बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. सुख-दुःख को मानव जीवन का सबसे प्रमुख लक्ष्य किसने माना?
(a) जे. एस. मिल ने
(b) बेन्थम ने
(c) हीगल ने
(d) रूसो ने
2. अधिकतम व्यक्तियों के अधिकतम सुख के सिद्धान्त का प्रयोग किसने किया?
(a) हॉब्स ने
(b) लॉक ने
(c) रूसो ने
(d) बेन्थम ने
3. व्यक्तिवाद का उदय कब हुआ?
(a) 17वीं सदी के उत्तरार्द्ध में
(b) 18वीं सदी के उत्तरार्द्ध में
(c) 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में
(d) 20वीं सदी के उत्तरार्द्ध में
4. जे. एस. मिल किसका पुत्र था?
(a) बेन्थम का
(b) जेम्स मिल का
(c) हीगल का
(d) हॉब्स का
5. जे. एस. मिल का जन्म कब हुआ?
(a) 20 अप्रैल, 1906 ई. को
(b) 20 मई, 1956 ई. को
(c) 20 मई, 1806 ई. को
(d) इनमें से कोई नहीं
6. "अपने पिता का प्रभाव उस पर इतना अधिक है कि ऐसा मालूम होता है कि मानो वह कभी पैदा न हुआ हो।" यह कथन किसका है?
(a) मुरे का
(b) ग्लेडस्टन का
(c) माल्थस का
(d) रिकार्डो का
7. जे. एस. मिल का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) वाशिंगटन में
(b) दिल्ली में
(c) लन्दन में
(d) इटली में
8. जे. एस. मिल को ग्रीक भाषा का ज्ञान किस वर्ष की अवस्था में हुआ?
(a) 2 वर्ष की
(b) 3 वर्ष की
(c) 4 वर्ष की
(d) 5 वर्ष की
9. "मेरे लेखों में जो सर्वोत्तम है उसकी वह प्रेरक है तथा आंशिक रूप से लेखिका भी। जो कि मेरी मित्र और पत्नी है जिसकी सत्य और सदाशयता की उत्कृष्ट भावना मेरी सबसे प्रबल प्रेरणा रही है और जिसकी प्रशंसा सबसे बड़ा पुरस्कार है।" यह कथन किसका है?
(a) बेन्थम का
(c) हीगल का
(b) जे. एस. मिल का
(d) रूसो का
10. उसने लैटिन भाषा का ज्ञान किस वर्ष की अवस्था में प्राप्त किया?
(a) 5 वर्ष की
(b) 8 वर्ष की
(c) 10 वर्ष की
(d) 18 वर्ष की
11. "जब जॉन मिल बोलते थे तो मुझे सदैव ऐसा प्रतीत होता था कि मैं एक सन्त की वाणी सुन रहा हूँ।" यह कथन किसका है?
(a) मुरे का
(b) ग्लेडस्टन का
(c) मैक्सी का
(d) बेन्थम का
12. जे. एस. मिल ने 12 वर्ष की अवस्था में किस विषय का अध्ययन किया?
(a) दर्शन शास्त्र और तर्कशास्त्र का
(b) इतिहास और भूगोल का
(c) समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र का
(d) इनमें से कोई नहीं
13. जे. एस. मिल किसका अनुयायी बना?
(a) रूसो का
(b) बेन्थम का
(c) हीगल का
(d) मार्क्स का
14. जब उसने एक मौलिक उपयोगितावादी संस्था बनायी तब उसकी उम्र कितनी थी?
(a) 15 वर्ष
(b) 17 वर्ष
(c) 19 वर्ष
(d) 21 वर्ष
15. जे. एस. मिल किस पत्र का सम्पादक बना?
(a) लन्दन रिव्यू
(b) यंग इण्डिया
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
16. मिल का बौद्धिक संकट कितने वर्ष तक चला?
(a) 20 वर्ष तक
(b) 25 वर्ष तक
(c) 30 वर्ष तक
(d) 35 वर्ष तक
17. जे. एस. मिल का विवाह किस महिला से हुआ?
