लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2746
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

19.
1. हीगल का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) फ्रांस में
(b) रूस में
(c) जर्मनी में
(d) इंग्लैण्ड में

2. हीगल का जन्म कब हुआ था-
(a) 1895 ई. में
(b) 1680 ई. में
(c) 1800 ई. में
(d) 1770 ई. में

3. हीगल का जन्म किस नगर में हुआ था?
(a) स्टुटगार्ट में
(b) ट्रीब्ज में
(c) स्टेगीरा में
(d) मेलसमबरी में

4. हीगल के अध्ययनकाल में उस पर किन दार्शनिकों का गहरा प्रभाव था-
(a) यूरोपीय दार्शनिकों का
(b) यूनानी दार्शनिकों का
(c) मराठी दार्शनिकों का
(d) इनमें से कोई नहीं

5. किसका कहना है कि, "यूनान का नाम सुनते ही सुसंस्कृत जर्मन प्रफुल्लित हो उठता है।"
(a) हीगल का
(b) काण्ट का
(c) रूसो का
(d) सोरोकिन का

6. हीगल के विद्यार्थी काल में फ्रांस में कौन-सी क्रान्ति हुई-
(a) लाल क्रान्ति
(b) हरित क्रान्ति
(c) राज्य क्रान्ति
(d) रक्तहीन क्रान्ति

7. हीगल ने किसके दर्शन का विस्तृत अध्ययन किया-
(a) अरस्तू के
(b) रूसो के
(c) सुकरात के
(d) मार्क्स के

8. हीगल ने स्नातक की उपाधि कब प्राप्त की-
(a) 1795 ई. में
(b) 1794 ई. में
(c) 1792 ई. में
(d) 1793 ई. में

9. हीगल किस स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर रहे-
(a) ऑक्सफोर्ड में
(b) वैस्टफेलन में
(c) न्यूरेम्बर्ग में
(d) बेलिमोल में

10. अध्यापक पद पर रहते हुए हीगल ने किस ग्रन्थ का पूर्ण अध्ययन किया-
(a) Republic का
(b) Science of Logic का
(c) De Homine का
(d) De Cive का

11. किसके द्वारा 'शानदार बौद्धिक उषाकाल' की संज्ञा दी गई ?
(a) मैकियावली के
(b) बेन्थम के
(c) हीगल के
(d) अरस्तू के

12. किस सन् में हीगल 'हीडल विश्वविद्यालय' में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए-
(a) 1813 ई. में
(b) 1814 ई. में
(c ) 1815 ई. में
(d) 1816 ई. में

13. फ्यूजियामा अपने इतिहास के अन्त धारणा में से किससे प्रभावित हुआ था-
(a) डिट्रेसी से
(b) बेन्थम से
(c) पॉपर से
(d) हीगल से

14. Encyclopedia of the Philosophical Sciences' हीगल के द्वारा किस सन् में प्रकाशित की गई-
(a) 1899 ई. में
(b) 1876 ई. में
(c) 1819 ई. में
(d) 1817 ई. में

15. किसके द्वारा Philosophy of Right' और 'Philosophy of History' नामक ग्रन्थ लिखा गया?
(a) काम्ट के
(b) हीगल के
(c) बेवर के
(d) मार्क्स के

16. "हीगल न केवल दार्शनिकों का सम्राट बल्कि सम्राटों का दार्शनिक बन गया।" यह वक्तव्य किसका है?
(a) मैकवर्न का
(b) प्लेटो का
(c) अरस्तू का
(d) ग्रीन का

17. सूची-I का सूची - II से मिलान कीजिए-

सूची-I सूची -II
1. राज्य एक वर्ग द्वारा दूसरे वर्ग पर प्राबल्य बनाए रखने की संस्था है (i) हीगल
2. राज्य धनी वर्ग द्वारा गरीब वर्ग का उत्पीड़न का यन्त्र है। (ii) मार्क्स
3. राज्य पारस्परिक भरोसे के लिए एक ज्वाइन्ट स्टॉक कम्पनी है। (iii) ओपेनहाइम.
4. राज्य पृथ्वा पर इश्वर का प्रमाण है। (iv) स्पन्स

कूट- 
         1    2      3   4
(a)  (ii) (iii)  (iv) (i)
(b)  (ii) (iii)  (i)  (iv)
(c)  (ii) (iv) (iii)  (i)
(d)  (i)  (ii)  (iii) (iv)

