बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. थॉमस हॉब्स का जन्म कब हुआ था?
(a) 1586 ई. में
(b) 1587 ई. में
(c) 1588 ई. में
(d) 1589 ई. में
2. थॉमस हॉब्स का जन्म किस देश में हुआ था?
(a) ब्रिटेन में
(b) अमेरिका में
(c) फ्रांस में
(d) जापान में
3. थॉमस हॉब्स ने अपने शिष्य कैवेण्डिश के साथ यूरोप यात्रा कब की थी?
(a) 1608 ई.
(b) 1609 ई. में
(c) 1610 ई. में
(d) 1611 ई. में
4. लेवायथन निम्नलिखित में से किसकी रचना है?
(a) मैकियावली की
(b) थॉमस हॉब्स की
(c) रूसो की
(d) जॉन लॉक की
5. प्रथम लॉर्ड तथा द्वितीय स्टेफोर्ड के जेल जाने से कौन चिन्तित और भयभीत हो गया था-
(a) थॉमस हिल
(b) कार्ल मार्क्स
(c) थॉमस हॉब्स
(d) मैकियावली
6. राजा चार्ल्स द्वितीय के लिए गणितशास्त्र के शिक्षक के रूप में कौन रहा ?
(a) मैकियावली
(b) हॉब्स
(c) रूसो
(d) कार्ल मार्क्स
7. थॉमस हॉब्स का ग्रन्थ 'डी सिवे' (De Cive) कब प्रकाशित हुआ?
(a) 1641 ई. में
(b) 1642 ई. में
(c) 1643 ई. में
(d) 1644 ई. में
8. चार्ल्स द्वितीय ने किसको 200 पौण्ड की वार्षिक पेंशन देने का निश्चय किया?
(a) मैकियावली को
(b) कार्ल मार्क्स को
(c) हॉब्स को
(d) रूसो को
9. थॉमस हॉब्स कितने वर्ष तक जीवित रहे?
(a) 90 वर्ष तक
(b) 91 वर्ष तक
(c) 92 वर्ष तक
(d) 93 वर्ष तक
10. थॉमस हॉब्स की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 1678 ई. में
(b) 1679 ई. में
(c) 1680 ई. में
(d) 1681 ई. में
11. थॉमस हॉब्स की सबसे प्रसिद्ध पुस्तक कौन-सी थी?
(a) डी ब्रोमाइन
(b) लेवायथन
(c) डी सिवे
(d) कानून के तत्त्व
12. थॉमस हॉब्स की प्रसिद्ध पुस्तक लेवायथन कब प्रकाशित हुई?
(a) 1650 ई. में
(b) 1651 ई. में
(c) 1652 ई. में
(d) 1653 ई. में
13. राजनीतिक विचार दर्शन की दृष्टि से इनमें से कौन-सी पुस्तक को सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण माना जाता है-
(a) डी सिवे को
(b) डी होमाइन को
(c) गृह युद्ध पर एक वार्ता को
(d) लेवायथन को
14. थॉमस हॉब्स ने शासनतन्त्रों के कितने भेद बताए?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छः
15. “कानून का सार उसमें निहित शक्ति है। शक्ति के बिना कानून अर्थहीन विडम्बना मात्र रह जाता है।" यह कथन किसका है?
(a) थॉमस हिल का
(b) कार्ल मार्क्स का
(c) थॉमस हॉब्स का
(d) इनमें से कोई नहीं
16. “धर्म कानून है दर्शन नहीं।" यह कथन किसका है?
(a) मैकियावली का
(b) जॉन लॉक का
(c) हॉब्स का
(d) इनमें से कोई नहीं
17. 'डी कार पोरे पॉलिटिको' (De Car Pore Politico) किसकी रचना है?
(a) मैकियावली की
(b) कार्ल मार्क्स की
(c) जॉन लॉक की
(d) इनमें से कोई नहीं
18. “प्रत्येक मनुष्य को आत्म-रक्षा हेतु आवश्यक समस्त कार्यों को करने की स्वतन्त्रता है ।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का.
