बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ?
(a) फ्रांस में
(b) जर्मनी में
(c) यूरोप में
(d) कनाडा में
2. किसके अनुसार, "मार्क्स ने एक आन्दोलन को वह सैद्वन्तिक आधार प्रदान किया जिसका अब तक उसमें अभाव था।"-
(a) केटलिन के
(b) बोदाँ के
(c) लॉक के
(d) रूसो के
3. मार्क्स का जन्म जर्मनी के किस स्थान पर हुआ था-
(a) स्टुटगार्ट
(b) ट्रीवज
(c) यार्कशायर
(d) इनमें से कोई नहीं
4. 'अपने संदेश की शक्ति अपनी शिक्षा की प्रेरणा और अपने द्वारा भविष्य के विकास पर डाले गये प्रभाव के कारण विश्व के महान राजनीतिक चिन्तकों के किसी भी संग्रह में मार्क्स का स्थान सुरक्षित है।" यह कथन किसका है-
(a) मार्क्स का
(b) अरस्तू का
(c) वेपर का
(d) लॉस्की का
5. मार्क्स का जन्म किस सन् में हुआ-
(a) 1818 ई. में
(b) 1817 ई. में
(c) 1816 ई. में
(d) 1815 ई. में
6. उसके बाल्यकाल से ही उनके माता-पिता ने किन धर्म को स्वीकार कर लिया था-
(a) हिन्दू धर्म का
(b) मुस्लिम धर्म
(c) सिख धर्म को
(d) ईसाई धर्म को
7. मार्क्स की गणना विश्व के सर्वाधिक महत्वपूर्ण राजनीतिक दार्शनिकों में होनी चाहिए। उसने विश्व को न केवल एक नवीन क्रान्तिकारी विचारधारा दी बल्कि उस विचारधारा के द्वारा विश्व के इतिहास की दिशा ही बदल दी। यह कथन किसने दिया-
(a) बेपर ने
(b) हीगल ने
(c) काण्ट ने
(d) ग्रीक ने
8. जब उनके (मार्क्स के) माता पिता ने ईसाई धर्म को अपनाया था तब उनकी उम्र क्या थी-
(a) 7 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 9 वर्ष
9. मार्क्स ने अपनी शिक्षा किसके घर पर पूरी की-
(a) पाठशाला में
(b) मालमे सबरी में
(c) वैस्ट फेलन में
(d) इनमें से कोई नहीं
10. "मार्क्स ने समाजवाद को एक षड्यन्त्र के रूप में पाया और उसे एक आन्दोलन के रूप में छोड़ा समाज वाद ने उसे एक दर्शन और दिशा प्राप्त की।" यह कथन किसने दिया-
(a) मुईशवाशरमैन ने
(b) काण्ट ने
(c) प्लेटो ने
(d) हीगल ने
11. निम्नांकित जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है-
(a) प्लेटो - रिपब्लिक
(b) लॉक-लेवियाथन
(c) मार्क्स - दास कैपिटल
(d) रूसो - सोशल कॉंट्रेक्ट
12. यह कथन किसका है कि, "मार्क्स ने इतिहास की आर्थिक व्याख्या करते समय मनुष्य के मनोवेगों तथा आन्तरिक वृत्तियों को अछूता छोड़ दिया। मानव जीवन में अर्थहीन कुछ नहीं है। मनुष्य आत्मिक और नैतिक उच्च आदर्शों की प्राप्ति के लिए अपना जीवन तक न्यौछावर कर देता है।"
(a) हैलोवेल का
(b) रूसो का
(c) अरस्तू का
(d) प्लेटो का
13. मार्क्स किस तरह की बुद्धि वाला व्यक्ति था-
(a) मन्द बुद्धि
(b) कुशाग्र बुद्धि
(c) तीव्र बुद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं
14. सूची - I को सूची - II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चयन कीजिए-
सूची-I
सूची -II
1.
राज्य एक वर्ग द्वारा दूसरे पर प्रावल्य बनाये
(i) हीगल
रखने की संस्था है
2.
राज्य धनी वर्ग द्वारा गरीब वर्ग का उत्पीड़न
(ii) मार्क्स
का यंत्र है
3.
राज्य पारस्परिक भरोसे के लिए एक ज्वाइन्ट
(iii) ओपेनहाइन
स्टाक कम्पनी है
4.
