लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2746
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. सिमोन का जन्म हुआ था-
(a) पेरिस में
(b) जापान में
(c) जर्मनी में
(d) इटली में

2. सिमोन की जन्मतिथि है-
(a) 7 जनवरी 1912
(b) 9 जनवरी 1908
(c) 9 फरवरी 1900
(d) इनमें से कोई नहीं

3. सिमोन की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 14 अप्रैल 1986
(b) 12 मई 1972
(c) 14 जून 1991
(d) 13 मार्च 1986

4. सिमोन के पिता का क्या नाम था?
(a) जॉर्ज रिचार्ड
(b) जॉर्ज बुश
(c) जॉर्ज बंट्रेड
(d) इनमें से कोई नहीं

5. सिमोन की माता का क्या नाम था?
(a) मैडोना
(b) फ्रैंकोइस
(c) एलिजाबेथ
(d) पामेला

6. सिमोन निम्नलिखित में से क्या नहीं थी?
(a) दार्शनिक
(b) लेखिका
(c) सामाजिक सिद्धान्तकार
(d) चित्रकार

7. 'द सेकेण्ड सेक्स' किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(a) रॉल्स की
(b) सिमोन की
(c) मार्क्स की
(d) अरस्तू की

8. निम्नलिखित में से सिमोन की रचना नहीं है-
(a) द मंदारिन्स
(b) शी मेम टू स्टे
(c) दाग द फायर
(d) द कमिंग ऑफ ऐज

9. किस दार्शनिक का कहना है कि स्त्री पैदा नहीं होती, उसे बनाया जाता है?
(a) हन्ना का
(b) सिमोन का
(c) प्लेटो का
(d) बेंथम का

10. सिमोन की पुस्तक 'द सेकेण्ड सेक्स' का हिन्दी अनुवाद किसने किया है?
(a) प्रभा खेतान
(b) अरूंधती राय
(c) मन्नू भण्डारी
(d) मालती जोशी

11. यह अनुवाद किस नाम से किया गया था?
(a) निर्बल स्त्री
(b) स्त्री सुरक्षा
(c) स्त्री उपेक्षिता
(d) स्त्री दशा

12. सिमोन को किस रचना के लिए फ्रांस का सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) द मंदारिन्स
(b) द सेकेण्ड सेक्स
(c) शी केम टू स्टे
(d) द कमिंग ऑफ ऐज

13. सिमोन को 1975 में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) प्रिक्स गोनकोर्ट स
(b) जेरूसलम पुरस्कार
(c) आस्ट्रियाई राज्य पुरस्कार
(d) इनमें से कोई नहीं

14. सिमोन को यूरोपिय साहित्य के लिए आस्ट्रियाई राज्य पुरस्कार कब प्रदान किया गया था?
(a) 1978 में
(b) 1924 में
(c) 1954 में
(d) 1975 में

15. सिमोन हैं एक-
(a) समाजवादी
(b) उदारवादी
(c) नारीवादी
(d) प्रकृतिवादी

16. सिमोन की नारीवाद पर लिखी गई सबसे उत्कृष्ट पुस्तक कौन-सी मानी जाती है?
(a) द सेकेण्ड सेक्स
(b) द ब्लड ऑफ अदर्स
(c) ऑल मेन आर मोर्टल
(d) बिटनेस टू माइ लाइफ

17. यह किसका विचार है कि "महिलाओं की बराबरी की बात करते समय हमें उनके जैविक अंतर क वास्तविकता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। महिलाओं और पुरुषों के बीच जो जैविक अन्तर है उसके आधार पर महिलाओं को दबाना बहुत ही अन्यायपूर्ण और अनैतिक है"?
(a) हन्ना
(b) सिमोन
(c) ओकशॉट
(d) मार्क्स

18. सिमोन की रचना है -
(a) बिटनेस टू माई लाइफ
(b) वूमन डिस्ट्रॉयड
(c) ए वेरी ईजी डेथ
(d) ये सभी

19. बाल्यकाल में सिमोन क्या बनना चाहती थी?
(a) चिकित्सक
(b) चित्रकार
(c) नन
(d) लेखिका

20. सिमोन के अनुसार लड़कियों में स्त्रियोचित गुण किसके द्वारा भरे जाते हैं?
(a) विद्यालय के
(b) धार्मिक स्थलों के
(c) परिवार एवं समाज के
(d) इन सभी के

21. 1970 में फ्रांस के स्त्री मुक्ति आन्दोलन में किसने प्रतिभाग किया था?
(a) सिमोन ने
(b) प्रभाव खेतान ने
(c) हन्ना ने
(d) ओकशॉट ने