(a) हेरयट टेलर से
(b) एनीबेसेन्ट से
(c) एलिजबेथ से
(d) इनमें से कोई नहीं
18. “मानव जीवन के सुख का एक मुख्य तत्त्व है और वही वैयक्तिक एवं सामाजिक प्रगति का भी आवश्यक तत्त्व है।" यह कथन किसका है?
(a) बेन्थम का
(b) जे. एस. मिल का
(c) ग्रीन का
(d) हीगल का
19. श्रीमती हेरयट टेलर ने जे. एस. मिल से कब विवाह किया?
(a) 1806 ई. में
(b) 1851 ई. में
(c) 1873 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
20. “बेन्थम का उपयोगितावाद का सिद्धान्त भेड़ियों के समाज में स्वार्थ को महत्त्व देता है और सन्तों के समाज में साधुता को । मिल का यह संकल्प था कि चाहे कोई समाज हो उसमें उपयोगिता की कसौटी साधुता ही होना चाहिए।" यह कथन किसका है?
(a) सेबाइन का
(b) मैक्सी का
(c) वडसवर्थ का
(d) गेटे का
21. जे. एस. मिल और हेरयट टेलर की मित्रता कितने वर्ष तक चली?
(a) 15 वर्ष तक
(b) 20 वर्ष तक
(c) 25 वर्ष तक
(d) 30 वर्ष तक
22. हेरियट टेलर मिल से विवाह करने के 7 वर्ष बाद उसका देहान्त कब हुआ?
(a) 1830 ई. में
(b) 1858 ई. में
(c) 1865 ई. में
(d) 1873 ई. में
23. “मिल ने विचार और अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का मिल्टन जैसे उत्साह और उससे अधिक कुशाग्र बुद्धि के साथ समर्थन किया।" यह कथन किसका है?
(a) डनिंग का
(b) सुकरात का
(c) प्लेटो का
(d) मैकियावली का
24. 'ऑन लिबर्टी' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) बेन्थम
(b) जे. एस. मिल
(c) हीगल
(d) ग्रीन
25. जे. एस. मिल की मृत्यु कब हुई?
(a) 1851 ई. में
(b) 1873 ई. में
(c) 1868 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
26. जे. एस. मिल किस अवस्था में संसद का सदस्य निर्वाचित हुआ?
(a) 50 वर्ष
(b) 59 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 70 वर्ष .
27. “पार्लियामेण्ट्री रिफार्मस" किसकी पुस्तक है?
(a) बेन्थम की
(b) हॉब्स की
(c) लॉक की
(d) जे. एस. मिल की
28. "शठ आप को बतायेंगे कि आपके सम्पत्तिहीन होने के कारण ही आप प्रतिनिधित्वहीन हैं। इसके विपरीत मैं यह कहता हूँ कि आप प्रतिनिधित्व होने के कारण ही सम्पत्तिविहीन हैं।" कथन किसका है?
(a) बोण्टियर ओ ब्रेन का
(b) मुरे का
(c) हीगल का
(d) मैक्सी का
29. वह संसद का सदस्य कब निर्वाचित हुआ?
(a) 1865 ई. में
(b) 1873 ई. में
(c) 1806 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
30. 'द ऐसे ऑन रिलीजन' नामक पुस्तक कब प्रकाशित हुई?
(a) 1873 ई में
(b) 1847 ई में
(c) 1875 ई में
(d) 1876 ई में
31. निम्न में से कौन जे. एस. मिल की पुस्तक नहीं है?
(a) प्लेटो डायलॉग
(b) पॉलिटिक्स
(c) द सिस्टम लॉजिक
(d) द प्रिसिपल्स ऑफ इकोनामी।
32. निम्न में से कौन-सा कथन जे. एस. मिल का है?
(a) सद्गुण ही ज्ञान है
(b) न्याय आत्मा का आन्तरिक सद्गुण है
(c) स्वतन्त्रता बन्धनों का अभाव है
(d) मानव एक सामाजिक प्राणी है।
33. आनुपातिक प्रतिनिधित्व का सूत्रपात किसने किया ?