राज्य प्रथ्वी पर ईश्वर का प्रमाण है
(iv) स्पेन्सर
कूट :
1 2 3 4
(a) iiiii
iv i
(b)
iii
iii
i iv
(c) iiv
i
(d) ii ii iv
15. "उन्नीसवीं शताब्दी में बहुत से प्रभावशाली आलोचक और क्रांतिकारी हुए हैं जो मौलिकता, क्रांतिकारिकता और सिद्धान्तवादिता में मार्क्स से कम नहीं थे लेकिन उनमें से मार्क्स की भाँति एकाग्रचित्त वाला अपने जीवन का प्रत्येक शब्द तथा कार्य साधन रूप में अपने एक तात्कालिक एवं व्यवहारिक उद्देश्य की पूर्ति हेतु समर्पित करने वाला कोई नहीं था।" यह किसका कथन था-
(a) ईसाई बर्लिन का
(b) वेपर का
(c) बार्कर का
(d) काण्ट का
16. 17 वर्ष की आयु में कानून की शिक्षा किस विश्वविद्यालय से प्राप्त की-
(a) बान वि. वि. से
(b) बनारस वि. वि. से
(c) इन्दिरा गाँधी वि. वि. से
(d) इनमें से कोई नहीं
17. 'इतिहास' और 'दर्शन' विषय का अध्ययन उसने किन विश्वविद्यालय में किया-
(a) जेना विश्वविद्यालय में
(b) बर्लिन विश्वविद्यालय में
(c) (a) और (b) दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
18. यह कथन किसका है कि, "वह समाज को सुधार कर उच्च बनाना चाहता था। इस उच्चता का तात्पर्य उसके लिए अधिक स्वतन्त्रता, अधिक समानता, अधिक न्याय, अधिक सुरक्षा और उच्च जीवन स्तर से था।"
(a) काण्ट का
(b) हीगल का
(c) पॉपर का
(d) रूसो का
19. "हर एक से अपनी क्षमता के अनुसार तथा हर एक को अपनी आवश्यकता के अनुसार, "यह कथन किसने दिया?
(a) मार्क्स ने
(b) काण्ट ने
(c) अरस्तू ने
(d) ग्रीन ने
20. 'डेमोक्रिटस और एपिक्यूरस के प्राकृतिक दर्शन में भेद' पर निबन्ध लिखकर किस सन् में उपाधि प्राप्त की
(a) 1845 ई. में
(b) 1848 ई, में
(c) 1850 ई. में
(d) 1855 ई. में
21. 'विश्व के मजदूरों एक हो जाओ' यह किसने कहा?
(a) मार्क्स का
(b) हीगल का
(c) बोसांके का
(d) वेपर का
22. जिस समाज में उत्पादकों ने स्वैच्छिक आधार पर नए ढंग से उत्पादन का संगठन स्थापित कर लिया है, वहाँ सम्पूर्ण राज्य मशीनरी को चरखे और कुल्हाड़ी के साथ पुरातत्व संग्रहालय में; जहाँ उसका उपर्युक्त स्थान है रख दिया जाता है।" यह कथन किसका है-
(a) वेबर का
(b) मार्क्स का
(c) एंगेल्स का
(d) लॉस्की का
23. The Holy Family नामक रचना किसके द्वारा की गई?
(a) मार्क्स द्वारा
(b) ग्रीक द्वारा
(c) गार्नर द्वारा
(d) कोल द्वारा
24. सन् 1844 ई. में कौन-सी पुस्तक की रचना की गई-
(a) दरिद्रता का दर्शन
(b) साम्यवादी घोषणा पत्र
(c) मूल्य, कीमत और लाभ
(d) पवित्र परिवार
25. मार्क्स मानता था कि-
(a) राज्य की उत्पति वर्गों की उत्पत्ति के साथ हुई
(b) राज्य का आधार शक्ति है
(c) संकल्प न कि शक्ति, राज्य का आधार है
(d) राज्य जीवन के लिए अस्तित्व में आया और शुभ जीवन के लिए बना रहा
26. 'फ्रांस में वर्ग संघर्ष' नामक पुस्तक कब लिखी गई-
(a) 1870-71
(b) 1892-93
(c) 1844-45
(d) '1705-1706
27. "मेरी द्वन्द्वात्मक पद्धति न केवल हीगलवादी पद्धति से भिन्न है वरन् वह उसके बिल्कुल विपरीत है। मैंने हीगल में द्वन्द्वात्मक तर्क अपने सिर के बल पर खड़ा पाया, मैंने उसे सीधा कर पैरों के बल खड़ा कर दिया।" ये शब्द किसके हैं?
(a) ग्लॉकन कें
(b) मार्क्स के
(c) प्लेटो के
(d) लॉस्की के
28. निम्न में से किस पुस्तक की रचना मार्क्स ने की है?
(a) पावर्टी ऑफ फिलॉसफी
(b) फिलॉसफी ऑफ पॉवर्टी
(c) कैपिटलिज्म सोशलिज्म एण्ड डेमोक्रेसी
(d) रीजन एण्ड रिवोल्यूशन
29. मार्क्स के अनुसार निम्न में से कौन अधिसंरचना का भाग है?
(a) वर्ग
(b) वैधानिक संस्थाएँ
(c) उत्पादन के साधन
(d) दल
30. यह किसने कहा है कि, "मार्क्स ने साम्यवाद को अस्त-व्यस्त स्थिति में पाया और उसे एक आन्दोलन के रूप में परिवर्तित कर दिया। उसके द्वारा उसे एक दर्शन और दिशा मिली।"
(a) लॉस्की ने
(b) पैरेटो ने
(c) मिल ने
(d) हीगल ने
31. मार्क्स ने पी. एच. डी. की उपाधि किस सन् में प्राप्त की?
