लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2746
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. ऑस्टिन का जन्म कब हुआ था? 
(b) 4 मार्च 1790 ई०
(a) 3 मार्च 1790 ई०
(c) 10 मार्च 1782 ई०
(d) 20 मार्च 1777 ई०

2. ऑस्टिन का जन्म स्थान कौन-सा है? 
(a) इंग्लैण्ड
(b) अमेरिका
(c) जर्मनी
(d) रूस

3. ऑस्टिन सेना में किस वर्ष भर्ती हुये थे?
(a) 1817 ई०
(b) 1812 ई०
(c) 1819 ई०
(d) 1820 ई०

4. ऑस्टिन को वकील की उपाधि किस वर्ष प्राप्त हुई ?
(a) 1812 ई०
(b) 1818 ई०
(c) 1820 ई०
(d) 1819 ई०

5. ऑस्टिन कौन-सी शताब्दी के दार्शनिक माने जाते हैं?
(a) 18वीं शताब्दी
(b) 17वीं शताब्दी
(c) 20वीं शताब्दी
(d) 19वीं शताब्दी

6. ऑस्टिन की पत्नी का क्या नाम था?
(a) मेरी
(b) एलिजा
(c) स्थानों दी अमेडा
(d) सारा टेलर

7. ऑस्टिन की पुत्री का क्या नाम था?
(a) लूसी
(b) जोसेफ
(c) मारिया
(d) इनमें से कोई नहीं

8. ऑस्टिन की कृति 'विधि शास्त्र का व्याख्यान' जिसमें उसने अपनी विषयक विचार अभिव्यक्त किये है किस वर्ष प्रकाशित हुई?
(a) 1833 ई०
(b) 1820 ई०
(c) 1824 ई०
(d) 1832 ई०

9. संप्रभुता को राज्य की परिपूर्णता स्वीकार करते हैं?
(a) पोलिस विचारक
(b) जर्मन विचारक
(c) रोमन विचारक
(d) इनमें से कोई नहीं

10. कानून संप्रभु की आज्ञा है-
(a) ऑस्टिन
(b) विलोषी
(c) लास्की
(d) बोदा

11. अन्तर्राष्ट्रीय विधि वास्तव में कुछ नैतिक नियम हैं, यह कथन किसका है?
(a) हाब्स
(b) लॉक
(c) ऑस्टिन
(d) बांदा

12. निम्नलिखित में से कौन संप्रभुता को वर्ग शक्ति मानता है?
(a) उदारवाद
(b) फेबियनवाद
(c) आदर्शवाद
(d) मार्क्सवाद

13. कानूनी संप्रभुता निम्न में से कहाँ निहित होती है?
(a) न्यायालय में
(b) उस संस्था में जिसके पास कानून बनाने का सर्वोच्च अधिकार हो ।
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

14. संप्रभुता को राज्य की परिपूर्णता स्वीकार करते हैं?
(a) ग्रीक विचारक
(b) रोमन विचारक
(c) पोलिस विचारक
(d) जर्मन विचारक

15. संप्रभुता से कया आशय है?
(a) शक्ति
(b) सरकार
(c) सत्ता
(d) सर्वोच्च सत्ता

16. वैधानिक अथवा कानूनी संप्रभुता का सिद्धान्त किससे सम्बन्धित है?
(a) हाब्स
(b) रूसो
(c) लॉक
(d) ऑस्टिन

17. संप्रभुता के कितने प्रकार हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 3

18. 1688 ई० में राजनीतिक संप्रभुता का उदय कहाँ पर हुआ था?
(a) इंग्लैंड
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) रूस

19. संप्रभुता के बाह्य स्वरूप का क्या अर्थ है?
(a) प्रत्येक राज्य द्वारा उसकी संप्रभुता मान्य होगी।
(b) सम्बन्ध राज्य किसी भी प्रकार के बाह्य नियंत्रण से मुक्त होगा।
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

20. रूसो द्वारा प्रतिपादित जन संप्रभुता सिद्धान्त में आगे चलकर कौन-सा विचार उदभव हुआ?
(a) एकात्मक राष्ट्रीयवाद
(b) संघीय राष्ट्रीयवाद
(c) संसदी संप्रभु
(d) सर्वाधिकार

21. भारतीय संप्रभुता का निवास कहाँ है? 
(a) संविधान में
(b) न्यायालय में
(c) जनता में
(d) सरकार में

22. 'कानून संप्रभु की आज्ञा हो' किसका कथन है?
(a) हॉब्स
(b) लैनीन
(c) रूसो
(d) ऑस्टिन

