बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. ग्रीन का जन्म कब हुआ?
(a) 1854 ई. में
(b) 1836 ई. में
(c) 1859 ई. में
(d) 1802 ई. में
2. ग्रीन का जन्म कहाँ हुआ?
(a) ब्रिटेन में
(b) यार्कशायर में
(c) जेनेवा में
(d) लन्दन में
3. ग्रीन के पिता किस सम्प्रदाय के अनुयायी थे-
(a) इंजीलवादी
(b) पादरी
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
4. 14 वर्ष की आयु तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद ग्रीन को किसके विद्यालय में भेजा गया?
(a) रगवी के
(b) अरस्तू के
(c) सुकरात के
(d) कौटिल्य के
5. 1855 ई. में ग्रीन ने किस विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की-
(a) वैस्टफेलन में
(b) ऑक्सफोर्ड में
(c) लीसयिम में
(d) बनारस में
6. ग्रीन को किस कॉलेज में अनुसन्धान तथा अध्यापन कार्य के लिए चुना गया-
(a) ऑक्सफोर्ड कॉलेज में
(b) बेलिमोल कॉलेज में
(c) कैम्ब्रिज कॉलेज में
(d) इनमें से कोई नहीं
7. ग्रीन ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई-
(a) शिक्षा के प्रसार में
(b) महानिषेध में
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
8. ग्रीन का शिष्य कौन था?
(a) अरस्तू
(b) प्लेटो
(c) काण्ट
(d) आर. एल. नैटलशिप
9. 'इंग्लैण्ड की क्रान्ति पर व्याख्यान' किसकी कृति है?
(a) ग्रीन की
(b) हीगल की
(c) लॉक की
(d) इनमें से कोई नहीं
10. ग्रीन ने स्वतन्त्रता के कितने लक्षण बतलाए हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
11. किसके अनुसार 'मनुष्य एक नैतिक प्राणी' है-
(a) मार्क्स के
(b) अरस्तू के
(c) सुकरात के
(d) ग्रीन के
12. “अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देने वाली सद्इच्छा के आदेशों का पालन करने की स्वतन्त्रता ही सच्ची स्वाधीनता हो सकती है।" यह किसने कहा?
(a) ग्रीन ने
(b) बार्कर ने
(c) रूसो ने
(d) मिल ने
13. ग्रीन की मृत्यु कब हुई?
(a) 1882 ई. में
(b) 1906 ई. में
(c) 1719 ई. में
(d) 1828 ई. में
14. ग्रीन का जन्म यार्कशायर के किस स्थान पर हुआ था?
(a) यूरोप में
(b) लन्दन में
(c) बर्किन में
(d) जर्मनी में
15. “मानवीय चेतना स्वतन्त्रता चाहती है, स्वतन्त्रता में अधिकार निहित है और अधिकारों की रक्षा हेतु राज्य आवश्यक है।" यह कथन किसका है?
(a) ग्रीन का
(b) हीगल का
(c) मार्क्स का
(d) हॉब्स का
16. 'प्रोलेगोमेना टू इथिक्स' किसकी कृति मानी जाती है ?
(a) ग्रीन की
(b) मैकियावली की
(c) सुकरात की
(d) बेन्थम की
17. "कानूनी प्रभुसत्ता विभिन्न व्यक्तियों द्वारा बनी सरकार में वास करती है।" इस कथन से कौन सहमत है?
(a) ग्रीन
(b) आस्टिन
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
18. “राज्य का आधार इच्छा है न कि शक्ति ।" यह कौन मानता है?
(a) मार्क्स
(b) ग्रीन
(c) हीगल
(d) रूसो
19. स्वतन्त्रता को स्वयं निर्मित सर्वमान्य कर्त्तव्यों का पालन किसने बताया था?