18. हीगल की मृत्यु कितने वर्ष की अवस्था में हुई?
(a) 59 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) 61 वर्ष

19. हीगल की मृत्यु किस सन् में हुई-
(a) 1831 ई. में
(b) 1935 ई. में
(c) 1832 ई. में
(d) 1936 ई. में

20. Philosophy of Law नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) रूसो ने
(b) बेन्थम ने
(c) हीगल ने
(d) लॉक ने

21. कार्ल मार्क्स को सर्वाधिक प्रभावित करने वाले दो व्यक्ति थे-
(a) हीगल और फेबरवॉक
(b) हीगल और रूसो
(c) हीगल और राबर्ट ओवन
(d) साइमन और ओवन

22. “हीगल जितना महत्त्वपूर्ण दार्शनिक है, दुर्भाग्य उसे समझना उतना ही अधिक कठिन है।" यह कथन किसका है?
(a) हीगल का
(b) लॉस्की का
(c) गार्नर का
(d) वेपर का

23. 'राज्य का नैतिक संस्था है' ये कथन किसका है?
(a) सेबाइन का
(b) बार्कर का
(c) हीगल का
(d) मार्क्स का

24. “आदर्शवादी साधारणतया अपनी विचारधारा का केन्द्र जाति के स्थान पर राज्य को बनाते हैं। वास्तव में उनकी विचारधारा का प्रारम्भ ही केन्द्रिय सामाजिक व्यवस्था से होता है जिससे व्यक्ति को अपना निर्दिष्ट स्थान खोज लेना चाहिए अर्थात् उनके अनुसार समाज व्यक्ति के लिए नहीं है।" यह कथन किसका है?
(a) फिक्टे का
(b) बार्कर का
(c) लेनिन का
(d) रूसो का

25. यह कथन किसका है, “राज्य पृथ्वी पर परमेश्वर की अवतारणा है। यह पृथ्वी पर विद्यमान एक दैवीय विचार है।"
(a) पोप का.
(b) प्लेटो का
(c) ग्रीन का
(d) हीगल का

26. राज्य को विश्व-आत्मा के रूप में किसने प्रस्तुत किया?
(a) हीगल ने
(b) काण्ट ने
(c) बर्क ने
(d) बोसांके ने

27. "मानवीय चेतना स्वतन्त्रता को जन्म देती है । स्वतन्त्रता में अधिकार का भाव निहित है और अधिकार राज्य की माँग करते हैं।" ये कथन किसने दिया?
(a) रूसो ने
(b) ग्रीन ने
(c) बार्कर ने
(d) हीगल ने

28. “राज्य एक पूर्णरूपेण तार्किकता है।" यह दृष्टिकोण किसके द्वारा व्यक्त किया गया-
(a) ग्रीन के
(b) प्लेटो के
(c) हीगल के
(d) रूसो के

29. राज्य स्वयं में साध्य है, यह मत किसका है?
(a) मार्क्स का
(b) लेनिन का
(c) हॉब्स का
(d) हीगल का

30. “मनुष्य का सारा मूल्य और महत्त्व उसकी समूची आध्यात्मिक सत्ता केवल राज्य में ही सम्भव है।" यह कथन किसका है?
(a) हीगल का
(b) काण्ट का
(c) लॉक का
(d) मिल का

31. 19वीं और 20वीं सदी के पूर्वार्द्ध की राजनीतिक विचारधारा में बहुत अधिक प्रभाव किसका रहा है?
(a) उदारवाद का
(b) साम्राज्यवाद का
(c) आदर्शवाद का
(d) पूँजीवाद का

32. राज्य के सम्बन्ध में अपने दृष्टिकोण के आधार पर आदर्शवाद के कौन-से पक्ष हैं-
(a) उग्रवादी आदर्शवाद के
(b) उदारवादी आदर्शवाद के
(c) दोनों (a) और (b) के
(d) इनमें से कोई नहीं

33. आदर्शवाद का चरम रूप किसके दर्शन में मिलता है?
(a) हीगल के
(b) बोदाँ के
(c) गार्नर के
(d) प्लेटो के

34. हीगल के अतिरिक्त आधुनिक युग में आदर्शवाद चिन्तन का प्रतिपादन किनके द्वारा किया गया?
(a) ग्रीन के
(b) ब्रेडले के
(c) बोसांके के
(d) उपर्युक्त सभी के