(a) जे. एस. मिल ने
(b) डार्विन ने
(c) बेन्थम ने
(d) इनमें से कोई नहीं
34. जे. एस. मिल ने व्यक्ति की स्वतन्त्रता के कौन-से दो पहलुओं पर बल दिया?
(a) विचार स्वतन्त्रता और कार्य स्वतन्त्रता
(b) धार्मिक स्वतन्त्रता और आर्थिक स्वतन्त्रता
(c) सामाजिक स्वतन्त्रता और राजनीतिक स्वतन्त्रता
(d) इनमें से कोई नहीं
35. “दस सनकी व्यक्तियों में से दो निरर्थक बुद्ध हो सकते हैं, किन्तु दसवाँ व्यक्ति मानव जाति के लिए इतना लाभदायक हो सकता है कि जितने अनेक साधारण व्यक्ति मिलकर भी नहीं हो सकते।" यह कथन किसका है?
(a) मैकाइवर का
(b) सेबाइन का
(c) जे. एस. मिल का
(d) इनमें से कोई नहीं
36. जे. एस. मिल ने मानव कार्यों को कितने भागों में बाँटा है?
(a) एक भाग में
(b) दो भाग में
(c) तीन भाग में
(d) चार भाग में
37. “मानव जीवन कार्यों के सुख का एक मुख्य तत्त्व है, और वही वैयक्तिक एवं सामाजिक प्रगति का भी आवश्यक तत्त्व है।" यह कथन किसका है?
(a) सेबाइन का
(b) मैकाइबर का
(c) हीगल का
(d) इनमें से कोई नहीं
38. जे. एस. मिल ने मानव के कौन-से दो कार्य बताएँ हैं?
(a) स्व विषयक और पर विषयक कार्य
(b) आन्तरिक और बाह्य कार्य
(c) आर्थिक एवं सामाजिक कार्य
(d) इनमें से कोई नहीं
39. मिल द्वारा बेन्थम के उपयोगितावाद में किया गया संशोधन नहीं है-
(a) स्वतन्त्रता साधन नहीं वरन् साध्य है
(b) इतिहास तथा परम्पराओं का महत्त्व है
(c) विभिन्न सुखों में गुणात्मक भेद भी स्वीकार करना ।
(d) इनमें से कोई नहीं
40. निम्न में से कौन-सी रचना जे. एस. मिल की नहीं है ?
(a) ऑन लिबर्टी
(b) द सिस्टम ऑफ लाजिक
(c) प्लेटो इज डायलॉग
(d) द रिपब्लिक
41. मिल का विचार एवं दर्शन की दृष्टि से कौन-सा योगदान नहीं है?
(a) पद्धतिशास्त्र की दृष्टि से
(b) उपयोगिता की दृष्टि से
(c) अर्थ की दृष्टि से
(d) समाज सुधार की दृष्टि से
42. एक विश्वास वाला व्यक्ति एक ऐसी सामाजिक शक्ति है जो कि 99 कोरे स्वार्थी व्यक्तियों के बराबर है।" यह कथन किसका है?
(a) हीगल का
(b) मिल का
(c) बेन्थम का
(d) मार्क्स का
43. स्वतन्त्रता का अंग्रेजी रूपान्तरण 'लिबर्टी' लैटिन के किस शब्द से लिया गया है?
(a) लिंगस से
(b) लिबर से
(c) लिबिल से
(d) लेबर से
44. "सैद्धान्तिक दृष्टि से आनुपातिक प्रतिनिधित्व सभी प्रकार से श्रेष्ठ प्रतीत होता है किन्तु व्यवहार में स्थिति ऐसी नहीं है।" यह कथन किसका है?
(a) प्रॉ. एस्मिन का
(b) प्रॉ. स्ट्रोंग का
(c) डॉ. फाइनर का
(d) इनमें से कोई नहीं
45. लिबर शब्द का आशय है-
(a) थोड़ी स्वतन्त्रता
(b) बाधित स्वतन्त्रता
(c) पूर्ण स्वतन्त्रता
(d) आंशिक स्वतन्त्रता
46. “मिल बेन्थम की आधारभूत धारणाओं तथा उसके राज्य विषयक सिद्धान्त से मूलभूत रूप में मतभेद रखता था।" यह कथन किसका है?
