लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2746
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

 

1. पाश्चात्य राजनीतिक चिन्तन में इटली का चाणक्य किसे कहा जाता था?
(a) रूसो को
(b) मैकियावली को
(c) लॉक को
(d) हॉब्स को

2. मैकियावली का जन्म कब हुआ?
(a) 1469 ई. में
(b) 1569 ई. में
(c) 1659 ई. में
(d) 1749 ई. में

3. मैकियावली का जन्म कहाँ हुआ?
(a) मैसीडोनिया में
(b) फ्लोरेन्स में
(c) शिकागो में
(d) इनमें से कोई नहीं

4. मैकियावली का जन्म किस देश में हुआ?
(a) इटली में
(b) अमेरिका में
(c) जापान में
(d) ब्रिटेन में

5. 'दि प्रिन्स' नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) हॉब्स
(b) लॉक
(c) रूसो
(d) मैकियावली

6. इटली में पुनर्जागरण आन्दोलन का अग्रणी नगर कौन था ?
(a) सिसली
(b) फ्लोरेन्स
(c) रोम
(d) इनमें से कोई नहीं

7. इटली गणराज्य के ग्रह एवं विदेश कार्यालय में लिपिक पद पर नियुक्ति के समय मैकियावली की उम्र थी-
(a) 20 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष

8. मैकियावली विभिन्न यूरोपीय देशों में कितनी बार राजदूत नियुक्त हुआ ?
(a) 20 बार
(b) 23 बार
(c) 25 बार
(d) 27 बार

9. मैकियावली ने अपने जीवन के शेष 15 वर्ष किस गाँव में समाजसेवा और लेखन कार्य करते हुए व्यतीत किये?
(a) सैन कैशियानो में
(b) मकदूनिया में
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

10. मैकियावली की मृत्यु कब हुई ?
(a) 1525 ई. में
(b) 1526 ई. में
(c) 1527 ई. में
(d) 1528 ई. में

11. जब मैकियावली की मृत्यु हुई तब वह कितने वर्ष का था ?
(a) 50 वर्ष का
(b) 55 वर्ष का
(c) 58 वर्ष का
(d) 60 वर्ष का

12. मैकियावली का अन्तिम संस्कार किस तरह से किया गया?
(a) अमीर व्यक्ति की भाँति
(b) साधारण व्यक्ति की भाँति
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

13. 'युद्ध की कला' (Art of War) किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?
(a) अरस्तू की
(b) सुकरात की
(c) प्लेटो को
(d) मैकियावली की

14. “उसके युग के किसी भी अन्य व्यक्ति ने यूरोप के राजनीतिक विकास की दिशा को इतनी स्पष्टता के साथ नहीं देखा जितनी स्पष्टता के साथ इसे मैकियावली ने देखा था। कोई भी अन्य इटली को उतने अच्छे रूप में नही जानता था जितना कि मैकियावली।" यह किसका कथन है?
(a) डनिंग का
(b) सेबाइन का
(c) जोन्स
(d) इनमें से कोई नहीं

15. “यह प्रतिभा सम्पन्न फ्लोरेन्स वासी वास्तविक अर्थों में अपने युग का शिशु था।" यह कथन किसका है?
(a) जोन्स का
(b) प्रो. डनिंग का
(c) रूसो का
(d) इनमें से कोई नहीं

16. "मैकियावली अपने युग का श्रेष्ठ निचोड़ है।" यह कथन किसका है?
(a) प्रो. डनिंग का
(b) W.T. जोन्स का
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

17. "हिस्ट्री ऑफ फ्लोरेन्स" नामक पुस्तक के लेखक हैं-
(a) सुकरात
(b) प्लेटो
(c) अरस्तू
(d) इनमें से कोई नहीं