(a) काण्ट ने
(b) अरस्तू ने
(c) प्लेटो ने
(d) लॉक ने
20. निम्नलिखित अवधारणाओं के विषय में ग्रीन की प्राथमिकता का निर्धारण करें-
(a) राज्य
(b) चेतना
(c) अधिकार
(d) स्वतन्त्रता
21. 'युद्ध' के विषय में टी. एच. ग्रीन ने कहा है कि वह-
(a) राज्य की सम्प्रभुता का प्रतीक है।
(b) सामूहिक नरसंहार है।
(c) सामाजिक विकृतियों का प्राकृतिक उपचार है।
(d) राज्य की विस्तारवादी इच्छा का प्रतीक है।
22. निम्नलिखित विचारकों में से किसने स्वतन्त्रता के सकारात्मक पक्ष को अपनाया-
(a) मार्क्स ने
(b) स्पेन्सर ने
(c) डार्विन ने
(d) टी. एच. ग्रीन ने
23. ग्रीन के अनुसार स्वतन्त्रता-
(a) ऐसे कार्यों को करने की क्षमता है जो करने योग्य हैं।
(b) विधि की अनुपस्थिति है ।
(c) कोई भी कार्य करने का परमिट है।
(d) इनमें से कोई नहीं
24. किसके मतानुसार, निरंकुश राजतन्त्र भी तभी कायम रह सकता है जब वह राज्य की स्वीकृति पर आधारित हो-
(a) स्पेन्सर के
(b) डार्विन के
(c) मार्क्स के
(d) इनमें से कोई नहीं
25. बोसांके ने किसके तर्क को दोहराते हुए लिखा है कि व्यक्ति को 'स्वतन्त्र होने के लिए विवश' किया जा सकता है-
(a) ग्रीन के
(b) रूसो के
(c) हीगल के
(d) इनमें से कोई नहीं
26. ग्रीन के अनुसार मनुष्य में कितने प्रकार की इच्छायें पाई जाती हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
27. 'राजनीतिक दायित्व के सिद्धान्त पर व्याख्यान' किसकी कृति है?
(a) प्लेटो की
(b) अरस्तू की
(c) ग्रीन की
(d) बेन्थम की
28. ग्रीन ने दण्ड के किस सिद्धान्त को प्रतिपादित किया है-
(a) निवृत्तात्मक सिद्धान्त को
(b) प्रतिफलात्मक सिद्धान्त को
(c) सुधारात्मक सिद्धान्त को
(d) शैक्षणिक सिद्धान्त को
29. निम्न में से किस पुस्तक की रचना ग्रीन ने की है-
(a) पावर्टी ऑफ फिलासफी
(b) फिलासफी ऑफ पावर्टी
(c) रीजन एण्ड रिवोल्यूशन
(d) नैतिकता का प्राक्कथन
30. किस विचारक के सम्बन्ध में यह कहा जा सकता है कि उसने आधुनिक लोक कल्याणकारी राज्य के सिद्धान्त का मार्ग प्रशस्त किया-
(a) स्पेन्सर के
(b) डायसी के
(c) ग्रीन के
(d) बेन्थम के
31. निम्नलिखित अवधारणाओं के विषय में ग्रीन की प्राथमिकता का निर्धारण कीजिए-
1. चेतना
2. राज्य
3. सरकार
4. स्वतन्त्रता
(a) 1 4 3 2
(b) 1 3 2 4
(c) 2 4 1 3
(d) 4 3 1 2
32. ग्रीन की स्वतन्त्रता आधारित है-
(a) रूसो और हीगल के विचारों पर
(b) रूसो और बेन्थम के विचारों पर
(c) बेन्थम और मिल के विचारों पर
(d) हीगल और मिल के विचारों पर
33. ग्रीन के द्वारा उदारवाद पुनर्निरीक्षण निम्न में से किन पुराने सिद्धान्तों का पुनर्जीवन है-
(a) सहमति और प्राकृतिक कानून का
(b) बेन्थम और आस्टिन के न्याय का
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
34. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सही है-
(a) लॉक - रिपब्लिक
(b) प्लेटो - लेवियाथन
(c) ग्रीन - इंग्लैण्ड की क्रान्ति पर व्याख्यान
(d) बेन्थम - तर्क की पद्धति
35. ग्रीन के अनुसार अधिकार के कितने तत्त्व हैं?