(b) मैकियावली का
(c) रूसो का
(d) अरस्तू का
19. निम्नलिखित रचनाओं में कौन-सी हॉब्स की रचना नहीं है?
(a) लेवायथन
(b) कानून के तत्त्व
(c) चर्च ऑफ इंग्लैण्ड
(d) डी सिवे
20. निम्न रचनाओं में कौन-सी रचना हॉब्स की है?
(a) प्रोटागोरस
(b) एपालॉजी
(c) डी होमाइन
(d) इनमें से कोई नहीं
21. "स्वतन्त्रता का अर्थ बंधनों का अभाव है।" यह कथन किसका है?
(a) हर्बर्ट स्पेंसर का
(b) थॉमस हॉब्स का
(c) टी. एच. ग्रीन का
(d) इनमें से कोई नहीं
22. निरंकुश सम्प्रभुता में कौन विश्वास करता था?
(a) लॉक
(b) रूसो
(c) हॉब्स
(d) इनमें से कोई नहीं
23. निम्नलिखित में से कौन बहुलवाद के सिद्धान्त का समर्थक नहीं है?
(a) गीयर्के
(b) हॉब्स
(c) मैटलैण्ड
(d) जी. डी. एच. कोल
24. थॉमस हॉब्स निम्नलिखित में से किस देश के निवासी थे?
(a) फ्रांस के
(b) जर्मनी के
(c) ब्रिटेन के
(d) स्वीडन के
25. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) हॉब्स उदारवादी थे ।
(b) हॉब्स व्यक्तिवादी थे।
(c) हॉब्स सीमित सम्प्रभुता के समर्थक थे।
(d) हॉब्स उपयोगितावादी थे ।
26. “माम्सबरी के दैत्य से इसके अतिरिक्त और क्या अपेक्षा की जा सकती है।" यह कथन लागू होता है-
(a) हॉब्स पर
(b) लॉक पर
(c) हीगल पर
(d) मार्क्स परं
27. "प्राकृतिक अवस्था संघर्ष की अवस्था है।" यह कथन किसका है?
(a) लॉक का
(b) मार्क्स का
(c) हॉब्स का
(d) इनमें से कोई नहीं
28. इनमें से हॉब्स का प्रमख ग्रन्थ कौन-सा है?
(a) डेमीनोमैनी
(b) इथिक्स
(c) लेवायथन
(d) इनमें से कोई नहीं
29. थॉमस हॉब्स का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) फ्लोरेन्स में
(b) मेलसमबरी में
(c) एक्वीनो में
(d) इनमें से कोई नहीं
30. थॉमस हॉब्स किसका पुत्र था?
(a) पादरी का
(b) माम्सबरी का
(c) मैक्सी का
(d) इनमें से कोई नहीं
31. थॉमस हॉब्स के जन्म के समय निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध प्रारम्भ हुआ था?
(a) इंग्लैण्ड का
(b) आर्मेडा का
(c) फ्लोरेन्स का
(d) ऑक्सफोर्ड का
32. राजशास्त्र के अतिरिक्त समाजशास्त्र, गणित, दर्शनशास्त्र का अध्ययन किसने किया था?
(a) मार्क्स ने
(b) लॉक ने
(c) हॉब्स ने
(d) इनमें से कोई नहीं
33. थॉमस हॉब्स की प्रसिद्ध रचना 'लेवायथन' के प्रकाशन से कहाँ के अधिकारी नाराज हो गए थे?
(a) इंग्लैण्ड के
(b) फ्रांस के
(c) अमेरिका के
(d) इनमें से कोई नहीं
34. हॉब्स फ्रांस से भागकर किस देश में गया था?
(a) इंग्लैण्ड में
(b) स्वीडन में
(c) अमेरिका में
(d) जापान में
35. थॉमस हॉब्स ने कितने प्राकृतिक नियमों की कल्पना की?
