लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2746
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. बेन्थम का जन्म कब हुआ था?
(a) 1747 ई. में
(b) 1748 ई. में
(c) 1749 ई. में
(d) 1750 ई. में

2. बेन्थम कहाँ का मूल निवासी था?
(a) फ्रांस का
(b) रूस का
(c) लन्दन का
(d) अमेरिका का

3. बेन्थम ने ऑक्सफोर्ड के क्वीन्स कॉलेज से स्नातक की उपाधि कितने वर्ष में प्राप्त की?
(a) 15 वर्ष में
(b) 16 वर्ष में
(c ) 17 वर्ष में
(d) 18 वर्ष में

4. जेरेमी बेन्थम की प्रथम पुस्तक 'शासन पर कुछ विचार' कब प्रकाशित हुई ?
(a) 1775 ई. में
(b) 1776 ई. में
(c) 1777 ई. में
(d) 1778 ई. में
5. जेरेमी बेन्थम की भेंट जेनेवावासी कुमारी घुमोन्त से कब हुई थी?
(a) 1786 ई. में
(b) 1787 ई. में
(c) 1788 ई. में
(d) 1789 ई. में

6. बेन्थम ने 76 वर्ष की आयु में कौन-सा पत्र निकाला था?
(a) फ्रैगमेन्ट्स ऑन गवर्नमेण्ट
(b) वेस्टमिन्सटर रिव्यू
(c) डिस्क्यूटेशन्स
(d) इनमें से कोई नहीं

7. जेरेमी बेन्थम फ्रान्स कब गया था?
(a) 1824 ई. में
(b) 1825 ई. में
(c) 1826 ई. में
(d) 1827 ई. में

8. लन्दन, पेरिस और अमेरिका में किनकी पुस्तकों की 50 हजार से अधिक प्रतियाँ बिकी?
(a) थॉमस हॉब्स की
(b) जेरेमी बेन्थम की
(c) थॉमस हिल की
(d) प्रीस्टले की

9. जेरेमी बेन्थम की मृत्यु किस वर्ष हुई?
(a) 1831 ई. में
(b) 1832 ई. में
(c) 1833 ई. में
(d) 1834 ई. में

10. बेन्थम की लिखी रचना कितने जिल्दों में प्रकाशित हुई ?
(a) 10 जिल्दों में
(b) 11 जिल्दों में
(c) 12 जिल्दों में
(d) 13 जिल्दों में

11. जेरेमी बेन्थम से प्रेरित 'महान् सुधार बिल' किस वर्ष पारित हुआ?
(a) 1830 ई. में
(b) 1831 ई. में
(c) 1832 ई. में
(d) 1833 ई. में

12. बेन्थम की लिखी पुस्तक 'फ्रेगमेंट्स ऑफ गवर्नमेण्ट' कब प्रकाशित हुई?
(a) 1775 ई. में
(b) 1776 ई. में
(c) 1777 ई. में
(d) 1778 ई. में

13. ' चर्च ऑफ इंग्लैण्ड ' इनमें से किसकी रचना है?
(a) लॉक की
(b) बेन्थमं की
(c) मैकियावली की
(d) रूसो की

14. निम्न में से कौन-सी रचना बेन्थम की है?
(a) द स्टेट्समैन
(b) मेटालॉजिक्स
(c) द मोनार्किया
(d) ए टेबल ऑफ द स्प्रिंग ऑफ एक्शन

15. नैतिक सिद्धान्त के रूप में किसे 'सार्वलौकिक सुखवाद' कहा जा सकता है?
(a) मार्क्स को
(b) लॉक को
(c) बेन्थम को
(d) अरस्तू को

16. “आज्ञापालन के सम्भावित दोष अवज्ञा के दोषों से कम हैं।" यह कथन किसका है?
(a) मैक्सी का
(b) वेपर का
(c) बेन्थम का
(d) डेविडसन का

17. ब्रिटिश पार्लियामेण्ट का प्रथम सुधार कानून कब पारित हुआ?
(a) 1831 ई. में
(b) 1832 ई. में
(c) 1833 ई. में
(d) 1834 ई. में