(a) 1
(b) 4
(c) 3
(d) इनमें से कोई नहीं
36. निम्न में से कौन-सी पुस्तक ग्रीन की नहीं है-
(a) उदार व्यवस्थापन और अनुबन्धन की स्वतन्त्रता
(b) राजनीतिक दायित्व के सिद्धान्त पर व्याख्यान
(c) साम्यवादी घोषणा पत्र
(d) नैतिकता का प्राक्कथन
37. जो अधिकार कानून द्वारा संरक्षित है और जिन्हें भंग करने वाले को राज्य से दण्ड मिलता है। उसे कौन-सा अधिकार कहते हैं?
(a) कानूनी अधिकार
(b) वैधिक अधिकार
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
38. प्राकृतिक अधिकार नामक शब्द किसके द्वारा प्रयोग किया गया है?
(a) अरस्तू के
(b) ग्रीन के
(c) मैकियावली के
(d) कौटिल्य के
39. ग्रीन के प्राकृतिक अधिकार किस अधिकार की भाँति हैं-
(a) आदर्श अधिकार के
(b) कानूनी अधिकार के
(c) वैधानिक अधिकार के
(d) संवैधानिक अधिकार के
40. किसने इच्छा को राज्य का आधार बनाकर प्रजातन्त्र तथा जनप्रभुत्व का ही प्रतिपादिन किया है-
(a) मिल ने
(b) मार्क्स ने
(c) हॉब्स ने
(d) ग्रीन ने
41. "राज्य हमारे विरुद्ध बल का प्रयोग इस उद्देश्य से करता है कि हम स्वतन्त्र हो सके।" यह विचार किसने व्यक्त किया?
(a) हॉब्स ने
(b) लॉक ने
(c) रूसो ने
(d) बेन्थम ने
42. इस कथन का प्रतिपादन किसने किया कि, "मानवीय चेतना स्वतन्त्रता चाहती है, स्वतन्त्रता में अधिकार का भाव निहित है और अधिकार अपनी रक्षा के हेतु राज्य की माँग करते हैं।"
(a) बार्कर
(b) थामस
(c) गार्नर
(d) वेपर
43. "राज्य का वास्तविक आधार साधिकार शक्ति ही हो सकता है। निराधिकार शक्ति को अधिक से अधिक राज्य का अस्थायी आधार ही माना जा सकता है।" यह कथन किसका है?
(a) रूसो का
(b) ग्रीन का
(c) अरस्तू का
(d) मार्क्स का
44. आन्तरिक स्वतन्त्रता आचारशास्त्र का विषय है और उसका मुख्य अर्थ क्या होगा?
(a) मनोवृत्तियों को वश में करना
(b) उनका दास बन जाना
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
45. राज्य का प्रभावकारी कार्यक्षेत्र आवश्यक रूप से बाधाओं को दूर करना प्रतीत होता है। उपरोक्त कथन का सम्बन्ध है-
(a) उपयोगितावाद से
(b) उदारवाद से
(c) लोक कल्याणकारी राज्य से
(d) समाजवाद से
46. ग्रीन के अनुसार प्राकृतिक अधिकार वे अधिकार हैं-
(a) जो प्राकृतिक अवस्था में थे
(b) जो विधि द्वारा स्वीकृत थे
(c) जिनकी माँग व्यक्ति द्वारा थी
(d) जो व्यक्ति के नैतिक विकास के लिए आवश्यक हैं।
47. ग्रीन की मृत्यु कितने वर्ष की अवस्था में हुई ?
(a) 50 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 46 वर्ष की
(d) 49 वर्ष की
48. स्वतन्त्रता उन कार्यों को करने या उन अवस्थाओं के उपयोग करने की शक्ति है, जो करने तथा उपभोग के योग्य हैं यह कथन किसका है?
(a) ग्रीन का
(b) काण्ट का
(c) हीगल का
(d) बेन्थम का
49. ग्रीन ने किस प्रकार की स्वतन्त्रता का प्रतिपादन किया है-
(a) नकारात्मक
(b) सकारात्मक
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
50. किसके अनुसार जिस प्रकार राज्य के कुछ नैतिक उद्देश्य होते हैं, उसी प्रकार दण्ड के भी उद्देश्य नैतिक होने चाहिए?