18. "न तो कोई प्राकृतिक कानून है और न ही सार्वभौम रूप में स्वीकृत कोई अधिकार। राजनीति को नैतिकता से पूर्णतया स्वतन्त्र करना चाहिए। साध्य ही साधनों का औचित्य है।"
यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) इनमें से कोई नहीं

19. “राजा को राज्य की सुरक्षा की चिन्ता करनी चाहिए, साधन तो सदैव आदरणीय ही समझे जायेंगे और उनकी सामान्य रूप से प्रशंसा ही की जायेगी।" यह कथन किसका है?
(a) मैकियावली का
(b) हीगल का
(c) रूसो का
(d) लॉक का

20. "राजा को छल-कपट को जानने के लिए लोमड़ी और भेड़िए को डराने के लिए शेर होना चाहिए।" यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) प्लेटो का
(c) अरस्तू का
(d) मैकियावली का

21. मैकियावली के द्वारा राजनीति का नीति से जो सम्बन्ध-विच्छेद किया गया है। उनमें से कौन-सा कारण नहीं है?
(a) यथार्थवादी दृष्टि।
(b) मानव प्रकृति के सम्बन्ध में विशिष्ट धारणा।
(c) साम्यवादी विचारधारा का समर्थन।
(d) शक्ति और वीर पुरुषों का अत्यधिक महत्त्व।

22. "मैकियावली राजनीति में अनैतिक नहीं है वरन् वह धर्म और नैतिकता से उदासीन है ।" यह कथन किसका है?
(a) फ्रेडरिक पोलक का
(b) प्रो. डनिंग का
(c) मैकियावली का
(d) इनमें से कोई नहीं

23. “जब राज्य की सुरक्षा संकट में हो तो इस बात का कोई विचार नहीं करना चाहिए कि क्या न्यायपूर्ण है और क्या अन्यायपूर्ण, क्या दयालुतापूर्ण है और क्या निर्दयता पूर्ण, क्या गौरवपूर्ण
है और क्या निर्लज्जता पूर्ण।" यह कथन किसका है?
(a) मैकियावली का
(b) अरस्तू का
(c) ग्रीन का
(d) हीगल का

24. "किसने मैकियावली के विचारों को वैज्ञानिक तटस्था की संज्ञा दी है?"
(a) प्रो. डनिंग ने
(b) मैक्सी ने
(c) फ्रेडरिक पोलक ने
(d) इनमें से कोई नहीं

25. “राजनीति का नैतिकता से विच्छेद और सामयिकता के नियम को राजनीति की कला का निर्देशक तत्त्व बनाना मैकियावली का अनगढ़पन था लेकिन यह राजनीति विज्ञान के प्रति एक अत्यन्त मूल्यवान सेवा थी।" यह कथन किसका है?
(a) डनिंग का
(b) मैक्सी का
(c) सेबाइन का
(d) इनमें से कोई नहीं

26. “विधिकार न केवल राज्य का वरन् समाज का भी निर्माता होता है, जिसमें उसके समस्त नैतिक, धार्मिक तथा आर्थिक संस्थान सम्मिलित हैं।" यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) प्लेटो का
(c) अरस्तू का
(d) इनमें से कोई नहीं

27. “आधुनिक युग का शिशु कहने के साथ-साथ किसको आधुनिक युग का जनक कहा जाता है?"
(a) हॉब्स को
(b) लॉक को
(c) मैकियावली को
(d) रूसो को

28. “मैकियावली प्रथम विचारक था जिसने राष्ट्रीय राज्य के लक्षणों की विवेचना और विश्लेषण किया और इस राजनीतिक सावयव की धारणा को जन्म देने की चेष्टा की।" यह कथन किसका है?
(a) डॉयल का
(b) सेबाइन का
(c) कोकर का
(d) इनमें से कोई नहीं

29. "राजनीतिक विकास की दिशा में होने वाले इस परिवर्तन को पहले से ही भाँप लिया था ।" यह कथन किसका है?
(a) कोकर का
(b) सेबाइन का
(c) मैक्सी का
(d) डोनाल्ड का