(a) मुरे का
(b) डॉयल का
(c) मैक्सी का
(d) मार्क्स का
47. नकारात्मक स्वतन्त्रता का अर्थ है-
(a) कुछ बन्धनों के साथ स्वतन्त्रता
(b) बहुत से बन्धनों के साथ स्वतन्त्रता
(c) बिना बन्धनों के स्वतन्त्रता
(d) इनमें से कोई नहीं
48. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I |
सूची -II |
1. अनुपातिक प्रतिनिधित्व | (i) जे. एस. मिल |
2. व्यवसायिक प्रतिनिधित्व | (ii) थॉमस हेयर |
3. एक व्यक्ति एक मत | (iii) जी. डी. एच. कोल |
4. एक से अधिक मत का अधिकार | (iv) जे. बेन्थम |
कूट-
1 2 3 4
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (ii) (iii) (iv) (i)
(c) (iii) (iv) (i) (ii)
(d) (iv) (i) (ii) (iii)
49. “खोखली स्वतन्त्रता तथा अमूर्त व्यक्ति का पैगम्बर" किसे कहा गया है?
(a) जेम्स मिल को
(b) जे. बेन्थम को
(c) जे. एस. मिल को
(d) स्पेन्सर को
50. वह कौन-सा विचारक है जिसे अनुच्छक लोकतन्त्रवादी कहा जा सकता है?
(a) बेन्थम को
(b) जे. एस. मिल को
(c) टी. एच. ग्रीन को
(d) ई. बर्क को
51. निम्न में से कौन है जिसने यह तर्क दिया है कि सार्वजनीन मताधिकार सम्पत्ति स्वामियों के साथ अन्याय है?
(a) हेनरी मैन ने
(b) लॉस्की ने
(c) जे. एस. मिल ने
(d) हीगल ने
52. व्यक्ति की स्वपरक और अन्य परक गतिविधियों में किसने भेद किया है?
(a) जे. एस. मिल ने
(b) ग्रीन ने
(c) बेन्थम ने
(d) इनमें से कोई नहीं
53. "एक अनोलोचित व्यक्तिवाद के एक अनोलोचित समूहवाद में परिवर्तित किए जाने का भय सदैव बना रहता है।" यह कथन किसका है?
(a) स्पेन्सर का
(b) जे. एस. मिल का
(c) मार्क्स का
(d) ग्रीन का
54. "राज्य को व्यक्तियों के उन कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए जो 'आत्मगत' हों किन्तु वह व्यक्ति के उन कार्यों में हस्तक्षेप कर सकता है जो विषयगत हों।" इस विचार को व्यक्त किया-
(a) जेम्स मिल ने
(b) बेन्थम ने
(c) स्पेन्सर ने
(d) जे. एस. मिल ने
55. निम्नलिखित में से कौन एक सार्वजनिक वयस्क मताधिकार का विरोधी है?
(a) रूसो
(b) जे. एस. मिल
(c) लॉक
(d) हीगल
56. जे. एस. मिल द्वारा “ अधिकतम व्यक्तियों के अधिकतम सुख" का सिद्धान्त प्रतिष्ठित किया गया-
(a) स्वहित के आधार पर
(b) समाज के हित के आधार पर
(c) उपयोगिता के आधार पर
(d) नैतिकता के आधार पर
57. “असन्तुष्ट मानव सन्तुष्ट सुअर की अपेक्षा अच्छा है असन्तुष्ट सुकरात पूर्णतया सन्तुष्ट मूर्ख की अपेक्षा उत्कृष्ट है।" यह किसने लिखा है?
(a) मार्क्स ने
(b) प्लेटो ने
(c) जे. एस. मिल ने
(d) बेन्थम ने
58. "राज्य केवल पर-विषयक क्रियाओं में हस्तक्षेप कर सकता है।" यह किसने कहा है?
