लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2746
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

 

1. जॉन लॉक किस शताब्दी का प्रसिद्ध अंग्रेज विचारक था?
(a) सोलहवीं शताब्दी का
(b) सत्रहवीं शताब्दी का
(c) अठारहवीं शताब्दी का
(d) उन्नीसवीं शताब्दी का

2. उदारवाद का जनक किसे माना जाता है?
(a) हॉब्स को
(b) लॉक को
(c) रूसो को
(d) हीगल को

3. उदाहरवाद के विकास में किस क्रान्ति का विशेष हाथ रहा है?
(a) हरित क्रान्ति का
(b) श्वेत क्रान्ति का
(c) औद्योगिक क्रान्ति का
(d) इनमें से कोई नहीं

4. इंग्लैण्ड कौन-सा ऐसा देश था जिसने औद्योगिक क्रान्ति का अनुभव किया?
(a) पहला देश
(b) दूसरा देश
(c) तीसरा देश
(d) चौथा देश

5. उदारवाद का मूल प्रवर्तक किस देश में पैदा हुआ?
(a) अमेरिका में
(b) इंग्लैण्ड में
(c) चीन में
(d) भारत में

6. उदारवाद के विकास में जॉन लॉक की भूमिका पर किसने प्रकाश डाला?
(a) एम. सेलिगर ने
(b) सी. बी. मैक्फर्सन ने
(c) मैकाइवर ने
(d) इनमें से कोई नहीं

7. 'द लिबरल पॉलिटिक्स ऑफ जॉन लॉक' नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) मैकाइवर ने
(b) एम. सेलिगर ने
(c) मैक्फर्सन ने
(d) इनमें से कोई नहीं

8. अंग्रेजी उदारवाद का मूल स्रोत कौन था?
(a) हॉब्स
(b) लॉक
(c) रूसो
(d) हीगल

9. "द पॉलिटिकल थ्योरी ऑफ पोजैसिव इंडिविजुअलिज्म" किसकी प्रसिद्ध कृति है?
(a) मैकाइवर की
(b) एम. सेलिगर की
(c) सी. बी. मैक्फर्सन की
(d) इनमें से कोई नहीं

10. कौन मनुष्य को विवेकशील प्राणी मानता था?
(a) हॉब्स
(b) लॉक
(c) रूसो
(d) हीगल

11. जॉन लॉक की प्रसिद्ध कृति 'टू ट्रीटिजेस ऑफ सिविल गवर्नमेन्ट' कब प्रकाशित हुई?
(a) 1990 ई. में
(b) 1992 ई. में
(c) 1994 ई. में
(d) 1996 ई. में

12. जॉन लॉक ने राजभक्ति के दैवी अधिकार के सिद्धान्त का खण्डन किया, इसे किस विचारक ने उचित ठहराया?
(a) मैक्फर्सन ने
(b) रॉबर्ट फिल्मर ने
(c) मैकाइवर ने
(d) इनमें से कोई नहीं

13. सरकार की सत्ता एक न्यास या धरोहर के तुल्य है? यह तर्क किसने दिया?
(a) हॉब्स ने
(b) जॉन लॉक ने
(c) रूसो ने
(d) हीगल ने

14. किसने जीवन, स्वतन्त्रता और सम्पत्ति के अधिकार को प्राकृतिक अधिकार माना है?
(a) जॉन लॉक ने
(b) अरस्तू ने
(c) सुकरात ने
(d) प्लेटो ने

15. “मनुष्य प्राकृतिक दशा में भी स्वभाव से प्राकृतिक कानून का पालन करते हैं।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) बेन्थम का

16. "यदि प्राकृतिक कानून को सकारात्मक कानून का रूप नहीं दिया जाता तो कानून के प्रवर्तन और कानून की व्याख्या के बारे में गम्भीर समस्या पैदा हो जाएगी।" यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) सुकरात का
(c) जॉन लॉक का
(d) इनमें से कोई नहीं

17. "वास्तव में बुर्जवा या मध्यवर्गीय मनुष्य ही विवेकशील होता है, परन्तु निर्धन या सम्पत्तिहीन वर्ग इस विवेक से शून्य होता है।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) हीगल का

