बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. जॉन रॉल्स किस देश के विचारक थे?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) जर्मनी
(d) ब्रिटेन
2. जॉन रॉल्स ने अपनी किस पुस्तक में 'न्याय का सिद्धांत का प्रतिपादन किया?
(a) थ्योरी ऑफ पनिशमेंट एण्ड रिवार्ड
(b) सोशल जस्टिस
(c) ए थ्योरी ऑफ जस्टिस
(d) युटोपिया
3. रॉल्स का वितरक न्याय का सिद्धांत कौन-से विचार पर आधारित है?
(a) हकदारी
(c) रेगिस्तान
(b) विभेद का सिद्धांत
(d) समानता
4. किसने न्याय को उचितता (फेयरनेस) के रूप में परिभाषित किया?
(a) डायसी
(b) जॉन रॉल्स
(c) डयूगिट
(d) ब्राइस
5. जॉन रॉल्स न्याय की किस धारणा के सर्मथक हैं?
(a) उदारवादी
(b) समाजवादी
(c) उपयोगवादी
(d) समुदायवादी
6. न्याय का वितरणात्मक सिद्धांत किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया?
(a) मार्क्स द्वारा
(b) लॉक द्वारा
(c) प्लेटो द्वारा
(d) रॉल्स द्वारा
7. किसने प्रतिपादित किया कि न्याय सामाजिक संस्थाओं का प्राथमिक गुण है?
(a) जे० एस० मिल्स
(b) टॉनी
(c) लॉर्ड ऐक्टन
(d) जॉन रॉल्स
8. जॉन रॉल्स ने 'न्याय का सिद्धांत की रचना किस वर्ष में की थी?
(a) 1971
(b) 1956
(c) 1976
(d) 1856
9. निम्न में से कौन रॉल्स के न्याय के मूल सिद्धांत हैं?
(a) समान स्वतंत्रता का सिद्धांत
(b) भेदमूलक सिद्धांत
(c) अवसर की उचित समानता का सिद्धांत
(d) उपर्युक्त सभी
10. सामाजिक संविधा को नये रूप में फिर से प्रस्तुत किया हो?
(a) ग्राश्मी ने
(b) हन्ना आरेंट ने
(c) ओकशॉट ने
(d) जॉन रॉल्स ने
11. जॉन रॉल्स के अनुसार मूल स्थिति में लोगों को किस चीज का ज्ञान नहीं होगा?
(a) सामाजिक स्थिति
(b) आर्थिक स्थिति
(c) समाज में प्रचलित भेदभाव
(d) उपर्युक्त सभी
12. जॉन रॉल्स ने अज्ञानता के पर्दे की कल्पना क्यों की?
(a) न्याय को निष्पक्ष बनाने के लिये
(b) राज्य की उत्पत्ति के सिद्धांत की खोज के लिये
(c) स्वतंत्रता की स्थापना के लिये
(d) न्यायपूर्ण शासन प्रणाली की स्थापना के लिये
13. यह किसका प्रसिद्ध कथन है कि 'आत्मन साध्य से पहले हैं?
(a) ग्रीन
(b) रॉल्स
(c) काण्ट
(d) प्लेटो
14. निम्न में से क्या रॉल्स के न्याय सिद्धांत के बारे में सत्य नहीं है?
(a) रॉल्स ने अपने न्याय सिद्धांत में स्वतंत्रता और समानता में समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया।
(b) रॉल्स ने अपने न्याय को "Maximin Principal” भी कहा है।
(c) रॉल्स का न्याय तार्किक चयन परिणाम है।
(d) रॉल्स का न्याय शुद्ध रूप से प्रक्रियात्मक न्याय है।
15. न्याय सिद्धांत को आच्छादित एकता (Overlapping consensus) का सिद्धांत किसने कहा है?
(a) लास्की
(b) अरस्तू
(c) हेयक
(d) रॉल्स
16. निम्नलिखित समकालीन उदारवादियों में से कौन-सा विचारक उपयोगितावादी सिद्धांत का खंडन करता है?
(a) हेयक
(b) रॉल्स
(c) फ्रिडमैन
(d) मैकफर्सन
17. अपने सिद्धान्त में अज्ञान के पर्दे की चर्चा कौन करता है?
(a) रूसो
(b) हॉब्स
(c) लॉकी
(d) रॉल्स
18. अंतर का सिद्धांत किसने दिया?
(a) हेयक
(b) रॉल्स
(c) कांट
(d) प्लेटो
19. रॉल्स द्वारा सन् 1971 में रचित पुस्तक का नाम है?
(a) ए थ्योरी ऑफ जस्टिस
(b) जस्टिस एण्ड सोसाइटी
(c) सोशल जस्टिस
(d) इनमें से कोई नहीं
20. परस्पर व्यापी मतैक्य के सिद्धांत की वकालत करने वाले विचारक कौन थे?
