लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2746
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. रूसो का जन्म कब हुआ?
(a) 1712 ई. में
(b) 1812 ई. में
(c) 1912 ई. मैं
(d) इनमें से कोई नहीं

2. रूसो का जन्म कहाँ हुआ?
(a) अमेरिका के गणतन्त्र में
(b) जेनेवा के गणतन्त्र में
(c) भारत के गणतन्त्र में
(d) इनमें से कोई नहीं

3. "पहले विचार था कि विचार और ज्ञान ही मानवता के सम्मान का निर्माण करते हैं और मैं अज्ञानी सामान्य व्यक्तियों से घृणा करता था, लेकिन रूसो ने मुझे ठीक कर दिया। मेरे भ्रान्त विरोध का अन्त हो गया और मैंने मानव मात्र का सम्मान करना सीखा।" यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) काण्ट का
(c) एडम स्मिथ का
(d) उपरोक्त सभी

4. रूसो के पिता एक कुशल घड़ीसाज थे किन्तु उनका चरित्र था-
(a) अस्थिर
(b) स्थिर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

5. रूसो के पिता रूसो को जब चाचा के संरक्षण में छोड़कर अपनी सुरक्षा के लिए जेनेवा से भाग निकला तब रूसो की उम्र थी-
(a) 5 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 20 वर्ष

6. रूसो की माँ की मृत्यु कब हो गयी?
(a) प्रसवकाल में
(b) जन्म के 5 वर्ष बाद
(c) जन्म के 10 वर्ष बाद
(d) इनमें से कोई नहीं

7. "मनुष्य स्वतन्त्र उत्पन्न होता है और सर्वत्र वह जंजीरों में जकड़ा हुआ है।" यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) प्लेटो का
(c) सुकरात का
(d) रूसो का

8. रूसो ने एक शिष्य के रूप में कितने वर्ष तक कार्य किया ?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष

9. रूसो की आवारागर्दी का युग कितने वर्ष की अवस्था में प्रारम्भ हुआ?
(a) 12 वर्ष की
(b) 16 वर्ष की
(c) 20 वर्ष की
(d) 24 वर्ष की

10. रूसो की आवारागर्दी कितने वर्षों तक चलती रही?
(a) 12 वर्षों तक
(b) 14 वर्षों तक
(c) 16 वर्षों तक
(d) 18 वर्षों तक

11. रूसो की किसी से स्थायी मित्रता न होने के कारण था-
(a) अशिष्ट व्यवहार
(b) शिष्ट व्यवहार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

12. "यह व्यक्ति की समाज विरोधी इच्छा है। क्षणिक एवं तुच्छ इच्छा है। यह संकुचित तथा स्वविरोधी है।" यह कथन किसका है?
(a) काण्ट का
(b) आशीर्वादम का
(c) बोसांके का
(d) वेपर का

13. रूसो ने अपनी संरक्षिका 'मैडम दी बार्नेट' के आतिथ्य का त्याग किस वर्ष किया?
(a) 1700 ई. में
(b) 1772 ई. में
(c) 1749 ई. में
(d) 1712 ई. में

14. "प्रत्येक अपने व्यक्तित्व और अपनी पूर्ण शक्ति को सामान्य प्रयोग के लिए सामान्य इच्छा के सर्वोच्च निर्देशन के अधीन समर्पित कर देता है तथा एक समूह के रूप में हममें से प्रत्येक व्यक्ति समूह के अविभाज्य अंग के रूप में अपने व्यक्तित्व तथा पूर्ण शक्ति को प्राप्त कर लेता है।" यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) रूसो का
(c) प्लेटो का
(d) हीगल का

15. निम्नलिखित में से 'सोशल कान्ट्रेक्ट' के लेखक हैं-
(a) प्लेटो
(b) हॉब्स
(c) रूसो
(d) लॉक

16. "यह जीवन के समस्त पहलुओं पर व्यापक रूप से दृष्टिपात करती है। यह विवेकपूर्ण इच्छा है। यह व्यक्ति तथा समाज के सामंजस्य में प्रकट होती है।" यह कथन किसका है?
(a) बोसांके का
(b) वेंपर का
(c) डॉ. आशीर्वादम का
(d) काम्टे का