(a) 1956 ई. में
(b) 1841 ई. में
(c) 1855 ई. में
(d) 1961 ई. में
32. मार्क्स ने जब पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की तब उसकी उम्र कितनी थी?
(a) 31 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 33 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
33. मार्क्स ने 'अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन' का गठन कब किया?
(a) 1864 ई. में
(b) 1865 ई. में
(c) 1866 ई. में
(d) 1875 ई. में
34. यह किसने कहा है कि, "एगेल्स मार्क्स मित्र, शिष्य और सहयोगी ही नहीं रहा, वरन् उसका संरक्षक भी था। उसी की उदार आर्थिक सहायता से मार्क्स अपने जीवन में अन्धकार पूर्ण समय में भी अपने अस्तित्व को बनाए रख सका।"
(a) काण्ट ने
(b) हरमोन ने
(c) हीगल ने
(d) सोरोकिन ने
35. मार्क्स एक उदारवादी सैनिक समाचार पत्र 'राइमिचे जौइंतुग' का सम्पादक कब बन गया था?
(a) 1842 ई. में
(b) 1409 ई. में
(c) 1955 ई. में
(d) 1843 ई. में
36. सामाजिक क्रान्ति का सिद्धान्त' किसने दिया?
(a) रूसो ने
(b) मार्क्स ने
(c) अरस्तू ने
(d) काण्ट ने
37. "हीगल के लेखन में द्वन्द्ववाद सिर के बल खड़ा है। यदि आप रचनात्मकता के आवरण में छिपे उसके सारे तत्त्व को देखना चाहते हैं तो आप उसे पैरों के बल सीधा खड़ा करना पड़ेगा।" यह कथन किसने दिया?
(a) मार्क्स ने
(b) वेपर ने
(c) बोसांके ने
(d) ग्रीन ने
38. मार्क्स का देहान्त कब हुआ?
(a) 1895 ई. में
(b) 1883 ई. में
(c) 1836 ई. में
(d) 1506 ई. में
39. फ्यूअरबारव पर निबन्ध किस सन् में लिखा गया?
(a) 1775 ई. में
(b) 1967 ई. में
(c) 1845 ई. में
(d) 1836 ई. में
40. निम्न में से कौन-सी पुस्तक मार्क्स की नहीं है?
(a) फ्रांस में वर्ग संघर्ष
(b) दर्शन की दरिद्रता
(c) लेवियाथन
(d) इनमें से कोई नहीं
41. "द्वन्द्ववाद की अवधारणा अत्यन्त गूढ़ और अस्पष्ट है। यद्यपि मार्क्स और एंगेल्स के समस्त लेखन का यह आधार है लेकिन इसे कहीं पर भी स्पष्ट नहीं किया गया है।" यह कथन किसने दिया?
(a) वेपर ने
(b) स्टालिन ने
(c) लेनिन ने
(d) पैरेटो ने
42. निम्न में से कौन विचारक प्राकृतिक अधिकारों के सिद्धान्त को स्वीकार नहीं करता है?
(a) वेबर
(b) मार्क्स
(c) गाँधी
(d) मिल
43. मार्क्स की मृत्यु कहाँ हुई?
(a) जर्मनी में
(b) पेरिस में
(c) लन्दन में
(d) फ्रांस में
44. "मानवीय चेतना उसके सामाजिक अस्तित्व का निर्धारण नहीं करती। इसके विपरीत उसका सामाजिक अस्तित्व उसकी सामाजिक चेतना का निर्धारण करता है। यह कथन किसका है?
(a) प्लेटो का
(b) मार्क्स का
(c) अरस्तू का
(d) हीगल का
45. Philosophy of Marxism किसकी रचना है?
(a) जे. स्टालिन की
(b) बोदाँ की
(c) रूसो की
(d) लॉक की
46. 'व्यक्ति अपना इतिहास स्वयं बनाता है।' यह कथन किसने दिया?
(a) गाँधी जी ने
(b) लेनिन ने
(c) मार्क्स ने
(d) स्पेन्सर ने
47. यह कथन किसने दिया कि, "मार्क्स की रचनाओं में कहीं भी इस तथ्य को स्वीकार नहीं किया गया है कि मनुष्य अपने स्वाभिमान और आत्मसम्मान के तुष्टिकरण के लिए शक्ति की कामना करते हैं।"
(a) अरस्तू ने
(b) वेपर ने
(c) पैरेटो ने
(d) जोड ने
48. मार्क्स के अनुसार राज्य का गठन हुआ-
(a) गरीबी दूर करने के लिए
(b) शोषण को दूर करने के लिए
(c) शोषण को वैधानिक बनाने के लिए
(d) लोगों को सभ्य बनाने के लिए
49. "दार्शनिकों ने विश्व की व्याख्या की है जबकि प्रमुख प्रश्न उसे परिवर्तित करने का है।" उपरोक्त कथन किस विचारधारा से सम्बन्धित है?
(a) आदर्शवाद से
(b) वैज्ञानिक समाजवाद से
(c) फासीवाद से
(d) उदारवाद से
50. मार्क्स का मत था कि "अतिरिक्त केवल निम्न के उपयोग से उत्पन्न होती है?