30. "सर्वोच्च राजनीतिक संस्था के रूप में राज्य शब्द का प्रयोग आधुनिक भाषाओं में उसी की रचनाओं से शुरू हुआ। मैकियावली के समय से राज्य सम्प्रभु कहा जाने लगा और बाद में सम्प्रभुता का सिद्धान्त प्रतिपादित कर दिया गया।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) सेबाइन का
(d) इनमें से कोई नहीं

31. राज्य के कार्यों में वृद्धि हुई है, क्योंकि यह माना जाता है कि-
(a) राज्य सभी की भलाई का कार्य करता है।
(b) राज्य केवल कुछ ही समूहों की भलाई का कार्य करता है।
(c) राज्य किसी वर्ग की भलाई का कार्य नहीं करता है।
(d) इनमें से कोई नहीं

32. सूची-I तथा सूची-II का मेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर लिखिए-

सूची-I सूची-II
1. "राज्य से न्याय हटा दिया जाए तो वह डाकुओं के दल के अतिरिक्त कुछ नहीं है।" (i) थ्रेसीमेकस
2. "न्याय शक्तिशाली का हित है।" (ii) ऑगस्टिन
3. "स्वतन्त्रता बन्धनों का अभाव है।" (iii) मैकियावली
4. "राजा को शेर की तरह बहादुर और लोमड़ी की तरह चालाक होना चाहिए।" (iv) मिल

कूट-
       1      2     3     4
(a) (ii)   (i)  (iv)  (iii)
(b) (i)   (ii)  (iii) (iv)
(c) (ii)  (iii) (i)   (iv)
(d) (iv) (iii) (ii)  (i)
 
33. “मैकियावली को प्रथम आधुनिक राजनीतिक सिद्धान्तवेत्ता कहने का सर्वप्रमुख कारण धर्म और नैतिकता के प्रति उसकी उदासीनता और उसके द्वारा केवल लौकिक अनुभव और मानवीय विवेक को की गई अपील है।" यह कथन किसका है?
(a) मैक्सी का
(b) कोकर का
(c) डोनाल्ड का
(d) डॉयल का

34. "यदि एक शब्द में मैकियावली के चिन्तन के केन्द्रीय तत्त्व को संक्षिप्त करना सम्भव हो तो वह तत्त्व है शक्ति, उसका कैसे निर्माण किया जाय। उसे कैसे बनाए रखा जाए और उसका विस्तार कैसे किया जाए।" यह कथन किसका है?
(a) मैक्सी का
(c) कोकर का
(b) डोनाल्ड एटवैलजोल का
(d) इनमें से कोई नहीं

35. राजनीति को नैतिकता से अलग करने वाला प्रथम आधुनिक विचारक था-
(a) नीत्शे
(b) मैकियावली
(c) हॉब्स
(d) मॉर्क्स

36. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक मैकियावली की नहीं है?
(a) द प्रिन्स
(b) द एथिक्स
(c) डिस्कोर्सेज
(d) युद्ध की कला

37. “मैकियावली किसी भी अन्य व्यक्ति की अपेक्षा और इस तथ्य के बावजूद कि वह कठिनाई से ही राजनीतिक सिद्धान्तवादी है, आधुनिक राजनीतिक दर्शन का जनक है।" यह कथन किसका है?
(a) डॉ मुरे का
(b) गैटल का
(c) W. T. जोन्स का
(d) मैक्सी का

38. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक मैकियावली की है?
(a) पॉलिटिक्स
(b) द रिपब्लिक
(c) लेवयाथन
(d) द आर्ट ऑफ वार

39. “नैतिक रूप से जो गलत है वह राजनीतिक रूप से कभी सही नहीं हो सकता।" यह कथन किसका है?
(a) डॉ मुरे का
(b) फॉक्स का
(c) जोन्स का
(d) इनमें से कोई नहीं