17. रूसो को सर्वोच्च सम्मान किस क्षेत्र में दिया गया ?
(a) पेरिस के साहित्य क्षेत्र में
(b) कैलीफोर्निया के फिल्म क्षेत्र में
(c) भारत के खेल क्षेत्र में
(d) इनमें से कोई नहीं

18. “विज्ञान तथा कला की प्रकृति ने नैतिकता को नष्ट करने में योग दिया है अथवा उसकी विशुद्धि करने में।" इस निबन्ध पर सर्वोच्च पुरस्कार रूसो को किस अकादमी द्वारा प्राप्त हुआ?
(a) डिजाइन की अकादमी द्वारा
(b) अरस्तू की अकादमी द्वारा
(c) कौटिल्य विश्वविद्यालय द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

19. "हमें फिर से अज्ञान, भोलापन और निर्धनता दे दो के वे ही हमें सुखी बना सकते हैं।" यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) प्लेटो का
(c) रूसो का
(d) हीगल का

20. “विज्ञान और कला की प्रगति ने मनुष्य का नैतिक पतन किया, अतः यदि उसे अपना सरल सुखी और सद्गुणी जीवन प्राप्त करना है तो उसे प्रकृति जीवन अपनाना चाहिए।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) बेन्थम का

21. रूसो को अपनी प्रतिभा को प्रकट करने का अवसर कब प्राप्त हुआ?
(a) 1739 ई. में
(b) 1749 ई. में
(c) 1759 ई. में
(d) 1769 ई. में .

22. “सामान्य आदर्शों की सामान्य चेतना ही सामान्य इच्छा है।" यह कथन किसका है?
(a) हीगल का
(b) ग्रीन का
(c) मार्क्स का
(d) बेन्थम का

23. रूसो ने असमानता की उत्पत्ति और उसकी आधारशिला नामक निबन्ध कब लिखा?
(a) 1750 ई. में
(b) 1754 ई. में
(c) 1758 ई. में
(d) 1762 ई. में

24. रूसो ने पेरिस (फ्रांस) कब छोड़ दिया?
(a) 1760 ई. में
(b) 1762 ई. में
(c) 1764 ई. में
(d) 1766 ई. में

25. रूसो के अनुसार, विषमता का मूल कारण है-
(a) निजी सम्पत्ति
(b) सार्वजनिक सम्पत्ति
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

26. “सामान्य इच्छा सम्पूर्ण समाज की सामूहिक अथवा सभी व्यक्तियों की ऐसी इच्छाओं का समूह है जिसका लक्ष्य सामान्य हित की पुष्टि हो।" यह कथन किसका है?
(a) ग्रीन का
(b) बोसांके का
(c) ग्रीन का
(d) वेपर का

27. रूसो ने अपने जीवन के शेष 16 वर्ष किस रूप में व्यतीत किये?
(a) खानाबदोश के रूप में
(b) स्थायित्व रूप में
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

28. “मतदाताओं की संख्या से कम तथा उस सामाजिक हित की भावना से अधिक इच्छा सामान्य बनाती है, जिसके द्वारा वे एकता में बँधते हैं।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसों का
(d) हीगल का

29. "उत्तरोत्तर घोरतम होने वाले अन्धकार गिरते हुए स्वास्थ्य, टूटे हुए हृदय, आच्छादित भय, विनाशकारी विभ्रम तथा बढ़ती हुई निराशा का युग था ।" यह किसका कथन है?
(a) मर्मस्पर्शी का
(b) रूसो का
(c) अरस्तू का
(d) प्लेटो का

30. डिस्कोर्सेज ऑन आर्टस एण्ड साइन्स किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(a) हॉब्स की
(b) लॉक की
(c) रूसो की
(d) हीगल की

31. “सामान्य इच्छा राष्ट्रीय चरित्र में एकता उत्पन्न करती है और उसे स्थिर रखती है।" यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) प्लेटो का
(c) सुकरात का
(d) रूसो का

