिक से बात की थी?
(a) मार्टिन हाइडेगर
(b) अल्फ्रेड रोसेनबर्ग
(c) कार्ल श्मिट
(d) अल्फ्रेड स्टेमलर
17. हन्ना आरेंट ने किस प्रसिद्ध दार्शनिक वाक्यांश का निर्माण किया?
(a) भगवान मर चुका
(c) नैतिकता का स्वर्णिम नियम
(b) बुराई की भयावहता
(d) इंसलिए मैं हूँ
18. नाजी युद्ध अपराधी के मुकदमे की उसकी कवरेज के आधार पर कौन - सा प्रसिद्ध वाक्यांश, हन्ना आरेंट के लिये जाना जाता है?
(a) पुरुष का पुरुषत्व
(c) अधिनायकवाद की बुराई
(b) बुराई की दावत
(d) इचमैन की बुराई
19. हन्ना आरेंट ने कोनिग्सबर्ग, प्रशिया में बचपन का अधिकांश समय बिताया, किस प्रसिद्ध दार्शनिक का जन्म स्थान था?
(a) कार्ल जसपर्स
(b) फ्रेडरिक
(c) इग्मैनुएल कांट
(d) वाल्टर बेंजामिन
20. हन्ना आरेंट किस वर्ष अमेरिका गयी थी?
(a) 1941
(b) 1942
(c) 1945
(d) 1938
21. अपनी पुस्तक ऑन रिवॉल्यूशन में हन्ना आरेंट ने किस शासन प्रणाली का समर्थन किया?
(a) गणतांत्रिक शासन प्रणाली
(b) सर्वाधिकारवाद प्रणाली
(c) अधिनायकवाद
(d) कोई नहीं
22. दि ह्यूमन कंडिशन किसकी रचना है?
(a) हन्ना आरेंट
(c) फ्रेंज फेनोन
(b) मार्क्स
(d) इनमें से कोई नहीं
23. हन्ना आरेंट ने निम्न में से किसको मानव प्रकृति के लिए मौलिक माना है?
(a) साम्राज्यवाद
(b) उत्पीड़न
(c) अधिनायकवाद
(d) सक्रिय जीवन
24. हन्ना आरेंट के राजनीतिक दर्शन में तीन प्रमुख धाराएँ कौन-सी हैं?
(a) सहभागिता का सिद्धांत
(b) मानवीय गतिविधियों के बहुलता के सिद्धांत
(c) मानवीय कार्यों का दार्शनिक मानवशास्त्रीय सिद्धांत
(d) उपरोक्त सभी
25. हन्ना आरेंट ने किसका विरोध किया था?
(a) गणतंत्रीय शासन प्रणाली का
(b) लोकतंत्रीय शासन प्रणाली का
(c) सर्वाधिकारवाद का
(d) कोई नहीं
26. हन्ना आरेंट ने अपनी किस पुस्तक में गणतंत्रीय शासन प्रणाली का समर्थन किया है?
(a) ऑन वॉयलेंस
(b) ऑन रिवॉल्यूशन
(c) बिटविन पास्ट एण्ड फ्यूचर
(d) द ह्यूमन कंडिशन
27. निम्नलिखित में से कौन हन्ना आरेंट (Hana Arendt) विद्वान के कामों में से एक नहीं है?
(a) मेन ऑफ डार्क टाइम्स
(b) बीइंग एंड टाइम
(c) मानव स्थिति
(d) इचमैन इन जेरूसलम : द रिपोर्ट ऑन द बैनेलिटी ऑफ एविल
28. हन्ना आरेंट निम्नलिखित में से कौन थी ?
