लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2746
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. एपिक्यूरियन सम्प्रदाय के जन्मदाता हैं-
(a) एपिक्यूरस
(b) अरस्तू
(c) प्लेटो
(d) डायनिसियस

2. एपिक्यूरस का जन्म कब हुआ था?
(a) 342 ई० पू०
(b) 346 ई० पू०
(c) 272 ई० पू०
(d) 424 ई० पू०

3. एपिक्यूरियन सम्प्रदाय के दार्शनिकों को कहा जाता है-
(a) वन के दार्शनिक
(b) शहर के दार्शनिक
(c) नगर के दार्शनिक
(d) उद्यान के दार्शनिक

4. एपिक्यूरियन सम्प्रदाय लगभग कितने वर्षों तक चलता रहा?
(a) 600 वर्ष
(b) 1000 वर्ष
(c) 700 वर्ष
(d) 1500 वर्ष

5. इस सम्प्रदाय के अन्य प्रसिद्ध दार्शनिक है/हैं-
(a) डायनिसियस
(b) अपोलोडोरस.
(c) फीड्स
(d) ये सभी

6. एपिक्यूरस के अनुसार किस प्रकार का जीवन व्यतीत करना जीवन का उद्देश्य है?
(a) सुखमय
(b) दुखमय
(c) भावरहित
(d) इनमें से कोई नहीं

7. एपिक्यूरस के अनुसार परम शुभ क्या है?
(a) सुख
(b) दुःख
(c) निर्वाणः
(d) ये सभी

8. एपिक्यूरस किसको अशुभ मानते हैं?
(a) सुख
(b) दुःख
(c) निर्वाण
(d) ज्ञान

9. एपिक्यूरस के अनुसार सुख प्राप्ति किसका आधार है?
(a) सामाजिकता का
(b) नैतिकता का
(c) मानवता का
(d) परिपक्वता का

10. इनके अनुसार जीवन का लक्ष्य है-
(a) आध्यात्मिक सुख
(b) भौतिक दुःख
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

11. किस विचारक के अनुसार आवश्यकता को बढ़ाना ही दुःख है तथा आवश्यकता को सीमित करना ही सच्चा सुख है?
(a) फीड्स
(b) अपोलोडोरस
(c) डायनिसियस
(d) एपिक्यूरस

12. किस विचारक का मानना है कि आत्मा परमाणु द्वारा निर्मित तथा ये परमाणु मृत्यु के समय बिखर जाते हैं?
(a) एपिक्यूरस
(b) अरस्तू
(c) बेंथम
(d) फीड्स

13. कौन दार्शनिक भावी जीवन की कल्पना करना व्यर्थ बताता है?
(a) सुकरात
(b) प्लेटो
(c) एपिक्यूरस
(d) अरस्तू

14. किसने संसार की प्रत्येक घटना को यांत्रिक माना है?
(a) अपोलोडोरस
(b) डायनिसियस
(c) एपिक्यूरस
(d) फीड्स

15. एपिक्यूरस का नीतिशास्त्र किस पर आधारित है?
(a) भौतिक यन्त्रवादी दर्शन पर
(b) आध्यात्मिक दर्शन पर
(c) प्रयोगवाद पर
(d) प्रकृतिवाद पर

16. कौन कहता है कि हमें मृत्यु के बाद दण्ड के भय से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं
(a) एपिक्यूरस
(b) सुकरात
(c) प्लेटो
(d) बेंथम

17. एपिक्यूरस के दर्शन में कौन-से ज्ञान को शीर्ष ज्ञान माना गया है?
(a) दार्शनिक ज्ञान
(b) आध्यात्मिक ज्ञान
(c) भौतिक ज्ञान
(d) नैतिक ज्ञान

18. किसने ज्ञान को इन्द्रियजन्य माना है?
(a) लक्जेमबर्ग ने
(b) लॉक ने
(c) एपिक्यूरस ने
(d) रूसो ने

19. एपिक्यूरस के दर्शन में ज्ञान की उत्पत्ति तथा इसकी प्रमाणिकता दोनों हैं-
(a) संवेदनाहीन
(b) संवेदनाजन्य
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नही

20. किसके अनुसार सुख प्राप्ति तथा दुःख परिहार ही मानव के कर्तव्य का मूल है?
(a) रूसो
(b) कांट
(c) मार्क्स
(d) एपिक्यूरस