(a) लॉक ने
(b) स्पेन्सर ने
(c) जे. एस. मिल ने
(d) लॉस्की ने
59. किसने अधिकारों को निजी तथा सार्वजनिक अधिकारों में विभाजित किया-
(a) मिल ने
(b) लॉक ने
(c) स्पेन्सर ने
(d) बर्क ने
60. निम्नलिखित में से व्यक्तिगत स्वतन्त्रता का प्रबल समर्थक कौन है?
(a) रूसो
(b) जे. एस. मिल
(c) प्लेटो
(d) मॉण्टेस्क्यू
61. “पुश्चिन उतना ही अच्छा है जितनी कि कविता" इस बात का उपहास किसने किया था?
(a) हॉब्स ने
(b) बेन्थम ने
(c) जे. एस. मिल ने
(d) ऑस्टिन ने
62. निम्नलिखित में से कौन 'अनुपातिक प्रतिनिधित्व' का प्रबल समर्थक था?
(a) बेन्थम
(b) लॉस्की
(c) जे. एस. मिल
(d) स्पेन्सर
63. मानवीय कार्यों को आत्मसम्बन्धी एवं अन्य सम्बन्धी के रूप में किसने वर्गीकृत किया ?
(a) जेम्स मिल ने
(b) जे. एस. मिल ने
(c) लॉक ने
(d) रूसो ने
64. जे. एस. मिल द्वारा लिखी पुस्तक 'आत्मकथा' कब अस्तित्व में आयी?
(a) 1873 ई. में
(b) 1875 ई. में
(c) 1878 ई. में
(d) 1880 ई. में
65. निम्नलिखित में कौन-सी रचना जे. एस. मिल की है ?
(a) इण्डिया विन्स फ्रीडम
(b) नारी अधीनता
(c) ए थ्योरी ऑफ जस्टिस
(d) सोशल जस्टिस
66. “व्यक्ति को स्वतन्त्र होने के लिए बाध्य किया जा सकता है” यह विचार किसका है?
(a) बोदाँ का
(b) मिल का
(c) रूसो का
(d) हॉब्स का
67. खोखली स्वतन्त्रता के सिद्धान्त का प्रतिपादक था-
(a) बेन्थम
(b) जे. एस. मिल
(c) ग्रीन
(d) लॉक
68. "बहुमत आतंक' का विचार निम्न में से किसने प्रतिपादित किया?
(a) हैरॉल्ड लॉस्की ने
(b) टी. एच. ग्रीन ने
(c) जे. एस. मिल ने
(d) जॉन राल्स ने
69. मतदान की 'भारित प्रणाली' (वेटेज) का समर्थन किया है-
(a) जे.एस, मिल ने
(b) लॉस्की ने
(c) सीज ने
(d) बेन्थम ने
70. निम्न में से किसने राज्य के कार्यों को सृजनात्मक एवं निषेधात्मक में विभक्त किया है?
(a) हॉब हाउस
(b) मैक्सी
(c) जे. एस. मिल
(d) ग्रीन
71. निम्नलिखित में से कौन सार्वजनिक वयस्क मताधिकार के प्रबल विरोधियों में से एक था?
(a) मार्क्स
(b) जे. एस. मिल
(c) लॉक
(d) रूसो
72. जे. एस. मिल को निम्न में से किसका प्रतिपादक माना जाता है?
(a) खोखली स्वतन्त्रता का
(b) आर्थिक स्वतन्त्रता का
(c) राजनीतिक स्वतन्त्रता का
(d) इनमें से कोई नहीं
73. सनकियों तथा झूठों को पूर्ण स्वतन्त्रता प्रदान करने के पक्ष में कौन है?
(a) लॉक
(b) बेन्थम
(c) जे. एस. मिल
(d) ग्रीन
74. "खाली स्वतन्त्रता तथा अमूर्त व्यक्तिवाद का सन्देशवाहक" कौन है?