18. “बेन्थमवाद एक ऐसा उदाहरण है जो निरंकुशता के बहुत ही अनुरूप है ।" यह विचार किसका है?
(a) मैक्सी का
(b) प्रॉ. हैलोवेल का
(c) हैजलिट का
(d) मिल का

19. इनमें से कौन-सी रचना जेरेमी बेन्थम की नहीं है?
(a) मैनुअल ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमी
(b) चर्च ऑफ इंग्लैण्ड
(c) द सिस्टम ऑफ लॉजिक
(d) प्रिन्सिपल ऑफ इण्टरनेशनल लॉ

20. समाज कल्याणकारी सिद्धान्त जुड़ा हुआ है-
(a) मार्क्स से
(b) हॉब्स से
(c) बेन्थम से
(d) रूसो से
 
21. "प्रकृति ने मानव जाति को सुख और दुःख में मात्रात्मक अन्तर ही होता है, गुणात्मक नहीं" यह कथन किसका है?
(a) हीगल का
(b) ग्रीन का
(c) बार्कर का
(d) बेन्थम का

22. अधिकारों का लोक कल्याणकारी सिद्धान्त जुड़ा है?
(a) हॉब्स से
(b) ग्रीन से
(c) प्लेटो से
(d) बेन्थम से

23. बेन्थम की लिखी पुस्तक Emancipate your Colonies कब अस्तित्व में आयी?
(a) 1782 ई. में
(b) 1783 ई. में
(c) 1784 ई. में
(d) 1785 ई. में

24. बेन्थम ने सुख - दुःख के कितने स्रोत बताये?
(a) 4 स्रोत
(b) 5 स्रोत
(c) 6 स्रोत
(d) इनमें से कोई नहीं

25. इनमें से कौन-सी रचना जेरेमी बेन्थम की है?
(a) क्लास स्ट्रगल इन फ्रान्स
(b) प्रिंसिपल्स ऑफ पॉलिटिक्स
(c) डी होमाइन
(d) इनमें से कोई नहीं

26. “दण्ड निरोधात्मक एवं सुधारात्मक होना चाहिए।" यह विचार किसका है?
(a) गार्नर का
(b) मैकाइबर का
(c) मिल का
(d) बेन्थम का

27. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना बेन्थम की नहीं है?
(a) Defence of Usury
(b) Church of England
(c) Christomathia
(d) Autobiography

28. बेन्थम ने सादे दुख के कितने प्रकार बताए हैं ?
(a) दस
(b) ग्यारह
(c) बारह
(d) तेरह

29. 19वीं सदी में इंगलिश कानून में हुए प्रत्येक महत्त्वपूर्ण सुधार में बेन्थम के विचारों का प्रभाव अंकित है।" यह किसका कथन है?
(a) फ्रेडरिक पोलक का
(b) मैकाइबर का
(c) ग्रीन का
(d) मिल का

30. बेन्थम ने शिक्षण सुधार के क्षेत्र में शिक्षा की कितनी पद्धतियों का सुझाव दिया था ?
(a) प्रथम पद्धति
(b) द्वितीय पद्धति
(c) तृतीय पद्धति
(d) चतुर्थ पद्धति

31. इनमें से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) स्पेन्सर - मैन वर्सेज द स्टेट
(b) कार्ल मार्क्स - क्रिटिक ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमी
(c) लेनिन - स्टेट एण्ड रेवोल्यूशन
(d) बेन्थम - स्पिरिट ऑफ लॉज

32. यह किसने कहा- "प्रत्येक व्यक्ति एक गिना जाए तथा कोई भी एक से अधिक न गिना जाय।"
(a) जे. जे. रूसो ने
(b) एच.जे. लॉस्की ने
(c) जेरेमी बेन्थम ने 
(d) जे. एस. मिल ने

33. बेन्थम अधिकारों को विभाजित करता है-
(a) चार वर्गों में
(b) तीन वर्गों में
(c) दो वर्गों में
(d) पाँच वर्गों में

