लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2746
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. जीन बोडिन द्वारा सम्प्रभुतां पर कौन-सा प्रतिबन्ध लगाया गया है?
(a) ईश्वर और प्राकृतिक नियमों का
(b) प्रतिनिधि कानूनों का
(c) मानव अधिकारों का
(d) अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों का

2. इस बात पर किसने जोर दिया कि सरकार का प्रकार आर्थिक एवं भौगोलिक कारकों पर निर्भर करता है-
(a) जीन बोडिन
(b) प्लेटो
(c) सिसरो
(d) मैकियावली

3. "सम्प्रभुता नागरिकों तथा प्रजाजनों के ऊपर राज्य की वह सर्वोच्च शक्ति है, जिसे कानून द्वारा बाधित या सीमित नहीं किया जा सकता है।" यह कथन है-
(a) ग्रीन
(b) हाब्स
(c) जीन बोडिन
(d) ग्रोशस

4. बोडिन का जन्म किस देश में हुआ था?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) जर्मनी
(d) भारत

5. "जीन बोदाँ अपने विचारों में मध्यकालीन तो नहीं रहा, किन्तु आधुनिक भी नहीं हो पाया। किसका कथन है-
(a) लॉस्की
(b) मैकाइवर
(c) सेबाइन
(d) गार्नर

6. सहिष्णुता सम्बन्धित विचार प्रस्तुत किया- 
(a) मैकियावली
(b) जीन बोडिन
(c) लॉक
(d) राल्स

7. जीन बोदाँ सम्प्रभुता पर को मानता है-
(a) विभाज्य
(b) अहस्तान्तरीय
(c) निरंकुश
(d) उपर्युक्त सभी

8. जीन बोडिन के सम्प्रभुता के सिद्धान्त के प्रतिपादन का प्रमुख कारण था-
(a) राजनीतिक प्रसिद्धि
(b) राजा से निकटता
(c) फ्रांस की एकता
(d) इनमें से कोई नहीं

9. जीन बोडिन की अध्ययन पद्धित है-
(a) दार्शनिक
(b) ऐतिहासिक
(c) दार्शनिक एवं ऐतिहासिक
(d) इनमें से कोई नहीं

10. " तथ्य ठोस बनाते हैं और विवेक सारगर्भित " यह कथन है-
(a) मैकियावली
(b) लॉस्की
(c) जीन बोडिन
(d) ग्रीन

11. Books Concerning the State किस लेखक की कृति है?
(a) लास्की
(b) प्लेटो
(c) एक्विनास
(d) जीन बोडिन

12. “राज्य परिवारों तथा उनकी सामान्य सम्पत्ति का एक समुदाय है जिसके ऊपर सर्वोच्च शक्ति तथा विवेक का शासन है।" यह कथन है-
(a) जीन बोडिन
(b) बार्कर
(c) राल्स
(d) हाब्स

13. जीन बोडिन राज्य की उत्पत्ति मानता है-
(a) दैवीय
(b) समझौता
(c) शक्ति
(d) विकास

14. कौन - सी शक्ति राज्य को अन्य समुदायों से अलग करती है?
(a) नियम
(b) कानून
(c) जनता
(d) सम्प्रभुता

15. यह कथन किसका है- “नागरिकता राज्य के प्रति शक्ति है।'
(a) जीन बोडिन
(b) ग्रीन
(c) लॉक
(d) मिल

16. जीन बोडिन ने अपने सम्प्रभुता सिद्धान्त का प्रतिपादन किसके समर्थन के लिये किया था?
(a) लोकतन्त्र
(b) राजतन्त्र
(c) कुलीनतन्त्र
(d) तानाशाही

17. जीन बोडिन के अनुसार कानूनों का स्रोत है-
(a) राजा
(b) प्रजा
(c) ससद
(d) सम्प्रभुता

18. क्या राज्य में दो या दो से अधिक प्रभुसत्ताधारी हो सकते हैं?
(a) नहीं
(b) हाँ
(c) ज्ञात नहीं
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

19. 'प्रभुसत्ता' शब्द की सर्वप्रथम सर्वमान्य व्याख्या करने वाला विद्वान है-
(a) अरस्तू
(b) बोदाँ
(c) ग्रोशियस
(d) मैकियावली

20. निम्नलिखित में से कौन विचारक सम्प्रभुता सम्बन्धी एकलवादी विचारधारा से सम्बन्धित है?
(a) बोदाँ
(b) लॉस्की
(c) मैकाइवर
(d) मैण्डलैण्ड

21. निम्न में से किस के अनुसार “सम्पत्ति व्यक्ति का आधार न होकर परिवार का आधार होती है ।"
(a) हॉब्स
(b) बोदाँ
(c) रूसो
(d) कार्ल मार्क्स

22. आधुनिक युग में सम्प्रभुता शब्द का सबसे पहले प्रयोग किस राजनीतिक दार्शनिक ने किया?
(a) लॉस्की
(b) गार्नर
(c) बोदाँ
(d) रूसो

23. सम्प्रभुता के सम्बन्ध में विचार प्रकट करने वाला बोदाँ किस शताब्दी का विचारक था?
(a) 18 af
(b) 19 वीं
(c) 14 वीं
(d) 16 at

24. "प्रभुतापूर्ण जीवित व्यक्ति है और उसकी सत्ता राजनीतिक समुदायों में वैसी ही श्रेष्ठ है जैसी ईश्वरीय सत्ता ब्रह्मांड में।" यह किसने कहा है-
(a) बोदाँ
(b) ग्रीन
(c) हॉब्स
(d) ग्रोशस

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book