18. 'जॉन लॉक की उदारवादी राजनीति' नामक कृति के लेखक हैं-
(a) एम. सेलिगर
(b) मैक्फर्सन
(c) मैकाइवर
(d) इनमें से कोई नहीं

19. जॉन लॉक का जन्म किस सम्प्रदाय में हुआ था?
(a) प्यूरिटन सम्प्रदाय में
(b) ईसाई सम्प्रदाय में
(c) सिख सम्प्रदाय में
(d) इनमें से कोई नहीं

20. जॉन लॉक का जन्म कब हुआ?
(a) 1632 ई. में
(b) 1700 ई. में
(c) 1704 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं

21. जॉन लॉक ने उच्च शिक्षा किस विश्वविद्यालय में ग्रहण की?
(a) ऑक्सफोर्ड में
(b) हैम्पटन में
(c) बर्लिन में
(d) इनमें से कोई नहीं

22. एम. ए. की डिग्री प्राप्त कर लेने पर लॉक की नियुक्ति शिक्षक पद पर किस विश्वविद्यालय में हुई?
(a) वाशिंगटन में
(b) कैम्ब्रिज में
(c) ऑक्सफोर्ड में
(d) इनमें से कोई नहीं

23. लॉक ने कितने वर्ष तक 'अर्ल ऑफ सेफ्टसबरी' के निजी चिकित्सक और विश्वासपात्र सचिव के रूप में कार्य किया?
(a) 10 वर्ष तक
(b) 20 वर्ष तक
(c) 15 वर्ष तक
(d) 25 वर्ष तक

24. इंग्लैण्ड में जब राज्यपक्ष और संसदीय पक्ष के बीच गृह युद्ध प्रारम्भ हुआ, उस समय लॉक कितने वर्ष का था?
(a) 10 वर्ष का
(b) 20 वर्ष का
(c) 30 वर्ष का
(d) 40 वर्ष का

25. इंग्लैण्ड में राजपक्ष और संसदीय पक्ष के बीच कितने वर्ष तक युद्ध चला?
(a) 8 वर्ष तक
(b) 16 वर्ष तक
(c) 20 वर्ष तक
(d) 24 वर्ष तक

26. ब्रिटेन में किसकी अध्यक्षता में गणतन्त्र की स्थापना हुई?
(a) इबन्स्टीन की
(b) क्रामवेल की
(c) जैफरसन की
(d) इनमें से कोई नहीं

27. ब्रिटेन में गणतन्त्र कब स्थापित हुआ?
(a) 1649 ई. में
(b) 1659 ई. में
(c) 1669 ई. में
(d) 1679 ई. में

28. 'क्रामवेल' की मृत्यु कब हुई?
(a) 3 सितम्बर, 1658 ई. को
(b) 3 सितम्बर, 1660 ई. को
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

29. "इससे पार्लियामेण्ट की वैधानिक प्रभुत्ता की घोषणा की गई।" यह कथन किसका है?
(a) मुनरो का
(b) लॉस्की का
(c) बैजहाट का
(d) इनमें से कोई नहीं

30. "जो बात ब्रिटिश संविधान को विशिष्ट बनाती है, वह ऐसे अनेक नियमों का अस्तित्व है, केवल परम्परा पर आधारित हैं।" यह कथन किसका है?
(a) मुनरो का
(b) न्यूमैन का
(c) लॉस्की का
(d) इनमें से कोई नहीं

31. "राजतन्त्र ने अपने आपको जनता के हाथों में बेच दिया है।" यह कथन किसका है?
(a) मुनरो का
(b) लॉस्की का
(c) डायसी का
(d) इनमें से कोई नहीं 

32. "संसद स्त्री को पुरुष और पुरुष को स्त्री बनाने के अतिरिक्त अन्य सब कुछ कर सकती है।" यह कथन किसका है?
(a) डायसी का
(b) लॉस्की का
(c) मुनरो का
(d) सभी का

