बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. ऑगस्टाइन का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
(a) अल्जीरिया
(b) इंग्लैण्ड
(c) अमेरिका
(d) इनमें से कोई नहीं
2. ऑगस्टाइन की माता किस धर्म में विश्वास रखती थी?
(a) हिन्दू धर्म
(b) मुस्लिम धर्म
(c) ईसाई धर्म
(d) सिख धर्म
3. ऑगस्टाइन के पिता किसकी पूजा किया करते थे?
(a) मूर्ति पूजन
(b) अरनि पूजन
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
4. ऑगस्टाइन ने अपना धर्म किस वर्ष परिवर्तित किया?
(a) 197 ई०
(b) 387 ई०
(c) 385 ई०
(d) 395 ई०
5. ऑगस्टाइन हिप्पो बिशप किस वर्ष बने थे?
(a) 285 ई०
(b) 387 ई०
(c) 388 ई०
(d) 389 ई०
6. ऑगस्टाइन ने किस पुस्तक की रचना की थी?
(a) सिटी ऑफ गोड
(b) इम्नुएल
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
7. ऑगस्टाइन के पिता का क्या नाम था?
(a) विलियम
(b) पैट्रोसिक्स
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
8. ऑगस्टाइन की माता का क्या नाम था?
(a) मोनिका
(b) इलिसर
(c) इण्डरस
(d) इनमें से कोई नहीं
9. ऑगस्टाइन ने ईश्वरीय नगरी के कितने सदगुण बताये थे?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
10. ऑगस्टाइन ने ईश्वरीय नगरी के कौन-कौन से सदगुण बताये है?
(a) न्याय
(b) शांति
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
11. किसने कहा है कि 'पूर्ण न्याय न तो परिवार की व्यवस्था में है, न राज्य की में ।
(a) ऑगस्टाइन
(b) हाब्स
(c) रॉल्स
(d) इनमें से कोई नहीं
12. 'राज्य का सिद्धान्त' किस विचारक ने दिया है?
(a) ऑगस्टाइन
(b) बैंथम
(c) रूसो
(d) प्लेटो
13. चर्च और राज्य के सम्बन्ध को किसने स्पष्ट किया?
(a) हाब्स
(b) लॉक
(c) रूसो
(d) ऑगस्टाइन
14. सम्पत्ति और दास्ता सम्बन्धी विचार किस विचारक का है?
(a) बैंथम
(b) रूसो
(c) हन्ना
(d) ऑगस्टाइन
15. ऑगस्टाइन ने कितने प्रकार की शांति को स्थापित किया है?
(a) दो प्रकार
(b) एक प्रकार
(c) तीन प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
16. ऑगस्टाइन के अनुसार ईश्वरीय नगर की कौन-कौन सी मुख्य विशेषताएँ हैं?
(a) न्याय
(b) शांति
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
17. सांसारिक शांति तथा आध्यात्मिक शांति का सिद्धान्त किस विचारक ने दिया है?
(a) हाब्स
(b) रूसो
(c) ऑगस्टाइन
(d) इनमें से कोई नहीं
18. ऑगस्टाइन के अनुसार शांति की स्थापना में निम्न में से किसका होना अतिआवश्यक है?
(a) सभी मनुष्यों को प्रेम व सदभाव के साथ रहना चाहिए ।
(b) सभी मनुष्य एक सार्वभौम व्यवस्था के अन्दर होने चाहिए।
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं।
19. ऑगस्टाइन ने निम्न में से किस प्रथा का समर्थन किया था?
(a) दास प्रथा
(b) सती प्रथा
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
20. ऑगस्टाइन द्वारा रचित "दि सिटी ऑफ गॉड' का क्या उद्देश्य था?
(a) ईसाई धर्म को शक्तिशाली बनाना
(b) हिन्दू धर्म को शक्तिशाली बनाना
(c) मुस्लिम धर्म को शक्तिशाली बनाना
(d) इनमें से कोई नहीं
21. ऑगस्टाइन द्वारा प्रतिपादित दो राज्य की अवधारणा में कौन-कौन से राज्य सम्मिलित हैं?