21. एपिक्यूरस थे-
(a) रोमन दार्शनिक
(b) यूनानी दार्शनिक
(c) पुर्तगाली दार्शनिक
(d) इनमें से कोई नहीं

22. एपिक्यूरस की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 270 ई० पू०
(b) 290 ई० पू०
(c) 312 ई० पू०
(d) 377 ई० पू०

23. एपिक्यूरस का दर्शन किस विचारक से विशेष रूप से प्रभावित था?
(a) डेमोक्रिट्स से
(b) प्लेटो से
(c) अरस्तू से
(d) सुकरात से

24. एपिक्यूरस को कहा जा सकता है-
(a) प्रयोगवादी
(b) अनुभववादी
(c) प्रकृतिवादी
(d) यथार्थवादी

25. 'एटारैक्सिया' शब्द से तात्पर्य है-
(a) शांति और भय से मुक्ति
(b) दर्द की अनुपस्थिति
(c) सुख और दुःख की प्राप्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

26. 'एपोनिया' शब्द का क्या अर्थ है?
(a) सुख की उपस्थिति 
(b) सुख की अनुपस्थिति
(c) दर्द की अनुपस्थिति
(d) दर्द की उपस्थिति

27. एपिक्यूरस संसार के विषय में ज्ञान का एकमात्र विश्वसनीय स्रोत किसे मानते हैं?
(a) पुस्तकों को
(b) शिक्षकों को
(c) इन्द्रियों को
(d) सभी को
 
28. एपिक्यूरस के जन्म से सात साल पहले किस दार्शनिक की मृत्यु हो गई थी?
(a) अरस्तू की
(b) प्लेटो की
(c) सुकरात की
(d) इनमें से कोई नहीं

29. ज्ञान को सत्य का सिद्धान्त कौन कहता है?
(a) कांट
(b) एपिक्यूरस
(c) मार्क्स
(d) बेंथम

30. एपिक्यूरस के अनुसार हमारे कर्म के प्रेरक तत्व क्या हैं?
(a) धन
(b) परिवार
(c) सुख-दुःख
(d) ये सभी

31. एपिक्यूरस का नीति-सिद्धान्त वास्तव में
(a) नैतिक सुखवाद
(b) भौतिकवाद
(c) यथार्थवाद
(d) प्रकृतिवाद

32. मनुष्य किस प्रकार के सुख की कामना करते हैं?
(a) क्षणिक
(b) तात्कालिक
(c) शास्वत
(d) अल्प

33. एपिक्यूरस का नैतिक सुखवाद है-
(a) विवेकमूलक
(b) परिणाममूलक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

34. किसके बिना मनुष्य सद्गुण को प्राप्त नहीं कर सकता
(a) सुख
(b) दुःख
(c) विवेक
(d) धैर्य

35. एपिक्यूरस के अनुसार अधिकतम सुख में सम्भावित है/हैं-
(a) वर्तमान के
(b) भविष्य के सुख
(c) वर्तमान और भविष्य के सुख
(d) इनमें से कोई नहीं

36. एपिक्यूरस ने सर्वोच्च सद्गुण किसे माना है?
(a) संयम को
(b) सत्यवादिता को
(c) विवेक को
(d) सभी को

37. किस दार्शनिक का नीतिशास्त्र भौतिक यन्त्रवादी दर्शन पर आधारित है?
(a) एपिक्यूरस का
(b) प्लेटो का
(c) कांट का
(d) रूसो का

38. सुख को परम शुभ तथा दुःख को अशुभ मानते हैं-
(a) रूसो
(b) कांट
(c) मार्क्स
(d) एपिक्यूरस

39. किसके अनुसार सुख प्राप्ति नैतिकता का आधार है?
(a) एपिक्यूरस
(b) बेंथम
(c) लॉक
(d) फीड्स

40. आध्यात्मिक सुख को जीवन का लक्ष्य माना है-
(a) ओकशॉट ने
(b) मार्क्स ने
(c) एपिक्यूरस ने
(d) इनमें से कोई नहीं

41. निम्नलिखित में से किसको अनुभववादी कहा जा सकता है?
(a) हन्ना आरेंट
(b) ल्यूकाच
(c) लेनिन
(d) एपिक्यूरस

42. मानव कर्त्तव्यों का मूल है-
(a) सुख प्राप्ति
(b) दुःख परिहार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book