33. “इंग्लैण्ड की स्थिति आज 'मुकुटधारी गणतन्त्र' की है।" यह कथन किसका है?
(a) पो. ऑग का
(b) लॉस्की का
(c) डायसी का
(d) इनमें से कोई नहीं

34. ब्रिटेन के संवैधानिक इतिहास में अधिकार-पत्र को किस नाम से जाना जाता है?
(a) बिल ऑफ राइट्स
(b) बिल ऑफ इलैक्ट्रिक
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

35. ब्रिटेन में सत्ता का परिवर्तन किस क्रान्ति के नाम से जाना जाता है-
(a) गौरवपूर्ण रक्तहीन क्रान्ति
(b) औद्योगिक क्रान्ति
(c) श्वेत क्रान्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

36. ब्रिटेन में गौरवपूर्ण रक्तहीन क्रान्ति कब हुई?
(a) 1688 ई. में
(b) 1690 ई. में
(c) 1698 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं

37. किसके शासन के अन्तर्गत लॉक को 'कमिश्नर ऑफ अपील्स' का पद प्रदान किया गया-
(a) राजकुमार विलियम के
(b) विक्टोरिया रानी के
(c) एलिजा बेथ के
(d) इनमें से कोई नहीं

38. रक्तहीन क्रान्ति के बाद लॉक का कौन-सा ग्रन्थ प्रकाशित हुआ?
(a) शासन पर दो निबन्ध
(b) द लॉज
(c) लेवयाथन
(d) इनमें से कोई नहीं

39. जॉन लॉक ने 'कमिश्नर ऑफ अपील्स' का पद कब त्याग दिया ?
(a) 1600 ई. में
(b) 1700 ई. में
(c) 1800 ई. में
(d) 1900 ई. में

40. जॉन लॉक की मृत्यु कब हुई-
(a) 1604 ई. में
(b) 1704 ई. में
(c) 1804 ई. में
(d) 1904 ई. में

41. उदारवाद के दो प्रचलित रूप कौन-कौन से हैं?
(a) पुरातन उदारवाद और नवीन उदारवाद
(b) मार्क्सवाद और अराजकतावाद
(c) आदर्शवाद और व्यक्तिवाद
(d) इनमें से कोई नहीं

42. 'उदारवाद की आत्मा' किसे माना जाता है ?
(a) हॉब्स को
(b) जॉन लॉक को
(c) रूसो को
(d) इनमें से कोई नहीं

43. "उदारवाद की आत्मा सर्वाधिक श्रेष्ठ रूप में जॉन लॉक में ही प्रतिबिम्बित हुई है।" यह कथन किसका है?
(a) डनिंग का
(b) इबन्स्टीन का
(c) हरमोन का
(d) इनमें से कोई नहीं

44. "एसे कन्सर्निंग ड्यूमन अन्डर स्टैन्डिंग" नामक पुस्तक कब प्रकाशित हुई?
(a) 1680 ई. में
(b) 1690 ई. में
(c) 1670 ई. में
(d) 1660 ई. में

45. लॉक प्राकृतिक अवस्था में कौन-सा अधिकार नहीं देता-
(a) जीवन का अधिकार
(b) स्वतन्त्रता का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) सम्पत्ति का अधिकार

46. “यह प्राकृतिक अवस्था स्वर्णयुग की अवस्था है।" यह कथन किसका है?
(a) जॉन लॉक का
(b) हॉब्स का
(c) रूसो का
(d) इनमें से कोई नहीं

47. " यह पूर्ण सामाजिक अवस्था होने की अपेक्षा केवल पूर्ण राजनीतिक अवस्था है।" यह कथन किसका है?
(a) डनिंग का
(b) मुनरो का
(c) हारमोन का
(d) इनमें से कोई नहीं

48. “व्यक्ति अपनी सम्पत्ति की रक्षा के लिए राजनीतिक समाज में प्रवेश करते हैं।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) हीगल का

49. निम्नलिखित में से कौन लॉक की विशेषता नहीं है?
(a) राज्य मानव कल्याण का एक साधन मात्र है।
(b) राज्य का आधार है जनसहमति ।
(c) सीमित सत्ता वाला राज्य ।
(d) व्यक्तिवाद का समर्थन ।