32. प्रसिद्ध दार्शनिक रूसो का देहान्त कब हुआ?
(a) 1704 ई. में
(b) 1770 ई. में
(c) 1778 ई. में
(d) 1790 ई. में

33. रूसो की प्रसिद्ध पुस्तक "सोशल कॉन्ट्रेक्ट" कब प्रकाशित हुई?
(a) 1760 ई. में
(b) 1762 ई. में
(c) 1778 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं

34. "जो कुछ समझौते से मनुष्य खोता है वह है प्राकृतिक स्वतन्त्रता और किसी भी वस्तु को पाने का असीमित अधिकार । जो वह पाता है वह है सामाजिक स्वतन्त्रता और अपनी वस्तुओं पर स्वामित्व ।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) बेन्थम का

35. निम्नलिखित में से कौन-सी सामाजिक समझौते की विशेषता नहीं है?
(a) सामान्य इच्छा सदैव ही नियुक्त होती है।
(b) सामान्य इच्छा सभी व्यक्तियों के लिए सर्वोच्च होती है।
(c) सामान्य इच्छा मनुष्यों की स्थिति में एक महत्त्वपूर्ण परिवर्तन कर देती है।
(d) इनमें से कोई नहीं ।

36. " यथार्थ इच्छा तथा आदर्श इच्छा का अन्तर व्यवहार में सही नहीं होता है।" यह कथन किसका है?
(a) वेपर का
(b) हॉब हाउस
(c) रूसो का
(d) इनमें से कोई नहीं

37. सामान्य इच्छा की विशेषता नहीं है?
(a) अखण्डता
(b) अदेयता
(c) स्थायी
(d) इनमें से कोई नहीं

38. “सामान्य इच्छा सदैव ठीक ही होती है, परन्तु वह निर्णय जो इसका पथ प्रदर्शक होता है, सदैव समझदारी पूर्ण नहीं होता है।" यह कथन किसका है?
(a) रूसो का
(b) वेपर का
(c) बार्कर का
(d) मैक्सी का

39. "सोशल कॉन्ट्रेक्ट" की रचना किसने की थी?
(a) हॉब्स ने
(b) लॉक ने
(c) रूसो ने
(d) हीगल ने

40. "वह न तो सामाजिक आदेश की आँधियों में मिलती है और न राजनीति की बहकाने वाली बातों में।" यह कथन किसका है?
(a) रूसो का
(b) लॉर्ड का
(c) वेपर का
(d) बार्कर का

41. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक रूसो की नहीं है?
(a) इमाइल
(b) डिस्कोर्सेज ऑन लिबर्टी आर्ट एण्ड साइन्स
(c) सोशल कॉन्ट्रेक्ट
(d) द प्रिन्स

42. "रूसो ने कोरी बहस में अपना समय नष्ट कर दिया है।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब हाउस का
(b) मार्ले का
(c) वेपर का
(d) इनमें से कोई नहीं

43. नोबेल सेवेज की संज्ञा किसने दी?
(a) हॉब्स ने
(b) मिल ने
(c) रूसो ने
(d) लॉक ने

44. "रूसो ने अपनी समष्टिवादी विचारधारा से व्यक्ति को शून्य बना दिया है।" यह कथन किसका है?
(a) वेपर का
(b) वाहन का
(c) रूसो का
(d) बर्टेण्ड का

45. रूसो के अनुसार प्राकृतिक अवस्था में तनाव का मुख्य कारण क्या था?
(a) राजनैतिक युद्ध
(b) व्यक्तिगत सम्पत्ति
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

46. “सामान्य इच्छा सदैव ही विवेकपूर्ण एवं न्याय संगत होती है, क्योंकि जनता की वाणी वास्तव में ईश्वर की वाणी है।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) हीगल का

47. निम्नलिखित पुस्तकों को उनके लेखकों से मिलाइये और सूची -I को सूची-II से सुमेलित करके सही उत्तर चयन कीजिए-