40. "हमने इटली के लिए जो कुछ किया, यदि वह अपने लिए करते तो हम बहुत बड़े दुष्ट होते।" यह किसका कथन है?
(a) गैटल का
(b) काउण्ट केबुर का
(c) जोन्स का
(d) मैक्सी का

41. मैकियावली का दूसरा महत्त्वपूर्ण कार्य है-
(a) राजनीति को धर्म से मुक्त करना।
(b) राजनीति को व्यक्ति से मुक्त करना।
(c) राजनीति को समाज से मुक्त करना।
(d) इनमें से कोई नहीं।

42. "उसने राजनीति की नैतिकता को भ्रष्ट नहीं किया, वह तो सदियों पहले हो चुकी थी, किन्तु उसने जिस निर्दयी स्पष्टवादिता के साथ उच्च पदों पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों में पाये जाने वाले पवित्र कपटों के दम्भपूर्ण ढोंग का पर्दाफाश किया, उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। उसे इस बात का श्रेय दिया जाना चाहिए कि वह सच्चा उत्साही देशभक्त तथा आधुनिक राष्ट्रीयता का एक अग्रदूत था ।" यह कथन किसका है?
(a) गैटल का
(b) मैक्सी का
(c) मुरे का
(d) फॉक्स का

43. इटली का प्रथम राष्ट्रवादी और प्रथम देशभक्त किसे कहा जाता है?
(a) हॉब्स को
(b) लॉक को
(c) मैकियावली को
(d) रूसो को

44. विज्ञान की उन्नति ने किसको जन्म दिया?
(a) औद्योगिक क्रान्ति को
(b) शैक्षिक क्रान्ति को
(c) सामाजिक क्रान्ति को
(d) इनमें से कोई नहीं

45. पुनर्जागरण के मुख्य प्रतिनिधि और राष्ट्र राज्य के सिद्धान्त के प्रवर्तक कौन थे?
(a) सुकरात
(b) प्लेटों
(c) अरस्तू
(d) मैकियावली

46. पहला आधुनिक राजनीति-विचारक किसे माना जाता है?
(a) हॉब्स को
(b) लॉक को
(c) निकोलो मैकियावली को
(d) इनमें से कोई नहीं

47. धर्म सुधारक का उन्नायक किसे माना जाता है?
(a) स्वामी दयानन्द सरस्वती को
(b) मार्टिन लूथर
(c) भीमराव अम्बेडकर को
(d) इनमें से कोई नहीं

48. 'डिस्कोर्सेस ऑन लिवी' किसका प्रसिद्ध ग्रन्थ है?
(a) मैकियावली का
(b) हीगल का
(c) ग्रीन का
(d) सभी का

49. 'डिसकोर्सेस ऑन लिवी' की रचना कब हुई?
(a) 1516 ई. में
(b) 1517 ई. में
(c) 1518 ई. में
(d) 1519 ई. में

50. 'छापेखाने का अविष्कार' कब किया गया?
(a) 1450 ई. में
(b) 1455 ई. में
(c) 1460 ई. में
(d) 1465 ई. में

51. अमेरिका की खोज कब हुई?
(a) 1490 ई. में
(b) 1492 ई. में
(c) 1494 ई. में
(d) 1496 ई. में

52. मैकियावेली शक्ति के उपार्जन, परिरक्षण और प्रसार की विधि किसे मानता है?
(a) राजनीति को
(b) अर्थनीति को
(c) समाजनीति को
(d) इनमें से कोई नहीं

53. “हिस्ट्री ऑफ पॉलिटिकल थॉट" किसका प्रसिद्ध ग्रन्थ है?
(a) मैक्सी का
(b) गैटल का
(c) कोकर का
(d) इनमें से कोई नहीं

54. मैकियावली के आधुनिकता का सबसे प्रमुख कारण है-
(a) ऐतिहासिक विधि का प्रयोग
(b) भौगोलिक विधि का प्रयोग
(c) सामाजिक विधि का प्रयोग
(d) इनमें से कोई नहीं