50. “मनुष्यों के राज्यों में संगठित होने तथा अपने आप को सरकार के अधीन रखने का महान एवं मुख्य उद्देश्य अपनी सम्पत्ति की स्थापना है।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) हीगल का

51. लॉक एक संवैधानिक राज्य का प्रतिपादक है। उसने किस विधि को अपनाया है-
(a) विधि के शासन को
(b) व्यक्ति के शासन को
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

52. “राज्य को निश्चित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु न्यासधारी शक्तियाँ प्राप्त हैं।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) इनमें से कोई नहीं

53. समझौतावादी विचारक के रूप में कौन जाना जाता है-
(a) हॉब्स
(b) लॉक
(c) रूसो
(d) सभी

54. 'क्रान्तियों का दार्शनिक' किसे कहा जाता है-
(a) हॉब्स को
(b) लॉक को
(c) रूसो को
(d) हीगल को

55. "जहाँ कानून का अन्त होता है, वहाँ अत्याचार प्रारम्भ हो जाता है।" यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) सुकरात का
(c) लॉक का
(d) इनमें से कोई नहीं

56. "व्यक्ति के प्राकृतिक अधिकार उसके व्यक्तित्व में अन्तर्निहित हैं वे उसके जन्म से ही अपरिवर्तनीय हैं और व्यक्ति के द्वारा उन्हें जीवन पर्यन्त अन्य किसी को हस्तान्तरित नहीं किया जा सकता।" यह कथन किसका है?
(a) एण्ड्रयू हैकर का
(b) ग्रीन का
(c) लॉक का
(d) वाहन का

57. लॉक ने समर्थन किया-
(a) शानदार क्रान्ति का
(b) शासन की निरंकुशता का
(c) व्यक्ति का
(d) निरंकुश सम्प्रभुता का

58. निम्न में से कौन-सा युग्म सही रूप से सुमेलित नहीं है-
(a) अरस्तू - पॉलिटिक्स
(b) रूसो - सोशल कॉन्ट्रेक्ट
(c) मार्क्स - दास कैपिटल
(d) हॉब्स - द लॉज

59. “प्राकृतिक अवस्था में जो कि एक असामाजिक स्थिति होती है, अधिकारों की कल्पना स्वयं एक विरोधाभास है ।" यह कथन किसका है-
(a) ग्रीन का
(c) मैक्सी का
(b) एण्ड्रयू हैकर का
(d) लॉक का

60. "आत्मा और कॉमनवेल्थ की जिम्मेदारियाँ बिल्कुल अलग-अलग हैं।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) हीगल का

61. "लॉक की प्रणाली में प्रत्येक चीज का आधार व्यक्ति है, प्रत्येक व्याख्या का उद्देश्य व्यक्ति की प्रभुता को सुरक्षित रखना है।" यह कथन किसका है?
(a) मैक्सी का
(b) ग्रीन का
(c) प्रो. वाहन का
(d) हैकर का

62. 'व्यक्ति और स्वतन्त्रता' किस विचारक के दर्शन में सर्वोपरि है-
(a) हॉब्स के
(b) लॉक के
(c) रूसो के
(d) इनमें से कोई नहीं

63. "राजसत्ता की स्थिति को उच्चतर बनाना नहीं, अपितु उसकी मर्यादाओं का उल्लेख करना था।" यह कथन किसका है?
(a) हैकर का
(b) मैक्सी का
(c) बार्कर का
(d) वेपर का

64. "लॉक में व्यक्ति की आत्मा की सर्वोच्च गरिमा स्वीकार करने वाली तथा सुधार चाहने वाली भावना थी।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) बार्कर का
(d) इनमें से कोई नहीं

65. "यह सिद्धान्त राजनीतिक दर्शन को लॉक की सबसे विशिष्ट देन है।" यह कथन किसका है?
(a) प्रो. डनिंग का
(b) बार्कर का
(c) मैक्सी का
(d) इनमें से कोई नहीं