सूची-I(पुस्तक)  
  सूची-II (लेखक)
1. स्टेट एण्ड रेवोल्यूशन (i) प्लेटो
2. लॉज   (ii) कार्ल मार्क्स
3. दास कैपिटल    (iii) लेनिन
4. सोशल कॉन्ट्रेक्ट   (iv) रूसो

 कूट-

          1      2      3     4
(a)   (iii)   (i)   (ii)  (iv)
(b)   (i)    (iii) (iv) (ii)
(c)   (ii)   (iii)  (i)  (iv)
(d)   (iv)  (ii)   (i)  (iii)

48. "रूसो सामान्य इच्छा की आड़ में बहुमत की निरंकुशता का प्रतिपादन तथा समर्थन करता है।" यह कथन किसका है?
(a) ए डाइड का
(b) वाहन का
(c) जोन्स का
(d) वेपर का

49. रूसो के अनुसार सम्प्रभुता की अभिव्यक्ति किसमें होती है-
(a) स्वतन्त्रता में
(b) सामान्य इच्छा में
(c) सरकार में
(d) इनमें से कोई नहीं

50. "रूसो के सामान्य इच्छा विषयक सिद्धान्त में कुछ ऐसे अस्थिर तत्त्व हैं जो उसे जनतन्त्र के समर्थन से हटाकर निरंकुश शासन की ओर ले जाते हैं।" यह कथन किसका है?
(a) W. T. जोन्स का
(b) वेपर का
(c) डाइड का
(d) रसल का

51. सामान्य इच्छा की स्थिति है-
(a) सम्प्रभु में
(b) अंकुश में
(c) नियन्त्रण में
(d) इनमें से कोई नहीं

52. “सामान्य इच्छा का प्रयोग मात्र शासन को स्वशासन में परिणत कर देता है।" यह कथन किसका है?
(a) कोल का
(b) मैकाइबर का
(c) जोन्स का
(d) ओसवार्न का

53. "मनुष्य को स्वतन्त्र होने के लिए बाध्य किया जा सकता है।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) हीगल का

54. "रूसो द्वारा प्रतिपादित सामान्य इच्छा का सिद्धान्त राजनीतिक दर्शन के लिए उसका सबसे मौलिक ही नहीं वरन् सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण योगदान है।" यह कथन किसका है?
(a) ओसवार्न का
(b) शिलर का
(c) मैकाइबर का
(d) राब्स पीएर का

55. रूसो किसका समर्थक था?
(a) तानाशाही का
(b) प्रत्यक्ष प्रजातन्त्र का
(c) कुलीनतन्त्र का
(d) इनमें से कोई नहीं

56. कन्फेशन नामक पुस्तक के रचयिता हैं-
(a) हॉब्स
(b) लॉक
(c) रूसो
(d) हीगल

57. निम्नलिखित में से कौन सही है?
(a) सोशल कॉन्ट्रेक्ट - रूसो
(b) पॉलिटिक्स - प्लेटो
(c) द लॉज - अरस्तू
(d) लेवयाथन - लॉक

58. यथार्थ इच्छा तथा आदर्श इच्छा जैसी दो इच्छाओं का विवरण किसने दिया?
(a) रूसो ने
(b) हॉब्स ने
(c) लॉक ने
(d) मिल ने

59. आदर्श इच्छाओं के योग को रूसो ने क्या संज्ञा दी ?
(a) सच्ची इच्छा
(b) सामान्य इच्छा 
(c) कल्याणकारी इच्छा
(d) इनमें से कोई नहीं

60. किसने 'प्रकृति की ओर लौटने' का नारा दिया?
(a) हॉब्स ने
(b) लॉक ने
(c) रूसो ने
(d) हीगल ने

61. "कोई भी राज्य वैध नहीं जब तक कि उस पर विधियों का शासन न हो और इस प्रकार से शासित राज्य उसके शासन का रूप चाहे कुछ भी हो, गणतन्त्र है।" यह शब्द किसके हैं?
(a) अरस्तू के
(b) प्लेटो के
(c) सुकरात के
(d) इनमें से कोई नहीं