35. कौन-सी सदी में पुनर्जागरण काल में पुन: आदर्शवाद के दर्शन होते हैं-
(a) 17वीं सदी में
(b) 16वीं सदी में
(c) 15वीं सदी में
(d) 14वीं सदी में

36. निम्न में से कौन-सी पुस्तक हीगल की नहीं है?
(a) Science of Logic
(b) Republic
(c) Constitution of Germany
(d) Philosophy of Law

37. आधुनिक युग में प्रथम महत्त्वपूर्ण आदर्शवादी विचारक कौन था?
(a) काण्ट
(b) हीगल
(c) रूसो
(d) गाँधी

38. थॉमस मूर ने प्लेटो के आदर्शवादी राज्य की कल्पना से प्रभावित होकर अपनी कौन-सी प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की?
(a) रिपब्लिक की
(b) लेवियाथन की
(c) यूटोपिया की
(d) कानून के तत्त्व की

39. यह कौन कहता है कि, “चाहे उसका नाम कुछ भी रहा हो, आदर्शवादी परम्परा का इतिहास कहीं-कहीं खण्डित होते हुए भी बहुत लम्बा है।"
(a) लॉस्की
(b) आशीर्वादम्
(c) गिलक्राइस्ट
(d) मिल

40. कौन से यूनानी विचारक को सभी आदर्शवादियों का जनक माना जाता है-
(a) अरस्तू को
(b) लॉक को
(c) प्लेटो को
(d) इनमें से कोई नहीं

41. प्लेटो के बाद किस विचारक ने आदर्शवाद सिद्धान्त का प्रतिपादन किया-
(a) प्लेटो ने
(b) अरस्तू ने
(c) हीगल ने
(d) लॉस्की ने

42. रूसो के उपरान्त कौन-सा देश आदर्शवाद का केन्द्र ही बन गया?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) लन्दन
(d) इनमें से कोई नहीं

43. काण्ट, फिम्टे ओर हीगल किस देश के आदर्शवादी विचारक थे-
(a) अमेरिका के
(b) रूस के
(c) जर्मनी के
(d) चीन के

44. "राज्य का लक्ष्य व्यक्तियों का नैतिक विकास है।" यह कथन किसके द्वारा दिया गया?
(a) बोदाँ के
(b) लॉस्की के
(c) हीगल के
(d) अरस्तू के

45. यह कथन किसका है कि, “पुराने उदारवादी इस बात पर जोर देते थे कि राज्य अपने में साध्य नहीं है, बल्कि एक साधन मात्र है और साध्य है जनता की भलाई और कल्याण।”
(a) मिल का
(b) काण्ट का
(c) मैक्गवर्न का
(d) हीगल का

46. किसने यह घोषित किया कि "राज्य स्वयं साधन है और व्यक्ति एक साध्य के लिए साधन मात्र है। वह साध्य है उस राज्य का एक ऐश्वर्य, जिसके कि वह घटक हो।"
(a) हीगल ने
(b) वेपर ने
(c) बार्कर ने
(d) ग्रीन ने

47. आधुनिक युग में राज्य की सर्वशक्तिमत्ता का सबसे प्रमुख प्रतिपादक कौन है?
(a) मार्क्स
(b) रूसो
(c) बार्कर
(d) हीगल

48. ‘Utopia' नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?
(a) थॉमस मूर के
(b) लॉक के
(c) काण्ट के
(d) हीगल के

49. कौन राज्य की आज्ञाओं का पालन व्यक्ति का न केवल राजनीतिक वरन् नैतिक कर्त्तव्य मानता है-
(a) विलोबी
(b) वेपर
(c) हीगल
(d) इनमें से कोई नहीं

50. कौन-सी पुस्तक हीगल की है?
(a) Science of Logic
(b) Republic
(c) Chruch of England
(d) Christomathia

51. "राज्य हमारे नैतिक विचार का ही प्रत्यक्षीकरण है" यह कथन किसका है-
(a) आदर्शवादी का
(b) न्यायवादी का
(c) समाजवादी का
(d) इनमें से कोई नहीं