(a) ईश्वरीय राज्य
(b) लौकिक राज्य
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
22. ऑगस्टाइन की राज्य की अवधारणा का उद्देश्य क्या था?
(a) राज्य को चर्च के अधीन करना
(b) राज्य को मंदिर के अधीन करना
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
23. ऑगस्टाइन का उद्देश्य निम्न में से क्या था?
(a) लौकिक क्षेत्रों का स्पष्ट रूप से विभाजन करना
(b) आध्यात्मिक क्षेत्रों का स्पष्ट रूप से विभाजन करना
(c) (क) और (ख) दोनों
(d) ये सभी
24. ऑगस्टाइन के गुरू कौन थे?
(a) सन्त अम्ब्रोज
(b) हाब्स
(c) रूसो
(d) बैंथम
25. निम्न में से किस रचना में सेण्ट ऑगस्टाइन की आत्मकथा का उल्लेख मिलता है?
(a) दि सिटी ऑफ गॉड
(b) दि कम्फेशन्स
(c) (क) और (ब) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
26. ऑगस्टाइन की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 440 ई०
(b) 450 ई०
(c) 489 ई०
(d) 430 ई०
27. ऑगस्टाइन को ग्रंथ 'दि सिटी ऑफ गॉड' में दिये गये विचारों को 'विचारों की बान' किसने कहा है?
(a) सेबाइन ने
(b) मास्टिन ने
(c) हाब्स ने
(d) लॉक ने
28. किसने लिखा कि पैगन धर्म के प्रभाव के कारण ही रोम पर बर्बर जातियों के आक्रमण होते रहे हैं?
(a) हॉब्स
(b) लॉक
(c) मैरी
(d) ऑगस्टाइन
29. किसने कहा है कि “सद्भावना और सांमजस्य में भागी व्यक्तियों का सम्बन्ध शांति है?
(a) रूसो
(b) लोक
(c) बैंथम
(d) ऑगस्टाइन.
30. किसने कहा है कि "राज्य की उत्पत्ति ईश्वरीय है" और राजा ईश्वर का प्रतिनिधि है?
(a) मेरी
(b) हन्ना
(c) ऑगस्टाइन
(d) हाब्स
31. "व्यक्तिगत सम्पत्ति के अधिकार का समर्थन' किस विचारक ने किया है?
(a) हैनरी
(b) बैंथम
(c) लॉक
(d) ऑगस्टाइन
32. "दास प्रथा" का समर्थन निम्न में से किस विचारक ने किया था?
(a) सीमोन दी
(b) ऑगस्टाइन
(c) हन्ना आरेंट
(d) इनमें से कोई नहीं
33. ऑगस्टाइन की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 28 अप्रैल 419 ई०
(b) 28 अगस्त 430 ई०
(c) 20 अप्रैल 430 ई०
(d) 21 अप्रैल 430 ई०
34. ऑगस्टाइन ने सांसारिक नगर को किस रूप में निरूपित किया है?
(a) शरीर
(b) आत्मा
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
35. सेण्ट ऑगस्टाइन ने ईश्वरीय नगर को किस रूप में निरूपित किया है?
(a) आत्मा
(b) शरीर
(c) त्वचा
(d) ये सभी
36. “दो नगरों का सिद्धान्त" किसकी देन है?
(a) हाब्स
(b) बैथम
(c) लॉक
(d) ऑगस्टाइन
37. सेण्ट ऑगस्टाइन की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?
(a) अल्मीरिया
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैंड
(d) अफगानिस्तान
38. ऑगस्टाइन का मूल नाम क्या था?
(a) अण्डोरिया जोजेफ
(b) एण्टोपियो
(c) ऑरेलियस औगस्तिनस
(d) लॉरेंस
39. ऑगस्टाइन का जन्म किस समुदाय में हुआ था ?
(a) रोमन समुदाय
(b) ग्रीक समुदाय
(c) अफ्रीकी समुदाय
(d) इनमें से कोई नहीं
40. "द सिटी ऑफ गॉड' किस वर्ष पूर्ण किया गया था?
(a) 426 o
(b) 420 o
(c) 427 o
(d) 404 go
|