62. राज्य की उत्पत्ति से जुड़ा कौन-सा सिद्धान्त नहीं है?
(a) दैवीय उत्पत्ति का सिद्धान्त
(b) बल का सिद्धान्त
(c) आस्टिन का सिद्धान्त
(d) सामाजिक समझौते का सिद्धान्त

63. निम्न में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) वेदों की ओर लौटो - स्वामी दयानन्द सरस्वती
(b) प्रकृति की ओर लौटो - हॉब्स
(c) मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है - अरस्तू
(d) सद्गुण ही ज्ञान है - सुकरात

64. "यदि हॉब्स के मानव देव (लेवयाथन) का शीश काट दिया जाये तो वह रूसो की सामान्य इच्छा ही होगी ।" यह कथन किस विचारक का है?
(a) वाहन का
(b) मैकाइबर का
(c) ओसवार्न का
(d) राब्स पीएर का

65. प्राकृतिक अधिकारों के सिद्धान्तों की पुष्टि की गई है-
(a) सभी उदारवादियों द्वारा
(b) केवल कुछ उदारवादियों द्वारा
(c) केवल जॉन लॉक द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

66. "रूसो के विचारों की व्याख्या उतने ही ढंगों से की गयी है जितने व्याख्याकार हुए हैं।" यह कथन किसका है?
(a) बार्कर का
(b) वेपर का
(c) हारमोन का
(d) सेबाइन का

67. सोशलिज्म का अन्तिम लक्ष्य है-
(a) वर्ग विहीन समाज
(b) वर्ग सम्पन्न समाज
(c) मध्यम वर्ग का कल्याण
(d) अमीर वर्ग का कल्याण

68. रूसो की विचारधारा में कौन-सा दोष नहीं है?
(a) विचारधारा अत्यधिक अस्पष्ट है।
(b) मानव स्वभाव और मानवीय इतिहास की धारणा तर्क विरुद्ध है।
(c) व्यक्ति की स्वतन्त्रता का हनन है।
(d) सामान्य इच्छा सदैव ही न्याययुक्त होती है।

69. “जैसे हॉब्स का सिद्धान्त सत्ता की निरंकुशता और लॉक का सिद्धान्त संवैधानिक शासन का समर्थन करता है, ठीक उसी प्रकार रूसो का सिद्धान्त लोकप्रिय सम्प्रभुता का समर्थन करता है।" यह कथन किसका है?
(a) वाहन का
(b) गिलक्राइस्ट का
(c) मैकाइबर का
(d) इनमें से कोई नहीं

70. राज्य की उत्पत्ति का सर्वाधिक प्राचीन सिद्धान्त कौन-सा है?
(a) विकासवादी सिद्धान्त
(b) समझौतावादी सिद्धान्त
(c) दैवीय उत्पत्ति का सिद्धान्त
(d) मार्क्सवादी सिद्धान्त

71. "सोशल कॉन्ट्रेक्ट को पढ़कर उसे हाथों और पैरों के बल चलने की इच्छा होती है ।" यह कथन किसका है?
(a) जुलूस लेमीटर का
(b) बाल्टेर का
(c) कोबन का
(d) इनमें से कोई नहीं

72. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I  (राजनीतिक विचारक) सूची -II (प्रमुख उपागम)
1. जर्मी बेन्थम (i) अट्ठारहवीं शताब्दी के फ्रांसीसी समाज की निष्ठुर आलोचना
2. एडमण्ड बर्क (ii) तर्क की सर्वोच्चता पितृतन्त्र की अस्वीकृत तथा राजनीतिक निरंकुशवाद
3. जॉन लॉक (iii) उपयोगितावाद
4. जीन जैक्स रूसो (iv) फ्रांसीसी क्रान्ति की आलोचना


कूट-
       1     2      3       4
(a) (i)   (ii)   (iii) ( iv)
(b (iii)  (iv)  (ii)   (i) 
(c) (iii) (ii)   (iv)  (i)
(d) (i)   (iv)  (ii)   (iii)

73. "द प्रोसेस ऑफ गवर्नमेण्ट" नामक पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) डेविड ईस्टन
(b) डेविड टूमेन
(c) डेविड आफ्टर
(d) ए. एफ. बेन्टले