66. किस अंग्रेज विचारक ने राज्य और सरकार में अन्तर किया-
(a) हैकर ने
(b) प्लेटो ने
(c) अरस्तू ने
(d) लॉक ने

67. प्राकृतिक अधिकारों के सिद्धान्त से निम्नलिखित में से किस विद्वान का नाम जुड़ा है-
(a) रूसो का
(b) ग्रीन का
(c) लॉक का
(d) बेन्थम का

68. सीमित सरकार का सबसे बड़ा समर्थक कौन था?
(a) रूसो
(b) लॉक
(c) हॉब्स
(d) हीगल

69. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) मार्क्सवाद - मार्क्स
(b) आदर्शवाद - प्लेटो
(c) अराजकतावाद - महात्मा गाँधी
(d) उदारवाद - बेन्थम

70. जॉन लॉक और रूसो के सामाजिक संविदा सिद्धान्त के सम्बन्ध में क्या सही है-
(a) लॉक का समझौता स्वतंत्र समझौता है जबकि रूसो की संविदा आबद्ध संविदा है।
(b) लॉक समुदाय को नगण्य शक्तियाँ प्रदान करता है जबकि रूसो संविदा में व्यक्ति का समुदाय में पूर्ण समर्पण हो जाता है।
(c) लॉक की संविदा में व्यक्तियों के अधिकार सुरक्षित हो जाते हैं, जबकि रूसो की संविदा में व्यक्ति के अधिकारों का अवसान होता है।
(d) उपर्युक्त सभी

71. निम्नलिखित में से कौन - सा युग्म सही है ?
(a) मनुष्यों का सामूहिक भाईचारा - काण्ट
(b) राज्य की उच्चतर तार्किकता - बोशांके
(c) राज्य समुदायों का समुदाय - ग्रीन
(d) मनुष्य का प्राकृतिक अधिकार - लॉक

72. सामाजिक अनुबन्ध का विचार सबसे पहले किसने रखा?
(a) थॉमस हॉब्स ने
(b) जॉन लॉक ने
(c) टी. एच. ग्रीन ने
(d) इनमें से कोई नहीं

73. “सामाजिक अनुबन्ध के बाद भी व्यक्ति पहले की तरह स्वतन्त्र रहता है।" यह किसका कथन है?
(a) जॉन लॉक का
(b) थॉमस हॉब्स का
(c) हीगल का
(d) ग्रीन का

74. “भावी पीढ़ियों ने हॉब्स का नहीं, किन्तु लॉक का समर्थन किया है।" यह कथन किसका है?
(a) वेपर का
(b) मैक्सी का
(c) बार्कर का
(d) ग्रीन का

75. “यह एक ऐसा अधिकार है जो प्रत्येक व्यक्ति अपने व्यक्तित्व के अभिन्न भाग के रूप में लेकर समाज में आता है।" यह कथन किसका है?
(a) वेपर का
(b) मैक्सी का
(c) बार्कर का
(d) सेबाइन का

76. 'कैरोलिना का मौलिक संविधान' किस विचारक की रचना है?
(a) हॉब्स की
(b) रूसो की
(c) लॉक की
(d) मैक्सी की

77. 'कैरोलिन का मौलिक संविधान' नामक कृति कब प्रकाशित हुई?
(a) 1962 ई. में
(b) 1972 ई. में
(c) 1982 ई. में
(d) 1992 ई. में

78. सम्पत्ति के अधिकार की माँग किसने की ?
(a) मार्क्सवाद ने
(b) उदारवाद
(c) समाजवाद
(d) गाँधीवाद ने

79. "विधि की उचित प्रक्रिया" किस देश की न्याय व्यवस्था का आवश्यक लक्षण है?
(a) यू.एस.ए. का
(b) ब्रिटेन का
(c) चीन का
(d) भारत का

80. निम्न में से किस पुस्तक का लेखक जॉन लॉक है?
(a) द लॉज
(b) द पॉलिटिक्स
(c) शासन पर दो निबन्ध
(d) इनमें से कोई नहीं

81. लॉक की प्राकृतिक अवस्था में नहीं था-
(a) शान्ति
(b) सहयोग
(c) सद्भावना
(d) धूर्तता