55. “राजनीति दर्शन पाठ संग्रह" किसकी रचना है?
(a) गैटल की
(b) मैक्सी की
(c) डब्ल्यू. कोकर की
(d) सभी की

56. " अतीत के इतिहास के अध्ययन में ही हमें वर्तमान और भविष्य की समस्याओं की कुन्जी मिल सकती है।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(c) रूसो का
(b) लॉक का
(d) इनमें से कोई नहीं

57. मैकियावली की राय में राजनीति विज्ञान की सही विधि कौन थी?
(a) सामाजिक विधि
(b) भौगोलिक विधि
(c) सांख्यकीय विधि
(d) इनमें से कोई नहीं

58. "हिस्टरी ऑफ पॉलिटिकल थ्योरीज" किसकी प्रसिद्ध कृति है?
(a) डब्ल्यू. ए. डनिंग की
(b) डब्ल्यू. कोकर की
(c) मैक्सी की
(d) इनमें से कोई नहीं

59. राजनीति के क्षेत्र में प्रथम यथार्थवादी किसे कहा जाता है ?
(a) सुकरात को
(b) प्लेटो को
(c) मैकियावली को
(d) इनमें से कोई नहीं

60. राजनीतिक विश्लेषण में वैज्ञानिक पद्धति के प्रयोग का प्रवर्तक किसे माना जाता है?
(a) हॉब्स को
(b) लॉक को
(c) रूसो को
(d) मैकियावली को

61. 'मैकियावली' को आधुनिक व्यवहारवाद का अग्रदूत किसने माना है?
(a) हीगल ने
(b) मार्क्स ने
(c) डब्ल्यू.टी. ब्लूम ने
(d) गैटल ने

62. निम्नलिखित पुस्तकों को उनके लेखकों से मिलाइए और सूची -I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर चयन कीजिए-

सूची-I (पुस्तक)  
    सूची -II (लेखक)
1. स्टेट एण्ड रेवोल्यूशन (i) प्लेटो
2. द लॉज          (ii) अरस्तू
3. द प्रिन्स    (iii) मैकियावली
4. पॉलिटिक्स    (iv) लेनिन

कूट-
        1     2    3      4
(a) (iv)  (i)  (iii)  (ii)
(b) (i)   (ii) (iii)  (iv)
(c) (ii)  (iii) (i)   (iv)
(d) (iv) (ii)  (iii) (i)

63. "शैतान का शागिर्द" और " तानाशाहों का उस्ताद" किसे कहा जाता है?
(a) सुकरात को
(b) प्लेटो को
(c) मैकियावली को
(d) अरस्तू को

64. "किसका ध्येय शासन की कला का वर्णन करना था राज्य के सिद्धान्त का निरूपण करना नहीं?"
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) मैकियावली का

65. "मास्टर्स ऑफ पॉलिटिकल थाट" किसकी रचना है?
(a) माइकल बी. फॉस्टर की
(b) हिटलर की
(c) मुसोलिन की
(d) इनमें से कोई नहीं

66. "प्रिन्स कठिन समय के लिए कार्यक्रम था और डिस्कोर्सेज शान्तिकालीन सरकार का चित्रण करता है।" यह कथन किसका है?
(a) सेबाइन का
(b) डनिंग का
(c) कुक का
(d) इनमें से कोई नहीं

67. "मैकियावली की पद्धति ऊपर से जितनी ऐतिहासिक लगती है, यथार्थ में उतनी ऐतिहासिक नहीं है।" यह कथन किसका है?
(a) डनिंग का
(b) कुक का
(c) सेबाइन का -
(d) मैक्सी का

68. “इटली को जितना अधिक मैकियावली जानता था उतना अधिक और कोई नहीं जानता था।" यह कथन किसका है?
(a) जोन्स का
(b) सेबाइन का
(c) डनिंग का
(d) मैक्सी का