(a) चल पूँजी
(b) सतत् पूँजी
(c) कार्यरत पूँजी
(d) उपरोक्त सभी
51. निम्न में से कौन पुस्तक मार्क्स द्वारा रचित नहीं है?
(a) फिलॉसफी ऑफ पावर्टी
(b) द पावर्टी ऑफ फिलॉसफी
(c) द होली फैमिली
(d) दास कैपिटल
52. कार्ल मार्क्स का अन्तिम लक्ष्य है-
(a) सम्पूर्ण समानता वाले समाज की स्थापना
(b) वर्ग विहीन समाज की स्थापना
(c) समाजवाद की स्थापना
(d) इनमें से कोई नहीं
53. मार्क्स का यह विचार है कि मनुष्यों के समस्त झगड़े वर्ग संघर्ष से उत्पन्न होते हैं, यद्यपि आम लोगों को यह विश्वास दिलाने में, कि उनका दुर्भाग्य पूँजीवादी व्यवस्था के कारण है जो सर्वहारा वर्ग को विजय के साथ ही समाप्त हो जाएगा। युक्तियुक्त महत्त्व रखता है, किन्तु एक वैज्ञानिक धारणा के रूप में मिथ्या है।" यह कथन किसने दिया?
(a) मार्क्स ने
(b) कैरयू हण्ट ने
(c) ग्रीन ने
(d) हीगल ने
54. 'दार्शनिकों ने संसार की व्यख्या की है। पर महत्त्व की बात है उसे बदलना।" यह कथन है-
(a) लेनिन का
(b) अरस्तू का
(c) मार्क्स का
(d) मैक्सी का
55. यह वह मूल्य है जिसे पूँजीपति श्रमिकों के खून-पसीने की कमाई पर 'पथकर' के रूप में वसूल करता है।" यह वक्तव्य किसका है?
(a) मैक्सी का
(b) स्टालिन का
(c) जेकोबिन का
(d) मिल कां
56. मार्क्स के अनुसार निम्न में से कौन प्रागैतिहासिक साम्यवाद के सम्बन्ध में सही नहीं है?
(a) राज्य का अभाव
(b) विधिक संस्थाओं का अभाव
(c) वर्ग शोषण का अभाव
(d) वैचारिकी की भूमिका
57. मार्क्सवाद की आलोचना करते हुए निम्न में से किसने कहा कि, मार्क्सवाद 19वीं शताब्दी के उदावाद की अवैध तथा विद्रोही सन्तान है।
(a) कार्ल पापर ने
(b) लॉस्की ने
(c) ई. बार्कर ने
(d) सी हण्ट ने
58. "राजनीतिक अर्थव्यवस्था की विवेचना' नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) मार्क्स ने
(b) ब्राइस ने
(c) गार्नर ने
(d) लॉवेल ने
59. Value Price and Profit नामक रचना किस सन् में लिखी गई?
(a) 1884 ई. में
(b) 1865 ई. में
(c) 1995 ई. में
(d) 1908 ई. में
60. 1844 में कौन-सी पुस्तक लिखी गई?
(a) पवित्र परिवार
(b) लेवियाथन
(c) रिपब्लिक
(d) इनमें से कोई नहीं
61. "सभी सामाजिक, राजनीतिक तथा बौद्धिक सम्बन्ध, सभी धार्मिक तथा कानूनी पद्धतियाँ, सभी बौद्धिक दृष्टिकोण जो इतिहास के विकास क्रम में जन्म लेते हैं वे सब जीवन की भौतिक अवस्थाओं से उत्पन्न होते हैं।" यह कथन किसने दिया?
(a) लेनिन ने
(b) मार्क्स ने
(c) काण्ट ने
(d) अरस्तू ने
62. कार्ल मार्क्स के अनुसार-
(a) राज्य समझौते की उपज है
(b) राज्य पृथ्वी पर ईश्वर का आगमन है
(c) राज्य स्वाभाविक विकास का परिणाम है
(d) राज्य एक वर्ग द्वारा दूसरे वर्ग के शोषण का यन्त्र है।
63. मार्क्सवाद को 'युग का भ्रम' किसने कहा है?
(a) एक्टन ने
(b) ऐरन ने
(c) कार्ल पापर ने
(d) लॉस्की ने
64. समाजवादी समाज में राज्य निम्नलिखित में से कौन-से कार्य सम्पन्न करता है?