(a) 18 नियमों की
(b) 19 नियमों क
(c) 20 नियमों की
(d) 21 नियमों की
36. थॉमस हॉब्स के 19 प्राकृतिक नियमों में से कितने सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छ:
37. “प्रत्येक व्यक्ति को शान्ति स्थापित करने की भरसक चेष्टा करनी चाहिए।" यह हॉब्स का कौन-सा नियम है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) इनमें से कोई नहीं
38. "व्यक्ति द्वारा उन समझौतों का पालन किया जाना चाहिए जो स्वयं उसने किये हैं।" यह हॉब्स का कौन-सा नियम है?
(a) प्रथम नियम
(b) द्वितीय नियम
(c) तृतीय नियम
(d) चतुर्थ नियम
39. यह सिद्धान्त निरंकुश राजा का नहीं, वरन् निरंकुश राज्य का है।" यह किसका सिद्धान्त है?
(a) मार्क्स का
(b) मैकियावली का
(c) हॉब्स का
(d) लॉक का
40. हॉब्स ने सम्प्रभुता को कितने व्यक्तियों के हाथ में निहित माना है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) इनमें से कोई नहीं
41. राज्य के कार्यों को निषेधात्मक धारणा को किसमे अपनाया?
(a) मैकियावली ने
(b) हॉब्स ने
(c) रूसो ने
(d) जॉन लॉक ने
42. "राज्य एक कृत्रिम संस्था है।" यह विचार किसका है?
(a) रूसो का
(b) मार्क्स का
(c) हॉब्स का
(d) इनमें से कोई नहीं
43. "राज्य साधन है, व्यक्ति साध्य ।" यह कथन किसका है?
(a) लॉक का
(b) रूसो का
(c) हॉब्स का
(d) मैकाइवर का
44. “राज्य तथा सरकार में अन्तर नहीं है।" यह विचार किसका है?
(a) थॉमस हिल का
(b) कार्ल मार्क्स का
(c) थॉमस हॉब्स का
(d) मैकियावली का
45. राजनीतिक चिन्तन के इतिहास में किसका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा?
(a) मैकाइवर का
(b) कार्ल मार्क्स का
(c) हॉब्स का
(d) लॉक का
46. निम्न में से कौन यह नहीं मानता कि सम्प्रभुता विभाज्य है?
(a) लॉस्की
(b) हॉब्स
(c) बार्कर
(d) डिग्वी
47. किस दार्शनिक के अनुसार प्राकृतिक अवस्था में व्यक्ति एकाकी असहाय, गन्दा, पाशविक और अल्पायु था?
(a) लॉक के
(b) हॉब्स के
(c) रूसो के
(d) लॉस्की के
48. निम्नलिखित में से किसके सम्बन्ध में यह टिप्पणी की गई कि, "हॉब्स का लेवायथन रूसो की सामान्य इच्छा है, जिसका शीश काट दिया गया है।"
(a) न्याय के
(b) सम्प्रभुता के
(c) अधिकार के
(d) कानून के
49. जनता द्वारा सत्ता को अपने नैसर्गिक अधिकार सौंपने की मूल एवं अप्रतिसंहार्य सहमति पर आधारित अधिराज के सम्पूर्ण प्रभुत्व का निम्नलिखित में से किसने समर्थन किया?
(a) हॉब्स ने
(b) रूसो ने
(c) ऑस्टिन ने
(d) लॉस्की ने
50. निम्न में से किस विचारक ने राजनीति को मनोविज्ञान पर तथा मनोविज्ञान को भौतिकी एवं रेखागणित पर आधारित किया है?
