लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2746
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

 

1. अरस्तू का जन्म कब हुआ?
(a) 384 ई. में
(b) 364 ई पूर्व में
(c) 322 ई. में
(d) 332 ई. पूर्व में

2. अरस्तू का जन्म कहाँ हुआ?
(a) स्टेगिरा (एथेन्स) में
(b) कैल्सिस में
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

3. राजनीतिशास्त्र का जनक किसे माना जाता है ?
(a) अरस्तू को
(b) सुकरात को
(c) प्लेटो को
(d) रूसो को

4. अरस्तू का जन्म स्थान स्टेगिरा एथेन्स से कितनी दूरी पर स्थित है?
(a) एक सौ मील की दूरी
(b) दो सौ मील की दूरी
(c) तीन सौ मील की दूरी
(d) चार सौ मील की दूरी

5. अरस्तू के पिता मैसीडोनिया के राजा तथा सिकन्दर महान के पितामह एमण्टस के कौन थे?
(a) राजदरबारी
(b) चिकित्सक
(c) वकील
(d) इनमें से कोई नहीं.

6. अरस्तू के गुरू का क्या नाम था?
(a) सुकरात
(b) प्लेटो
(c) सिकन्दर
(d) इनमें से कोई नहीं

7. अरस्तू का शिष्य कौन था?
(a) प्लेटो
(b) सुकरात
(c) सिकन्दर
(d) रूसो
 
8. 30 वर्ष की अवस्था में एथेन्स जाकर अरस्तू ने किसकी छत्रछाया में दर्शन शास्त्र का अध्ययन किया?
(a) सुकरात की
(b) प्लेटो की
(c) सिकन्दर की
(d) लॉक की

9. 'पॉलिटिक्स' किसकी रचना है?
(a) हॉब्स की
(b) लॉक की
(c) रूसो की
(d) अरस्तू की

10. अरस्तू का विवाह किससे हुआ?
(a) हर्मियास की बहन से
(b) हर्मियास की पुत्री से
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

11. राजा फिलिप ने किसको आमन्त्रित करके सिकन्दर की शिक्षा का कार्य सौंपा?
(a) सुकरात को
(b) प्लेटो को
(c) अरस्तू को
(d) रूसो को

12. जब अरस्तू को सिकन्दर की शिक्षा का कार्य सौंपा गया तब उस समय सिकन्दर कितने वर्ष का था?
(a) 12 वर्ष का
(b) 13 वर्ष का
(c) 14 वर्ष का
(d) 15 वर्ष का

13. ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में सम्पूर्ण विश्व को एक ही प्रणाली में निम्नलिखित में से कौन बाँधना चाहता था?
(a) प्लेटो
(b) सुकरात
(c) अरस्तू
(d) सिकन्दर

14. सम्पूर्ण विश्व पर अपना एकछत्र साम्राज्य कौन स्थापित करना चाहता था?
(a) अरस्तू
(b) प्लेटो
(c) सुकरात
(d) सिकन्दर

15. सिकन्दर की मृत्यु कब हुई?
(a) 322 ई.पूर्व में
(b) 323 ई. पूर्व में
(c) 324 ई. पूर्व में
(d) 325 ई. पूर्व में

16. अरस्तू की मृत्यु कब हुई?
(a) 323 ई. में
(b) 321 ई. में
(c) 322 ई. पूर्व में
(d) 324 ई. पूर्व में

17. अरस्तू की मृत्यु कहाँ हुई?
(a) मैसीडोनियन में
(b) कैल्सिस में
(c) स्टेगिरा में
(d) इनमें से कोई नहीं

18. 'राजनीतिशास्त्र' को सर्वोच्च विज्ञान या परम विद्या की संज्ञा किसने दी थी?
(a) सुकरात ने
(b) प्लेटो ने
(c) अरस्तू ने
(d) इनमें से कोई नहीं

19. 'नीतिशास्त्र और अलंकारशास्त्र' किसकी कृति है? 
(a) प्लेटो की
(b) अरस्तू की
(c) सिकन्दर की
(d) सुकरात की

20. अरस्तू ने राजनीतिशास्त्र के अध्ययन के लिए कौन-सी पद्धति को बढ़ावा दिया?
(a) द्वन्दात्मक पद्धति को
(b) अनुभव मूलक पद्धति को
(c) तुलनात्मक पद्धति को
(d) इनमें से कोई नहीं

21. अरस्तू ने कितने संविधानों और शासन व्यवस्थाओं का तुलनात्मक अध्ययन किया?
(a) 150
(b) 158
(c) 168
(d) 178

