बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. प्लेटो का जन्म कब हुआ?
(a) 328 ई. पूर्व में
(b) 428 ई. पूर्व में
(c) 428 ई. में
(d) 328 ई. में
2. प्लेटो का वास्तविक नाम क्या था?
(a) अरस्तू
(b) सुकरात
(c) अरिस्तोक्लीज
(d) इनमें से कोई नहीं
3. प्लेटो किसका शिष्य था?
(a) अरस्तू का
(b) सुकरात का
(c) हॉब्स का
(d) लॉक का
4. प्लेटो का जन्म कहाँ हुआ?
(a) इटली में
(b) मिस्र में
(c) एथेन्स में
(d) इनमें से कोई नहीं
5. प्लेटो का शिष्य कौन था?
(a) अरस्तू
(b) सुकरात
(c) मैकियावली.
(d) हॉब्स
6. मनुष्य के व्यवहार के तीन मुख्य स्रोत कौन से हैं?
(a) रुपया, धन, सम्पत्ति
(b) इच्छा, तृष्णा, भावना
(c) क्रोध, बल, हिंसा
(d) इनमें से कोई नहीं
7. प्लेटो के अनुसार राज्य की जनसंख्या होनी चाहिए-
(a) 10,000
(b) 5040
(c) 1,00,000
(d) इनमें से कोई नहीं
8. "न्याय मानव आत्मा की उचित अवस्था है। यह मानव स्वभाव की प्राकृतिक माँग है।" यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) अरस्तू का
(c) प्लेटो का
(d) मैकियावली का
9. प्लेटो की शिक्षा प्रणाली के अनुसार संगीत की शिक्षा कितने से कितने आयु के मध्य दी जाती थी?
(a) 0-5 वर्ष
(b) 5-10 वर्ष
(c) 11-15 वर्ष
(d) 15-20 वर्ष
10. प्लेटो की शिक्षा प्रणाली के अनुसार कितनी परीक्षाओं का उल्लेख मिलता है?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
11. "परिवार एक ऐसा स्थान है जहाँ मनुष्य की प्रतिभा का हनन होता है तथा पत्नी की मानसिक शक्ति चौके-चूल्हे में बर्बाद हो जाती है।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) प्लेटो का
12. "न्याय आत्मा का आन्तरिक सद्गुण है।" यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) अरस्तू का
(c) प्लेटो का
(d) इनमें से कोई नहीं
13. पश्चिमी जगत का प्रथम साम्यवादी विचारक किसे माना जाता है?
(a) मैकियावली को
(b) प्लेटो को
(c) रूसो को
(d) लॉक को
14. "यदि प्लेटो आज जीवित होते तो वे आधुनिक साम्यवादियों से भी प्रबल साम्यवादी होते" यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) अरस्तू का
(c) मैक्सी का
(d) प्लेटो का
15. प्लेटो के साम्यवाद को किसने कहा कि, "यह समर्पण का मार्ग है और इस समर्पण की माँग सर्वोत्तम और केवल सर्वोत्तम मनुष्य से ही की गई है।”
(a) मैक्सी ने
(b) बार्कर ने
(c) नैटार्प ने
(d) प्लेटो ने
16. “जहाँ राजा सद्गुणी है वहाँ कानून आवश्यक है और जहाँ राजा सद्गुणी नहीं है वहाँ कानून निरर्थक है।" यह कथन किसका है?
(a) बार्कर का
(b) कन्फ्यूशियस का
(c) फोस्टर का
(d) इनमें से कोई नहीं
17. प्लेटो ने शिक्षण संस्था 'अकादमी' की स्थापना कब की?
(a) 347 ई. पूर्व में
(b) 388 ई. पूर्व म
(c) 428 ई. पूर्व में
(d) इनमें से कोई नहीं
18. प्लेटो की संस्था 'अकादमी' में किन-किन विषयों की प्रधानता थी?