(a) माण्टेस्क्यू ने
(b) रूसो ने
(c) हॉब्स ने
(d) बेन्थम ने
51. हॉब्स के अनुसार, व्यक्ति सार्वभौम शासक का प्रतिरोध कर सकता है, यदि शासक उसे-
(a) कल्याण प्रदान करने में असफल रहता है
(b) सुरक्षा प्रदान करने में असफल रहता है
(c) समानता प्रदान करने में असफल रहता है।
(d) न्याय प्रदान करने में असफल रहता है।
52. “मै प्राधिकृत करता हूँ और अपने ऊपर शासन करने के अधिकार का परित्याग इस मनुष्य की इस सभा के पक्ष में इस शर्त पर करता हूँ कि तू भी अपना अधिकार उसे सौंप दे और इसी प्रकार उसके कार्यों को प्राधिकृत करे।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) रूसो का
(c) जॉन लॉक का
(d) मैकाइवर का
53. नैसर्गिक अधिकारों का सार है कि-
(a) वे ऐतिहासिक प्राकृतिक अवस्था से उत्पन्न होते हैं।
(b) प्राकृतिक अवस्था में उनका अस्तित्व था परन्तु सिविल समाज में उनका कोई अस्तित्व नहीं है।
(c) वे प्रकृति की उपज हैं जिन्हें हम भौतिक बलों में श्रृंखलाबद्ध रूप में देखते हैं।
(d) वे न्याय और नैतिकता के सार्वभौम सिद्धान्तों के समरूप हैं।
54. “विधि सम्प्रभु का आदेश है।" यह कथन किसका है ?
(a) कार्ल मार्क्स का
(b) हॉब्स का
(c) लॉक का
(d) रूसो का
55. "मैं तथा भय दोनों जुड़वाँ भाई हैं।" यह कथन किसका है?
(a) मैकाइवर का
(b) लॉक का
(c) हॉब्स का
(d) इनमें से कोई नहीं
56. "मनुष्य स्वार्थी अहंकारी प्राणी है।" यह कथन किसका है ?
(a) थॉमस हिल का
(b) थॉमस हॉब्स का
(c) लॉक का
(d) रूसो का
57. "सबसे घटिया राज्य भी सबसे बढ़िया अराजकता से अच्छा है।" यह कथन किसका है?
(a) रूसो का
(b) हॉब्स का
(c) लॉक का
(d) इनमें से कोई नहीं
58. थॉमस हॉब्स किस प्रकार की शासन व्यवस्था का समर्थक था?
(a) कुलीनतन्त्र का
(b) प्रजातन्त्र का
(c) राजतन्त्र का
(d) इनमें से कोई नहीं
59. शासक के विरुद्ध विद्रोह का अधिकार कौन नहीं देता है?
(a) लॉक
(b) हॉब्स
(c) रूसो
(d) लॉस्की
60. हॉब्स की प्राकृतिक अवस्था थी-
(a) युद्ध की अवस्था
(b) सहयोग की अवस्था
(c) शान्ति की अवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
61. हॉब्स के मानव-स्वभाव के सन्दर्भ में क्या सही नहीं है?
(a) स्वाथी प्रवृत्ति
(b) दयालु प्रवृत्ति
(c) विवेकहीन प्रवृत्ति
(d) झगड़ालू प्रवृत्ति
62. निम्न में से कौन युद्ध द्वारा राज्य के विकास का समर्थक नहीं था?
(a) गम्लोविच
(b) जैक्स
(c) वार्ड
(d) हॉब्स
63. राजनीतिक संविदा सिद्धान्त सम्बन्धित है-
(a) प्लेटो से
(b) लॉक से
(c) अरस्तू से
(d) हॉब्स से
64. हॉब्स का समझौता किस-किस के बीच हुआ?