(a) बेरी
(b) बर्लिन
(c) रॉल्स
(d) नॉजिक
21. समान स्वतंत्रता का सिद्धांत रॉल्स के न्याय के सिद्धांत में क्या स्थान रखता है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) इनमें से कोई नहीं
22. "स्वतंत्रता की असमानता को तभी उचित माना जाएगा जब उससे सबसे हीनतम व्यक्ति का भला होता है।" उक्त कथन किस विचारक का है?
(a) लास्की
(b) रॉल्स
(c) हेयक
(d) हॉहाउस
23. रॉल्स न्याय के नियमों को ज्ञात करने के लिए किस दर्शन का अनुसरण करता है?
(a) अनुबंधमूलक समाज दर्शन
(b) दार्शनिक
(c) द्वंदात्मक
(d) आदर्शात्मक
24. "रॉल्स का न्याय सिद्धांत परम्परागत न्याय सिद्धांत उदारवादी पूंजीवादी व्यवस्था के औचित्य की पुष्टि करता है।" यह मत किसका है?
(a) उदारवादियों का
(b) समतावादियों का
(c) समष्टीवादियों का
(d) अराजकतावादियों का
25. राजनैतिक सिद्धांत के पुनरुत्थान पर किसके द्वारा दृढ़तापूर्वक बल दिया गया?
(a) जॉन रॉल्स
(b) ग्रेवियल ऑलमंड
(c) डेविड टूमैन
(d) मॉरिस डिमर्जर
26. व्यक्तियों को मूल स्थिति में रॉल्स के अनुसार किसका बोध होता है?
(a) समानता का बोध
(b) समाज का बोध
(c) राज्य का बोध
(d) न्याय का बोध
27. रॉल्स के मतानुसार मूल स्थिति की स्थिति क्या है?
(a) काल्पनिक
(b) वास्तविक
(c) a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
28. रॉल्स मूल स्थिति में जिन मनुष्यों की कल्पना करता है, वे किस प्रकार से कर्ता के रूप में कार्य करते हैं?
(a) विवेकशील
(b) विवेकहीन
(c) मूर्ख
(d) अज्ञानी
29. निम्नलिखित में से कौन-सी प्राथमिक वस्तुओं में सम्मिलित हैं?
(a) अधिकार और स्वतंत्रताएँ
(b) शक्तियाँ और अवसर
(c) आय और संसद
(d) उपरोक्त सभी
30. रॉल्स ने अपने न्याय सिद्धांत को क्या संज्ञा दी है?
(a) वितरणात्मक न्याय
(b) प्रत्यात्मक न्याय
(c) सर्वसुलभ न्याय
(d) शुद्ध प्रक्रियात्मक न्याय
31. "सुखी लोगों के सुख को बढ़ाकर, दुखी लोगों के दुःख का हिसाब बराबर नहीं किया जा सकता है।" यह कथन किस विचारक का है?
(a) रॉल्स
(b) ग्रीन
(c) लास्की
(d) मैकाइवर
32. निम्नलिखित समकालीन उदारवादियों में से कौन-सा विचारक उपयोगितावाद का खंडन करता है?
(a) फ्रीडमैन
(b) नॉजिक
(c) बर्लिन
(d) रॉल्स
33. रॉल्स ने अज्ञानता के पर्दे की कल्पना क्यों की?
(a) स्वतंत्रता की स्थापना के लिए
(b) न्याय को निष्पक्ष बनाने के लिए
(c) न्यायपूर्ण शासन प्रणाली की स्थापना के लिए
(d) राज्य की उत्पत्ति के सिद्धांत की खोज के लिए
34. रॉल्स की न्याय की धारणा है-
(a) समाजवादी
(b) समुदायवादी
(c) उपयोगितावादी
(d) उदारवादी
35. न्याय का वितरणात्मक सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था?
(a) प्लेटो ने
(b) लॉक ने
(c) मार्क्स ने
(d) रॉल्स ने
36. न्यायोचित असमानताओं का प्रबल समर्थन करता है-
(a) हेयक
(b) रॉल्स
(c) पाउण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
37. किस विचारक ने अपने सिद्धांत में “मूल स्थिति" और " अज्ञानता के पर्दे " की कल्पना की?
(a) बर्लिन ने
(b) फ्रीडमैन ने
(c) हेयक ने
(d) रॉल्स ने
38. सामाजिक संविदा के सिद्धांत को पुनः नए रूप में किसने प्रस्तुत किया है?
(a) ओकशॉट ने
(b) रॉल्स ने
(c) हन्ना आरेंट ने
(d) ग्राश्मी ने
39. अज्ञानता के पर्दे की कल्पना किसने की थी?
(a) नॉजिक ने
(b) ग्राश्मी ने
(c) हीगल ने
(d) रॉल्स ने
|