(a) एक दार्शनिक
(c) एक नाजी
(b) एक राजनीतिज्ञ
(d) एक कम्युनिस्ट
29. आरेंट का तर्क है कि ..... "सरकार का एक नया रूप" था, जो “निरंकुशता, अत्याचार और तानाशाही जैसे हमारे लिए ज्ञात राजनीतिक उत्पीड़न के अन्य रूपों से अनिवार्य रूप से भिन्न होता है" जिसमें इसने केवल राजनीतिक विरोधियों के बजाय बड़े पैमाने पर आबादी को वश में करने के लिए आतंक को लागू किया।
(a) लोकतंत्र
(b) सर्वसत्तावाद
(c) राजशाही
(d) प्रत्यक्ष लोकतंत्र
30. आरेंट की पहली प्रमुख पुस्तक, द ऑरिजिंस ऑफ टोटलिटेरियनिज्म में तीन निबंध हैं, किस प्रवृत्ति पर आधारित है-
(a) फासिज्म
(b) सेमेटिक विरोधी विचारधारा
(c) साम्राज्यवाद
(d) सर्वसत्तावाद
31. हन्ना आरेंट की पुस्तक कौन-सी है?
(a) The Origin of Totalitarianism
(b) On Revolution
(c) On Violence
(d) सभी
32. प्लेटो व मार्क्स जैसे विचारक राष्ट्रीयता विरोधी विचारक है' किसने कहा?
(a) मैरी वोल्स्टोनक्राफ्ट
(b) हन्ना आरेंट
(c) रॉबर्ट नॉजिक
(d) फ्रांज फैनन
33. हन्ना आरेंट ने The Origin of Totalitarianism में किसका विरोध किया है?
(a) लोकतंत्रीय शासन प्रणाली
(b) गणतंत्रीय शासन प्रणाली
(c) सर्वाधिकारवाद
(d) कोई नहीं
34. हन्ना आरेंट ने अपनी किस रचना में गणतंत्रीय शासन प्रणाली का समर्थन किया है?
(a) The Human Condition
(b) On Revolution
(c) On Violence
(d) Between Past and Future
35. 'अतीत और भविष्य के बीच' पुस्तक वर्ष में प्रकाशित हुई।
(a) 1958
(b) 1950
(c) 1967
(d) 1961
36. 'अधिनायकवाद की उत्पत्ति' पुस्तक वर्ष में प्रकाशित हुई।
(a) 1948
(b) 1951
(c) 1955
(d) 1950
37. प्लेटो को 'फासीवाद का दार्शनिक प्रेरक' किसने कहा?
(a) हन्ना आरेंट
(b) फ्रेंज फेनोन
(c) मार्क्स .
(d) अल्फ्रेड रोसेनबर्ग
38. हन्ना आरेंट किसकी प्रबल विरोधी है?
(a) सर्वाधिकारवाद
(c) फासीवाद
(b) अधिनायकवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
39. आवश्यकता पर अधिक बल देने के कारण हन्ना आरेंट ने किसकी आलोचना की?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) कार्ल श्मिट
(c) मार्टिन हाइडेगर
(d) इनमें से कोई नहीं
40. हन्ना आरेंट ने स्वच्छ क्रांति की संज्ञा किसको दी?
(a) सक्रिय जीवन
(b) उत्पीड़न
(c) साम्राज्यवाद
(d) अमेरिकी क्रांति
41. हन्ना आरेंट के अनुसार सर्वाधिकारवाद की उत्पत्ति का मूल कारण क्या है?
(a) व्यक्ति स्वयं
(b) सक्रिय जीवन
(b) सक्रिय जीवन
(c) अधिनायकवाद
(d) उत्पीड़न
42. 'The Origin of Totalitarianism' में हन्ना आरेंट ने किसका विरोध किया?
(a) उत्पीड़न
(b) सर्वाधिकारवाद
(c) अधिनायकवाद
(d) साम्राज्यवाद
43. On Revolution' किसकी रचना है?
(a) फ्रेंज फेनोन
(b) कार्ल श्मिट
(c) मार्टिन हाइडेगर
(d) हन्ना आरेंट
44. किस विचारक के अनुसार 'प्लेटो व मार्क्स जैसे विचारक राष्ट्रीयता विरोधी विचारक हैं?
(a) फ्रेंज फेनोन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) हन्ना आरेंट
(d) कार्ल श्मिट
45. हन्ना आरेंट का जन्म कहाँ हुआ?
(a) जर्मनी
(b) इंग्लैड
(c) फ्रांस
(d) इटली
46. माइकल ओकशॉट का जन्म कब हुआ था?