(a) व्यक्ति एवं राज्य के
(b) प्रत्येक व्यक्ति का प्रत्येक व्यक्ति से
(c) सत्ता एवं व्यक्ति के
(d) इनमें से कोई नहीं
65. हॉब्स के समझौते से जन्मे सत्ताधारी की सत्ता थी-
(a) मर्यादित
(b) निरंकुश
(c) सकारात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
66. कौन राज्य और समाज के जन्म का आधार भय मानता है-
(a) लॉक
(b) रूसो
(c) हॉब्स
(d) मार्क्स
67. हॉब्स निम्न में से किसका शिक्षक था-
(a) चार्ल्स II का
(b) लुई चौदहवाँ का
(c) हेनरी II का
(d) चार्ल्स I का
68. हॉब्स के अनुसार प्राकृतिक अवस्था थी-
(a) पूर्वसामाजिक अवस्था
(b) सामाजिक अवस्था
(c) राजनीतिक अवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
69. हॉब्स क्या सिद्ध करना चाहता था?
(a) सीमित सरकार
(b) स्टुअर्ट वंश की निरंकुशता
(c) सीमित राजतन्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं
70. हॉब्स के समझौते में शासक-
(a) स्वयं शामिल था
(b) नहीं था
(c) पूर्णत: सक्रिया था
(d) इनमें से कोई नहीं
71. निम्न में से किसकी पद्धति चिन्तनात्मक, तार्किक एवं दार्शनिक है?
(a) हॉब्स की
(b) लॉक की
(c) रूसो की
(d) आस्टिन की
72. निम्न में से किसने राज्य के लिए 'कॉमनवेल्थ' शब्द का प्रयोग किया?
(a) लॉक ने
(b) हॉब्स ने
(c) रूसो ने
(d) मैकियावली ने
73. Second treaties on Civil Government में लॉक ने किसकी आलोचना की?
(a) हॉब्स के निरंकुश राजतन्त्र की
(b) दैवीय उत्पत्ति की
(c) मार्क्स की
(d) इनमें से कोई नहीं
74. सबसे पहले कानूनी प्रभुसत्ता की व्याख्या का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) बोदाँ को
(b) आस्टन को
(c) हॉब्स को
(d) बर्गेस को
75. 'विधिक सम्प्रभुता' का सर्वप्रथम उपयोग किया?
(a) रूसो ने
(b) लॉक ने
(c) हॉब्स ने
(d) आस्टिन ने
76. पूर्ण सम्प्रभुता में किसका विश्वास था?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) लॉस्की का
77. "आत्मसंरक्षण मनुष्य की मूलभूत प्रवृत्ति है।" यह कथन किसका है?
(a) प्लेटो का
(b) रूसो का
(c) हॉब्स का
(d) अरस्तू का
78. 'आण्विक समाज' की अवधारणा किसके राजनीतिक विचारों में पाई जाती है?
(a) हीगल के
(b) रूसो के
(c) प्लेटो के
(d) हॉब्स के
79. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन हॉब्स पर लागू नहीं होता है?
(a) लोगों ने केवल एक ही समझौता किया।
(b) सम्प्रभु को निरंकुश शक्ति प्राप्त है।
(c) लोग अपना शासक नियुक्त कर सकते हैं।
(d) समझौता एकपक्षीय था ।
80. 'माक्सबरी के दैत्य' से इसके अतिरिक्त क्या अपेक्षा की जा सकती है। यह कथन किस पर लागू होता है?
(a) हीगल पर
(b) मार्क्स पर
(c) हॉब्स पर
(d) लॉक पर
81. निम्न में से कौन सा युग्म सही रूप से सुमेलित नहीं है-
(a) हॉब्स-पेट्री आर्क
(b) मार्क्स-मैनिफेस्टो ऑफ द कम्युनिस्ट पार्टी
(c) अरस्तू-पॉलिटिक्स
(d) रूसो-सोशल कान्ट्रेक्ट
82. "व्यक्ति की बुद्धि तथा अन्तःकरण राज्य से बाहर है।" यह कथन किसका है?
(a) वेपर का
(b) हॉब्स का
(c) सेबाइन का
(d) इनमें से कोई नहीं
83. हॉब्स के सामाजिक अनुबन्ध के सिद्धान्त का सार तत्व है-
(a) सभी लोगों का सम्प्रभु के प्रति पूर्ण समर्पण
(b) सम्प्रभु की जनता के प्रति जवाब देही
(c) जन-अधिकारों की प्राथमिकता
(d) कुशल शासन का दायित्व
84. निम्नलिखित में से कौन आत्मरक्षा को व्यक्ति का मूल अधिकार मानता है?