(a) हॉब्स के
(b) लॉक के
(c) ग्रीन के
(d) रूसो के
51. दण्ड ऐसी शक्ति है जो स्वतन्त्रता में बाधक है, यह कथन किसका है?
(a) ग्रीन का
(b) बेन्थम का
(c) मार्क्स का
(d) अरस्तू का
52. प्रभुसत्ता या राज्य के कानून के नियमों को बाधित रूप से पालन करने वाली सर्वोच्च शक्ति सामान्य इच्छा में रहती है। यह कथन किसने दिया?
(a) कौटिल्य ने
(b) रूसो ने
(c) मैकियावली ने
(d) गाँधी ने
53. "समझौता सिद्धान्त का वास्तविक दोष यह नहीं है कि यह अनैतिहासिक है, अपितु इसमें यह विचार भी निहित है कि अधिकारों तथा दायित्वों का अस्तित्व समाज से पृथक हो सकता है।" यह कथन किसका है?
(a) ई. बर्क का
(b) ई. बार्कर का
(c) लॉस्की का
(d) ग्रीन का
54. “अधिकार मनुष्य के आन्तरिक विकास के लिए बाह्य परिस्थितियाँ हैं ।" यह कहा था-
(a) जे.रूसो ने
(b) टी. एच. ग्रीन ने
(c) मिल ने
(d) बी. बोसांके ने
55. निम्न में से किसने राज्य के कार्यों के सम्बन्ध में 'बाधाओं को बाधित करना' कहा है?
(a) बोसांके
(b) जे. एस. मिल
(c) स्पेन्सर
(d) ग्रीन
56. सूची-I को सूची-II से मिलाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर दीजिए-
सूची-I | सूची -II |
1. अधिकार समानहित की पूर्ति के लिए एक सहायक शक्ति है जिसका दावा किया गया है और जिसे मान्य किया गया है। | (i) बेन्थम |
2. अधिकार राज्य द्वारा मान्य दावे हैं। | (ii) ग्रीन |
3. राज्य अधिकारों का निर्माण नहीं उन्हें मान्य करता है। | (iii) हॉब्स |
4. व्यक्ति की इच्छाओं को सन्तुष्ट करने वाली शक्ति अधिकार है। | (iv) लॉस्की |
कूट-
1 2 3 d
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (ii) (iii) (iv) (i)
(c) (ii) (i) (iv) (iii)
(d) (iv) (i) (ii) (iii)
57. Liberal Legislation and Freedom of Contract पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) टी. एच. ग्रीन
(b) बेन्थम
(c) रूसो
(d) हीगल
58. ग्रीन के अनुसार राज्य का प्रमुख कर्त्तव्य क्या है?
(a) व्यक्ति के द्वारा उसके व्यक्तित्व का पूर्ण विकास
(b) नैतिकता का विकास
(c) सामाजिक विकास
(d) आध्यात्मिक विकास
59. राज्य नैतिक संस्था होते हुए भी नैतिकता के विकास का अर्थ प्रत्यक्ष रूप से नहीं कर सकता। यह कथन किसका है?
(a) बार्कर
(b) लॉस्की
(c) ग्रीन
(d) हॉब्स
60. किसके भाँति ग्रीन यह मानता है कि, “राज्य नैतिकता की वृद्धि हेतु प्रत्यक्ष रूप से कुछ भी नहीं कर सकता है। वह तो केवल ऐसी परिस्थितियाँ पैदा करता है और उन्हें बनाये रखता है जिनमें कर्त्तव्यों का पालन सुगमता से हो सके।"
(a) हीगल के
(b) काण्ट के
(c) गाँधी के
(d) ग्रीन के
61. “ग्रीन स्वाधीनता की सृजनता के लिए बल का प्रयोग करता है।" यह कथन किसका है?