1. उत्तराधिकार के अधिकार की समाप्ति
2. राज्य के हाथ में पूँजी का केन्द्रिकरण
3. स्तरानुसार आयकर को आरोपित करना
4. मन और आत्मा के सभी पहलुओं पर नियन्त्रण
(a) 1,2,3 सही हैं
(b) 2,3,4 सही हैं
(c) 1, 3, 4 सही हैं।
(d) 1, 2, 3, 4 सही हैं।
65. किसने इस तथ्य का समर्थन करते हुए कहा है कि, "गत महायुद्ध में राष्ट्रीयता की भावना, वर्गीयता की भावना से अधिक प्रबल थी। देश रक्षा हेतु उसके शासक और शासित, धनी और निर्धन सभी देश के शत्रुओं से एक मन होकर लड़े।"
(a) लॉस्की ने
(b) राधाकृष्णन ने
(c) मार्क्स ने
(d) हॉब्स ने
66. मार्क्स के अनुसार 'वर्ग' का आशय लोगों के समूह से है-
(a) जिनकी एक जैसी सामाजिक पृष्ठभूमि है
(b) जिनका एक व्यवसाय है
(c) जो एक जैसी राजनीतिक चेतना से युक्त है
(d) जिनका आर्थिक व्यवस्था में एक सा स्थान है
67. "समाजशास्त्रों के सभी आधुनिक लेखक मार्क्स के प्रति ऋणी है यद्यपि वे इसी स्वीकार नहीं करते।" यह कथन किसने दिया।
(a) केरयू हण्ट ने
(b) बेन्थम ने
(c) ग्रीन ने
(d) हॉब्स ने
68. मार्क्स के वर्ग संघर्ष की धारणा किससे ली गई थी?
(a) रूसो से
(b) आगस्टिन थोर से
(c) प्लेटो से
(d) अरस्तू से
69. "अब तक के समस्त सामाजिक जीवन का इतिहास वर्ग संघर्ष का ही इतिहास है।" यह किसमें कहा गया है?
(a) साम्यवादी घोषण- पत्र में
(b) पूँजी में
(c) वर्ग संघर्ष में
(d) इनमें से कोई नहीं
70. "मार्क्स का यह अतिरिक्त मूल्य का सिद्धान्त किसी भी रूप में मूल्य का सिद्धान्त नहीं है। यह वास्तव में शोषण का सिद्धान्त है जिसके द्वारा यह दिखाने की चेष्टा की गई है कि साधन सम्पन्न वर्ग सदैव ही साधनहीन वर्ग के श्रम पर जीवित रहता है।" यह कथन किसका है?
(a) बार्कर का
(b) लॉस्की का
(c) कैरयूहण्ट का
(d) मैक्सबीयर का
71. मार्क्स निम्नलिखित में से किन दो व्यक्तियों से प्रभावित था?
(a) हीगल और फेयरबैक
(b) हीगी, प्लेटो
(c) हीगल और अरस्तू
(d) रूसो और मैकियावली
72. मार्क्स के 'दास कैपिटल' के बारे में किसने कहा था कि, "यह अप्रासंगिक पुस्तक है जो विचार में न केवल वैज्ञानिक दृष्टिकोण है अपितु आधुनिक विश्व के लिए रुचिकर अथवा प्रयोग के योग्य नहीं है।"
(a) एम्टन ने
(b) लॉर्ड कीन्स ने
(c) आर. ठक्कर ने
(d) मैकाइबर ने
73. "राज्य अपने सभी रूपों में एक मात्र शासक वर्ग की संस्था रही है और प्रत्येक अवस्था में इसने दलित या शोषित वर्ग को दवाए रखने का ही कार्य किया है।" यह कथन किसने दिया?
(a) हीगल ने
(b) काण्ट ने
(c) ऐजिल्स ने
(d) गाँधी ने
74. यह किसने कहा है कि, "अब तक की सभी राज व्यवस्थाएँ अल्पसंख्यकों की अथवा अल्पसंख्यकों के हित के लिए विद्यमान रही हैं। सर्वहारा वर्ग का अधिनायकवाद भारी बहुसंख्या की जाग्रत तथा स्वतन्त्र व्यवस्था है और यह भारी बहुसंख्या के हितों के लिए है।"
(a) मार्क्स ने
(b) लेनिन ने
(c) रूसो ने
(d) प्लेटो ने
75. पूँजीवादी व्याख्या का विश्लेषण और उसके भविष्य के सम्बन्ध में धारणा यह सिद्धान्त किसने दिया।
(a) मार्क्स ने
(b) अरस्तू ने
(c) प्लेटो ने
(d) रूसो ने
76. यह कथन किसने दिया है कि, "यह सिद्धान्त कि राज्य केवल शोषण का एजेण्ट है, एक क्रान्तिकारी अल्पतम का प्रचार मात्र है। यह ऐसा सिद्धान्त नहीं है, जिस पर कोई शासन अपना कार्य कर सकता है।"
(a) मार्क्स ने
(b) सेबाइन ने
(c) रूसो ने
(d) लॉस्की ने
77. मार्क्सवादियों का मत है कि वर्ग भेद की उत्पत्ति हुई-
(a) जब मनुष्य ने व्यवस्थित जीवन व्यतीत करना तथा खेती करना शुरू किया
(b) आदिकालीन की उत्पत्ति के बाद
(c) राष्ट्रीय राज्य की उत्पत्ति के बाद
(d) औद्योगिक क्रान्ति की उत्पत्ति के बाद
78. "अब तक के ज्ञात समाज का इतिहास केवल वर्ग संघर्ष का इतिहास हैं" यह कथन किसने दिया?