52. किसने यह लिखा है कि, “जिस प्रकार एक तेल चित्र तेल कणों का केवल समूह ही नहीं, वरन् उससे अधिक है। जिस प्रकार एक पत्थर की मूर्ति संगमरमर के कणों का समूह मात्र
नहीं है। जिस प्रकार एक मनुष्य घटकों तथा रक्त धमनियों का समूह मात्र न होकर उससे अधिक है। ठीक उसी प्रकार राष्ट्र व्यक्तियों का समूह मात्र न होकर उससे अधिक है-
(a) बर्गेस ने
(b) स्पेन्सर ने
(c) फिक्टे ने
(d) गाँधी ने

53. आदर्शवाद के अनुसार कौन सर्वशक्तिमान, अजर, अमर, सर्वाधिकार सम्पन्न तथा नैतिकता का संरक्षक है-
(a) समाज
(b) राज्य
(c) राष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं

54. किसके अनुसार कर्त्तव्य का सम्बन्ध मानव की आन्तरिक चेतना से है-
(a) अरस्तू के
(b) प्लेटो के
(c) काण्ट के
(d) हीगल के

55. किसका विचार है कि हीगल की राजनीतिक विचारधारा का महत्त्व दो बिन्दुओं पर केन्द्रित है-
(a) मार्क्स का
(b) बेन्थम का
(c) लॉक का
(d) सेबाइन का

56. द्वन्द्वात्मक पद्धति का सिद्धान्त किसने दिया?
(a) पॉपर ने
(b) हीगल ने
(c) बेन्थम ने
(d) बार्कर ने

57. सर्वप्रथम यूनानी लोगों ने अपने विचार-विमर्श में किस प्रणाली को अपनाया था-
(a) भौतिक प्रणाली
(b) द्वन्द्वात्मक प्रणाली
(c) अभौतिक प्रणाली
(d) इनमें से कोई नहीं

58. कौन-सा जोड़ा सही है-
(a) Philosophy of History - हीगल (b) रिपब्लिक - लॉक
(c) लेवियाथन - प्लेटो
(d) अर्थशास्त्र - अरस्तू

59. यह कौन कहता है कि यूनानी राज्य 'वाद' थे धर्म राज्य' उसके 'प्रतिवाद' और राष्ट्रीय राज्य उनका एक 'समवाद' होगा.
(a) अरस्तू 
(b) लॉक
(c) प्लेटो
(d) हीगल

60. हीगल के राजनीतिक विचारधारा के महत्त्वपूर्ण बिन्दु कौन हैं?
(a) द्वन्द्वात्मक प्रणाली
(b) राष्ट्रीय राज्य का आदर्श प्रारूप
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

61. किसने यह माना है कि 'प्रगति या विकास दो परस्पर विरोधी वस्तुओं या शक्तियों में द्वन्द्व अथवा संघर्ष का परिणाम है'-
(a) बर्गेस ने
(b) गाँधी ने
(c) हीगल ने
(d) मिल ने

62. हीगल के 'द्वन्द्ववाद' को और किस नाम से जाना जाता है-
(a) प्रतिवाद
(b) आध्यात्मिक द्वन्द्ववाद
(c) संवाद
(d) इनमें से कोई नहीं

63. मिलान कीजिए-

सूची-I सूची-II
1. राज्य व्यक्ति का वृहद रूप है। (i) अरस्तू
2. व्यक्ति को राज्य की उपेक्षा करने का अधिकार है। (ii) हीगल
3. राज्य वह संसार है जिसे आत्मा ने स्वयं अपने लिए बनाया है। (iii) प्लेटो
4. वह जो राज्य का सदस्य नहीं है अथवा सदस्य होने के योग्य नहीं है वह या तो देवता है या पशु। (iv) स्पेन्सर

कूट-
      1   2  3   4
(a) iii  iv ii   i
(b) i   iii  ii  iv
(c) ii  vi   i   iii
(d) iv iii   i  ii

64. निम्न में से कौन प्रत्ययवादी (आदर्शवादी) विचारक नहीं है?
(a) काण्ट
(b) बेन्थम
(c) हीगल
(d) ब्रेडले

65. “द्वन्द्ववाद विशुद्ध तर्क की अत्यन्त निराकार धारणा से प्रारम्भ होता है और इसकी समाप्ति विचार के अत्यन्त साकार रूप, अपनी पूर्ण व्यापकता तथा साकारता के साथ निरपेक्ष बुद्धि के दर्शन के रूप में होती है।" यह कथन किसने दिया?
(a) लॉक ने
(b) राइट ने
(c) बोसांके ने..
(d) बेवर ने

