बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. रोजा को किस विचारधारा की मूल प्रवर्तक माना जाता है?
(a) मार्क्सवाद
(b) यथार्थवाद
(c) व्यक्तिवाद
(d) लोकतंत्रात्मक
2. लक्ज़ेमबर्ग का मार्क्सवाद की मूल मान्यताओं में विश्वास होने के कारण इन्होंने किसका अत्यधिक विरोध किया था?
(a) व्यक्तिवाद
(b) राष्ट्रवाद
(c) केन्द्रवाद
(d) साम्राज्यवाद
3. रोजा ने सैद्धान्तिक मार्क्सवाद में आस्था रखते हुए किसको सम्मान देने की माँग की थी?
(a) जन इच्छा
(b) समाजवाद
(c) राज्य
(d) इन सभी को
4. रोजा का जन्म कब हुआ था?
(a) 5 मार्च, 1871
(b) 25 मार्च, 1971
(c) 10 जून, 1900
(d) 12 जून, 1901
5. रोजा लक्ज़ेमबर्ग का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
(a) इटली
(b) जर्मनी
(c) पोलैण्ड
(d) बर्लिन
6. रोजा लक्ज़ेमबर्ग किस राजनैतिक दल से जुड़ी हुई थी?
(a) जर्मनी की कम्युनिष्ट पार्टी
(b) काग्रेस पार्टी
(c) इन दोनों से
(d) इनमें से कोई नहीं
7. रोजा लक्ज़ेमबर्ग की प्रथम कृति कौन-सी है?
(a) ऑन कंट्राडिक्शन
(b) सोशल रिफॉर्म और रिवोल्यूशन
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
8. रोजा लक्ज़ेमबर्ग की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 1 फरवरी 1920
(b) 15 फरवरी 1919
(c) 15 मार्च, 1919
(d) 15 जनवरी, 1919
9. रोजा लक्ज़ेमबर्ग का सैद्धान्तिक मार्क्सवाद किस चेतना पर आधारित है?
(a) जन इच्छा
(b) राज्य की इच्छा
(c) व्यक्तिगत इच्छा
(d) इनमें से कोई नहीं
10. रोजा लक्ज़ेमबर्ग कितने वर्ष तक जर्मन साम्यवाद से जुड़ी रही?
(a) 25 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 15 वर्ष
11. रोज़ा केन्द्रीय पार्टी प्राथमिक स्कूल में किस विषय की अध्यापिका रही थी?
(a) अर्थशास्त्र
(b) समाजशास्त्र
(c) विधिशास्त्र
(d) गणितशास्त्र
12. रोजा रूसी क्रांती में किस वर्ष से किस वर्ष चरम वामपंथ की नेता रही थी?
(a) 1901 से 1906 तक
(b) 1905 से 1910 तक
(c) 1905 से 1919 तक
(d) इनमें से कोई नहीं
13. रोजा किस वर्ष तक रूसी क्रांति में सक्रिय रही थी?
(a) 1902
(b) 1905
(c) 1903
(d) 1904
14. रोजा ने किस विद्रोह के दौरान जर्मन कम्युनिष्ट आन्दोलन के केन्द्रीयकरण का विरोध किया था?
(a) स्पार्टकस विद्रोह
(b) राष्ट्र विद्रोह
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
15. रोजा ने प्रथम विश्व युद्ध में किस देश को शामिल होने का विरोध किया था?
(a) इटली
(b) जर्मनी
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
16. रोजा की हत्या किसने की थी?
(a) प्रशियन अफसर ने
(b) सिपाहियों ने
(c) दोनों ने
(d) इनमें से कोई नहीं
17. रोजा की प्रमुख क्रांति सोशल रिफार्म ऑफ रिवोल्यूशन किस वर्ष पारित हुई थी?
(a) 1897
(b) 1898
(c) 1893
(d) 1899
18. रोजा का सबसे प्रसिद्ध कार्य कौन-सा था?
(a) व्हाट इज टू बी
(b) व्हाट इज थिंक
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
19. रोजा ने "ऑर्गनाइजेशनल क्वेशचन्स ऑफ रसियन सोशल डेमोक्रेसी" शीर्षक किताब किस वर्ष लिखि?
(a) 1902
(b) 1904
(c) 1903
(d) 1901
20. रोजा ने किस विषय पर लेनिन की आलोचना की थी?
(a) अनुशासित वैनगार्ड पार्टी
(b) कम्युनिष्ट पार्टी
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
21. लक्ज़ेमबर्ग ने जूनियस पैम्फलेट और अपने अन्य लेखन द्वारा सोशल डेमोक्रेसी द्वारा अपनाये देशभक्तिपूर्ण रवैये की आलोचना को किसकी संज्ञा दी थी?