(a) मिल का
(b) कॉण्ट का
(c) रूसो का
(d) बार्कर का
62. हीगल राज्य की इच्छा को निरंकुश मानता है लेकिन किसके द्वारा इसे सामान्य इच्छा पर आधारित माना गया है-
(a) ग्रीन के
(b) हॉब्स के
(c) मिल के
(d) इनमें से कोई नहीं
63. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है-
(a) पालिटिक्स - ऑस्टिन
(b) लेक्चर्स ऑन प्रिन्सिपल्स ऑफ पालिटिक्ल आढिलगेशन - ग्रीन
(c) लेवियाथन - हॉब्स
(d) लॉज - प्लेटो
64. किसके अनुसार 'प्रभुसत्ता या राज्य के कानूनों का बाधित रूप से पालन करने वाली सर्वोच्च शक्ति सामान्य इच्छा में रहती है।'
(a) मैक्गवर्न में
(b) आस्टिन के
(c) रूसो के
(d) बेन्थम के
65. "जो करने योग्य है और इनके करने में जहाँ वह बाधाओं के कारण असमर्थ हो। उन बाधाओं को चूर करे ।" यह कथन किसका है?
(a) ग्रीन का
(b) मैकियावली का
(c) बार्कर का
(d) लॉस्की का
66. “मानव चेतना स्वतन्त्रता को आधारभूत मानती है, स्वतन्त्रता को जन्म देती है और अधिकार राज्य की माँग करते हैं। यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) मिल का
(c) ग्रीन का
(d) मैकियावली का
67. कल्याणकारी राज्य की अवधारणा का सैद्धान्तिक स्रोत है-
(a) मार्क्सप्तर संशोधनवादी
(b) मिल, ग्रीन व लॉस्की
(c) ब्रिटिश समाजवादी विचारक
(d) उपरोक्त सभी
68. "आँख के बदले आँख और दाँत के बदले दाँत” यह सिद्धान्त किसने दिया?
(a) हॉब्स ने
(b) ग्रीन ने
(c) रूसो ने
(d) डायसी ने
69. दण्ड के सम्बन्ध में ग्रीन के अनुसार कितने सिद्धान्त प्रचलित रहे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
70. "सामाजिक हित इस बात की माँग करता है कि समाज में विभिन्न व्यक्ति विभिन्न स्थान ग्रहण करें। विभिन्न स्थान ग्रहण करने के लिए अलग-अलग प्रकार के साधन चाहिए और इस प्रकार सम्पत्ति का भेद सामाजिक हित में होता है।" ये शब्द किसके हैं?
(a) ग्रीन के
(b) बार्कर के
(c) बेपर के
(d) लॉस्क के
71. निम्न में से किस विचारक के बारे में यह कहा जा सकता है कि उसने आधुनिक लोककल्याणकारी राज्य के सिद्धान्त का कार्य प्रशस्त किया?
(a) स्पेन्सर ने
(b) टी. एच. ग्रीन ने
(c) बेन्थम ने
(d) डायसी ने
72. "समाज के विरुद्ध अधिकार परस्पर विरोधी अभिव्यक्ति है।" यह कथन किसका है?
(a) बेन्थम का
(b) मिल का
(c) ग्रीन का
(d) काण्ट का
73. "अपने उद्देश्य और प्रकृति की दृष्टि से सकारात्मक है।" यह विचार किसने दिया?
(a) मार्क्स ने
(b) बार्कर ने
(c) पारसन्स ने
(d) लासवेल ने
74. किसके अनुसार, "युद्ध की स्थिति राज्य की सर्वशक्तिमत्ता का द्योतक नहीं है।"
(a) ग्रीन के
(b) बोसांके के
(c) मैकाइवर के
(d) डिग्वी के
75. उदारवाद के प्रत्ययवादी संशोधन का नेतृत्व किसने किया था?
(a) पैडले ने
(b) हाबहाउस ने
(c) ग्रीन ने
(d) बोसांके ने
76. नीचे लिखे गए चिन्तकों में से किन लोगों ने राज्य को शक्ति के रूप में परिभाषित किया है?
1. मैकियावली ने
2. ग्रीन ने
3. नीत्से ने
4. कैटलीन ने
सही उत्तर निम्न कूटों से चुने-
(a) 1,2,3,4
(b) 1,2 तथा 3
(c) 2,3 तथा 4
(d) 1,3 तथा 4
77. कल्याणकारी राज्य की आधुनिक अवधारणा का अग्रदूत कौन है?
