| 
			 बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
  | 
        
		  
		  
		  
          
			 
			 5 पाठक हैं  | 
     |||||||
बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. सिसरो का जन्म हुआ था- 
 (a) 106 ई.पू. 
 (b) 105 ई.पू. 
 (c) 104 ई.पू. 
 (d) 103 ई.पू. 
 
 2. सिसरो की मृत्यु हुई थी- 
 (a) 43 ई.पू. 
 (b) 40 ई.पू 
 (c) 45 ई.पू. 
 (d) 35 ई.पू. 
 
 3. सिसरो किस विचारधारा का प्रतिनिधि विचारक है- 
 (a) यूनानी 
 (b) भारतीय 
 (c) रोमन 
 (d) स्टोइक 
 
 4. सिसरो किसका प्रबल विरोधी था? 
 (a) लोकतन्त्र 
 (b) गणतन्त्र 
 (c) राजतन्त्र 
 (d) कोई नहीं 
 
 5. डि. रिपब्लिका पुस्तक के लेखक हैं- 
 (a) अरस्तू 
 (b) प्लेटो 
 (c) सुकरात 
 (d) सिसरो 
 
 6. डिलेजिबस या द लॉज किस लेखक की रचना है- 
 (a) बार्कर 
 (b) ग्रीन 
 (c) सिसरो 
 (d) प्लेटो 
 
 7. सिसरो के लेख किस शैली में लिखे हैं. 
 (a) संवाद शैली 
 (b) नाटक शैली 
 (c) प्रश्नोत्तर शैली 
 (d) कोई नहीं 
 
 8. सिसरो का शासन है- 
 (a) राजतत्र 
 (b) गणतन्त्र 
 (c) राजतन्त्र, कुलीनतन्त्र, जनतन्त्र 
 (d) कोई नहीं 
 
 9. सिसरो राज्य को किसकी सम्पत्ति मानता हैं? 
 (a) राजा की 
 (b) जनता की 
 (c) दोनों की 
 (d) कोई नहीं 
 
 10. संत आगस्टाइन की पुस्तक "द सिटी ऑफ गॉड " किसके विचारों से प्रेरित है? 
 (a) सिसरो 
 (b) प्लेटो 
 (c) सिनेका 
 (d) सुकरात 
 
 11. रोमन सम्राट आगस्टन ने किसके विचारों को अपने साम्राज्य का संविधानिक आधार बनाया था? 
 (a) सिनेका 
 (b) आगस्टाइन 
 (c) सिसरो 
 (d) कोई नहीं 
 
 12. सिसरो के अनुसार कानून के प्रकार हैं- 
 (a) ईश्वरीय कानून और राजा के कानून 
 (b) प्राकृतिक कानून और राज्य निर्मित कानून 
 (c) (a) और (b) दोनों 
 (d) कोई नहीं 
 
 13. सिसरो के अनुसार राज्य निर्मित कानून किसके अनुसार होने चाहिए-  
 (a) सीनेट के कानूनों के अनुसार 
 (b) प्राकृतिक कानूनों के अनुसार 
 (c) दैवीय कानूनों के अनुसार 
 (d) उपर्युक्त सभी 
 
 14. कौन - सा राजनीतिक विचारक राज्य को विधिजन्य समुदाय (Community of Law) मानता है? 
 (a) प्लेटो 
 (b) अरस्तु 
 (c) हाब्स 
 (d) सिसरो 
 
 15. सिसरो को फाँसी दिये जाने का क्या कारण था? 
 (a) एन्टोनीयो की हत्या 
 (b) जुलियर सीजर की हत्या 
 (c) आगस्टन की हत्या 
 (d) पॉम्पी की हत्या 
 
 16. राज्य की कानूनी अवधारणा का प्रतिपादन किस राजनीतिक विचारक ने किया है? 
 (a) प्लेटो 
 (b) बेन्थम 
 (c) सिसरो 
 (d) लास्की 
 
 17. किस रोमन विचारक के जीवनकाल में रोमन साम्राज्य के गणतन्त्रीय स्वरूप का अन्त हुआ था? 
 (a) लास्की 
 (b) सिनेका 
 (c) सिसरो 
 (d) लॉक 
 
 18. सिसरो की आदर्श राज्य की अवधारणा आधारित थी- 
 (a) प्लेटो की अवधारणा पर 
 (b) अरस्तु की अवधारणा पर 
 (c) हाब्स की अवधारणा पर 
 (d) मिल की अवधारणा पर 
 
 19. सिसरो राज्य की शक्ति का आधार मानता है- 
 (a) राजा को 
 (b) जन-शक्ति को 
 (c) कानून को 
 (d) सभी को 
 
 20. स्टोइक का अर्थ है- 
 (a) दहलीज 
 (b) दरवाजा 
 (c) खिड़की 
 (d) उपर्युक्त सभी 
 
 21. मिश्रित शासन का समर्थन करता है- 
 (a) प्लेटो 
 (b) लॉक 
 (c) हाब्स 
 (d) सिसरो 
 
 22. निरंकुश शासन का घोर विरोधी है- 
 (a) लॉक 
 (b) सिसरो 
 (c) हाब्स 
 (d) मिल 
 
 23. “राज्य उस जन-समूह की सम्पत्ति है" यह कथन है- 
 (a) मिल का 
 (b) लॉक का 
 (c) सिसरो का 
 (d) हाब्स का 
 
 24. सीजर की मृत्यु पर यह किसने कहा था कि, अच्छा हुआ अब स्वतन्त्रता का सबेरा उदित हुआ है। 
 (a) सिनेका 
 (b) सिसरो 
 (c) लुका 
 (d) आगस्टाइन 
 
 25. सिसरो के अनुसार राज्य की उत्पत्ति का कारण है- 
 (a) शक्ति 
 (b) ईश्वर 
 (c) सामाजिक समझौता 
 (d) मनुष्य की सामाजिक प्रवृत्ति
						
  | 
				|||||

 
		 







			 