(a) 1903
(b) 1902
(c) 1901
(d) 1905
47. माइकल ओकशॉट का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) इंग्लैड
(b) अमेरिका
(c) लंदन
(d) इनमें से कोई नहीं
48. ओकशॉट किस विषय के प्रोफेसर बने थे?
(a) राजनीति विज्ञान
(b) समाजशास्त्र
(c) विधिशास्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं
49. ओकशॉट किस वर्ष राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर बने थे?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1951
(d) 1957
50. ओकशॉट किस विद्यालय में राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर बने थे?
(a) स्कूल ऑफ लॉ
(b) लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
51. ओकशॉट ने स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स किसकी कुर्सी संभाली थी?
(a) हेरल्ड लास्की
(b) आस्टिन
(c) लॉक्स
(d) हाब्स
52. ओकशॉट किस वर्ष सेवानिवृत हुये थे?
(a) 1950
(b) 1960
(c) 1969
(d) 1975
53. ओकशॉट ने किसकी व्याख्या प्रस्तुत की थी?
(a) रूढ़िवाद
(b) समाजवाद
(c) नीतिवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
54. ओकशॉट का अनुभववाद का सिद्धांत किसकी मान्यता देता है?
(a) नाक
(b) कान
(c) त्वचा
(d) ये सभी
55. ओकशॉट की कितनी चर्चित कृतियाँ हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच
56. ओकशॉट की प्रमुख कृतियाँ कौन-सी हैं?
(a) रैशनालिज्म इन पॉलिटिक्स एंड अदर एस्सेज़
(b) ऑन ह्यूमन कंडक्ट
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
57. ओकशॉट की प्रमुख कृति राजनीति में तर्कबुद्धिवाद तथा अन्य निबंध किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
(a) 1962
(b) 1952
(c) 1972
(d) 1942
58. ओकशॉट की चर्चित कृति "मानवीय आचरण विचार और विवेचन" किस वर्ष प्रकाशित हुई?
(a) 1985
(b) 1956
(c) 1975
(d) 1995
59. ओकशॉट के अनुसार राजनीतिक गतिविधि का ध्येय है?
(a) राज्य की नाव को गतिमान रखना
(b) समृद्धि बढ़ाना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
60. ओकशॉट के विचार से राजनीतिक गतिविधि किस पर आश्रित है?
(a) नागरिक साहचर्य
(b) व्यक्तिगत साहचर्य
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
61. किसने कहा कि “सभ्य मनुष्य के नाते हम उस वार्तालाप के उत्तराधिकारी हैं जो हमारे आदिकालीन वन्य जीवन से शुरू हुआ, जो शताब्दियों से चला आ रहा है और जिसमें अब निखार आ गया है"?
(a) हाब्स
(b) ओकशॉट
(c) लॉक्स
(d) इनमें से कोई नहीं
62. ओकशॉट ने अपना चिंतन किस विचारधारा में किया था?
(a) आदर्शवाद
(c) आर्थिकवाद
(b) समाजवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
63. रूढ़िवाद के आधार और सुधार के महत्व के बारे में ओकशॉट किसके विचारों से प्रेरित है?
(a) बर्क
(b) हाब्स
(c) रॉल्स
(d) हन्ना
64. "सब जगह योजना बना कर चलने की नीति से अच्छा यह होगा कि ऐसी नीति का विरोध किया जाए, परन्तु दोनों तरह की नीति एक ही ढंग की राजनीति के रूप में व्यक्त होती है" किसने कहा है?
(a) हाब्स
(b) लॉक
(c) रॉल्स
(d) माइकल ओकशॉट
65. किसने कहा कि “राजमर्मज्ञ का कार्य सबसे छोटी बुराई चुनने की कला हैं"?
(a) हन्ना
(b) बैंथम
(c) ओकशॉट
(d) इनमें से कोई नहीं
66. ओकशॉट की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 20 दिसम्बर 1990
(b) 21 दिसम्बर 1990
(c) 19 दिसम्बर 1990
(d) 24 दिसम्बर 1990
67. किस विचारक के अनुसार "सर्वाधिकारवाद की उत्पत्ति का कारण व्यक्ति स्वयं हैं।"
(a) हन्ना आरेंट
(b) कार्ल श्मिट
(c) मार्क्स
(d) फ्रांज फैनन
|