34. निम्न में से कौन नकारात्मक स्वतन्त्रता के प्रमुख प्रणेता हैं?
(a) लीकॉक
(b) लेनिन
(c) ग्रीन
(d) जेरेमी बेन्थम
 
35. यह कथन किसका है- “अधिकतम व्यक्तियों का अधिकतम सुख ही राज्य का लक्ष्य है।"
(a) हीगल का
(b) कार्ल मार्क्स का
(c) ग्रीन का
(d) बेन्थम का

36. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
1. राज्य का दार्शनिक सिद्धान्त   (i) मैकियावली
2. राज्य और विधि का सामान्य सिद्धान्त (ii) बेन्थम
3. दार्शनिक उग्रवाद        (iii) कैल्सन
4. नागरिक सद्गुणों की अभिवृद्धि की पूर्व दशा के रूप में गणतन्त्रवाद (iv) बोसांके

कूट-
        1     2     3    4
(a) (iv)  (iii) (ii)  (i)
(b) (iv) (ii)   (i)  (iii)
(c) (ii)  (iii)  (i)  (iv)
(d) (iii) (iv)  (ii)  (i)

37. “पुश्यिन खेलने में उतना ही सुख है जितना कविता पढ़ने में" यह विचार किसका है?
(a) गार्नर का
(b) बेन्थम का
(c) ग्रीन का
(d) मिल का

38. 'केसिज्म ऑफ पार्लियामेन्टरी रिफार्म्स' नामक पुस्तक की रचना किसके द्वारा की गयी?
(a) हीगल के
(b) लॉक के
(c) बेन्थम के
(d) ग्रीन के

39. 'एमेन्सिपेट योर कॉलीनोज' नामक पुस्तक की रचना कब हुई?
(a) 1776 ई. में
(b) 1778 ई. में
(c) 1780 ई. में
(d) 1783 ई. में

40. यह विचार किसके द्वारा कहा गया कि, “दण्ड निरोधात्मक एवं सुधारात्मक होना चाहिए?
(a) जे. एस. मिल का
(b) बेन्थम का
(c) ग्रीन का
(d) रूसो का

41. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) लोकप्रिय सम्प्रभुता - रूसो
(b) राजनीतिक सम्प्रभुता - जॉन लॉक
(c) विधिक सम्प्रभुता - जॉन ऑस्टिन
(d) बाह्य सम्प्रभुता - जेरेमी बेन्थम

42. जेरेमी बेन्थम को फ्रान्स की राष्ट्रीय संसद ने फ्रान्सीसी नागरिक की उपाधि कब दी?
(a) 1792 ई. में
(b) 1793 ई. में
(c) 1794 ई. में
(d) 1795 ई. में

43. बेन्थम का प्रमुख शिष्य इनमें से कौन है?
(a) चार्ल्स टेलर
(b) जेम्स मिल
(c) जॉन लॉक
(d) फ्रेडरिग्ज

44. जेरेमी बेन्थम कौन-से सिद्धान्त का समर्थक था?
(a) नैसर्गिक अधिकार
(b) ऐतिहासिक अधिकार
(c) कानूनी अधिकार
(d) नैतिक अधिकार.

45. “यथार्थ में तथाकथित अधिकार यथार्थ में तथाकथित कानून की सृष्टि होती है ।" इस सिद्धान्त का प्रतिपादक था?
(a) मैकाइबर
(b) जॉन लॉक
(c) बेन्थम
(d) अरस्तू

46. “प्रकृति ने मानव जाति को सुख और दुःख नामक दो स्वामियों के अधीन रखा है।" यह कथंन किसका है?
(a) कार्ल मार्क्स का
(b) बेन्थम का
(c) डेनिंग का
(d) प्लेटो का

47. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) ए.वी. डायसी - एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ
(b) कार्ल मार्क्स - थ्योरी ऑफ एलिएनेशन
(c) जेरेमी बेन्थम - प्लान ऑफ पार्लियामेन्टरी रिफार्म
(d) एस. एलडर्सवेल्ड - दि सिंगिल हाइपोथीसिस ट्रेण्ड स्टडी