66. Spirit of Philosophy' पुस्तक किसने लिखी?
(a) बार्कर ने
(b) बेपर ने
(c) लॉक ने
(d) हीगल ने

67. द्वन्द्वात्मक पद्धति को किस विचारक ने 'मनोरंजक बौद्धिक अभ्यास' कहकर उपहास किया है-
(a) बेपर ने
(b) केटलिन ने
(c) ग्रीन ने
(d) मार्क्स ने

68. "हीगल का यह पद्धति सिर्फ नाम मात्र के लिए ही वैज्ञानिक है क्योंकि इसका विकास विज्ञान के बगीचे में नहीं वरन् एशिया के शासन की दास्ता के कूड़े में हुआ।"
(a) अरस्तू
(b) लॉस्की
(c) वेपर
(d) प्लेटो

69. Encyclopaedia of Philosophical Science नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) हीगल
(b) बार्कर
(c) काण्ट
(d) फिस्टे

70. कौन-सी पुस्तक हीगल की नहीं है-
(a) Science of Logic
(b) Constitution of Germany
(c) The Holy Family
(d) इनमें से कोई नहीं

71. हीगल का देहान्त किस बीमारी के कारण हुआ?
(a) अतिसार के
(b) हैजा के
(c) पीलिया के
(d) इनमें से कोई नहीं

72. "हीगल की रचनाएँ सदैव जर्मन मूर्खता का स्मारक बनी रहेंगी।" यह कथन किसका है-
(a) शोपनहार का
(b) मार्क्स का
(c) रूसो का
(d) काण्ट का

73. "हीगल का द्वन्द्वात्मक पद्धति मानव मन की कार्य-प्रणाली को सुचारु रूप से चित्रित करती है, क्योंकि कई बार मानव मन इसी प्रकार के विरोधों के मार्ग से आगे बढ़ता है।" यह किसने
कहा ?
(a) बट्रेण्ड रसेल ने
(b) बोदाँ ने
(c) काण्ट ने
(d) प्लेटो ने

74. हीगल का राज्य निम्न क्रम में उभरा था-
(a) परिवार, राज्य, नागरिक समाज
(b) नागरिक समाज, परिवार, राज्य
(c) परिवार, नागरिक समाज, राज्य
(d) राज्य, परिवार, नागरिक समाज

75. "राज्य एक आवश्यक बुराई है।" यह कथन है-
(a) अराजकतावादियों का
(b) व्यक्तिवादियों का
(c) मार्क्सवादियों का
(d) श्रम संघवादियों का

76. कौन-सा विचारक राज्य को व्यक्तियों के एक कोरे समूह के स्थान पर वास्तविक व्यक्तित्व रखने वाली सत्ता एवं विश्वात्मा की अभिव्यक्ति मानता है-
(a) मार्क्स
(b) हीगल
(c) स्पेन्सर
(d) गाँधी

77. "हीगल के राज्य सम्बन्धी विश्लेषण का प्रारम्भिक बिन्दु है।" यह शब्द किसने कहा?
(a) सोरोकिन ने
(b) लॉक ने
(c) वेपर ने
(d) मैक्गवर्न ने

78. "इतिहास में राज्य ही व्यक्ति है और आत्मकथा में जो स्थान व्यक्ति का होता है इतिहास में वही स्थान राज्य का है" यह कथन किसने दिया-
(a) हीगल ने
(b) लॉस्की ने
(c) बार्कर ने
(d) इनमें से कोई नहीं

79. "मनुष्य का सारा मूल्य और महत्त्व उसकी समूची आध्यात्मिक सत्ता केवल राज्य में ही सम्भव है।" यह किस ग्रन्थ में हीगल ने लिखा है-
(a) लेवियाथन में
(b) इतिहास का दर्शन में
(c) रिपब्लिक में
(d) इनमें से कोई नहीं

80. पुराने उदारवादी इस बात पर जोर देते थे कि राज्य अपने में साध्य नहीं है बल्कि एक साधन मात्र है और साध्य है जनता की भलाई और कल्याण। इसके विपरीत हीगल ने यह घोषित किया कि राज्य स्वयं साध्य है और व्यक्ति एक साध्य के लिए साधन मात्र है - वह साध्य है उस राज्य का एक ऐश्वर्य जिसके कि वह घटक हो।" यह कथन किसने दिया?
(a) मिल ने
(b) ग्रीन ने
(c) मैक्गवर्न ने
(d) प्लेटो ने