74. "यह पुस्तक भयावह, अपमानपूर्ण, साधारण तथा ख्यातिहीन है और इसमें असंगतियों की भरमार है।" 'द प्रोसेस ऑफ गवर्नमेण्ट पुस्तक के सम्बन्ध में यह विचार किसके हैं?
(a) जूलूस लेमीटर के
(b) GD.H. कोल के
(c) कुक के
(d) बार्कर के

75. राज्य के यन्त्रवादी सिद्धान्त द्वारा स्पष्टीकरण है कि-
(a) राज्य तथा समाज समीकृत है।
(b) वास्तविक शक्ति का आवास राज्य में है।
(c) संवैधानिक शासन एक मिथक है।
(d) अन्त:करण के आधार पर नागरिकों को अवज्ञा का अधिकार है।

76. "सोशल कॉन्ट्रेक्ट" राजनीतिक दर्शन पर एक महानतम ग्रन्थ है और वह सत्य से भरी हुई स्थायी मूल्य की एक कृति है।" यह कथन किसका है?
(a) प्रॉ. कोल का
(b) देकार्ते का
(c) कुक का
(d) वाल्टेयर का

77. आदर्शवाद है-
(a) व्यक्ति का समर्थक
(b) राज्य का समर्थक
(c) राज्य के विरुद्ध
(d) राज्य व व्यक्ति का समर्थक

78. मैक्स वेबर का कार्य संकेन्द्रित है-
(a) राज्यों के संविधान पर
(b) विधिक संरचना पर
(c) सरकार की वैधता पर
(d) सरकार के प्रकार पर

79. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है ?
(a) मनुष्यों का सामूहिक भाईचारा है। - काण्ट
(b) राज्य की उच्चतर तार्किकता है। - बोसांके
(c) राज्य समुदायों का समुदाय है। - ग्रीन
(d) सरकार राज्य का सजीव उपकरण है। - रूसो

80. "रूसो की रचनाओं ने वर्तमान स्थितियों के प्रति घोर असन्तोष उत्पन्न कर दिया और भावना पैदा कर दी कि वर्तमान बुराइयों को दूर करने के लिए कुछ क्रान्तिकारी कदम उठाए जाने चाहिए।" यह कथन किसका है?
(a) सेबाइन का
(b) मैक्वर्न का
(c) अर्नेस्ट रिज का
(d) इनमें से कोई नहीं

81. निम्नलिखित में से किसके सम्बन्ध में यह टिप्पणी की गई कि "हॉब्स का लोवियाथन रूसो की सामान्य इच्छा है, जिसका शीश काट दिया गया है।"
(a) न्याय के
(b) सम्प्रभुता के
(c) अधिकार के
(d) कानून के

82. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है ?
(a) लोकप्रिय सम्प्रभुता - रूसो
(b) राजनीतिक सम्प्रभुता - जॉन लॉक
(c) विधिक सम्प्रभुता - जॉन ऑस्टिन
(d) बाह्य सम्प्रभुता - बेन्थम

83. रूसो समर्थक था-
(a) व्यक्तिगत सम्प्रभुता का
(b) जन सम्प्रभुता का
(c) राजनीतिक सम्प्रभुता का
(d) विधायी सम्प्रभुता का

84. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चयन कीजिए-

  सूची-I     सूची -II
1. विलोबी  (i) टू ट्रीटाइज ऑफ सिविल गवर्नमेण्ट
2. लॉक   (ii) लॉ ऑफ फ्री मोनार्किज
3. रूसो  (iii) द नेचर ऑफ स्टेट
4. जेम्स (iv) दि सोशल कॉन्ट्रेक्ट


कूट-
      1      2      3     4
(a) (i)   (iii)  (ii)  (iv)
(b) (i)   (iii) (iv)  (ii)
(c) (iii)  (i)  (ii)  (iv)
(d) (iii)  (i)  (iv) (ii)
 
85. 'बाह्य स्वतन्त्रता' की अवधारणा का सर्वप्रथम प्रतिपादन किया था-
(a) हॉब्स ने
(b) लॉक ने
(c) रूसो ने
(d) ग्रीन ने