22. अरस्तू ने अपने वर्गीकरण के अन्तर्गत एक व्यक्ति के सामान्य कोटि के शासन को कौन-सी संज्ञा दी?
(a) अभिजाततन्त्र की
(b) राजतन्त्र की
(c) लोकतन्त्र की
(d) गुटतन्त्र की

23. अभिजाततन्त्र या कुलीनतन्त्र किस प्रकार का शासन है-
(a) गिने चुने लोगों का सामान्य कोटि का शासन।
(b) बहुत सारे लोगों का भ्रष्ट शासन।
(c) निर्धन लोगों का सामान्य कोटि का शासन।
(d) इनमें से कोई नहीं।

24. स्थिर शासन प्रणाली विकसित करने के लिए किस प्रकार की शासन प्रणालियों का समन्वय उपयुक्त होगा?
(a) बहुतन्त्र और अभिजात तन्त्र का
(b) अभिजात तन्त्र और कुलीन तन्त्र का
(c) राजतन्त्र और गुटतन्त्र का
(d) उपर्युक्त सभी।

25. बहुत सारे लोगों का भ्रष्ट शासन किस नाम से जाना जाता है?
(a) राजतन्त्र
(b) अभिजाततन्त्र
(c) लोकतन्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं

126. अरस्तू के राज्य के वर्गीकरण के अनुसार 'गुटतन्त्र' के बाद कौन-सी शासन प्रणाली आयेगी ?
(a) राजतन्त्र
(b) बहुतन्त्र
(c) अभिजाततन्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं

27. बहुतन्त्र और अभिजात तन्त्र के समन्वय से स्थिर शासन प्रणाली विकसित की जा सकती है। उसे किस नाम से जाना जाता है?
(a) एकल संविधान के
(b) मिश्रित संविधान के
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

28. सिकन्दर अरस्तू का कौन था?
(a) गुरु
(b) शिष्य
(c) पुत्र
(d) मित्र

29. “राज्य का अस्तित्व मनुष्य से पहले है।" यह कथन किसका है ?
(a) हीगल का
(b) सुकरात का
(c) अरस्तू का
(d) लॉक का

30. नगर या राज्य का निर्माण कैसे होता है?
(a) राज्यों के संयोग से
(b) ग्रामों के संयोग से
(c) मनुष्यों के संयोग से
(d) इनमें से कोई नहीं

31. "मनुष्य स्वभावतः राजनीतिक प्राणी है।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) अरस्तू का

32. “राज्य एक प्राकृतिक संस्था के अलावा एक नैतिक संस्था भी है।" यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) प्लेटो का
(c) अरस्तू का
(d) हीगल का

33. 'नृशंसतन्त्र' किस प्रकार का शासन है?
(a) सामान्य कोटि का
(b) विकृति कोटि का
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

34. 'विधि के शासन' की आधुनिक संकल्पना का निरूपण कब हुआ?
(a) अठारहवीं शताब्दी में
(b) उन्नीसवीं शताब्दी में
(c) बीसवीं शताब्दी में
(d) इक्कीसवीं शताब्दी में :-

35. 'विधि के शासन' की आधुनिक संकल्पना का निरूपण किसने किया?
(a) लॉस्की ने
(b) ए.वी. डायसी ने
(c) मैकाइवर ने
(d) ग्रीन ने

36. “स्त्री और पुरुष में वही सम्बन्ध है जो दास और स्वामी में है।" यह कथन किसका है?
(a) लॉस्की का
(b) डायसी का
(c) अरस्तू का
(d) हीगल का

37. "स्त्री स्वतन्त्र रहने योग्य नहीं है।" यह कथन किसका है?
(a) आचार्य कौटिल्य का
(b) आचार्य मनु का 
(c) आचार्य द्रोणाचार्य का
(d) इनमें से कोई नहीं,

38. यह किसके शब्द हैं, “अपने जन्म के समय से ही कुछ लोग पराधीनता के लिए नियत होते हैं, और कुछ लोग शासन करने के लिए।"
(a) सुकरात के
(b) मैकियावली कें
(c) अरस्तू के
(d) ग्रीन के

39. "उत्तम मनुष्यों के बीच सम्पत्ति के उपयोग के विषय में यह कहावत चरितार्थ होगी कि मित्रों. के बीच तेरे-मेरे का कोई फर्क नहीं होता।" यह कथन किसका है?
(a) लॉस्की का
(b) ग्रामसी का
(c) अरस्तू का
(d) इनमें से कोई नहीं

40. अरस्तू ने तर्क दिया है कि वितरण न्याय के अन्तर्गत पद-प्रतिष्ठा और धन-सम्पदा का वितरण होना चाहिए-
(a) बीजगणितीय अनुपात में
(b) अंकगणितीय अनुपात में
(c) रेखागणितीय अनुपात में
(d) इनमें से कोई नहीं