81. "एक पूर्ण राज्य वस्तुतः वास्तविक स्वतन्त्रता का प्रतिरूप होता है और राज्य के अतिरिक्त अन्य कोई भी वस्तु स्वतन्त्रता को वास्तविक रूप प्रदान नहीं करती।" यह मत किसका है?
(a) बोदाँ का
(b) हीगल का
(c) प्लेटो का
(d) काण्ट का

82. 'The Phenomenology of Sprit' पुस्तक किसने लिखी?
(a) हीगल ने
(b) अरस्तू ने
(c) बेन्थम ने
(d) वेपर ने

83. निम्न में सही जोड़ा बताइए-
(a) The Emite - काण्ट
(b) Constitution of Germany - हीगल
(c) The Republic - अरस्तू
(d) वर्ग संघर्ष का सिद्धान्त - मिल

84. निरंकुश राजतन्त्र के इस गुणगान के फलस्वरूप यह किस रूप में जाना जाता था-
(a) सरकारी वैज्ञानिक
(b) सरकारी वकील
(c) सरकारी दार्शनिक
(d) इनमें से कोई नहीं

85. "निर्धनता और सम्पन्नता दो परस्पर विरोधी नहीं वरन् दो विभिन्न स्थितियाँ हैं लेकिन वह उन्हें परस्पर विरोधी मान लेते हैं" यह वाक्य किसके द्वारा लिखा गया?
(a) मिल के
(b) हीगल के
(c) रसेल के
(d) लॉस्की के

86. "अपने विभिन्न अनुभवों को वाद-प्रतिवाद-संवाद के त्रिकोण में विभक्त करना एक मनोरंजक बौद्धिक व्यायाम मात्र है।" यह विचार किसने प्रकट किए?
(a) केटलिन ने
(b) रूसो ने
(c) मार्क्स ने
(d) डार्विन ने

87. "हीगल न तो केवल दार्शनिकों का सम्राट बल्कि सम्राटों का दार्शनिक बन गया।" यह वक्तव्य किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) प्लेटो का
(c) मैक्गवर्न का
(d) ग्रीन का

88. "हीगल की राज्य विषयक अवधारणा के परिप्रेक्ष्य में किसने यह टिपण्णी की है 'राज्य कोई गलती नहीं कर सकता, वह ईश्वरीय है" यह कथन किसका है?
(a) ग्रीन का
(b) बोसांके का
(c) लॉस्की का
(d) गार्नर का

89. 'उग्र आदर्शवाद' का समर्थक कौन है?
(a) हीगल
(b) स्पेन्सर
(c) लॉक
(d) प्लेटो

90. "एक पूर्ण राज्य वस्तुतः वास्तविक स्वतन्त्रता का प्रतिरूप होता है और राज्य के अतिरिक्त और अन्य कोई भी वस्तु स्वतन्त्रता को वास्तविक रूप प्रदान नहीं कर सकती।" यह मत किसने दिया।
(a) सेबाइन ने
(b) हीगल ने
(c) काण्ट ने
(d) लॉक ने

91. जर्मन आदर्शवाद की चरम परिणति यदि हीगल था तो बताइए की जर्मन आदर्शवाद का सूत्रपात कहाँ से हुआ-
(a) फिक्टे द्वारा
(b) नीत्शे द्वारा
(c) इमेनुअल काण्ट द्वारा
(d) बोसांके द्वारा

92. "हीगल का मस्तिष्क जर्मनी के एकीकरण के प्रश्न से चिन्तित था। अतः उसने व्यक्ति को राज्य में विलीन करते समय कुछ भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई। वह राज्य की वेदी पर व्यक्ति का बलिदान कर देता है।" ये विचार किसके हैं?
(a) बोदाँ के
(b) रूसो के
(c) वेपर के
(d) सेबाइन के

93. इनमें से कौन-सा जोड़ा सुमेलित नहीं है-
1. लेबर्टी इन द माडर्न स्टेट
(i) लॉस्की
2. मैन वर्सेस स्टेट
(ii) स्पेन्सर
3. 'साइन्स ऑफ लॉजिक'
(iii) हीगल
4. अतिरिक्त मूल्य का सिद्धान्त
(iv) मार्क्स