82. जो सही सुमेलित नहीं है उसे चुनिए-
(a) सम्पत्ति की वैधानिक अवधारणा - हॉब्स
(b) सम्पत्ति की आदर्शवादी अवधारणा - काण्ट
(c) सम्पत्ति का साम्यवादी सिद्धान्त - हीगल
(d) सम्पत्ति का श्रम का सिद्धान्त - लॉक

83. जॉन लॉक का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) जर्मनी में
(b) ब्रिटेन में
(c) फ्रांस में
(d) इनमें से कोई नहीं

84. "सहमति न केवल राज्य के निर्माण का आधार है बल्कि यह इसके संचालन का भी आधार है।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) मान्टेस्क्यू का

85. लॉक की प्राकृतिक अवस्था थी-
(a) पूर्व प्राकृतिक
(b) पूर्व राजनीतिक
(c) सैनिक
(d) इनमें से कोई नहीं

86. अधिकारों का प्राचीनतम सिद्धान्त है-
(a) ऐतिहासिक सिद्धान्त
(b) प्राकृतिक अधिकार सिद्धान्त
(c) सामाजिक कल्याण सिद्धान्त
(d) आदर्शवादी सिद्धान्त

87. मुख्य रूप से दो समझौते की कल्पना किसने की?
(a) हॉब्स ने
(b) लॉक ने
(c) रूसो ने
(d) हुकर ने

88. सामाजिक समझौते सम्बन्धी लॉक की अवधारणा-
(a) सामान्य तथा अस्पष्ट
(b) सीमित तथा निश्चयात्मक
(c) संक्रमणीय तथा अस्थायी
(d) पीढ़ियों पर अप्रभावी ।

89. लॉक के समझौते के बाद सस्कार की स्थिति कैसी है?
(a) निरंकुश
(b) नियन्त्रित
(c) पूर्णत: स्वतन्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं

90. सामन्तवाद का विघटन, चर्च सत्ता के क्षय तथा सुरक्षा एवं स्वतन्त्रता की खोज के परिणामस्वरूप उदय हुआ-
(a) राष्ट्र राज्य
(b) नौकरशाही शक्ति का संग्रहण
(c) व्यवस्थात्मक एकीकरण
(d) अन्तर्राज्यीय संघर्ष

91. लॉक की सरकार की शक्ति निम्नलिखित में से किस पर आधारित थी?
(a) सहयोग पर
(c) सहमति पर
(b) बल पर
(d) इनमें से कोई नहीं

92. "सर्वोपरि चर्च सत्ता के स्थान पर औद्योगिक राज्य की स्थापना का पक्षधर था।" यह कथन किसका है?
(a) क्रोपटकन का
(b) रॉबर्ट ओवन का
(c) चार्ल्स फोरियर का
(d) सन्त साइमन का

93. निम्नलिखित में से किसने विद्रोह का अधिकार दिया?
(a) हॉब्स ने
(b) लॉक ने
(c) रूसो ने
(d) इनमें से कोई नहीं

94. राज्य के यन्त्रवादी सिद्धान्त द्वारा स्पष्टीकरण है कि-
(a) राज्य तथा समाज समीकृत है।
(b) वास्तविक शक्ति का आवास राज्य में है।
(c) संवैधानिक शासन एक मिथक है
(d) अन्त:करण के आधार पर नागरिकों को अवज्ञा का अधिकार है।

95. सरकार की स्थापना एक ट्रस्ट के रूप में किसने की?
(a) हॉब्स ने
(b) लॉक ने
(c) रूसो ने
(d) इनमें से कोई नहीं

96. राजनीतिक विकास से अभिप्राय है-
(a) सम्पूर्ण राज्य का विकास ।
(b) लोगों में चेतना का विकास।
(c) राज्य के माध्यम से सम्पूर्ण समाज का विकास ।
(d) राजनीतिक भद्रजन का विकास।

97. निम्न में से किसके विचारों में व्यक्ति साध्य है और राज्य साधन है?
(a) लॉक के
(b) हॉब्स के
(c) रूसो के
(d) इनमें से कोई नहीं