(a) ग्रीन
(b) बेन्थम
(c) लॉस्की
(d) गार्नर
78. इंग्लिश (ब्रिटिश) उदारवाद में समष्टिवादी विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(a) बैडले ने
(b) बोसांके ने
(c) ग्रीन ने
(d) उपर्युक्त सभी ने
79. उदारवाद के प्रत्ययवादी संशोधन का नेतृत्व किसने किया-
(a) बैडले ने
(b) बोसांके ने
(c) हॉबहाउस ने
(d) ग्रीन ने
80. ग्रीन स्वतन्त्रता को किस रूप में व्याख्यायित करते हैं-
(a) नियन्त्रण का अभाव
(b) कुछ भी करने की मनमानी
(c) विधि का अभाव
(d) करने योग्य कार्य करने की क्षमता
81. निम्न में से किस एक राजनीतिक दार्शनिक को 'खोखली स्वतन्त्रता तथा अमूर्त व्यक्ति का पैगम्बर माना जाता है।
(a) मिल को
(b) ग्रीन को
(c) लॉक को
(d) इनमें से कोई नहीं
82. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कथन (R) कहा गया है-
कथन (A)- टी. एच. ग्रीन के लिए राज्य का आधार इच्छा है, न कि शक्ति।
कारण (R)- ग्रीन सर्व सत्तावादी था।
उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नांकित में से कौन-सा एक सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (R) सही है, परन्तु (A) गलत है।
83. "ग्रीन द्वारा युद्ध की निन्दा उसके व्याख्यानों में सर्वश्रेष्ठ एवं ओजपूर्ण है।" यह कथन किसका है?
(a) सिसरो
(b) बार्कर
(c) रॉल्स
(d) सुकरात
84. “पक्का परम्परावादी होने तथा नैतिकता को बहुत महत्त्व देने के कारण ग्रीन का विश्वास था कि राज्य के द्वारा उन संस्थाओं एवं दशाओं को समाप्त कर दिया जाना चाहिए जो अनैतिकता की ओर ले जाती हैं। उसका कहना था कि राज्य चाहे किसी व्यक्ति पर नैतिकता लाद न सके, किन्तु वह उन दशाओं को मिटा सकता है जो मनुष्यों को अनैतिक बनाने के लिए आकर्षित करती हैं।" यह कथन किसका है?
(a) लॉस्की
(b) ग्रीन
(c) मिल
(d) बार्कर
85. सूची-I को सूची-II से मिलाइए-
सूची-I | सूची-II |
1. J.S. Mill | (i) प्रिंसिपल्स ऑफ पॉलिटिकल आबलिगेशन |
2. टी. एच. ग्रीन | (ii) ए थ्योरी ऑफ जस्टिस |
3. एच. जे. लॉस्की | (iii) द ग्रुप माइन्ड |
4. जॉन राल्स | (iv) ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स ऑन लिबर्टी (v) ऑन लिबर्टी |
कूट-
1 2 3 4
(a) (v) (i) (iv) (ii)
(b) (i) (iii) (ii) (iv)
(c) (v) (i) (iii) (ii)
(d) (i) (v) (iv) (iii)
86. "हीगल से पृथक करने वाली सबसे चौड़ी खाई है।" यह मत किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) बेन्थम का
(c) बेपर का
(d) काण्ट का
87. सूची-I को सूची-II से मिलाइए-
सूची-I | सूची -II |
1. राज्य दमन का एक कृत्रिम चक्र है। | (i) स्पेन्सर |
2. राज्य एक जीवधारी है। | (ii) ग्रीन |
3. राज्य पूर्ण नैतिक विकास की आवश्यक परिस्थिति का सृजन करता है। | (iii) जे. एस. मिल |
4. राज्य एक आवश्यक बुराई है। | (iv) मार्क्स |
कूट-
1 2 3 4
(a) (iii) (ii) (iv) (i)
(b) (iv) (i) (ii) (iii)
(c) (i) (iv) (iii) (ii)
(d) (ii) (iii) (i) (iv)
88. सूची-I को सूची-II से मिलाइए-
सूची-I (अधिकारों के सिद्धान्त) | सूची-II (प्रवक्ता) |
1. अधिकारों का आदर्शवादी सिद्धान्त | (i) एडमण्ड बर्क. |
2. अधिकारों का नैसर्गिक सिद्धान्त | (ii) जेरेमी बेन्थम |
3. अधिकारों का ऐतिहासिक सिद्धान्त | (iii) जॉन लॉक |
4. अधिकारों का वैधानिक सिद्धान्त | (iv) टी. एच. ग्रीन |
कूट-
1 2 3 4
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (ii) (i) (iv) (iii)
(c) (iii) (iv) (ii) (i)
(d) (iv) (iii) (i) (ii)
89. "जहाँ तक उसके इच्छा होने का सम्बन्ध है, वह सामान्य नहीं है और जहाँ तक वह सामान्य है वहाँ तक इच्छा नहीं है।" यह कथन किसका है?