(a) बेन्थम
(b) लॉक
(c) कार्ल मार्क्स
(d) जे. एस. मिल
75. “ अधिकतम लोगों का अधिकतम हित" यह सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(a) व्यक्तिवादियों ने
(b) समाजवादियों ने
(c) उपयोगितावादियों ने
(d) आदर्शवादियों ने
76. भाषण और लेखन की अनियन्त्रित स्वतन्त्रता के विचार का समर्थन किसने किया?
(a) रूसो ने
(b) लॉक ने
(c) जे. एस. मिल ने
(d) अरस्तू ने
77. "स्वयं के ऊपर अपने शरीर तथा मस्तिष्क के ऊपर व्यक्ति प्रभुसत्ता सम्पन्न है ।" यह किसने कहा?
(a) ग्रीन ने
(b) हीगल ने
(c) मिल ने
(d) काण्ट ने
78. मत देने का अधिकार उन्हीं को प्राप्त होना चाहिए जिनमें बौद्धिक योग्यता की एक सुनिश्चित मात्रा विद्यमान है, चाहे वह स्त्री हो अथवा पुरुष।" यह किसका कथन है?
(a) ग्रीन का
(b) मिल का
(c) लॉक का
(d) इनमें से कोई नहीं
79. स्वतन्त्रता की अवधारणा की विवेचना में जे. एस. मिल ने- मनुष्य के कार्यों को दो संवर्गों में
विभाजित किया है। वे हैं-
(a) मानवीय कार्य तथा अमानवीय कार्य
(b) उचित कार्य तथा अनुचित कार्य
(c) स्वसम्बन्धी कार्य तथा परसम्बन्धी कार्य
(d) उपयोगिता कार्य तथा गैर उपयोगिता कार्य
80. निम्नलिखित में से कौन अनुपातिक प्रतिनिधित्व के विचार का पोषक है?
(a) बेन्थम
(b) मिल
(c) लॉस्की
(d) थॉमस हॉब्स
81. स्वतन्त्रता नैतिक नियमों से बँधी हुई है यह कथन जुड़ा है-
(a) व्यक्तिवादियों से
(b) आदर्शवादियों से
(c) उपयोगितावादियों से
(d) समाजवादियों से
82. निम्न में से कौन सकारात्मक स्वतन्त्रता का प्रवर्तक था-
(a) मिल
(b) ग्रीन
(c) बेन्थम
(d) कोल
83. "मतों की गणना नहीं की जानी चाहिए उन्हें तौला जाना चाहिए।" यह किसने कहा है ?
(a) जे. बेन्थम ने
(b) महात्मा गाँधी ने
(c) जे. एस. मिल ने
(d) कोल ने
84. “रिप्रेजेन्टेटिव गवर्नमेण्ट" नामक पुस्तक निम्न में से किसकी है?
(a) जे. एस. मिल की
(b) बेन्थम की
(c) हॉब्स की
(d) लॉक की
85. निम्न में से कौन नकारात्मक स्वतन्त्रता का प्रवर्तक था--
(a) ग्रीन
(b) सीले
(c) बेन्थम
(d) लॉस्की
86. समानता की इच्छा ने स्वतन्त्रता को व्यर्थ कर दिया है। यह कथन किसका है?
(a) बेन्थम का
(b) लेनिन का
(c) बोदाँ का
(d) मिल का
87. निम्न में से कौन विचार अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का सबसे बड़ा हिमायती था?
(a) मिल
(b) मार्क्स
(c) बेन्थम
(d) लॉस्की
88. सूची-I को सूची-II का मेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I |
सूची -II |
1. राज्य से न्याय हटा दिया जाए तो डाकुओं के दल के अतिरिक्त कुछ नहीं है। | (i) थ्रेसीमेक्स |
2. न्याय शक्तिशाली का हित है। | (ii) ऑगस्टिन |
3. स्वतन्त्रता बन्धनों का अभाव है। | (iii) हीगल |
4. राज्य मानव लक्ष्य की सर्वोच्च अभिव्यक्ति है। | (iv)मिल |
कूट-
1 2 3 4
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (ii) (iii) (i) (iv)
(c) (ii) (i) (iv) (iii)
(d) (iv) (iii) (ii) (i)
89. मानवीय क्रियाकलापों को 'आत्म-सम्बन्धी' एवं ' अन्य सम्बन्धी' के रूप में किसने वर्गीकृत किया?