(a) इतिहास और अर्थशास्त्र की
(b) गणितशास्त्र और ज्यामिती की
(c) समाजशास्त्र और मानवशास्त्र की
(d) इनमें से कोई नहीं
19. प्लेटो के ग्रन्थों की संख्या बताई जाती है-
(a) 36-38
(b) 38-40
(c) 40-45
(d) 12-35
20. "प्लेटो के न्याय सम्बन्धी विवेचना में उसके राजनीतिक दर्शन के समस्त तत्त्व शामिल हैं।" यह कथन किसका है?
(a) डनिंग का
(b) ईबन्सटीन का
(c) रसेल का..
(d) इनमें से कोई नहीं
21. "सच्चे दार्शनिक को स्वभाव से ही शान्त होना चाहिए, वह शान्त के साम्राज्य में निवास करता है।" यह कथन किसका है?
(a) बार्कर का
(b) नेटलशिप का
(c) प्लेटो का
(d) फास्टर का
22. 'दार्शनिक के द्वारा शासन' से प्लेटो का तात्पर्य है-
(a) विद्वता का शासन
(c) अहंकारी का शासन
(b) क्रोधी का शासन
(d) इनमें से कोई नहीं
23. निम्न में से कौन-सी पुस्तक प्लेटो द्वारा नहीं लिखी गई?
(a) द रिपब्लिक
(b) द लॉज
(c) एथिक्स
(d) क्रीटो
24. आदर्शवादी सिद्धान्त से जुड़े हैं-
(a) पैरेटो.
(b) बर्क
(c) प्लेटो
(d) रूसो
25. निम्न में से किस पुस्तक का लेखक प्लेटो है-
(a) रिपब्लिक का
(b) द लॉज का
(c) स्टेट्मैन
(d) इनमें से कोई नहीं
26. सुमेलित कीजिए-
सूची-I सूची-II
1. प्लेटो (i) द प्रिंस
2. अरस्तू (ii) द रिपब्लिक
3. मैकियावली (iii) पॉलिटिक्स
4. रूसो (iv) सोशल कान्ट्रेक्ट
कूट-
1 2 3 4
(a)(ii) (iii) (i) (iv)
(b)(i) (iv) (ii)(iii)
(c)(iv) (ii) (iii)(i)
(d)(iii)(iv) (ii) (i)
27. “मैं ईश्वर के प्रति कृतज्ञ हूँ कि मैं यूनानी के रूप में पैदा हुआ, बर्बर के रूप में नहीं, मैं स्वतन्त्रजन के रूप में पैदा हुआ, दास के रूप में नहीं, मैं पुरुष के रूप में पैदा हुआ, स्त्री के रूप में नहीं और सबसे बड़ी बात यह है कि मैं सुकरात के युग में पैदा हुआ।" यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) अरस्तू का
(c) प्लेटो का
(d) मैकियावली का
28. "रिपब्लिक राजनीतिशास्त्र का ग्रन्थ नहीं शिक्षा पर लिखा गया सर्वश्रेष्ठ ग्रन्थ है।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) इनमें से कोई नहीं
29. “दर्शन प्रौढ़ अवस्था के लिए है, युवावस्था के लिए नहीं।" यह कथन किसका है?
(a) सेबाइन का
(b) क्वाथर का
(c) बार्कर का
(d) इनमें से कोई नहीं
30. “शिक्षा-दीक्षा का कार्य जन्म से पूर्व ही आरम्भ हो जाना चाहिए।" यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) प्लेटो का
(c) अरस्तू का
(d) इनमें से कोई नहीं
31. "प्लेटोवादी पुत्र होने की अपेक्षा तो निकट सम्बन्धी होना कहीं अधिक उत्तम है।" यह शब्द किसके हैं?
(a) अरस्तू के
(b) सुकरात के .
(c) प्लेटो के
(d) हॉब्स के
32. “सत्ता मनुष्य को भ्रष्ट कर देती है और निरंकुश सत्ता पूर्ण रूप से भ्रष्ट कर देती है।" यह कथन किसका है?
(a) सिसरो का
(b) सेबाइन का
(c) लार्ड एक्टन का
(d) इनमें से कोई नहीं
33. प्लेटो के आदर्श राज्य को 'प्रबुद्ध निरंकुशवाद' की संज्ञा किसने दी है?