(a) लॉस्की का
(b) बार्कर का
(c) हॉब हाउस का
(d) स्पेन्सर का
90. यह कथन किसका है कि, “मानव चेतना से स्वतन्त्रता का प्रादुर्भाव होता है । स्वतन्त्रता में अधिकार समाहित है और अधिकार राज्य की माँग करते हैं।"
(a) मिल का
(b) ग्रीन का
(c) लॉक का
(d) रूसो का
91. यह कथन किसका है कि, “संस्थाएँ विवेक की प्रतिमूर्ति होती हैं।"
(a) बिलोबी का
(b) ग्रीन का
(c) लॉस्की का
(d) बोदाँ का
92. "ग्रीन प्रभुसत्ता की आधुनिक समस्या के छोर तक पहुँच कर, उसे छूकर ही रह जाता है। उसका हल नहीं दे पाता।" यह मत किसने दिया?
(a) स्टालिन ने
(b) लेनिन ने
(c) पॉपर ने
(d) मैकाइवर ने
93. किसने, “उदारवाद और आदर्शवाद दोनों को विशुद्ध किया है और दोनों के बीच समन्वय स्थापित किया है।"
(a) लॉस्की ने
(b) ग्रीन ने
(c) गेटेल ने
(d) बाटोमोर ने
94. "ग्रीन एक कल्पनाशील आदर्शवादी और गम्भीर यथार्थवादी था।" यह कथन किसका है?
(a) रोजनबर्ग र्का
(b) काम्टे का
(c) बार्कर का
(d) पॉपर का
95. किसके अनुसार, “राज्य का दैवीकरण किए बिना और उसे निरपेक्ष अधिकारों के साथ जोड़े बिना ही उसका आदर्शीकरण कर दिया।"
(a) ग्रीन के
(b) मैक्सी के
(c) मिल के
(d) बार्कर के
96. 'सीमित सम्प्रभुता का सिद्धान्त' किसने दिया ?
(a) स्पेन्सर ने
(b) लेवीस्ट्रॉस ने
(c) ग्रीन ने
(d) लॉस्की ने
97. "ग्रीन का प्रभाव अत्यधिक व्यापक था. क्योंकि उसने हीगल के इस सिद्धान्त को, कि व्यक्ति व समाज अपृथक्करणीय है, सही ही नहीं माना, वरन् उसने राज्य को महानतम् बनाए बिना उसे आदर्श की स्थिति प्रदान कर दी।" यह कथन किसने दिया?