48. निम्नलिखित में से कौन आदर्शवादी विचारक नहीं है?
(a) काण्ट
(b) हीगल
(c) बेन्थम
(d) ब्रेडले

49. “पुष्पिन उतना ही सुखद है जितना काव्य।" यह किसने कहा है?
(a) जेम्स ब्राइस ने
(b) लावेल ने
(c) वाल्टरलिपमैन ने
(d) बेन्थम ने

50. 'प्रिन्सिपल्स ऑफ इण्टरनेशनल' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) मैक्स वेबर
(b) एच. डी लासवेल
(c) लॉक
(d) बेन्थम

51. राज्य की उत्पत्ति तथा प्रकृति की विवेचना में किसने सामाजिक संविदा की अवधारणा का प्रयोग नहीं किया है?
(a) ग्रोशियस
(b) हॉब्स
(c) बेन्थम
(d) इनमें से कोई नहीं

52. उपयोगितावादी दर्शन का मुख्य प्रवर्तक कौन था?
(a) ग्रोशियस
(b) हॉब्स
(c) बेन्थम
(d) इनमें से कोई नहीं

53. 'फ्रेगमेन्ट ऑफ गवर्नमेण्ट' का लेखक कौन है?
(a) ग्रीन
(b) लॉस्की
(c) हॉब्स
(d) बेन्थम

54. "एक कील के चुभने से उतनी ही पीड़ा होती है जितनी कि एक कर्कश कविता सुनने से।" यह कथन किसका है?
(a) मार्क्स का
(b) बेन्थम का
(c) प्लेटो का
(d) लॉक का

55. 'एन इन्ट्रोडक्शन टू दि प्रिन्सिपल्स ऑफ मॉरल्स एड लेजिस्लेशन' नामक पुस्तक कब प्रकाशित हुई?
(a) 1788 ई. में
(b) 1789 ई. में
(c) 1780 ई. में
(d) 1790 ई. में .

56. जेरेमी बेन्थम की मृत्यु कितने जून को हुई थी?
(a) 5 जून को
(b) 6 जून को
(c) 7 जून को
(d) 8 जून को

57. बेन्थम ने इंग्लैण्ड में किन-किन क्षेत्रों को अत्यधिक प्रभावित किया?
(a) सामाजिक क्षेत्र
(b) राजनीतिक क्षेत्र
(c) आर्थिक क्षेत्र
(d) उपर्युक्त सभी

58. जीवन के अन्तिम समय में बेन्थम में कौन-सा महान् परिवर्तन हुआ?
(a) जनतन्त्रवादी
(b) रूढ़िवादी
(c) उदारवादी
(d) इनमें से कोई नहीं

59. 'ऐसे ऑन गवर्नमेण्ट' नामक ग्रन्थ किसकी रचना है?
(a) जॉन लॉक की
(b) प्रीस्टले की
(c) हॉब्स की
(d) प्लेटो की

60. निम्न में से कौन-सा एक सही समुलित नहीं है?
(a) सकारात्मक स्वतन्त्रता - हीगल
(b) सुख एवं दुःख गणक - बेन्थम
(c) वैज्ञानिक व्यक्तिवाद - स्पेन्सर
(d) लोकतान्त्रिक केन्द्रीयवाद - एन्जिल्स

61. निम्न में से बेन्थम की कौन-सी रचना है?
(a) डिस्कोर्सेज ऑन सिविल एण्ड पेनल लेजिलेशन
(b) फ्रान्स में वर्ग संघर्ष
(c) सिक्स लिवर्स डि-लॉ-रिपब्लिक
(d) हिस्ट्री ऑफ फ्लोरेन्स