(a) सेबाइन ने
(b) हॉब्स ने
(c) बार्कर ने
(d) सिसरो ने
34. "उचित नेतृत्व, उचित सुरक्षा, उचित पोषण, आदर्श राज्य के अपरिहार्य तत्त्व हैं।" यह कथन किसका है?
(a) मैक्सी का
(b) वेपर का
(c) बार्कर का
(d) सेबाइन का
35. प्लेटो सर्वोत्तम शासन-प्रणाली की खोज में कितने वर्षों तक मिस्र, इटली और यूनान के नगरों का भ्रमण करता रहा?
(a) 8 वर्षों
(b) 12 वर्षों
(c) 16 वर्षों
(d) 20 वर्षों
36. प्लेटो द्वारा स्थापित शिक्षणालय के प्रवेश द्वार पर कौन से शब्द अंकित थे?
(a) प्लेटो से अपरिचित कोई व्यक्ति यहाँ प्रवेश न करे।
(b) ज्यामिति से अपरिचित कोई व्यक्ति यहाँ प्रवेश न करे।
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
37. प्लेटो की मृत्यु कितने वर्ष की आयु में हुई?
(a) 71 वर्ष
(b) 81 वर्ष
(c) 91 वर्ष
(d) 61 वर्ष
38. "व्यायाम मस्तिष्क के लिए शरीर को शिक्षित करना है। इसके द्वारा व्यक्ति में सहनशीलता एवं साहस के गुणों का विकास कराया जा सकता है।" यह शब्द किसके हैं?
(a) वेपर के
(b) बार्कर के
(c) सिसरो के
(d) रूसो के
39. प्लेटो की मृत्यु कब हुई-
(a) 367 ई. पूर्व में
(b) 347 ई. पूर्व में
(c) 357 ई. में
(d) 377 ई. पूर्व में
40. प्लेटो के जीवन में 399 ई. पूर्व मोड़ आया तब उनकी उम्र कितनी थी?
(a) 18 वर्ष
(b) 28 वर्ष
(c) 38 वर्ष
(d) 48 वर्ष
41. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का सही प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
1. एक व्यक्ति का शासन (i) भीड़तन्त्र
2. कुछ व्यक्ति का शासन (ii) लोकतन्त्र
3. बहुत व्यक्तियों का शासन (iii) कुलीनतन्त्र
4. बहुत निर्धनों का शासन (iv) राजतन्त्र
कूट-
1 2 3 4
(a)(iv) (iii)(ii) (i)
(b)(i) (ii) (iii)(iv)
(c)(ii) (iii)(iv) (i)
(d)(iii)(ii) (i) (iv)
42. प्लेटो का न्याय सिद्धान्त आधारित है-
(a) आधुनिक कानून के स्वरूप पूर
(b) न्यायिक प्रक्रिया पर
(c) अपराध के विशेषीकरण पर
(d) कार्य के विशेषीकरण पर
43. प्लेटो के साम्यवाद का सिद्धान्त है-
(a) संरक्षक वर्ग के लिए
(b) सैनिक वर्ग के लिए
(c) संरक्षक व सैनिक वर्ग के लिए
(d) उत्पादक वर्ग के लिए
44. निम्न में से कौन-सा युग्म सही रूप से सुमेलित नहीं है-
(a) हॉब्स - लेवयाथन
(b) अरस्तू - पॉलिटिक्स
(c) प्लेटो- दि प्रिन्स
(d) रूसो-सोशल कांट्रेक्ट
45. "राज्य ओक या चट्टान से नहीं बल्कि उसमें निवास करने वाले व्यक्तियों के चरित्र से उत्पन्न होता है।" यह कथन किसका है?
(a) जे.एस. मिल
(b) हॉब्स
(c) लॉक
(d) प्लेटो
46. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है-
(a) मैं और भय दोनों जुड़वा भाई हैं। - जे.एस. मिल
(b) राज्य व्यक्ति का विराट रूप है। -प्लेटो-
(c) मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। -हॉब्स
(d) स्वतन्त्रता बन्धनों का अभाव है। - अरस्तू
47. 'दि लॉज' किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?