23. किसने संप्रभुता को वर्ग शक्ति माना है?
(a) मार्क्सवाद
(b) समाजवाद
(c) पूंजीवाद
(d) उदारवाद

24. संप्रभुता की व्याख्या सर्वप्रथम किसके द्वारा की गयी थी?
(a) ऑस्टिन
(b) हाब्स
(c) लॉक्स
(d) कोई नहीं

25. राजा मृत है, राजा चिरायु हो, कथन संप्रभुता के किस लक्षण को प्रकट है?
(a) निरंकुशलता
(b) सर्वत्यापकता
(c) ज्यायित्व
(d) अपृथक्करणीयता

26. प्रभुसत्ता को अंग्रेजी में (Sovereignty) कहते हैं? Sovereignty शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
(a) लैटिन
(b) अरबी
(c) हिन्दी
(d) अंग्रेजी

27. संप्रभुता का सिद्धान्त बल देता है-
(a) राज्य की नैतिक सर्व कार्यक्षमता पर
(b) राज्य की वास्तविक सर्वोच्चता पर
(c) राज्य की विधिक सर्वोच्चता पर
(d) इनमें से कोई नहीं

28. निम्न में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) निरंकुश संप्रभुता - हाब्स
(b) सीमित संप्रभुता-लॉक
(c) कानूनी संप्रभुता - ऑस्टिन
(d) लोकप्रिय संप्रभुता - बोर्कर

29. विधिक संप्रभुता का सर्वोत्तम व्याव्याकार है-
(a) लैस्की
(b) ऑस्टिन
(c) हाब्स
(d) रूसो

30. निम्नलिखित में से किसने संप्रभुता का अद्वैतवादी सिद्धांत दिया?
(a) ऑस्टिन
(b) लैनिन
(c) लॉस्की
(d) कोई नहीं

31. निम्नलिखित में से कौन-सी संप्रभुता की अनिवार्य विशेषता नहीं है?
(a) स्थायित्व
(b) खासियत
(c) समस्त व्यापकता
(d) अभाज्यता

32. न्यायशास्त्र पर व्याख्या किसके द्वारा लिखी गई पुसतक है?
(a) लास्की
(b) मरूटियस
(c) आस्टिन
(d) कोई नहीं

33. कानूनी संप्रभुता वह है जिसे स्वीकार किया जाता है?
(a) बाहर के लोगों से ही
(b) राज्य के अंदर और बाहर के सभी व्यक्ति
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

34. राजनीतिक संप्रभु है-
(a) राष्ट्रीय अदालतों द्वारा मान्यता प्राप्त
(b) अंतर्राष्ट्रीय अदालतों द्वारा मान्यता प्राप्त
(c) दोनों
(d) इसकी कोई कानूनी स्थिति नहीं है

35. राज्य में केवल एक संप्रभु जो राज्य का प्रमुख होता है, तकनीकी रूप से कहलाता है?
(a) पूर्ण संप्रभु
(b) राजनीतिक संप्रभु
(c) टिटयुलर संप्रभु
(d) कोई नहीं

36. ऑस्टिन जिन्होंने संप्रभुता के अपने सिद्धांत का प्रतिपादन किया था-
(a) रोमन
(b) यूनानी
(c) अंग्रेजी
(d) फ्रेंच

37. भारत में संप्रभुता किसके हाथों में निहित है?
(a) लोगों
(b) संविधान
(c) सरकार
(d) सभी

38. ऑस्टिर के संप्रभुता के सिद्धांत को किस सिद्धांत के नाम से जाना जाता है?
(a) वेदांत का
(b) राजनीतिक
(c) उदारवादी
(d) आर्थिक

39. जॉन ऑस्टिन कानून को 'आदेश' के रूप में परिभाषित करते हैं-
(a) सार्वभौम
(b) संप्रभु
(c) अध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री

40. जौन ऑस्टिन ने अपनी 'संप्रभुता के सिद्धांत' को अपनी पुस्तक 'द प्रोविंस ऑफ ज्यूरिसप्रूडेंस डिटरमाइंड' में प्रस्तुत किया जो में प्रकाशित हुई थी।
(a) 1832
(b) 1935
(c) 1717
(d) 1736

41. ऑस्टिन अपनी संप्रभुता के अद्वैतवादी सिद्धांत के पक्ष में है-
(a) सामान्य विधि
(b) प्राकृतिक विधि
(c) रीति-रिवाज
(d) सकारात्मक कानून

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book