62. “उपयोगितावाद का उदय विद्यार्थियों के अध्ययन कक्षों तथा कक्षाओं में इतना नहीं हुआ, जितना कि जीवन की आवश्यकताओं तथा जीवन के लिए प्रतिदिन होने वाले संघर्षों के उतार-चढ़ाव में।" यह कथन किसका है?
(a) बेन्थम का
(b) रूडोल्फ मैट्ज का
(c) मार्क्स का
(d) जॉन लॉक का

63. निम्नलिखित में से कौन - सा युग्म सही है?
(a) वैधानिक अधिकार सिद्धान्त - हॉब्स, बेन्थम, हीगल, रूसो
(b) अधिकारों का आदर्शवादी सिद्धान्त - जॉन लॉक, मिल्टन, मिल
(c) अधिकारों का ऐतिहासिक सिद्धान्त - एडमण्ड बर्क, सर हेनरी मैन, सेविग्नी
(d) अधिकारों का समाजकल्याण सिद्धान्तं - लॉक, बर्क, मार्क्स, लेनिन

64. निम्नलिखित में से कौन इंग्लैण्ड में लेसे-फेयर सिद्धान्त का प्रतिपादक नहीं था?
(a) एडम स्मिथ
(b) जेरेमी बेन्थम
(c) जेम्स मिल
(d) टी. एच. ग्रीन

65. बेन्थम का विचार है कि, “दण्ड देने में भावना और दुर्भावना से काम नहीं लिया जाना चाहिए।" यह विचार किसका है?
(a) हीग़ल का
(b) मार्क्स का
(c) बेन्थम का
(d) डेविडसन का

66. बेन्थम ने निम्न में से किस विषय को शिक्षा में अध्ययन के लिए विशेष बल दिया?
(a) गणित को
(b) विज्ञान को
(c) भूगोल को
(d) कोई नहीं

67. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (परिकल्पना)    
     सूची- II (विचारक)
1. अनुपातिक समानता   (i) अरस्तू
2. उपयोगिता का सिद्धान्त  (ii) बेन्थम
3. व्यक्तिवाद    (iii) मार्क्स
4. लुच्चा - लफंगा सर्वहारा  (iv) स्पेन्सर

कूट- 
        1    2      3    4
(a) (iii) (ii)  (iv) (i)
(b) (i)  (ii)  (iv) (iii)
(c) (ii) (iii) (iv)  (i)
(d) (i)  (ii)  (iii) (iv)

68. “हमारे सार्वजनिक जीवन के किसी भी ऐसे कोने को ढूँढ़ना कठिन है जहाँ बेन्थम की आत्मा आज भी कार्य न कर रही हो।" यह कथन किसका है?
(a) सी. एम. यंग का
(b) बेन्थम का
(c) सेबाइन का
(d) मिल का

69. यह कथन किसका है, “राजनीति में अंकगणित वैसे ही सहायक नहीं हो सकती, जैसे अंकगणित में राजनीति सहयोग नहीं दे सकती।”
(a) वेपर का
(b) मैक्कून का
(c) हीगल का
(d) ग्रीन का

70. फ्रान्सीसी क्रान्ति की आलोचना इनमें से किसने की?
(a) जॉन लॉक ने
(b) जेरेमी बेन्थम ने
(c) हीगल ने
(d) ग्रीन ने

71. पाश्चात्य लोकतन्त्र में स्त्री मताधिकार के समर्थक थे ?
(a) मिल
(b) ग्रीन
(c) बेन्थम
(d) उपर्युक्त सभी

72. समाज कल्याणकारी सिद्धान्त जुड़ा हुआ है-
(a) हॉब्स से
(b) बेन्थम से
(c) ग्रीन से
(d) मार्क्स से

73. सूची-I (योगदान) को सूची-II (विद्वान) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-   

सूची-I (योगदान)   
सूची-II (विद्वान)
1. लैक्चर्स ऑन ज्यूरिसप्रुडेन्स i. जर्मी बेन्थम
2. फ्रेगमेन्ट्स ऑन गवर्नमेण्ट ii. जॉन ऑस्टिन
3. दि स्पिरिट ऑन लाज    iii. निकोलो मैकियावली
4. दि प्रिन्स       iv. माण्टेस्क्यू