22. अपने लेखन के माध्यम से सिमोन ने किस आन्दोलन को मजबूती प्रदान की थी?
(a) उदारवादी आन्दोलन
(b) समाजवादी आन्दोलन
(c) उग्रवादी आन्दोलन
(d) नारीवादी आन्दोलन

23. सिमोन की किस रचना को नारी आन्दोलन की गीता कहा जाता है?
(a) द सेकेण्ड सेक्स
(b) द वेरी ईजी डेथ
(c) वूमन डिस्ट्रॉयड
(d) इनमें से कोई नहीं

24. सिमोन ने 1926 में सोरबोन में किस विषय का अध्ययन प्रारम्भ किया था?
(a) इतिहास
(c) गणित
(b) दर्शनशास्त्र
(d) राजनीति शास्त्र

25. सिमोन की कृति 'शी केम टू स्टें' किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
(a) 1973 में
(b) 1920 में
(c) 1948 में
(d) 1936 में

26. 'शी केम टू स्टे' किस विद्या की रचना है?
(a) कहानी
(b) नाटक
(c) उपन्यास
(d) निबंध

27. सिमोन ने महिलाओं को किस रूप में परिभाषित किया है?
(a) फर्स्ट सेक्स
(b) सेकेण्ड सेक्स
(c) थर्ड सेक्स
(d) इनमें से कोई नहीं

28. सिमोन एक नारीवादी हैं, जो सम्बन्धित है-
(a) अमेरिका से
(b) भारत से
(c) फ्रांस से
(d) नॉर्वे से

29. प्रथम विश्व युद्ध के बाद सिमोन के परिवार पर क्या प्रभाव पड़ा?
(a) उनका परिवार अधिक धनवान हो गया
(b) उनके पिता एक उच्च अधिकारी बन गए
(c) उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई
(d) उनके परिवार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा

30. सिमोन किशोरावस्था से लेकर आजीवन नास्तिक बनी रही। यह कथन है-
(a) सत्य
(c) ज्ञात नहीं
(b) असत्य
(d) कुछ कहा नहीं जा सकता

31. किसके अनुसार, 'धर्म तो वास्तव में पुरुषों के द्वारा बनाया हुआ एक तरीका है स्त्रियों पर शासन करने का".
(a) मैरी
(b) सिमोन
(c) हन्ना
(d) प्रभा खेतान

32. सिमोन अपनी पुस्तक 'द सेकेण्ड सेक्स' क द्वारा किस दार्शनिक / विचारक पर प्रहार करती हैं?
(a) प्लेटो
(b) सुकरात
(c) अरस्तू
(d) बेंथम

33. फ्रेंच लेखक जीन पौल सार्त्र के साथ किस महिला दार्शनिक के दीर्घकालीन आत्मीय सम्बन्ध थे?
(a) सिमोन के
(b) हन्ना के
(c) रोजा के
(d) इनमें से कोई नहीं

34. किस विचारक का मानना है कि एक स्त्री 'मुक्त (स्वतंत्र) और गलती करने वाले इंसान' के तौर पर कभी स्वयं को देख ही नहीं पाती है। समाज एक महिला को "उत्तम स्त्री" के मापदण्डों पर खरा उतरने के लिए मजबूर कर देता है।
(a) हन्ना का
(b) रोजा का
(c) सिमोन का
(d) मैरी का

35. सिमोन अपनी पुस्तक 'द सेकेण्ड सेक्स' के जरिए किसके अन्दर आत्मविश्वास जगाना चाहती थी तथा उन्हें खुद अपनी आजादी की कीमत समझाना चाहती थी?
(a) महिलाओं को
(b) पुरुषों को
(c) बालकों को
(d) वृद्धों को

36. सिमोन स्त्रियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली महिला थी। वह निम्नलिखित में से क्या नहीं थी?
(a) फ्रेंच लेखिका
(b) अस्तित्ववादी
(c) दार्शनिक
(d) अधिवक्ता

37. निम्नलिखित में से किस विचारक की विवाह संस्था में आस्था नहीं थी?
(a) बेंथम
(b) ओकशॉट
(c) सिमोन
(d) इनमें से कोई नहीं

38. सिमोन की कौन-सी रचना उसकी स्वयं की तथा उसकी माँ की स्मृतियों तथा उनके सम्बन्धों से सम्बनिधत है?
(a) शी केम टू स्टे
(b) ए वेरी ईजी डेथ
(c) द मंदारिन्स
(d) ये सभी

39. अपनी माता की मृत्यु पर किस लेखिका ने अपनी एक पुस्तक में यह वक्तव्य दिया था..........तुलनात्मक दृष्टि से मैं कह सकती हूँ कि उनकी मृत्यु एक सहज और आसान मृत्यु थी।"
(a) रोजा लक्जेमबर्ग
(b) सिमोन
(c) हन्ना
(d) मैरी वोलस्टोनक्राफ्ट

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book