(a) हॉब्स
(b) अरस्तू
(c) प्लेटो
(d) इनमें से कोई नहीं
48. "प्लेटो दर्शन है और दर्शन प्लेटो है।" यह कथन किसका है?
(a) मैक्सी
(b) केटलिन
(c) एमर्सन
(d) वेपर
49. दर्शन का पोप (The Pope of Philosophy) की संज्ञा प्लेटो को किसने दी है?
(a) एमर्सन ने
(b) केटलिन ने
(c) वेपर ने
(d) बार्कर ने
50. "प्लेटो की रिपब्लिक का एक अंश काल्पनिक है और एक अंश आदर्शवादी। काल्पनिक अंश मृत हैं और पुनर्जीवित नहीं होगा लेकिन आदर्शवाद अंश अमर है।" यह कथन किसका है।
(a) सिसरो का
(b) दान्ते का
(c) प्लेटो का
(d) जेनेट का
51. प्लेटो ने एथेन्स में कितने आतताइयों का शासन और नैतिक आदर्शों का पराभाव देखा-
(a) 20 आतताइयों का
(b) 30 आतताइयों का
(c) 40 आतताइयों का
(d) इनमें से कोई नहीं
52. प्लेटो का यह विश्वास है कि शासन सत्ता केवल उन लोगों के हाथ में होनी चाहिए, जो-
(a) आर्थिक स्वार्थों से लिप्त हों.
(b) अहंकार से लिप्त हों
(c) आर्थिक स्वार्थों से निर्लिप्त तथा आकर्षणों से परे हों।
(d) इनमें से कोई नहीं
53. उसके खूब भरे हुए चौड़े कन्धों के कारण उसका नाम प्लेटो किस विषय के शिक्षक ने दिया?
(a) गणित के
(b) व्यायाम के
(c) राजनीति के
(d) इनमें से कोई नहीं
54. प्लेटो ने जब सुकरात के विद्यालय में प्रवेश किया तो वह उस समय कितने वर्ष का था?
(a) 10 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 40 वर्ष
55. प्लेटो की सर्वोत्तम कृति है-
(a) क्रीटो
(b) रिपब्लिक
(c) गोर्जिया
(d) फेडो
56. "सत्य बोलना और दूसरों के ऋण को चुका देना ही न्याय है।" यह कथन किसका है?
(a) थ्रेसीमेकस
(b) सिफालस
(c) पोली मार्कस
(d) इनमें से कोई नहीं
57. "शक्तिशाली का हित साधन ही न्याय है।" यह कथन किसका है?
(a) सेबाइन का
(b) थ्रेसीमेकस का
(c) सिफालस का
(d) पोली मार्कस का
58. “न्याय एक कला है, कला चतुराई के साथ प्रयोग करने का नाम है। अतः मित्र के प्रति श्रेष्ठ और शत्रु के प्रति घृणित व्यवहार ही न्याय है।" यह कथन किसका है?
(a) सिफालस का
(b) मैक्सी का
(c) पोली मार्कस का
(d) सेबाइन का
59. "न्याय भय का शिशु है।" यह शब्द किसके हैं?
(a) क्वायरे के
(b) ग्लाडकन के
(c) फोस्टर के
(d) वेपर के
60. “राज्य किसी पत्थर या लकड़ी से नहीं उत्पन्न हुआ है, अपितु वह मानवों के मस्तिष्क अथवा बुद्धि की उपज है।" यह कथन है-
(a) सुकरात का
(b) प्लेटो का
(c) अरस्तू का
(d) इनमें से कोई नहीं
61. कौन आदर्शवादी विचारक है?
(a) प्रोथां
(b) मार्क्स
(c) प्लेटो
(d) इनमें से कोई नहीं.
62. आदर्शवाद निम्न में से किस नाम से नहीं जाना जाता?
(a) कल्पनावाद
(b) रहस्यवाद
(c) आतंकवाद
(d) तत्त्ववाद
63. प्लेटो का शिष्य किसे कहा जाता.