86. "एक विचारशील व्यक्ति नीतिभ्रष्ट प्राणी है।" मनुष्य के विषय में यह विचार प्रतिपादित किया है-
(a) हॉब्स ने
(b) वाइको ने
(c) हैरडर ने
(d) रूसो ने

87. "स्वयं एक राष्ट्रवादी न होते हुए भी रूसो ने नागरिकता के प्राचीन आदर्श को एक ऐसा रूप प्रदान करने में सहायता दी जिससे कि राष्ट्रीय भावना उसे अपना सके।" यह कथन किसका है?
(a) अर्नेस्ट रिज का
(b) सेबाइन का
(c) मैक्गवर्न का
(d) इनमें से कोई नहीं

88. किसे सम्प्रभुता के उच्च धर्माध्यक्ष के रूप में जाना जाता है?
(a) जे. एस. मिल
(b) ग्रोशियस को
(c) रूसो को
(d) बोदाँ को

89. रूसो के उपरान्त किस दार्शनिक ने सामाजिक संविदा की अवधारणा को एक दार्शनिक युक्ति के रूप में प्रयोग किया है?
(a) जॉन राल्स ने
(b) एडमण्ड बर्क ने
(c) बेन्थम ने
(d) हर्बर्ट स्पेन्सर ने

90. निम्नलिखित विचारकों में से किसने मनुष्य को भोला-भाला जंगली कहा था?
(a) थॉमस हॉब्स ने
(b) लॉक ने
(c) रूसो ने
(d) इनमें से कोई नहीं

91. राज्य की उत्पत्ति के सामाजिक समझौते का सिद्धान्त यह मानता है कि-
(a) राजा ईश्वर का प्रतिनिधि है ।
(b) राजा शक्ति का परिणाम है।
(c) राज्य विकास की स्वाभाविक प्रक्रिया का परिणाम है।
(d) राज्य बनने के पहले मनुष्य प्राकृतिक अवस्था में रहा करता था ।

92. लोक प्रभुसत्ता की अवधारणा सम्बन्धित है-
(a) ऑस्टिन से
(b) लॉक से
(c) रूसो से
(d) बोदाँ से

93. निम्नलिखित में से किसने सुझाया था कि, “नागरिक को अपनी इच्छाओं का दमन करना चाहिए और सार्वजनिक कल्याण की सामूहिक चेतना का विकास करना चाहिए?"
(a) रूसो ने
(b) हॉब्स ने
(c) लॉक ने
(d) मार्क्स ने

94. निम्नलिखित विचारकों में से किसे लोकतन्त्र एवं तानाशाही दोनों का दार्शनिक जनक माना जाता है?
(a) प्लेटो को
(b) रूसो को
(c) टी. एच. ग्रीन को
(d) बोदाँ को

95. ग्रीन की स्वतन्त्रता आधारित है-
(a) रूसो और हीगल के विचारों पर
(b) रूसो और बेन्थम के विचारों पर
(c) बेन्थम और मिल के विचारों पर
(d) हीगल और मिल के विचारों पर

96. लोकप्रिय सम्प्रभुता की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया?
(a) बोदाँ ने
(b) हॉब्स ने
(c) लॉक ने
(d) रूसो ने

97. निम्नलिखित में से अधिकारों का कौन-सा सिद्धान्त प्राचीनतम है?
(a) प्राकृतिक अधिकारों का सिद्धान्त
(b) ऐतिहासिक अधिकारों का सिद्धान्त
(c) आर्थिक अधिकारों का सिद्धान्त
(d) आदर्शवादी अधिकारों का सिद्धान्त

98. “प्राकृतिक अवस्था में मनुष्य समान, आत्मनिर्भर तथा सन्तुष्ट है।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) बेन्थम का

99. रूसो के राजदर्शन में सामान्य इच्छा प्रतिनिधित्व करती है-
(a) जनमत का
(b) बहुमत का
(c) अधिकतम लोगों के अधिकतम हित का
(d) समान हित की समान चेतना का