(a) मार्क्स ने
(b) लेनिन ने
(c) प्लेटो ने
(d) लॉक ने
79. सामाजिक परिवर्तन के लिए मार्क्सवादी विश्वास करते हैं-
(a) बल में
(b) क्रान्ति में
(c) विकास में
(d) समझौते में
80. "पुराने बुर्जुआ समाज तथा उसके वर्गों और वर्ग विरोधों के स्थान पर हम एक ऐसे समाज की स्थापना करेंगे जिसमें प्रत्येक का स्वतन्त्र विकास सभी के स्वतन्त्र विकास की आवश्यक शर्त होगी।"
(a) बाकर ने
(b) हीगल ने
(c) मार्क्स ने
(d) इनमें से कोई नहा
81. ये शब्द किसके है, "कि शाक्ति के विष का कुप्रभाव सर्वविदित है और यह मान लेना कठिन है कि साम्यवादी उसके प्रभाव से बचे रहेंगे।"
(a) डुगलस जे ने
(b) लॉस्की के
(c) हैलोवेल के
(d) वेपर के
82. 'Socialism in the New Society' किसकी पुस्तक है?
(a) प्लेटो की
(b) अरस्तू की
(c) डुगलस जे की
(d) रूसो की
83. धर्म को 'जनता की अफीम' की संज्ञा किसने दी है?
(a) काण्ट ने
(b) मार्क्स ने
(c) लेनिन ने
(d) गिलक्राइट ने
84. कार्ल मार्क्स राज्य की उत्पत्ति खोजता है-
(a) आदर्शवाद में
(b) नैतिक तथा आचार सम्बन्धी विकास में
(c) धार्मिक विचारों की संस्थाओं के विकास में
(d) जीवन की भौतिक दशाओं में
85. "यह एक गम्भीर और मूलभूत त्रुटि है, जिससे वर्तमान सरकार को सदैव ही भय बना रहेगा।" यह वक्तव्य किसने दिया?
(a) जोसेफ ई. डेवीज ने
(b) लॉस्की ने
(c) काण्ट ने
(d) प्लेटो ने
86. यह किसने कहा है कि, "यह सोचने का पर्याप्त आधार है कि मन्दगति से प्राप्त सुधारों की नीति जिसका प्रतिपादन विकासवादी समाजवादियों ने किया है। क्रान्ति और वर्ग संघर्ष की विधियों की अपेक्षा अधिक स्थायी और फलदायक है। भले ही यह उतनी विस्मयजनक न हो।"
(a) वाशरमैन ने
(b) प्रो. जोड ने
(c) हॉब्स ने
(d) आस्टिन ने
87. "बल एक नवीन समाज को जन्म देने वाले प्रत्येक पुराने समाज की दाई है।" यह कथन किसने दिया?
(a) मार्क्स ने
(b) हीगल ने
(c) रूसो ने
(d) बेन्थम ने
88. मार्क्स प्रजातन्त्रात्मक संस्थाओं को क्या कहकर उनका उपहास करता है?
(a) गरीबों की संस्थाएँ
(b) धनिकों की संस्थाएँ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
89. यह किसने कहा है कि, "मजदूरों का कोई देश नहीं होता।"
(a) यंग ने
(b) गोखले ने
(c) डार्विन ने
(d) मार्क्स ने
90. "संसद बातचीत की दुकानों जैसी है।" यह किसका कथन है?
(a) मार्क्स का
(b) मिल का
(c) वर्क का
(d) लेनिन का
91. समाजवादियों के अनुसार राज्य का कार्य है-
(a) सामाजिक उद्देश्य से उत्पादन संचालित करना
(b) समाज में सभी की स्वतन्त्रता की रक्षा करना
(c) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करना
(d) मानव अधिकारों की रक्षा करना
92. निम्नलिखित विचारकों में से किसने यह कल्पना की थी कि अन्ततः राज्य विघटित हो जाएगा?
(a) कार्ल मार्क्स ने
(b) लेनिन ने
(c) स्टालिन ने
(d) माओत्से तुंग ने
93. मार्क्सवादियों के अनुसार राज्य की उत्पत्ति में किस कारक ने सबसे महत्त्वपूर्ण और निर्णयकारी भूमिका अदा की है?
(a) परिवार ने
(b) सम्पत्ति ने
(c) उत्पादन के साधन ने
(d) नैतिक नियम ने
94. मार्क्स राज्य को मानता था-
(a) क्रान्ति का एक सांधन
(b) वर्ग का हथियार
(c) एक यन्त्र जिसने समाज के संघर्ष के निर्माण होने में सहायता न देकर संघर्ष निर्माण किया
(d) भ्रष्ट करने वाली संस्था
95. कार्ल मार्क्स की निम्नलिखित रचनाओं में से किसमें उसके श्रम के प्रति उदासीनता सम्बन्धी विचार मिलते हैं?
