लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2746
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. एडमंड बर्क सम्बन्धित है-
(a) सोलहवीं शताब्दी से
(b) सत्रहवीं शताब्दी से
(c) अठारवीं शताब्दी से
(d) बीसवीं शताब्दी से

2. एडमंड बर्क प्रवर्तक हैं-
(a) आधुनिक बौद्धिक रूढ़िवाद के
(b) नारीवाद के
(c) प्रकृतिवाद के
(d) आदर्शवाद के

3. "रीति-रिवाज हमें प्रत्येक स्थिति के साथ समायोजन करना सीखाते हैं।" यह कथन किस विचारक का है?
(a) अरस्तू
(b) एडमंड बर्क
(c) प्लेटो
(d) जॉन रॉल्स

4. “व्यक्ति नासमझ है, परन्तु जाति समझदार होती है।" उक्त कथन किस विद्वान का है?
(a) जॉन लॉक का
(b) एडमंड बर्क का
(c) डेविड ह्यूम का
(d) इनमें से कोई नहीं

5. "जिस समाज में सुधार के साधन नहीं पाए जाते, उसमें स्थायित्व के साधन भी नहीं पाए जाते ।" यह कथन है-
(a) एडमंड बर्क का
(b) सुकरात का
(c) ओकशॉट का
(d) बेंथम का

6. एडमंड बर्क का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) नीदरलैण्ड
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) आयरलैण्ड

7. बर्क का/ के विचार है/हैं-
(a) अधिकार कानून की उपज है
(b) प्राकृतिक अधिकारों का विरोध
(c) राज्य का निर्माण व्यक्तियों की सहायता से
(d) उपरोक्त सभी
 
8. एक राजनीतिक चिंतक के रूप में बर्क किस दार्शनिक से मिलता-जुलता है?
(a) सिसरो
(c) एक्विनास
(b) अरस्तू
(d) लॉक

9. आभासी प्रतिनिधित्व के सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन थे?
(a) रूसो
(b) हॉब्स
(c) बर्क
(d) इनमें से कोई नहीं

10. कौन तर्क देता है कि जहाँ तक तर्कसंगत है, पूर्वाग्रह को बनाए रखना राजनीति का काम है?
(a) लॉक
(b) बर्क
(c) रूसो
(d) ओकशॉट

11. बर्क का जन्म हुआ था-
(a) 12 जनवरी, 1729 में
(b) 16 जनवरी, 1829 में
(c) 12 दिसम्बर,
(d) 16 फरवरी, 1760 में

12. बर्क के पिता का क्या नाम था?
(a) माइकल
(b) रिचर्ड
(c) जेम्स
(d) जुआन

13. बर्क की माता का क्या नाम था?
(a) मैरी
(b) डेजी
(c) रोज
(d) जेन

14. एडमंड बर्क निम्नलिखित में से क्या नहीं थे?
(a) राजनेता
(b) चिकित्सक
(c) दार्शनिक
(d) अर्थशास्त्री

15. “यह राज्य की सकारात्मक शक्ति है कि वह गलत को रोके, पर वह कोई सकारात्मक कार्य नहीं करती।" यह कथन है-
(a) बेंथम का
(c) बर्क का
(b) स्पेन्सर का
(d) पाइन का

16. किस विचारक के अनुसार राजनीति और नैतिकता किन्हीं काल्पनिक आदर्शों के अनुकरण की मांग नहीं करती, बल्कि ये दूरदर्शिता और व्यवहार कुशलता के विषय हैं?
(a) मिल
(b) रूसो
(c) हॉब्स
(d) बर्क

17. किस विद्वान ने स्वतंत्रता के सिद्धान्त को व्यवस्था के सिद्धान्त के साथ मिलाने का प्रयत्न किया?
(a) बर्क
(b) सुकरात
(c) अरस्तू
(d) प्लेटो

18. किस विचारक का यह तर्क था कि यदि व्यवस्था को कायम रखा जाए तो वह स्वतंत्रता को बढ़ावा देगी और इससे समाज में समृद्धि बढ़ेगी?
(a) हीगल
(b) बर्क
(c) ओकशॉट
(d) बेंथम