100. यह कथन किसका है कि, “जो सामान्य इच्छा का अनुपालन नहीं करता है, उसे स्वतन्त्र होने के लिए बाध्य किया जाएगा।"
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) हीगल का

101. "व्यक्ति राज्य में उतना ही स्वतन्त्र है जितना वह प्राकृतिक अवस्था में था।" यह विचार किसका है?
(a) बेन्थम का
(b) रूसो का
(c) डेनिंग का
(d) मार्क्स का

102. निम्नलिखित में कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
(a) प्लेटो - रिपब्लिक
(b) लॉक - लेवियाथन
(c) मार्क्स - दास कैपिटल
(d) रूसो - सोशल कॉन्ट्रेक्ट

103. "जो लोग स्वतन्त्र होने से इन्कार करेंगे, उन्हें स्वतन्त्र होने के लिए बाध्य किया जाएगा।" यह किसने कहा था ?
(a) हींगल ने
(b) रूसो ने
(c) हिटलर ने
(d) मुसोलिनी ने

104. निम्नलिखित में से कौन जनतन्त्र की प्रतिनिधित्व प्रणाली में विश्वास नहीं रखता है?
(a) बर्क
(b) रूसो
(c) बेन्थम
(d) जे. एस. मिल

105. “स्वतन्त्रता को त्यागना मानव अस्तित्व को त्यागना है। मानवता के अधिकारों को समर्पण करना है । तथा उसके कर्तव्यों का भी।" यह कथन किसका है?
(a) लॉक का
(b) रूसो का
(c) बेन्थम का
(d) मिल का

106. लोक सम्प्रभुता का सिद्धान्त का सम्बन्ध है-
(a) ऑस्टिन से
(b) डायसी से
(c) लॉस्की से
(d) रूसो से

107. किसने व्यक्ति की वास्तविक इच्छा तथा यथार्थ इच्छा में अन्तर किया?
(a) ग्रीन ने
(b) हॉब्स ने
(c) रूसो ने
(d) लॉक ने

108. "प्लेटो की पुस्तक 'रिपब्लिक राजनीति विज्ञान की रचना नहीं, अपितु शिक्षा पर अब तक लिखे गये ग्रन्थों में सबसे सुन्दर प्रबन्ध है ।" यह किसने कहा?
(a) ग्रीन ने
(b) मिल ने
(c) रूसो ने
(d) लॉस्की ने

109. किसने सम्प्रभुता के दार्शनिक विचार का प्रतिपादन किया?
(a) काण्ट ने
(b) रूसो ने
(c) हीगल ने
(d) मैकाइबर ने

110. लोकप्रिय प्रभुसत्ता की अवधारणा किसने निर्मित की थी?
(a) रूसो ने
(b) लॉक ने
(c) मार्क्स ने
(d) लॉस्की ने

111. वह सामाजिक समझौते का विचारक कौन था जो 18वीं शताब्दी में जीवित था?
(a) हॉब्स
(b) बोदाँ
(c) मार्क्स
(d) रूसो

112. “जिस कानून को हम अपने लिए बनाते हैं, उसका पालन ही स्वतन्त्रता है।" यह किसने कहा था?
(a) ग्रीन ने
(b) लॉस्की ने
(c) रूसो ने
(d) मिल ने

113. किसके विचारों में सम्प्रभुता के दार्शनिक विचार की झलक मिलती है?
(a) रूसो के
(b) बर्क के
(c) काण्ट के
(d) लेनिन के

114. राज्य के उद्भव के सम्बन्ध में हॉब्स, ब्लॉक व रूसो में क्या समानता है?
(a) राज्य व्यक्तियों द्वारा समझौते की देन है
(b) मानव स्वभाव व प्राकृतिक अवस्था
(c) समझौते की प्रकृति एवं शर्तें
(d) लोगों का शासकों के प्रति दायित्व

115. “विचार करने वाला व्यक्ति पशु है।" इस दृष्टिकोण का प्रतिपादक था-
(a) मैकियावली
(b) बर्क
(c) रूसो
(d) स्पेन्सर

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book