(a) द कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो
(b) दास कैपिटल
(c) इकोनोमिक एण्ड किलासफिक मैनुस्क्रिप्टल ऑफ
(d) इनमें से कोई नहीं
96. वैज्ञानिक समाजवाद में निर्णायक तत्त्व है-
(a) सम्पत्ति व सम्पदा का समान वितरण
(b) उत्पादन के साधनों पर सामाजिक स्वामित्व
(c) आय के समानता और शोषण का अन्त
(d) सामाजिक न्याय
97. "धार्मिक और राजनीतिक भ्रान्तियों से आवृत्त शोषण के स्थान पर इसने (बुर्जुआ ने) नग्न, बेशर्म, प्रपक्ष और पाश्विक शोषण की प्रतिस्थापित कर दिया।" यह किसने कहा है?
(a) लेनिन ने
(b) मार्क्स ने
(c) स्टालिन ने
(d) ग्रामशी ने
98. निम्नलिखित में से किस एक विचारक का प्रभाव महात्मा गाँधी के विचारों में न्यूनतम था?
(a) जान रस्किन का
(b) हेनरीयूरो का
(c) लियो टॉल्सटाय का
(d) कार्ल मार्क्स का
99. निम्न में से मार्क्स की पुस्तक कौन है? बताइए।
(a) एथिस्क
(c) लेवियाथन
(b) फ्रांस में वर्ग संघर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
100. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I | सूची -II |
1. डेविड ईस्टन | (i) राजनीतिक पद्धति का आस्तित्व |
2. पारसन्स | (ii) पद्धति में पुनर्निवेशन |
3. आमण्ड | (iii) हिंसा |
4. मार्क्स | (iv) राजनीतिक समाजीकरण |
कूट-
1 2 3 4
(a) iii i iv ii
(b) i ii iii iv
(c) ii i iv iii
(d) iv iii ii i
101. "उन्होंने सुन्दर गुलाब के फूलों की कल्पना तो की, परन्तु गुलाब के पौधों के लिए कोई धरती तैयार नहीं की।" कथन किसने दिया?
(a) हीगल ने
(b) वेपर ने
(c) काण्ट ने
(d) रूसो ने
102. 'दरिद्रता का दर्शन' नामक पुस्तक किस सन् में लिखी गई?
(a) 1845 में
(b) 1846 में
(c) 1847 में
(d) 1848 में
103. यह कथन किसका है कि, "यह उन दो मूल्यों का अन्तर है जिसे मजदूर पैदा करता है और जिसे वह वास्तव में पाता है।"
(a) वेबर का
(b) मार्क्स का
(c) बार्कर का
(d) रूसो का
104. "कोई भी हमें यह नहीं बता सकता कि मूल्य से मार्क्स का वास्तव में क्या अभिप्राय था।" यह कथन किसने दिया?
(a) हीगल ने
(b) अरस्तू ने
(c) एलेक्जेण्डर ने
(d) बार्कर ने
105. "पूँजीपति द्वारा अपने पास रख लिया गया यह धन ही अतिरिक्त मूल्य है।" यह कथन किसने दिया?
(a) मार्क्स ने
(b) ग्रीन ने
(c) रूसो ने
(d) काण्ट ने
106. 1841 में मार्क्स ने किसकी उपाधि प्राप्त की-
(a) पी.एच.डी.
(b) स्नातक की.
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
107. 'लम्पेन सर्वहारा' की अवधारणा को किसने विकसित किया?
(a) कार्ल मार्क्स ने
(b) पॉपर ने
(c) कार्ल जास्पर ने
(d) कार्ल मॉस्टकी
108. निम्नलिखित विचारों में से मार्क्स ने हीगल से कौन-सा विचार लिया था?
(a) वर्ग संघर्ष का सिद्धान्त
(b) अतिरिक्त मूल्य का सिद्धान्त
(c) द्वन्द्वात्मक पद्धति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
109. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) हॉब्स - पैट्रियार्का
(b) मार्क्स - कम्यूनिस्ट मैनिफैस्टो
(c) अरस्तू - पालिटिक्स
(d) रूसो - सोशल कान्ट्रेक्ट
110. मार्क्स के किस कार्यक्रम को क्रान्तिकारी कहा गया है?
(a) समाजवादी कार्यक्रम को
(b) मैनीफैस्टो कार्यक्रम को
(c) साम्यवादी कार्यक्रम को
(d) कम्यूनिस्ट कार्यक्रम को
111. इनमें से कौन-सा एक सिद्धान्त मार्क्सवाद का अंग नहीं है?
(a) द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद
(b) कल्याणकारी राज्य
(c) अतिरिक्त मूल्य का सिद्धान्त
(d) वर्ग संघर्ष
112. यह किसने कहा है कि, "इस विचार को स्वीकार करना असम्भव है कि मार्क्स का सिद्धान्त आर्थिक सत्य के स्थान पर राजनीतिक और सामाजिक नारेबाजी है।"
(a) मैक्स बीयर ने
(b) रूसो ने
(c) हीगल ने
(d) मार्क्स ने
113. पेरिस में मार्क्स किन अराजकतावादियों के सम्पर्क में आया?