19. सामाजिक जीवन के क्षेत्र में मार्गदर्शन और नेतृत्व को सर्वथा आवश्यक माना है-
(a) बर्क ने
(b) स्पेन्सर ने
(c) बेंथम ने
(d) हॉब्स ने

20. वह कौन-सा विचारक है जिसकी दृष्टि में राजनीतिक 'दूरदर्शिता और व्यवहार कुशलता' का विषय है?
(a) मांतेस्क्यू
(b) कांट
(c) बर्क
(d) ग्रीन

21. किस समकालीन दार्शनिक के चिंतन को बर्क के चिंतन के साथ जोड़ा जाता है?
(a) ओकशॉट
(b) बेंथम
(c) रूसो
(d) कांट

22. "उत्तम व्यवस्था समस्त उत्तम गुणों की आधारशिला है।" यह कथन किसका है?
(a) बर्क का
(b) हॉब्स का
(c) कांट का
(d) प्लेटो का

23. किसके अनुसार मनुष्य वहीं तक नागरिक स्वतंत्रता के पात्र हैं जहाँ तक वे आत्मसंयम, न्यायप्रियता, धैर्य और बुद्धिमता से काम लेते हैं?
(a) बर्क के
(b) रूसो के
(c) हीगल के
(d) बेंथम के

24. किस के विचार से स्वतंत्रता अभिरूचि का विषय है, अधिकार का नहीं?
(a) कांट के
(b) हीगल के
(c) बर्क के
(d) स्पेन्सर के

25. 'व्यक्ति की स्वतंत्रता सामाजिक जीवन की रीतियों और नियमों के अनुरूप जीने में निहित है, उनसे हट कर चलने में नहीं।" यह विचार का है।
(a) लॉक
(c) बर्क
(b) ग्रोश्यस
(d) मेकियावेली

26. बर्क के अनुसार किस प्रकार के मनुष्य स्वतंत्र नहीं हो सकते?
(a) धैर्यशील
(b) धैर्यहीन
(c) दोनों प्रकार के
(d) इनमें से कोई नहीं

27. बर्क के अनुसार मनुष्य की क्षमता बहुत है।
(a) सीमित
(b) असीमित
(c) मध्यम
(d) इनमें से कोई नहीं

28. किसके अनुसार मनुष्य सामाजिक अनुशासन से उत्तम मनुष्य बनते हैं, व्यक्तिगत विवेक से नहीं?
(a) रूसो
(b) मार्क्स
(c) बर्क
(d) लेनिन

29. सभ्य समाज के अस्तित्व से पहले जिन अधिकारों के अस्तित्व की कल्पना की जाती है, उन्हें सभ्य समाज पर लागू करना एक भूल है। यह तर्क किस विचारक का है?
(a) हन्ना आरेंट
(b) बर्क
(c) मार्क्स
(d) कांट

30. सामाजिक अनुबंध के आमूल परिवर्तनवादी चरित्र में संशोधन करके इसे रूढ़िवादी धारणा में बदलने का कार्य किसने किया था?
(a) मिल
(b) बेंथम
(c) स्पेन्सर
(d) बर्क

31. "रिफ्लैक्शन्स ऑन द रीसेंट रिवोल्यूशन इन फ्रांस" के अन्तर्गत फ्रांसीसी क्रांति पर अपने विचार किसने प्रकाशित किए थे?
(a) बर्क
(c) रोजा
(b) ओकशॉट
(d) बेंथम

32. किसके अनुसार पूर्वाग्रह मनुष्य के सद्गुण को उसका स्वभाव बना देता है?
(a) प्लेटो
(b) रूसो
(c) सिसरो
(d) बर्क

33. एडमंड बर्क किस देश के राजनीतिज्ञ थे?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) आयरलैण्ड
(d) अमेरिका

34. बर्क की रूढ़िवादिता सचेत रूप से इसके विरोध में विकसित हुई थी-
(a) क्रांतिकारी उदारवाद
(b) नवउदारवाद
(c) लोकतांत्रिक स्वतंत्रता
(d) छदम् उदारवाद

35. एडमंड बर्क एक थे-
(a) प्रैक्टिसिंग पॉलिटिशियन
(b) समाजशास्त्री
(c) राजनीतिक दार्शनिक
(d) सामाजिक विश्लेषक

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book