कूट-
        1    2    3    4
(a) (iii) (iv) (i)  (ii)
(b) (ii)  (i)  (iv) (iii)
(c) (iii) (i)  (iv) (ii)
(d) (ii) (iv) (i)  (iii)

74. तीन प्रमुख संविदावादियों के अतिरिक्त, निम्नलिखित में से किसने प्राकृतिक अधिकारों के सिद्धान्त को अस्वीकार कर दिया?
(a) जे. एस. मिल और जे. बेन्थम ने
(b) टी. पेन और जे. बेन्थम ने
(c) टी. पेन और माण्टेस्क्यू
(d) टी. एच. ग्रीन और जे. एस. मिल ने

75. निम्न युग्मों पर विचार कीजिए-
1. लॉक - स्वतन्त्रता तथा अनुज्ञप्ति
2. इसाया बर्लिन - दल की तानाशाही
3. बेन्थम - सहमति का सिद्धान्त
4. मार्क्स - राजनीतिक सिद्धान्त
(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1 और 4

76. “एक सन्तुष्ट शूकर से एक असन्तुष्ट सुकरात की जिन्दगी अधिक श्रेयस्कर है।" यह कथन-
(a) सुखवादी उपयोगितावादी की परिपुष्टि करता है।
(b) सुखवाद को समुन्नत बनाता है।
(c) सुखवाद का खण्डन करता है।
(d) एक प्रकार का नैतिक अन्त: प्रज्ञावाद है।

77. राज्य की उत्पत्ति तथा प्रकृति की विवेचना में किसने सामाजिक संविदा की अवधारणा का प्रयोग नहीं किया है?
(a) ग्रोशियस ने
(b) बेन्थम ने
(c) मार्क्स ने
(d) लॉक ने

78. निम्नलिखित में से किसने “अधिकतम व्यक्तियों के अधिकत्तम सुख" सिद्धान्त को प्रतिपादित किया?
(a) मिल ने
(b) ग्रीन ने
(c) काण्ट ने
(d) बेन्थम ने

79. उपयोगितावादियों ने निम्नलिखित में से किस भावना को उत्पन्न किया?
(a) क्रान्ति की भावना को
(b) सुधार की भावना को
(c) आज्ञाकारिता की भावना को
(d) अवज्ञा की भावना को

80. भोगवादी (सुखवादी) गणक का सिद्धान्त किसने प्रस्तुत किया?
(a) मिल ने
(b) ग्रीन ने
(c) बोसांके ने
(d) बेन्थम ने

81. जॉन ऑस्टिन अपने प्रभुसत्ता के सिद्धान्त के प्रतिपादन में प्रभावित हुए-
(a) हॉब्स तथा बेन्थम द्वारा
(b) रूसो तथा बेन्थम द्वारा
(c) मिल तथा बोदाँ द्वारा
(d) बोदाँ तथा दान्ते द्वारा

82. निम्नलिखित में से कौन आदर्शवादी विचारक था?
(a) हॉब्स
(b) बेन्थम
(c) हीगल
(d) स्पेन्सर

83. यह किसने कहा था कि सरकार जनता के लिए केवल एक साधक अथवा एक जीवित औजार है?
(a) हॉब्स ने
(b) रूसो ने
(c) ग्रीन ने
(d) बेन्थम ने

84. बेन्थम के सिद्धान्त का आधारभूत तत्त्व क्या है?
(a) दुःख
(b) सुख
(c) उपयोगिता
(d) सुधार

85. यह कथन किसका था कि, “प्राकृतिक अवस्था में मनुष्य एक रमणीय, आनन्द, सादगी का जीवन व्यतीत करता था।"
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) बेन्थम का
(d) रूसो का

86. 'प्रिन्सिपल्स ऑफ मॉरल्स एण्ड लेजिस्टलेशन' का लेखक कौन है?
(a) बेन्थम
(b) मिल
(c) मैकाइबर
(d) लॉस्की

