लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2746
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1, राज्य अपने प्रदेश के सभी मनुष्यों तथा समुदायों को आज्ञा प्रदान करता है-
(a) लॉस्की
(b) ग्रेशियस
(c) बोडिन
(d) विलोबी

2. " राजनीतिक शास्त्र के लिए यह अस्थायी रूप से लाभदायक होगा यदि सम्प्रभुता के सिद्धान्त को इससे निकाल दिया जाए" किसने कहा है? 
(a) बोडिन
(b) लॉस्की
(c) हाब्स
(d) मैकियावली

3. चूँकि समाज का स्वरूप संघीय है अतः सत्ता का स्वरूप भी संघीय होना चाहिए।' किसका कथन है-
(a) प्लेटो
(b) अरस्तू
(c) लॉस्की
(d) मिडलैण्ड

4. कौन समाज में शक्ति का वितरण विभिन्न समूहों में मानते हैं-
(a) उदारवादी
(b) आदर्शवादी
(c) बहुलवादी
(d) समाजवादी

5. हेराल्ड जोजफ लॉस्की सम्प्रभुता कि किस विचारधारा से सम्बन्धित हैं?
(a) एकल
(b) बहुलवादी
(c) लोकवादी
(d) समाजवादी

6. किसके अनुसार शक्ति सम्बन्ध सम्बन्धात्मक और सापेक्षित होता है?
(a) बहुलवादी
(b) समाजवादी
(c) आदर्शवादी
(d) इनमें से कोई नहीं

7. बहुलवादी सम्प्रभुता के समर्थक हैं-
(a) बार्कर डयुगी
(b) क्रेब लिंडसे
(c) लॉस्की, मैकाइवर
(d) उपर्युक्त सभी

8. A Grammar of Politics किसकी रचना है?
(a) रॉल्स
(b) लॉस्की
(c) नॉजिक
(d) मिल

9. आधुनिक सभ्यता में मनुष्यों को व्यक्तिगत स्वतन्त्रता की गारण्टी के लिए उनके अस्तित्व में किसी प्रकार के बन्धन का अभाव स्वतन्त्रता है।
(a) लॉस्की
(b) मैकेजी
(c) हर्बर्ट स्पेंसर
(d) उपर्युक्त सभी

10. "मुझे रोटी खाने का कोई अधिकार नहीं है जबकि मेरे पड़ोसी को बिना रोटियों के गुजारा करना पड़ता है।" यह कथन किसका है?
(a) लेनिन
(b) लाँस्की
(c) कोल
(d) स्टॉलिन

11. "स्वतंत्रता से तात्पर्य ऐसे वातावरण को बनाए रखना है जिससे कि व्यक्ति को अपना पूर्ण विकास करने का अवसर मिले।" स्वतन्त्रता की यह परिभाषा किसकी है?
(a) लॉस्की
(b) मैकाइवर
(c) कोल
(d) मैकजी

12. किसने कहा है कि "राजनीतिक स्वतन्त्रता आर्थिक स्वतन्त्रता के बिना केवल एक कल्पना है।"
(a) मैकाइवर
(b) गार्नर
(c) लॉस्की
(d) मैक्सी

13. "स्वतंत्रता समानता एक-दूसरे के विरोधी नहीं, वरन् एक-दूसरे के पूरक हैं। " किसने कहा?
(a) लार्ड एक्टन
(b) गार्नर
(c) मैक्सी
(d) लॉस्की

14. "नागरिक से आशय उस व्यक्ति से है, जो संगठित समाज का सदस्य मात्र ही नहीं वरन् वह संगठित समाज के आदेशों का वाहक एवं कर्तव्यों का स्वाभाविक पालनकर्ता भी होता है ।" यह कथन है-
(a) अरस्तू
(b) प्लेटो
(c) मैक्सी
(d) लॉस्की

15. " राजनीति विज्ञान के अध्ययन का सम्बन्ध संगठित समाजों से सम्बन्धित राज्य के मनुष्य के जीवन से है।" यह कथन है-
(a) गिलक्राइस्ट
(b) पाल जेनेट
(c) लॉस्की
(d) मैक्सी

16. "सम्प्रभु की मनमानी आज्ञा देने की शक्ति मानवता के हित से मेल नहीं खाती है। यह कथन है-
(a) ऑस्टिन
(b) मैकाइवर
(c) हेनरी मेन
(d) लॉस्की

17. Liberty in the Modern State (1930) पुस्तक के लेखक हैं. 
(a) लॉस्की
(b) बार्कर
(c) मिल
(d) ग्रीन

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book