94. "शान्ति मनुष्य के चरित्र को भ्रष्ट करने वाली और स्थायी शान्ति पूर्णतया भ्रष्ट करने वाली होती है।" ये किसके द्वारा कहा गया?
(a) वेपर
(b) बार्कर
(c) लॉस्की
(d) हीगल

95. हीगल का आदर्श क्या है-
(a) संवैधानिक प्रजातन्त्र
(b) संवैधानिक राजतन्त्र
(c) संवैधानिक लोकतन्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं

96. "राज्य के संगठन और आवश्यकताओं को समझने में उच्चतम सरकारी अधिकारियों में गम्भीर और व्यापक दृष्टि होती है।" यह कथन किसने दिया?
(a) हीगल ने
(b) मार्क्स ने
(c) रूसो ने
(d) बोदाँ ने

97. यह कथन किसका है कि, "हीगल ने राष्ट्रीय राज्य को एक रहस्यमय स्तर तक पहुँचा दिया है।"
(a) कोल का
(b) काण्ट का
(c) बार्कर का
(d) लेनिन का

98. "व्यवहारिक दृष्टि से हीगल के सिद्धान्त का अर्थ है आत्मिक दासता, शारीरिक अधीनता, अनिवार्य सैनिक भर्ती, राष्ट्रीय हितों के लिए युद्ध शान्तिकाल में मनुष्यों द्वारा राज्य रूपी लेवायथन दैत्य की सेवा और युद्धकाल में मोलोक दैत्य की उपासना।" यह वक्तव्य किसने दिया-
(a) वेपर ने
(b) ब्राउन ने
(c) काण्ट ने
(d) हीगल ने

99. द्वन्द्वात्मक पद्धति के अनुसार हीगल विश्वआत्मा के विकास को कितनी स्थितियों में विभाजित करता है-
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

100. हीगल विश्व आत्मा के विकास का प्रारम्भ कहाँ से मानता है-
(a) चीन से
(b) फ्रांस से
(c) रूस से
(d) अमेरिका से

101. किसने 'राज्य को एक दैवीय विचार' माना है-
(a) बोसांके ने
(b) हीगल ने
(c) मैकाइवर ने
(d) इनमें से कोई नहीं

102. "व्यक्ति का सारा मूल्य और महत्त्व और उसकी सम्पूर्ण आध्यात्मिक यथार्थता, जो कुछ उसे उपलब्ध है वह सब राज्य के माध्यम से ही सम्भव है।" यह विचार हीगल ने किस ग्रन्थ में दिया - 
(a) लेवियाथन में
(b) रिपब्लिक में
(c) इतिहास के दर्शन में
(d) एथिक्स में

103. "शान्ति मनुष्य मात्र को भ्रष्ट करती है और स्थायी शान्ति मनुष्य चरित्र को स्थायी रूप से भ्रष्ट करती है।" यह कथन किसका है?
(a) वेपर का
(b) मार्क्स का
(c) सोरोकिन का
(d) ग्रीन का

104. "यद्यपि उसने अपने राजनीतिक सिद्धान्तों का प्रतिपादन बड़ी शब्दाडाम्बरपूर्ण दार्शनिक परिभाषाओं में किया, किन्तु उसमें फासीवाद के सभी तत्त्व मिलते हैं।" यह वक्तव्य किसका है?
(a) हीगल का
(b) एवेन्स्टाइन का
(c) रूसो का
(d) काण्ट का

105. यह कथन किसका है कि, "हीगल द्वारा व्यक्ति का महत्त्व इस तरह घटा दिए जाने का परिणाम यह हुआ कि व्यक्ति राज्य का दास बन गया है। वह उसके लिए सैनिक सेवा करने और युद्धों में रक्त बहाने के लिए विवश हो गया है।"
(a) ब्राउन का
(b) वेपर का
(c) बार्कर का
(d) गिलक्राइस्ट का

106. किसने मानव के चरम उत्कर्ष पर बल दिया है। लेकिन इसके साथ-साथ मानव अधिकारों को कुचलने वाले भीषण अत्याचारों के युग का भी प्रारम्भ किया?
(a) मार्क्स ने
(b) वेपर ने
(c) अरस्तू ने
(d) हीगल ने