98. अधिकारों का आदर्शवादी सिद्धान्त मनुष्य के-
(a) सामाजिक विकास पर बल देता है।
(b) आर्थिक विकास पर बल देता है।
(c) नागरिक विकास पर बल देता है।
(d) नैतिक विकास पर बल देता है।

99. लॉक ने किस क्रान्ति को सर्वाधिक प्रभावित किया?
(a) फ्रांस की क्रान्ति को
(b) इंग्लैण्ड की क्रान्ति को
(c) रूस की क्रान्ति को
(d) इनमें से कोई नहीं

100. “राज्य कानून का निर्माण नहीं करता, वरन् कानून ही राज्य की स्थापना करता है।" यह किसका विचार है?
(a) डिग्वी का
(b) ऑस्टिन का
(c) हॉब्स का
(d) बोदाँ का

101. लॉक के दर्शन में पायी जाने वाली असंगतियाँ नहीं हैं-
(a) प्राकृतिक अवस्था का चित्रण भ्रमपूर्ण है।
(b) निरन्तर क्रान्ति की आशंका बनी रहती है।
(c) राजसत्ता विभाजित नहीं होती।
(d) राज्य की स्थापना का उद्देश्य भौतिक है।

102. लॉक समर्थक थे-
(a) प्रत्यक्ष प्रजातन्त्र के
(b) प्रतिनिधि प्रजातन्त्र के
(c) निरंकुश राजतन्त्र के
(d) सर्वहारा वर्ग के आधिपत्य के

103. “आत्मा और सामान्य धन की जिम्मेदारियाँ बिल्कुल अलग-अलग हैं।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) बेन्थम का

104. उदारवाद किसका हित चाहता है?
(a) अभिजन वर्ग का
(b) धनवान का
(c) निर्धन का
(d) प्रत्येक व्यक्ति का

105. सकारात्मक उदारवाद बहुत समीप है-
(a) साम्यवाद के
(b) राष्ट्रीय समाजवाद के
(c) श्रेणी समाजवाद के
(d) प्रजातान्त्रिक समाजवाद के

106. लॉक का मानव था-
(a) सहयोगी और दयालू
(b) स्वार्थी
(c) खतरनाक
(d) कोई नहीं

107. किस देश के बारे में कहा जाता है कि यहाँ कोई संविधान नहीं है?
(a) स्ट्जिरलैण्ड
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रान्स
(d) रूस

108. लॉक का पहला समझौता था-
(a) सामाजिक समझौता
(c) सांस्कृतिक समझौता
(b) राजनीतिक समझौता
(d) इनमें से कोई नहीं

109. 'विधि का शासन' निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है?
(a) कानून के समक्ष सबकी समानता
(b) कानूनी सहायता पर
(c) कानून के प्रचार-प्रसार पर
(d) अच्छे कानून पर।

110. आदिम समाज कैसे नियन्त्रित होता था-
(a) शक्ति द्वारा
(b) लिखित कानून द्वारा
(C) धार्मिक कानून
(d) परम्परा और रीति-रिवाजों द्वारा

111. 'विधि का शासन' की अवधारणा की उत्पत्ति हुई थी-
(a) यू.एस.ए. में
(b) ग्रेट ब्रिटेन में
(c) फ्रांस में
(d) भारत में

112. किसके विचारों में क्रान्ति के बीज निहित हैं-
(a) हॉब्स के
(b) लॉक के
(c) काण्ट के
(d) रूसो के

113. समझौता सिद्धान्त का आधार है-
(a) राष्ट्रवाद
(b) संविधानवाद
(c) व्यक्तिवाद
(d) समाजवाद

114. प्रत्यक्ष प्रजातन्त्र का घर है-
(a) ग्रेट ब्रिटेन में
(b) फ्रांस में
(c) यू.एस.ए. में
(d) स्विट्जरलैण्ड में

115. लॉक कहाँ का मूल निवासी था-
(a) ब्रिटेन का
(b) फ्रांस का
(c) जर्मनी का
(d) रूस का

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book