(a) मार्क्स
(b) रूसो
(c) लॉक
(d) हॉब्स
85. सूची-I और सूची -II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के अन्त में दिए हुए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I |
सूची -II |
1. हॉब्स | (i)पितृमूलक सिद्धान्त |
2. ओपेनहाइमर | (ii)दैवी उत्पत्ति का सिद्धान्त |
3. सर हेनरी मैन | (iii)शक्ति-सिद्धान्त |
4. जेम्स प्रथम | (iv)राजनीतिक संविदा-सिद्धान्त |
कूट-
1 2 3 4
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (iii) (iv) (ii) (i)
(c) (iv) (iii) (i) (ii)
(d) (ii) (i) (iv) (iii)
86. हॉब्स के राजनीतिक सिद्धान्त में समझौते का स्वरूप कैसा था?
(a) एकपक्षीय
(c) बहुपक्षीय
(b) द्विपक्षीय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
87. हॉब्स के संविदा सिद्धान्त के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और अपने उत्तर का चयन कथनों के नीचे दिए कूट के आधार पर कीजिए-
1. हॉब्स प्राकृतिक अवस्था को पूर्व-सामाजिक के रूप में रेखांकित करता है।
2. हॉब्स के अनुसार कुछ व्यक्तियों में आत्मपरीक्षण की मूलभूत प्रवृत्ति होती है।
3. प्राकृतिक अवस्था में मनुष्य का जीवन एकाकी, दयनीय, अप्रिय, पशुवत और संक्षिप्त था ।
4. हॉब्स का यह मानना था कि यदि सम्प्रभु द्वारा व्यक्ति के आत्म-परीक्षण के अधिकार को बाधित किया जाए तो व्यक्ति उसकी आज्ञापालन से इन्कार कर सकता है।
कूट-
(a) कथन 1, 2 और 3 सही हैं।
(b) कथन 1.3 और 4 सही हैं।
(c) कथन 1 और 3 सही हैं।
(d) कथन 1 और 4 सही हैं।
88. “हॉब्स का नाम सामान्यतः सम्प्रभु के निरंकुश शक्ति के सिद्धान्त के साथ जोड़ा जाता है, किन्तु यह सिद्धान्त उसके व्यक्तिवाद का आवश्यक सम्पूरक था।" यह किसका कथन है ?
(a) सी. एल. वेपर का
(b) माइकल ओकशॉट का
(c) लियो स्ट्रास का
(d) जी. एच. सेबाइन का
89. निम्नलिखित में से सुमेलित नहीं है-
(a) पॉलिटिकल-ऑस्टिन
(b) सोशल कॉन्ट्रेक्ट-रूसो
(c) लेवायथन-हॉब्स
(d) लॉज-प्लेटो
90. सूची-I और सूची -II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के अन्त में दिए हुए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I |
सूची-II |
1. तलवार के बिना प्रसंविदा मात्र शब्द है। | (i) बोदाँ |
2. व्यक्ति को स्वतन्त्र होने के लिए बाध्य किया जा सकता है। | (ii) मिल |
3. उच्चतर शक्ति केवल डाकुओं का झुण्ड बन सकती है राज्य नहीं। | (iii) हॉब्स |
4. राज्य का कार्य व्यक्ति में आत्मनिर्भरता की भावना को नष्ट करता है, उसके उत्तरदायित्व को कमजोर करता है तथा सबके चरित्र को कुण्ठित करता है। | (iv) रूसो |
कूट-
1 2 3 4
(a ) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (iii) (iv) (ii) (i)
(c) (iv) (iii) (i) (ii)
(d) (ii) (i) (iv) (iii)
91. “इस प्रकार प्रारम्भ में सारा संसार अमेरिका का था!" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) मिल का
92. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चयन कीजिए-
सूची-I |
सूची -II |
1. जॉन लॉक | (i) व्यक्तिगत स्वतन्त्रता |
2. जे. एस. मिल जे.एस. | (ii) असीमित स्वतन्त्रता |
3. विलियम एचरिकर | (iii) राजनीतिक सिद्धान्त |
4. थॉमस हॉब्स | (iv) निरंकुश प्रभुसत्ता |
कूट-
1 2 3 4
(a) (iv) (iii) (ii) (i)
(b) (ii) (i) (iii) (iv)
(c) (iii) (i) (ii) (iv)
(d) (iv) (ii) (iii) (i)
93. हॉब्स की रचना 'एलीमेंट्स ऑफ लॉ' कब प्रकाशित हुई?