107. "हीगल की इस अति बौद्धिकता का प्रमुख कारण स्थापित व्यवस्था के प्रति अन्धविश्वासपूर्ण सम्मान तथा उसे विशृंखलित अथवा संशोधित करने वाली प्रत्येक इकाई के प्रति अविश्वास की भावना थी।" यह कथन किसने दिया?
(a) सोरोकिन ने
(b) काण्ट ने
(c) वोहान ने
(d) बार्कर ने

108. यह कथन किसका है कि, "निरपेक्ष चेतना या विश्वात्मा का साकार रूप होने से उसका मूल्यांकन उन मापदण्डों से नहीं किया जा सकता जिससे साधारण व्यक्ति का मूल्यांकन किया जा सकता है।"
(a) हीगल का
(b) स्पेन्सर का
(c) ग्रीन का
(d) काण्ट का

109. निम्न में हीगल की पुस्तक कौन-सी नहीं है?
(a) फिलॉस्फी ऑफ हिस्ट्री
(b) वर्ग संघर्ष का सिद्धान्त
(c) फिलॉस्फी ऑफ राइट
(d) इनमें से कोई नहीं

110. "जिस प्रकार समुद्र में शान्ति के समय उत्पन्न होने वाली गन्दगी प्रबल तूफान से नष्ट हो जाती है उसी प्रकार मानव समाज की गन्दगी युद्ध से शुद्ध हो जाती है।" ये विचार किसके हैं?
(a) वेपर के
(b) हीगल के
(c) लॉक के
(d) रूसो के

111. स्टुटगार्ट में किसका जन्म हुआ?
(a) हीगल का
(b) वेवर का
(c) सुकरात का
(d) अरस्तू का

112. 1793 ई. में हीगल को किसकी उपाधि प्राप्त हुई-
(a) स्नातक की
(b) परास्नातक की
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

113. यह विचार किसका है कि, "19वीं सदी के अन्त अमेरिका तथा ग्रेट ब्रिटेन में सभी प्रमुख दार्शनिक हीगल के अनुयायी थे।"
(a) सेबाइन का
(b) बट्रेण्ट रसेल का
(c) बार्कर का
(d) वेपर का

114. यह कथन किसका है कि, "हीगल का राज्य सिद्धान्त सैद्धान्तिक रूप से गलत है और तथ्यों के विरुद्ध है एवं परराष्ट्रनीति के क्षेत्र में वर्तमान राज्यों के सिद्धान्तविहीन कार्यों को इससे मान्यता मिल सकती है।"
(a) काण्ट का
(b) मिल का
(c) जोड का
(d) रूसो का

115. 'Science of Logic' ग्रन्थ हीगल ने किस पद पर रहते हुए लिखा-
(a) वकील के
(b) अध्यापक के
(c) डॉक्टर के
(d) इनमें से कोई नहीं

116. निम्न में से कौन-सी पुस्तक हीगल की नहीं है?
(a) द फिलॉसफी ऑफ लॉ
(b) द फिलॉसफी ऑफ हिस्ट्री
(c) द साइन्स ऑफ लॉजिक
(d) इनमें से कोई नहीं

117. निम्न में से कौन-सा कथन हीगल का है?
(a) प्रजा के सुख में राजा का सुख है।
(b) राज्य अन्तत: मुरझा जायेगा।
(c) राज्य पृथ्वी पर ईश्वर का अवतरण है।
(d) धर्म लोगों के लिए अफीम का कार्य करता है।

118. "स्वतन्त्रता करने योग्य कार्यों को करने की शक्ति है जिनको करके व्यक्तिगत रूप से तथा अन्य के साथ आनन्द आता है।" यह कथन किसका है?
(a) मार्क्स का
(b) हॉब्स का
(c) ग्रीन का
(d) हीगल का

119. "पृथ्वी पर कोई भी लोकमत के बिना शासन नहीं कर सका है।" यह कथन किसका है?
(a) गार्नर का
(b) ब्राइस का
(c) गेसेट का
(d) माइन का

120. विकासवादी प्रक्रिया को द्वन्द्वात्मक पद्धति का नाम किसने दिया?
(a) मार्क्स ने
(b) हीगल ने
(c) बेन्थम ने
(d) ग्रीन ने

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book