(a) अरस्तू ने
(b) जे. एस. मिल ने
(c) लॉक ने
(d) इनमें से कोई नहीं
90. निम्न में से किसने सार्वभौम वयस्क मताधिकार की आलोचना की?
(a) गार्नर ने
(b) गेटेल ने
(c) मिल ने
(d) इनमें से कोई नहीं
91. निम्न में से किसने अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व पर बल दिया?
(a) मिल ने
(b) लेवी ने
(c) (a) व (b) दोनों ने
(d) इनमें से कोई नहीं
92. यह कथन किसका है - "सच्चे प्रजातन्त्र में प्रत्येक समुदाय को आनुपातिक ढंग से प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।"?
(a) लेवी का
(b) मिल का
(c) बेन्थम का
(d) ग्रीन का
93. केवल शिक्षित लोगों को मताधिकार मिलना चाहिए, इस विचार के समर्थक थे-
(a) नेहरू
(b) लॉस्की
(c) जे. एस. मिल
(d) वुड
94. मताधिकार के विषय में एक व्यक्ति एक मत' का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(a) जे. एस. मिल ने
(b) ग्रीन ने
(c) लॉस्की ने
(d) लॉक ने
95. निम्नलिखित में कौन जे. एस. मिल की पुस्तक का शीर्षक है?
(a) फॉर लिबर्टी
(b) ऑन लिबर्टी
(c) एसेज ऑन लिबर्टी
(d) थ्योरी ऑफ लिबर्टी
96. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I |
सूची -II |
1. जॉन लॉक | (i) व्यक्तिगत स्वतन्त्रता |
2. जे. एस. मिल | (ii) असीमित स्वतन्त्रता |
3. एमानुएल काण्ट | (iii) सकारात्मक स्वतन्त्रता |
4. कार्ल मार्क्स | (iv) शोषण से स्वतन्त्रता का आगमन |
कूट-
1 2 3 4
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (ii) (i) (iii) (iv)
(c) (iii) (iv) (ii) (i)
(d) (iv) (iii) (i) (ii)
97. "राज्य द्वारा कार्यों के करने से व्यक्ति की आत्मनिर्भरता नष्ट होती है उसकी उत्तरदायित्व की प्रवृत्ति दुर्बल होती है तथा उसके चरित्र को कुण्ठित कर देती है।" यह किसने कहा?
(a) बेन्थम ने
(b) ग्रीन ने
(c) जे. एस. मिल ने
(d) लॉक ने
98. किस प्रथम आधुनिक राजनीतिक विचारक ने विश्व का ध्यान पुलिस राज्य धारणा से कल्याणकारी राज्य की विचारधारा की ओर आकर्षित किया?
(a) मार्क्स ने
(b) जे. एस. मिल ने
(c) लॉस्की ने
(d) बेन्थम ने
99. जे. एस. मिल द्वारा लिखी पुस्तक 'उपयोगितावाद' कब प्रकाशित हुई?
(a) 1859 ई. में
(b) 1863 ई. में
(c) 1865 ई. में
(d) 1869 ई. में
100. 'धर्म पर तीन लेख' नामक रचना किसकी है?
(a) जे. एस. मिल की
(b) बेन्थम की
(c) लॉक की
(d) रूसो की
101. 'प्रतिनिधि सरकार' नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(a) प्लेटो ने
(b) बेन्थम ने
(c) जे. एस. मिल ने
(d) कोल ने
102. वह स्वतन्त्रता जो लोगों को नागरिक समाज का हिस्सा बनने के कारण मिलती है, वह है-
(a) व्यक्तिगत स्वतन्त्रता
(b) नागरिक स्वतन्त्रता
(c) राजनीतिक स्वतन्त्रता
(d) इनमें से कोई नहीं
103. 'प्रतिनिध्यात्मक शासन पर विचार' ग्रन्थ के लेखक का नाम है-
(a) लॉस्की
(b) जे. एस. मिल
(c) कोल
(d) बेन्थम
104. "मैं वह पीटर हूँ जिसमे अपने गुरु को नकार दिया।" यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) लेनिन का
(c) जे. एस. मिल का
(d) कोल का
105. यह कथन किसका है- "स्वतन्त्रता की समस्या का केवल एक हल है और वह हल समानता में निहित है।"
(a) पोलार्ड का
(b) स्पिनोजा का
(c) बार्कर का
(d) कोल का
106. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही सुमेलित नहीं है?