(a) विश्वास घात
(b) सहयोग
(c) अनुचित
(d) इनमें से कोई नहीं
22. लक्ज़ेमबर्ग ने कौन-से विश्व युद्ध का नेतृत्व किया था?
(a) प्रथम विश्व युद्ध
(b) द्वितीय विश्व युद्ध
(c) तृतीय विश्व युद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
23. रोजा कौन-कौन सी नीति से असंतुष्ट थी?
(a) भूमि सम्बन्धी नीति
(b) राष्ट्रवादी नीति
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
24. रोजा ने व्हाट इज स्पार्टक्स लीग वांट में उन्होंने समाजवादी क्रांति के संदर्भ में कौन-कौन से कदम उठाये थे?
(a) रजवाड़ों की समाप्ति
(b) संयुक्त जर्मन समाजवादी गणतंत्र की स्थापना
(c) जर्मनी में मजदूर परिषदों की स्थापना
(d) ये सभी
25. रोजा की एक प्रमुख रचना व्हाट इज स्पार्टक्स लीग वाह किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
(a) 1906
(b) 1909
(c) 1911
(d) 1918
26. लक्ज़ेमबर्ग ने किसकी समाप्ति पर अत्यधिक बल दिया?
(a) रजवाड़े
(b) रियासते
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
27. रोजा ने किसको भंग करने पर अत्यधिक जोर दिया?
(a) नगर पालिकायें
(b) देशी रियासतें
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
28. रोजा किस विषयों पर अत्यधिक विश्वास करती थी?
(a) लोकतंत्र
(b) स्वतंत्रता
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
29. रोजा लक्जेमबर्ग का किन मान्यताओं पर अत्यधिक विश्वास था?
(a) यथार्थवादी की मूल मान्यता
(b) मार्क्सवाद की मूल मान्यता
(c) दोनों
(d) इनमें से सभी
30. रोजा ने लेनिन की किन प्रवृत्तियों की कटु आलोचना की थी?
(a) अधिनायकतंत्रीय प्रवृत्ति
(b) नृशंसतंत्रीय प्रवृत्ति
(c) ये दोनों
(d) इनमें से सभी
31. रोजा लक्ज़ेमबर्ग ने "समाजवाद" का क्या अर्थ प्रतिपादित किया था?
(a) आर्थिक और राजनीतिक जीवन
(b) सामाजिक मुद्दों पर जनता की बराबर की साझेदारी
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
32. किस विचारक ने चेतावनी दी थी कि यदि समाज में लोकतंत्र का दमन कर दिया जाएगा तो दल में भी लोकतंत्र नहीं रहेगा?
(a) रॉल्स
(b) रोजा लक्ज़ेमबर्गत
(c) हाब्स
(d) ऑस्टिन
33. किसने इस दृष्टिकोण का खण्डन किया “समाजवाद को पूँजीवाद के भीतर सामाजिक सुधारों की लम्बी श्रृंखला के सहारे धीरे-धीरे स्थापित किया जा सकता है।"
(a) हॉब्स
(b) लॉक
(c) लक्ज़ेमबर्ग
(d) रूसो
34. किस विचारक ने “पूँजीवाद के पतन" की भविष्यवाणी की?
(a) रॉल्स
(b) ऑस्टिन
(c) लॉक
(d) रोजा
35. किसने कहा “जब पूँजीवाद अपने विस्तार की चरम सीमा पर पहुँच जाएगा और उसे आगे
बढ़ाने का रास्ता नहीं मिलेगा, तब वह टूट जायेगा?
(a) ऑगस्टाइन
(b) सिमोन
(c) रोजा
(d) रॉल्स
36. किसने "सैद्धान्तिक मार्क्सवाद में आस्था रखते हुए "जन इच्छा" को सम्मान देने की मांग की"?
(a) लॉक्स
(b) रूसो
(c) बैंथम
(d) लक्ज़ेमबर्ग
37. रूस की शासन व्यवस्था ने किसका रूप धारण कर लिया था?
(a) शक्ति के स्पूत
(b) ईश्वर के स्पूत
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
38. क्रांतिकारी मार्क्सवाद की मूल प्रवर्तक किसे माना जाता है?
(a) हॉब्स
(b) हन्ना ओंह
(c) रोजा
(d) लॉक्स
39. किसका विचार था कि ऐसे दल में स्वभावतः नौकरशाही की प्रवृत्तियाँ आ जाएंगी।
(a) हन्ना अरेंट
(b) लक्ज़ेमबर्ग
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
40. किसका अगाथ विश्वास था कि “समाजवाद की स्थापना के लिये जनपुंज की आत्मस्फूर्ति है।”
(a) ऑस्टिन
(b) हन्ना
(c) लॉक्स
(d) रोजा
|