87. जॉन ऑस्टिन किसका शिष्य था?
(a) सर हेनरी मैन का
(b) बेन्थम का
(c) लॉक का
(d) ग्रीन का

88. 'फ्रेगमेन्ट ऑन गवर्नमेण्ट' का लेखक कौन है?
(a) ग्रीन
(b) लॉस्की
(c) ब्रेडले
(d) बेन्थम

89. बेन्थम विधि का प्रथम तथा महानतम दार्शनिक था यह किसने कहा?
(a) सेबाइन ने
(b) डायसी ने
(c) लॉक ने
(d) ग्रीन ने

90. वैधानिक अधिकार सिद्धान्त निम्नलिखित में किसका है?
(a) मार्क्स का
(b) मिल्टन का
(c) बेन्थम का
(d) लॉक का

91. 'अधिकतम व्यक्तियों का अधिकतम सुख' का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(a) प्लेटो
(b) रूसो
(c) लेनिन
(d) बेन्थम

92. अधिकार का न्याय / कानूनी सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस एक विचारक से जुड़ा है?
(a) लॉक से
(b) ऑस्टिन से
(c) बेन्थम से
(d) ग्रीन से

93. निम्नलिखित में से कौन आदर्शवादी विचारक नहीं है?
(a) रूसो
(b) हीगल
(c) काण्ट
(d) बेन्थम

94. बेन्थम के राजनीतिक चिन्तन की इमारत किस विचार पर टिकी हुई है?
(a) उपयोगिता सिद्धान्त
(b) सुखवाद
(c) अधिकतम व्यक्तियों का अधिकतम सुख-
(d) आनन्द कलन

95. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची -II
1. टी. एच. ग्रीन (i) प्राकृतिक अधिकार
2. बेन्थम   (ii) प्रत्ययवाद
3. जॉन लॉक   (iii) व्यवहारिकतावाद
4. जॉन डीवी (iv) उपयोगितावाद

कूट-
       1      2    3    4
(a) (ii)  (iv) (iii) (i)
(b) (iv) (ii)  (i)  (iii)
(c) (ii)  (iv) (i)  (iii)
(d) (iv) (ii) (iii) (i)

96. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना जेरेमी बेन्थम की है?
(a) मैनुअल ऑफ पालिटिकल इकोनॉमी
(b) थ्योरी ऑफ एलिएनेशन
(c) लेक्चर्स ऑन मेटाफिजिक्स
(d) द डिफेन्डर पेसिस

97. मताधिकार के विषय में 'एक व्यक्ति एक मत' का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(a) जे. एस. मिल
(b) ग्रीन
(c) जेरेमी बेन्थम
(d) हॉब्स

98. प्रजातन्त्र मानव जाति की प्राकृतिक समानता के सिद्धान्त को कौन मानता है?
(a) बेन्थम
(b) जॉन लॉक
(c) मार्क्स
(d) टी. एच. ग्रीन

99. राज्य की प्रकृति और उसके कार्यों की उदारवादी अवधारणा को सर्वाधिक सुस्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने वाला है-
(a) जॉन लॉक
(b) बेन्थम
(c) मार्क्स
(d) अरस्तू

100. निम्नलिखित में कौन-सा राज्य के कार्यों का उदारवादी सिद्धान्त है?
(a) उपयोगितावाद
(b) श्रमिक समाजवाद
(c) श्रेणी समाजवाद
(d) इनमें से कोई नहीं

101. जेरेमी बेन्थम ने राजनीतिक क्षेत्र में कौन-से सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?
(a) राजनीतिक सिद्धान्त
(b) उपयोगितावादी सिद्धान्त
(c) आर्थिक सिद्धान्त
(d) इनमें से कोई नहीं

102. अधिकारों के वैधानिक सिद्धान्त का समर्थन करने का श्रेय है-
(a) लॉक को
(b) ऑस्टिन को
(c) बेन्थम को
(d) ग्रीन को

103. किसने कहा कि, 'प्राकृतिक अधिकारों का सिद्धान्त एक बकवास है।"
(a) बेन्थम
(b) जेम्स मिल
(c) जे. एस. मिल
(d) बार्कर