69. “मनुष्य एक पशु के समान है, जिसमें अन्तर्निहित अच्छाई नाम मात्र को भी नहीं है। भय, शक्ति और अभिमान उसकी प्रेरक शक्तियाँ हैं।" यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) प्लेटो का
(c) मैकियावली का
(d) अरस्तू का

70. "व्यक्ति स्वभाव को ईर्ष्यालू और महत्वाकाँक्षी होता है।" यह कथन किसका है?
(a) मैकियावली का
(b) हॉब्स का
(c) लॉक का
(d) रूसो का

71. मनुष्य अपने व्यवहार में दो तत्त्वों से परिचित होता है, वह तत्त्व कौन-कौन से हैं?
(a) प्रेम और भय से
(b) क्रोध और लालच से
(c) हिंसा और डर से
(d) इनमें से कोई नहीं

72. "मनुष्य अपनी आशाओं की परिमितता के कारण ही अपराध कर बैठता है।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) मैकियावली का
(c) लॉक का
(d) रूसो, का

73. “बुद्धिमान शासक व्यक्ति की हत्या भले ही कर दे पर उसकी सम्पत्ति को न लूटे।" यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) प्लेटो का
(c) अरस्तू का
(d) मैकियावली का
 
74. शासन का शुद्ध रूप निम्न में से कौन है?
(a) तानाशाही
(b) धनिकतन्त्र
(c) राजतन्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं

75. शासन का विकृत रूप निम्न में से कौन है?
(a) राजतन्त्र
(b) कुलीनतन्त्र
(c) वैद्य प्रजातन्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं

76. गणतन्त्र में किसकी प्रधानता होनी चाहिए?
(a) सजातीय तत्त्वों की
(b) विजातीय तत्त्वों की
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

77. "मैकियावली प्रथम राजनीतिक वैज्ञानिक था।" यह किसका कथन है?
(a) केटलिन का
(b) वेपर का
(c) बार्कर का
(d) मैक्सी का

78. निम्नलिखित में से कौन-सा फासिज्म का एक लक्षण है ?
(a) विधि के शासन में अनिच्छा से आस्था।
(b) राज्य की सर्वशक्तिमत्ता में आस्था।
(c) मानव की विवेकशील प्रकृति में आस्था।
(d) मुक्त संचार में विश्वास।

79. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) ए.वी. डायसी - एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ
(b) कार्ल मार्क्स - थ्योरी ऑफ एलिएनेशन
(c) मैकियावली - द रिपब्लिक
(d) अरस्तू - पॉलिटिक्स

80. कौटिल्य के राजनीतिक विचार किस पश्चिमी विचारक से मेल खाते हैं?
(a) अरस्तू से
(b) लॉक से
(c) ग्रीन से
(d) मैकियावली से

81. निम्नलिखित में कौन राज्य को 'आवश्यक बुराई ' मानते हैं?
(a) आदर्शवादी
(b) व्यक्तिवादी
(c) प्राकृतिवादी
(d) समाजवादी

82. कौन - सा सिद्धान्त मानता है कि अधिकार राज्य द्वारा निर्मित है?
(a) कानूनी
(b) प्राकृतिक
(c) ऐतिहासिक
(d) आदर्शवादी

83. 'वैज्ञानिक व्यक्तिवाद' की अवधारणा को किसने विकसित किया?
(a) एडम स्मिथ ने
(b) मैकियावली ने
(c) स्पेन्सर ने
(d) जे. एस. मिल ने

84. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है?
(a) मनुष्यों का सामूहिक भाईचारा - काण्ट
(b) राज्य समुदायों का समुदाय है - ग्रीन
(c) राज्य की उच्चतर तार्किकता - बोशांके
(d) साध्य महत्त्वपूर्ण है साधन नहीं - मैकियावली

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book