(a) सुकरात को
(b) अरस्तू को
(c) रूसो को
(d) लॉक को
64. "प्लेटो का साम्यवाद अध्यात्मिक बुराईयों का भौतिक निदान है।" यह शब्द किसके हैं?
(a) हॉब्स के
(b) लॉक के
(c) अरस्तू के
(d) रूसो के
65. "दार्शनिक शासक प्लेटो स्वयं है और रिपब्लिक उसके शासक बनाये जाने का दावा है।" यह कथन किसका है?
(a) पापर का
(b) बार्कर को
(c) मैक्सी का
(d) वेपर का
66. प्लेटो की प्रसिद्ध कृति 'रिपब्लिक' का मूल आधार न्याय था, तो आत्मनियन्त्रण इसकी किस कृति का मूल आधार है-
(a) स्टेट्समैन का
(b) लॉज का
(c) क्रीटो का
(d) इनमें से कोई नहीं
67. “विश्वास करो, आज्ञा-पालन करो और संघर्ष करो" किसका कथन है-
(a) कैटलीन का
(b) जेनेट का
(c) मुसोलिनी का
(d) लेनिन का
68. “प्लेटोवादी दर्शन का प्रमुख तत्त्व है संयम, सामाजिक, काम सम्बन्ध विषयक और व्यक्तिगत संयम" यह शब्द किस विचारक के हैं?
(a) प्लेटो के
(b) अरस्तू के
(c) कैटलिन के
(d) मुसोलिन के
69. “ग्रेट पॉलिटिकल थिंकर्स-प्लेटो टू प्रजेन्ट" किसकी रचना है?
(a) एवेन्स्टीन की
(b) सेबाइन की
(c) स्पेन्सर की
(d) एमशन की
70. कार्य विशेषीकरण सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन थे-
(a) बेन्थम
(b) प्लेटो
(c) हॉब्स
(d) लॉक
71. प्लेटो के अनुसार किसमें सभी समयों और सभी अस्तित्वों को एकत्रित किया जा सकता है?
(a) वीरता में
(b) साहस में
(c) एकता में
(d) धैर्य में
72. प्लेटो के समस्त चिन्तन पर सबसे अधिक प्रभाव किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) सुकरात का
(c) मैकियावली का
(d) रूसो का
73. प्लेटो की कौन-सी कृति को दोहरा शीर्षक प्राप्त है?
(a) द लॉज को
(b) स्टेटसमैन को
(c) रिपब्लिक को
(d) क्रीटो को
74. “यह एक ऐसे विज्ञान की वाणी है, यह बुद्धि के ऐसे विश्वास की घोषणा है जो ज्ञानादेय में ही उन शक्तियों का आभास करता है, जिन पर सामाजिक प्रगति निर्भर रहनी चाहिए।" यह कथन किसका है?
(a) मैक्सी का
(b) सेबाइन का
(c) वेपर का
(d) मुसोलिन का
75. "अच्छे व्यक्तिगत जीवन के आधार पर ही एक अच्छी राजनीतिक इकाई का निर्माण हो सकता है और अच्छे राज्य में ही अच्छे व्यक्तियों का निर्माण सम्भव है।" यह मानना किसका है?
(a) प्लेटो का
(b) सुकरात का
(c) अरस्तू का
(d) रूसो का
76. किसकी दृष्टि में, "वह राज्य न्याय पर आधारित है जिसमें नागरिक अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों से अपने जिम्मे के कार्य सम्पन्न करते हैं?"
(a) सुकरात की
(b) प्लेटो की
(e) अरस्तू की
(d) लॉक की
77. आदर्श राज्य द्वारा प्रदत्त शिक्षा योजना की किस विशेषता पर प्लेटो जोर देता है-
(a) शिक्षा राज्य द्वारा दी जानी चाहिए।
(b) शिक्षा का उद्देश्य शरीर और मस्तिष्क दोनों का विकास करना है।
(c) स्त्री और पुरुषों के लिए एक ही प्रकार की शिक्षा दी जानी चाहिए।
(d) उपर्युक्त सभी
78. प्लेटो के आदर्श राज्य का दूसरा आधार स्तम्भ है-
(a) साम्यवाद
(b) मार्क्सवाद
(c) उदारवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
79. प्लेटो अपने आदर्श राज्य की बागडोर किसको प्रदान करता है?