(a) 1648 ई. में
(b) 1650 ई. में
(c) 1652 ई. में
(d) 1654 ई. में
94. “अन्त: प्रकृति का कानून उचित तर्क का आदेश है।" किसने कहां है?
(a) अरस्तू ने
(b) हॉब्स ने
(c) हीगल ने
(d) लॉक ने
95. हॉब्स के अनुसार, 'प्राकृतिक अवस्था' अनन्तकाल तक चल सकती थी यदि मनुष्य में निम्नलिखित में से एक कारक न होता-
(a) आशा
(b) निराशा
(c) लालच
(d) विवेक व हिंसात्मक मृत्यु का भय
96. हॉब्स ने शासन की निरंकुशता को इस आधार पर उचित ठहराया है कि-
(a) राजा एक शाही शक्ति होता है।
(b) राजा को जनता ने चुना है।
(c) जनता शासन करने में अक्षम होती है।
(d) मानव प्रकृति झगड़ालू एवं दुष्कर्मी होती है ।
97. "प्राकृतिक अवस्था में व्यक्ति का जीवन एकाकी, निर्धन, कुत्सित, पशुतुल्य और अल्प था ।" यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) लॉक का
(c) हॉब्स का
(d) रूसो का
98. यह किसने कहा कि, “राजा को प्रजा पर शासन करने का असीमित अधिकार है।"
(a) प्लेटो ने
(b) बोदाँ ने
(c) हॉब्स ने
(d) ग्रीन ने
99. “प्राकृतिक विधियाँ बुद्धिमत्ता की विधियाँ हैं।" यह कथन किसका है?
(a) रूसो का
(b) हॉब्स का
(c) लॉक का
(d) इनमें से कोई नहीं
100. हॉब्स को व्यक्तिवादी कहा गया है, क्योंकि-
(a) वह प्राकृतिक अधिकारों की बात कस्ता है।
(b) वह राज्य के विरोध की अनुमति देता है।
(c) वह राज्य के सामने सशर्त समर्पण की अनुमति देता है।
(d) वह समझता है कि 'बौद्धिक आत्मरक्षा' सामाजिक समझौता चाहती है।
101. हॉब्स ने निम्नलिखित में से किस पुस्तक में सामाजिक समझौते के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था?
(a) 'दि रिपब्लिक' में
(b) 'दि प्रिन्स' में
(c) ‘लेवायथन' में
(d) ग्रामर ऑफ 'पॉलिटिक्स'
102. हॉब्स की पुस्तक 'लेवायथन' को किसने जलाया?
(a) क्लेरेंडन ने
(b) पामर्स्टन ने
(c) डिग्वी ने
(d) कैब ने
103. हॉब्स ने कौन-से सिद्धान्त का खण्डन किया?
(a) तर्क-संगत विवेक का
(b) दैविक अधिकार का
(c) गति का
(d) निरंकुशतावाद का
104. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मत राज्य की नींव के रूप में हॉब्स द्वारा स्वीकृत किया गया है?