(a) प्रौधाँ के
(b) बुकुनिन के
(c) उपर्युक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
114. समाजवाद का विशिष्ट घटक-
(a) धन और सम्पत्ति का समान वितरण
(b) आय में समानता
(c) उत्पादन के साधनों पर समाज का स्वामित्व
(d) सामाजिक सामानता और न्याय
115. इतिहास की भौतिकवादी व्याख्या के अनुसार सामाजिक संरचना की निम्नलिखित स्तरों की प्राथमिकता का सही क्रम क्या है?
1. उत्पादन का सम्बन्ध
2. उत्पादन की शक्तियाँ
3. विचारधारा
4. कानूनी और राजनीतिक संगठन
(a) 1 3 2 4
(b) 3 1 4 2
(c) 3 4 1 2
(d) 2 3 4 1
116. निम्न में से कौन मार्क्स का आलोचक नहीं है?
(a) इवेन्सटीन
(b) काल पॉपर
(c) जार्ज ओरवेल
(d) ग्राम्सी
117. मार्क्सवाद और फासीवाद सहमत हैं-
(a) राज्य की प्रकृति के विषय में
(b) धर्म की भूमिका के विषय में
(c) युद्धों की उपयोगिता के विषय में
(d) सरकार के अधिनायकवादी लक्षण के विषय में
118. 'एक देश में समाजवाद' यह नारा किससे सम्बन्धित है?
(a) लेनिन से
(b) स्टालिन से
(c) माओ से
(d) टीटो से
119. मार्क्सवादी सिद्धान्त के अनुसार प्राचीनकाल में कौन-सी व्यवस्था स्थापित थी?
(a) आंगिक व्यवस्था
(b) डार्विन की व्यवस्था
(c) जेन व्यवस्था
(d) जैविक व्यवस्था
120. निम्न में से किसे ब्रिटिश फेवियनवाद तथा फ्रांसीसी श्रमिक संघवाद का बौद्धिक शिशु कहा गया है?
(a) राज्य समाजवाद को
(b) साम्यवाद को
(c) श्रेणी समाजवाद को
(d) मार्क्सवाद को
121. यह किसने कहा है कि, "हर औद्योगिक समाज निरन्तर परिवर्तन की स्थिति में होता है। व्यक्ति वर्ग की दृष्टि से ऊपर-नीचे होते रहते हैं। अतः वर्गों के महत्त्व की विभाजन रेखा बहुत अतिसूक्ष्म एवं बहुत अस्पष्ट है।"
(a) प्लेटो
(b) लकास्टर
(c) अरस्तू
(d) हीगल
122. निम्न में से कौन - सा लक्षण राज्य के निर्माण में मार्क्सवादी दृष्टिकोण की व्याख्या करता है?
(a) निजी सम्पत्ति
(b) विशिष्ट अधिकारी तन्त्र
(c) पूँजीवाद
(d) सार्वजनिक ग्रहण का अनुबन्ध
123. निम्नलिखित कथनों में से कौन एक सही है?
(a) एक समाजवादी राज्य यथास्थिति का समर्थन करता है।
(b) एक समाजवादी राज्य भूमि एवं खानों का राष्ट्रीयकरण करना चाहता है।
(c) एक समाजवादी राज्य की सम्भवतः प्रजातन्त्र विरोधी है।
(d) एक समाजवादी राज्य मुक्त व्यापार का समर्थन करता है।
124. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) मार्क्स - मैन ऑन द हार्स बैक
(b) लॉस्की - ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स
(c) प्लेटो - स्टेटसमैन
(d) पॉपर - ओपेन सोसाइटी एण्ड इट्स एनेमिज
125. समाजवादियों के अनुसार निम्न में से कौन-सा कार्य राज्य का कार्य नहीं है?
(a) कानून और व्यवस्था की स्थापना करना
(b) उत्पादन के साधनों का नियन्त्रण व प्रबन्धन
(c) शिक्षा को प्रोत्साहन
(d) सामाजिक बुराइयों को दूर करना
126. निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तत्व मार्क्सवादी सिद्धान्त की मूल मान्यताएँ स्पष्ट करता है?
(a) राज्य एक वर्ग संस्था है
(b) राज्य का स्वरूप आर्थिक सम्बन्धों के स्वरूप पर निर्भर करता है।
(c) राज्य के शोषणकारी स्वरूप में परिवर्तन क्रान्ति द्वारा सम्भव है।
(d) उपर्युक्त सभी
127. अतिरिक्त मूल्य का सिद्धान्त किसने दिया?
(a) अरस्तू ने
(b) मार्क्स ने
(c) रूसो ने
(d) प्लेटो ने
128. 1864 ई. में किस समुदाय का गठन हुआ?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक वर्ग समुदाय
(b) विश्व व्यापार संगठन
(c) उपर्युक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
129. 1883 ई. में किसी मृत्यु हुई थी?
(a) लेनिन की
(b) मार्क्स को
(c) काण्ट की
(d) बार्कर की
130. यह किसने घोषित किया है कि, "पूँजीवादी राज्य पूँजीपतियों द्वारा अपने हितों की रक्षार्थ गठित एक कार्यकारिणी के अतिरिक्त कुछ नहीं है।"
(a) वपर न
(b) बाकर न
(c) ग्रान न
(d) माक्स न
|