(a) सैनिक वर्ग को
(b) दार्शनिक वर्ग को
(c) मजदूर वर्ग को
(d) सभी को
80. "आदर्श राज्य की अवधारणा अव्यवहारिक है।" यह कथन किसका है?
(a) रसेल का
(b) डनिंग का
(c) बार्कर का
(d) मैक्सी का
81. आदर्श राज्य को रोमांसवाद की संज्ञा किसने दी है?
(a) पापर ने
(b) रसेल ने
(c) डनिंग ने
(d) प्लेटो ने
82. प्लेटो ने न्याय शब्द का प्रयोग वैधानिक अर्थ में न करके किस अर्थ में किया है-
(a) राजनीति अर्थ में
(b) नैतिक अर्थ में
(c) धार्मिक अर्थ में
(d) इनमें से कोई नहीं
83. "न्याय वह सम्पूर्ण सद्गुण है जो हम एक-दूसरे के साथ अपने व्यवहार में प्रदर्शित करते हैं।" यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) अरस्तू का
(c) प्लेटो का
(d) हॉब्स का
84. प्लेटो न्याय को मानता है-
(a) आत्मा की अन्तःकरण की वस्तु,
(b) आत्मा की बाध्यकरण की वस्तु
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
85. "मेरा स्थान और उसके कर्त्तव्य यही न्याय है।" यह कथन किसका है?
(a) मुसोलिन का
(b) मैक्सी का
(c) कैटलिन का
(d) सिफालस का
86. प्लेटो का न्याय सिद्धान्त वर्तमान समय में लागू करना-
(a) सम्भव है
(b) सम्भव नहीं है
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
87. प्लेटो ने शिक्षा को दार्शनिक दृष्टिकोण से देखते हुए माना है कि मानवीय आत्मा है-
(a) एक क्रियाशील शक्ति
(b) एक निष्क्रिय शक्ति
(c) एक भ्रम की शक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
88. बाल्यावस्था में आत्मा पर सबसे अधिक किसका प्रभाव पड़ता है?
(a) भ्रम का
(b) भय का
(c) कल्पना का
(d) शक्ति का
89. किशोरावस्था में तर्क का उदय होता है-
(a) आत्मा द्वारा
(b) शरीर द्वारा
(c) बल द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
90. “कानून इच्छाओं से अप्रभावित विवेक है।" यह किसका कथन है?
(a) हॉब्स
(b) लॉक
(c) रूसो
(d) अरस्तू
91. न्याय व्यवस्था की प्राप्ति के लिए प्लेटो किस प्रकार शिक्षा का क्रम रखता है-
(a) अव्यवस्थित
(b) व्यवस्थित
(c) वितरित
(d) इनमें से कोई नहीं
92. प्लेटो के आदर्श राज्य में किसके द्वारा न्याय की स्थापना की गई?
(a) सैनिक शासन द्वारा
(b) दार्शनिक शासन द्वारा
(c) मजदूर शासन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
93. “जिस प्रकार एक विशेषगुण साहस अथवा धैर्य है ठीक उसी प्रकार एक शासक का आवश्यक गुण ज्ञान अथवा विवेक है।" यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) लॉस्की का
(c) प्लेटो का
(d) अरस्तू का
94. प्लेटो की शिक्षा का उद्देश्य किन-किन का विकास करना था?
(a) धन और सम्पत्ति का
(b) शरीर और मस्तिष्क का
(c) अच्छाई और बुराई का
(d) इनमें से कोई नहीं
95. "संगीत की महान शक्ति का विकृत रूप सम्पूर्ण समाज को भ्रष्ट कर सकता है और उनका सदुपयोग समाज को नैतिक उन्नति के शिखर पर ले जा सकता है।" यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू
(b) प्लेटो
(c) लॉक
(d) ग्रामसी
96. प्लेटो अपने पाठ्यक्रम में किसे आवश्यकता से अधिक महत्त्व देता है-
(a) संगीत को
(b) व्यायाम को
(c) गणित को
(d) इनमें से कोई नहीं
97. प्लेटो निम्न में से किससे सम्बन्धित नहीं है-
(a) सम्पत्ति के साम्यवाद से
(b) परिवार के साम्यवाद से
(c) स्त्रियों के साम्यवाद से
(d) मार्क्सवाद से
98. प्लेटो ने राज्य के शिकंजे में किसको जकड़ने का प्रयत्न किया है?