104. निम्नलिखित में से किसने राजनीतिक हित के लिए 'एक व्यक्ति एक वोट' के सिद्धान्त को प्रोत्साहित किया?
(a) जॉन लॉक ने
(b) बेन्थम ने
(c) जे. एस. मिल ने
(d) ग्रीन ने

105. निम्न पुस्तकों में से कौन-सी पुस्तक जेरेमी बेन्थम की है?
(a) मैनेजेरियल रिवोल्यूशन
(b) कान्सीडरेशन ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव
(c) फील्ड फैक्ट्रीज एण्ड वर्कशाप
(d) इनमें से कोई नहीं

106. “युद्ध तथा तूफान पढ़ने के लिए श्रेष्ठतम हो सकते हैं, परन्तु सहन करने के लिए शान्ति और सुरक्षा ही श्रेष्ठतम हैं ।" यह कथन किसका है?
(a) वेपर का
(b) बेन्थम का
(c) सेबाइन का
(d) ग्रीन का

107. निम्न में से कौन आदर्शवादी विचारक नहीं है? 
(a) काण्ट
(b) हीगल
(c) ब्रेडले
(d) बेन्थम

108. यह कथन किसका है कि, “राज्य उच्चतम नैतिकता का प्रतिनिधित्व करता है ।"
(a) बोदाँ का
(b) काण्ट का
(c) बेन्थम का
(d) हॉब्स का

109. संविदावादियों में कौन राज्य को प्राकृतिक अधिकारों से सीमित मानता है?
(a) हॉब्स
(b) बेन्थम
(c) लॉक
(d) इनमें से कोई नहीं

110. निम्न में से कौन सम्प्रभुता के एकलवादी सिद्धान्त का प्रतिपादक है-
(a) हॉब्स
(b) रूसो
(c) मार्क्स
(d) इनमें से कोई नहीं

111. "बेन्थम वैयक्तिक और सामाजिक उपयोगिता के बीच की खाई को पार करने में असमर्थ रहा है।" यह विचार किसका है?
(a) मैक्सी का
(b) लॉक का
(c) मार्क्स का
(d) ग्रीन का

112. यह कथन किसका है कि, “उसे मानव जाति के सर्वाधिक बुद्धिमान और महान् शिक्षकों में स्थान दिया जाना चाहिए क्योंकि उसने मानव को शाश्वत मूल्य के विचार प्रदान किए हैं।"
(a) मिल का
(b) मार्क्स का
(c) ग्रीन का
(d) रूसो का

113. 'डिफेन्स ऑफ यूजअरी' नामक पुस्तक के रचनाकार कौन हैं?
(a) मार्क्स
(b) जे. एस. मिल
(c) बेन्थम
(d) ग्रीन

114. निम्न में से कौन सही सुमेलित है?
(a) बेन्थम - फ्रैगमेन्ट्स ऑन गवर्नमेण्ट
(b) बर्नहम - फील्ड, केन्ट्रीज एण्ड वर्कशाप
(c) क्रोपाटकिन - मैनेजेरियल रिवोल्यूशन
(d) जे. एस. मिल - द रिपब्लिक

115. उदारतावाद के उपयोगितावादी आधार की काण्टवादी नीतिशास्त्रीय आलोचना की है?
(a) राल्स ने
(b) बेन्थम ने
(c) मार्क्स ने
(d) रूसो ने

116. “अधिकारों का महत्त्व केवल कर्त्तव्यों के संसार में ही होता है।" यह किसका कथन है?
(a) Mittent onl
(b) वाइल्ड का
(c) हालैण्ड का
(d) ग्रीन का

117. बेन्थम के अनुसार वयस्क मताधिकार के आधार पर पार्लियामेण्ट का चुनाव कितने वर्षों में होना चाहिए?
(a) 1 वर्ष में
(b) 5 वर्ष में
(c) 7 वर्ष में
(d) 10 वर्ष में

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book