(a) दर्शनवादी अवधारणा
(b) व्यक्तिवादी अवधारणा
(c) सामाजिक समझौते के रूप में विवेकशील आत्मपरीक्षण
(d) प्राधिकार देने की अवधारणा
105. "हॉब्स के पूरे दर्शन का अधिकांश भाग उसके बुरे मनोविज्ञान के कारण है।" यह कथन किसका है?
(a) क्लेरेण्डन का
(b) केटलिन का
(c) डनिंग का
(d) लॉक का
106. प्रतिनिधित्व का वह सिद्धान्त जो व्यवस्था तथा सत्ता पर बल देता है-
(a) प्रतिक्रियावादी सिद्धान्त
(b) रूढ़िवादी सिद्धान्त
(c) उदारवादी सिद्धान्त
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
107. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) तर्कबुद्धिवाद - थॉमस हॉब्स
(c) संरचनावाद - लुई एल्थुसर
(b) प्रत्यक्षवाद - लियो स्ट्रॉस
(d) उत्तर-संरचनावाद - माइकल फोका
108. “हॉब्स के सम्प्रभु की सर्वोच्च शक्ति उसके व्यक्तिवाद की आवश्यक पूरक है।" यह कथन किसका है?
(a) केटिलन का
(b) सेबाइन का
(c) कार्ल मार्क्स का
(d) लॉक का
109. “इस प्रकार की युक्तियों से राजतन्त्र का समर्थन करने वाला हॉब्स यदि उत्पन्न ही न होता तो अच्छा था ।" यह विचार किसका है?
(a) मार्क्स का
(b) क्लेरेण्डन का
(c) रूसो का
(d) अरस्तू का
110. इनमें से कौन से ग्रन्थ की रचना 1651 ई. में हुई थी?
(a) डी होमाइन की
(b) कानून के तत्त्व की
(c) लेवायथन की
(d) डी सिवे की
111. 'हॉब्स की रचना तर्कशास्त्र का सर्वोत्तम ग्रन्थ है।' यह निष्कर्ष किसका है?
(a) लॉक का
(b) हारमोन का
(c) डनिंग का
(d) सेबाइन का
112. सूची-I (राजनैतिक चिन्तक) को सूची-II (विचार) के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चयन कीजिए-
सूची-I (राजनैतिक चिन्तक) |
सूची-II (विचार) |
1. मैकियावली | (i) इंग्लैण्ड में एक स्थिर व्यापारिक पूँजीवादी राज्य की स्थापना चाहते थे। |
2. हॉब्स | (ii) इटली में राष्ट्रीय राजतन्त्र की स्थापना एवं उसे सुदृढ़ता प्रदान करना चाहते थे। |
3. लॉक | (iii) पूँजीवाद की समाप्ति एवं समाजवादी क्रान्ति का आरम्भ चाहते थे । |
4. मार्क्स | (iv) शानदार क्रान्ति की बुद्धि संगत व्याख्या करना चाहते थे। |
कूट-
1 2 3 4
(a) (ii) (i) (iv) (iii)
(b) (iii) (iv) (i) (ii)
(c) (ii) (iv) (i) (iii)
(d) (iii) (i) (iv) (ii)
113. “अंग्रेजी भाषाभाषी जातियों ने जितने भी राजनीतिक दार्शनिकों को जन्म दिया है, हॉब्स कदाचित उन सबमें महानतम हैं।" यह विचार किसका है?
(a) डनिंग का
(b) सेबाइन का
(c) बेकन का
(d) एस. मिल का
114. यह कथन किसका है, “लेवायथन वैसी ही निन्दनीय सम्पत्ति से भरा हुआ है जिस प्रकार टोड विष से।"
(a) हुकर का
(b) हॉब्स का
(c) व्हीसल का
(d) मार्क्स का
115. "हॉब्स अंग्रेज जाति का एक महानतम चिन्तक था ।" यह विचार किसका है?
(a) मैक्सी का
(b) लॉक का
(c) डनिंग का
(d) सेबाइन का
|