(a) फिलिपडोयल ने
(b) लॉस्की ने
(c) लिण्डसे ने
(d) अरस्तू ने
98. 'राज्य का कार्यक्षेत्र सम्बन्धी सिद्धान्त' किसने प्रतिपादित किया-
(a) लेनिन ने
(b) ग्रीन ने
(c) मार्क्स ने
(d) प्लेटो ने
99. सूची-I को सूची-II से मिलाइए-
सूची-I (लेखक) सूची-II (पुस्तक)
1. जे. एस. मिल (i) ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स
2. एच. जे. लॉस्की (ii) ऑन लिबर्टी
3. टी. एच. ग्रीन (iii) ए थ्योरी ऑफ जस्टिस
4. जॉन राल्स (iv) प्रिंसिपल ऑफ पॉलिटिकल आब्लीगेशन
कूट-
1 2 3 4
(a)(ii) (i) (iv) (iii)
(b)(i) (ii)(iii)(iv)
(c)(iv) (iii(ii) (i)
(d)(iii)(ii)(i) (iv)
100. किसने, “उदारवाद को एक हित की बजाय एक विश्वास का रूप दिया है। उसने व्यक्तिवाद को नैतिक तथा सामाजिक एवं आदर्शवाद को सुसभ्य तथा सुरक्षित बनाया है। कम से कम अंग्रेज उसके कार्य को कम महत्त्वपूर्ण नहीं मानेंगे।" कहा है-
(a) ग्रीन ने
(b) बार्कर ने
(c) पारसन्स ने
(d) हरबर्ट ने
101. राज्य का कार्य 'नैतिक जीवन के मार्ग की बाधाओं को बाधित करना हैं।" ये किसने कहा?
(a) हॉब्स ने
(b) लॉक ने
(c) ग्रीन ने
(d) रूसो ने
102. यह कथन किसका है कि, “उसके दर्शन में स्वेच्छाकारी शासन के बीज निहित हैं क्योंकि उसके दर्शन में ऐसे कोई नियन्त्रक तत्त्व विद्यमान नहीं हैं जो शासन की निरंकुश प्रवृत्ति को बढ़ने से रोकते हैं।"
(a) हॉब हाउस ने
(b) मैकाइवर ने
(c) हीगल ने
(d) रूसो ने
103. कौन-सा कथन टी. एच. ग्रीन का है-
(a) सामनता की चाह स्वतन्त्रता की आशा को निष्फल बनाती है।
(b) समानता स्वतन्त्रता का शत्रु न होकर उसके संरक्षण के लिए पूर्णत: आवश्यक है।
(c) प्रकृति ने मनुष्यों को समान बनाया है।
(d) जब तक मनुष्यों की आवश्यकताओं और क्षमताओं में भिन्नता है तब तक व्यवहार की एकरूपता और प्रतिफल को एकरूपता हो ही नहीं सकती।
104. “ अधिकार वे बाह्य शर्तें हैं जो मनुष्य के आन्तरिक विकास के लिए आवश्यक हैं।" यह कथन किसका है?
(a) हीगल का
(b) ग्रीन का
(c) बोसांके का
(d) लॉस्की का
105. बिटिश आदर्शवाद के प्रवर्तक के रूप में कौन विख्यात है?
(a) ग्रीन
(b) प्लेटो
(c) वेपर
(d) बार्कर
106. ग्रीन (ब्रिटिश आदर्शवाद) जिसका जन्म किस शताब्दी के पूर्वार्द्ध में आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रांगण में हुआ?
(a) 18वीं
(b) 19वीं
(c) 17वीं
(d) 15वीं
107. ब्रिटिश आदर्शवादी दार्शनिकों ने जर्मन आदर्शवाद के विचारों को समग्र रूप में नहीं वरन् कतिपय महत्त्वपूर्ण संशोधनों के साथ ही स्वीकार किया। उन्होंने हींगल की अपेक्षा काण्ट का अधिक अनुसरण किया। यह कथन किसने दिया?
(a) गैटिल ने
(b) मैकाइवर ने
(c) अरस्तू ने
(d) इनमें से कोई नहीं
108. जब इन नैतिक अधिकारों को कानूनी स्वरूप प्राप्त हो जाता है तो वे वैधानिक अधिकार बन जाते हैं। यह विचार किसने दिया?
(a) ग्रीन ने
(b) काण्ट ने
(c) हीगल ने
(d) प्लेटो ने
109. "नागरिक जीवन के सहवास का महत्त्व इस बात में निहित है कि उसमें मानवीय इच्छा और विवेक को नैतिक संस्थाओं के माध्यम से यथार्थ रूप दे दिया जाये।" यह कथन किसका है-
(a) बार्कर का
(b) लेनिन का
(c) ग्रीन का
(d) रूसो का
|