(a) जे. एस. मिल - पॉलिटिकल इकोनॉमी
(b) टी. टॉकविल - डेमोक्रेसी इन अमेरिका
(c) हीगल - फिलॉस्फी ऑफ हिस्ट्री
(d) लेनिन - क्रिटिक ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमी
107. अनुपातिक प्रतिनिधित्व का सूत्रपात किया-
(a) जे. एस. मिल ने
(b) डर्विन ने
(c) जी. डी. एच. कोल ने
(d) बेन्थम ने
108. निम्न में से जे. एस. मिल की कौन-सी पुस्तक है?
(a) पैट्री आर्क
(b) आत्मकथा
(c) दास कैपिटल
(d) पॉलिटिक्स
109. 'उदारवाद' का मौलिक सिद्धान्त है-
(a) वैयक्तिक स्वतन्त्रता
(b) सामाजिक न्याय
(c) समानता
(d) राष्ट्रवाद
110. “प्रत्येक प्राणी को अपनी जीविका कमाने के लिए समुचित सुरक्षा व सुविधा प्राप्त होना ही आर्थिक स्वतन्त्रता है।" यह कथन किसका है?
(a) मार्क्स का
(b) लॉक का
(c) सेबाइन का
(d) लॉस्की का
111. प्राकृतिक स्वतन्त्रता का सिद्धान्त जुड़ा है-
(a) हीगल से
(b) रूसो से
(c) सीले से
(d) लॉस्की से
112. निम्न में से स्वतन्त्रता की रक्षा के लिए क्या आवश्यक है?
(a) स्वतन्त्र न्यायपालिका
(b) कानून के शासन का अभाव
(c) मौलिक अधिकार का अभाव
(d) शक्ति पृथक्करण के सिद्धान्त का अभाव
113. जे. एस. मिल की 'संसदीय सुधारों पर विचार' नामक पुस्तक कब प्रकाशित हुई?
(a) 1851 ई. में
(b) 1853 ई. में
(c) 1859 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
114. 'तर्क की पद्धति' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) मार्क्स
(b) जे.एस. मिल
(c) लॉस्की
(d) बेन्थम
115. “जहाँ कानून नहीं होता, वहाँ स्वतन्त्रता नहीं होती।" यह कथन किसका है?
(a) लॉक का
(b) मैकाइबर का
(c) ऑस्टिन का
(d) लॉस्की का
116. निम्न में से कौन - सा प्राकृतिक अधिकार नहीं है ?
(a) जीवन का अधिकार
(b) स्वतन्त्रता का अधिकार
(c) सम्पत्ति का अधिकार
(d) समानता का अधिकार
117. निम्न में से कौन स्वतन्त्रता और समानता को पूरक मानता है?
(a) लॉर्ड एक्टन
(b) मैकाइबर
(c) मैकियावली
(d) लॉक
118. निम्न में से कौन सम्प्रभुता की विशेषता नहीं है?
(a) सर्वोच्चता
(b) अराजकता
(c) सर्वव्यापकता
(d) अभिव्यापकता
119. निम्न में से कौन-सा विचारक बहुलवादी नहीं है-
(a) लॉस्की
(b) लॉक
(c) लीकाक
(d) इनमें से कोई नहीं
120. 'उपयोगितावाद' नामक रचना के लेखक कौन हैं?
(a) जे. एस. मिल
(b) लॉस्की
(c) लीकाक
(d) बेन्थम
|