(a) जनता को
(b) सैनिक को
(c) कवि और कलॉकार को
(d) इनमें से कोई नहीं
99. प्लेटो स्पष्ट रूप से कहता है कि शिक्षा का क्रम आजीवन चलना चाहिए। उसका कौन-सा क्रम है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
100. "प्लेटो की रचनाओं में बहुत कुछ क्षणभंगुर और अस्थायी है किन्तु उसके राजनैतिक दर्शन की मध्य नाड़ी अनन्त एवं सार्वभौम है।” यह कथन किसका है?
(a) बार्कर
(b) वेपर
(c) मैक्सी
(d) कैटलिन
101. "न्याय व्यक्तियों का पारस्पर सम्बन्ध है जो कि सामाजिक संगठन पर आश्रित है। अतः इसका अध्ययन समुदाय की संरचना के सन्दर्भ में अधिक उपयुक्त होगा व्यक्ति के आचरण के.. विशेषता के रूप में नहीं।" यह कथन किसका है?
(a) हीगल
(b) मार्क्स
(c) सुकरात
(d) मैक्सी
102. "शक्ति ही अधिकार का प्रमाण है।" यह कथन किसका है?
(a) बेन्थम
(b) थ्रेसीमेकस
(c) हीगल
(d) सेबाइन
103. जिस प्रकार दार्शनिक का प्रधान लक्षण 'ज्ञान' है, ठीक उसी प्रकार सैनिक का प्रधान लक्षण क्या होगा?
(a) विवेक
(b) मनोवेग
(c) तृष्णा
(d) इनमें से कोई नहीं
104. प्लेटो टुडे' किस विचारक की कृति है-
(a) क्रॉसमैन
(b) कार्लपापर
(c) मार्शल
(d) वेपर
105. 'द ओपेन सोसाइटी एण्ड इट्स इनीमीज' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) क्रॉसमैन
(b) कार्लपापर
(c) सेबाइन
(d) हॉब्स
106. सूची-I तथा सूची-II का सही मेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-
सूची -I |
सूची -II |
1. राज्य व्यक्ति का वृहत रूप है। | (i) अरस्तू |
2. व्यक्ति को राज्य की उपेक्षा का अधिकार है। | (ii) हीगल |
3.राज्य वह संसार है जिसे आत्मा ने अपना बनाया है। | (iii) प्लेटो |
4. जो राज्य सदस्य नहीं है अथवा सदस्य होने के योग्य नहीं है वह या देवता है या पशु है। | (iv) स्पेन्सर |
कूट-
1 2 3 7
(a) (iii) (iv) (ii) (i)
(b ) (i) (ii) (iii) (iv)
(c) (ii) (iv) (i) (iii)
(d) (iii) (iv) (i) (ii)
107. सीमित सरकार का प्रमुख समर्थक कौन था?
(a) लॉक
(b) रूसो
(c) मिल
(d) ग्रीन
108. प्लेटो के अनुसार आदर्श राज्य का पहला विकृत स्वरूप है-
(a) लोकतन्त्र
(b) निरंकुशतन्त्र
(c) अल्पतन्त्र
(d) सम्मानतन्त्र
109. निम्नलिखित में से किसने प्लेटो पर प्रथम फ़ासीवादी होने का अरोप लगाया?
(a) अरस्तू ने
(b) बार्कर ने
(c) कार्ल मार्क्स ने
(d) कार्लपापर ने
110. किसने दर्शन को सर्वोच्च संगीत माना है?
(a) प्लेटो ने
(b) अरस्तू ने
(c) पाइथागोरस ने
(d) सिसरो ने
|