41. "मनुष्यों के चरित्र को बदलना उतना सरल नहीं है जितनी सरलता से कानून बदल दिये जाते हैं।" यह कथन किसका है?
(a) मैकियावली का
(b) अरस्तू का
(c) प्लेटो का
(d) सुकरात का

42. आदर्श राज्य में वितरण न्याय के उद्देश्य से सद्गुण को ही योग्यता का मानदण्ड माना जायेगा। यह विश्वास किस विचारक का है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) अरस्तू का

43. रूढ़िवाद का मूल प्रवर्तक किसे माना जाता है?
(a) सुकरात को
(b) प्लेटो को
(c) अरस्तू को
(d) सिकन्दर को

44. “क्रान्ति का बीज मनुष्यों के मन में उगता है विषमता तथा अन्याय की अनुभूति असंतोष की जननी है।" यह विचार किसके हैं?
(a) प्लेटो के
(b) अरस्तू के
(c) सुकरात के
(d) इनमें से कोई नहीं

45. इतिहास की आर्थिक व्याख्या का सिद्धान्त किसने रखा ?
(a) लेनिन ने
(b) मार्क्स ने
(c) हीगल ने
(d) लॉस्की ने

46. इतिहास की आर्थिक व्याख्या का सिद्धान्त कब रखा गया ?
(a) अठारहवीं शताब्दी में
(b) उन्नीसवीं शताब्दी में
(c) बीसवीं शताब्दी में
(d) इनमें से कोई नहीं-

"दरिद्र और सम्पन्न वर्गों में समाज के विभाजन की प्रक्रिया जितनी तीव्र होगी, क्रान्ति की सम्भावना उतनी अधिक होगी।" यह कथन किसका है?
(a) लेनिन का
(b) कार्ल मार्क्स का
(c) हॉब्स का
(d) लॉक का

48. “लोकतन्त्र की अपेक्षा अभिजात तन्त्र में क्रान्ति की सम्भावनाएँ बहुत ज्यादा हैं।" यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) प्लेटो का
(c) अरस्तू का
(d) इनमें से कोई नहीं

49. “साम्यवादी घोषणा पत्र" कार्ल मार्क्स ने कब प्रकाशित किया ?
(a) 1844 ई. में
(b) 1848 ई. में
(c) 1865 ई. में
(d) 1885 ई. में

50. मार्क्सवाद की प्रेरणा से दूसरी सामाजवादी क्रान्ति माओत्से-तुंग के नेतृत्व में चीन में कब हुई?
(a) 1948 ई. में
(b) 1949 ई. में
(b) 1949 ई. में
(c) 1950 ई. में
(d) 1952 ई. में

51. "निरन्तर क्रान्ति का सिद्धान्त" किसने प्रस्तुत किया ?.
(a) लेनिन ने
(b) माओ ने
(c) हीगल ने
(d) मार्क्स नै

52. "सामाजिक मन (Social Mind) व्यक्ति के मन से उत्कृष्ट होता है।" यह विचार किसका है?
(a) ग्रोब्रियल का
(b) मैक्डूगल का
(c) दुर्खीम का
(d) इनमें से कोई नहीं

53. मिश्रित संविधान में 'स्वर्णिम मध्यमान का सिद्धान्त' किसने अपनाया है?
(a) अरस्तू ने
(b) सुकरात ने
(c) प्लेटो ने
(d) हीगल ने

54. निम्नलिखित सूची को सुमेलित कीजिए-

  सूची-I 
     सूची-II
1.  राज्य व्यक्ति का विराट रूप है (i) अरस्तू
2.  राज्य व्यक्ति का पूर्वगामी है  (ii)प्लेटों
3.  प्रकृति की ओर लौटो   (iii) हॉब्स
4.  कानून सम्प्रभु का आदेश है   (iv) रूसो


कूट-
        1     2      3      4
(a)  (ii)   (i)   (iv)  (iii)
(b ) (i)    (ii)  (iii)  (iv)
(c)  (iv)  (iii)  (ii)   (i)
(d)  (iii)  (iv)  (i)   (ii)

55. निम्न में से अरस्तू की पुस्तक नहीं है?
(a) पॉलिटिक्स
(b) एथिक्स
(c) द लॉज
(d) इनमें से कोई नहीं

56. निम्नलिखित में अरस्तू की पुस्तक है-
(a) अर्थशास्त्र
(b) अलंकारशास्त्र
(c) द रिपब्लिक
(d) द प्रिन्स

57. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सही है?
(a) लॉक- रिपब्लिक
(b) प्लेटो-लेवियाथन
(c) अरस्तू - एथिक्स
(d) रूसो -दास कैपिटल

58. “सन्त हॉब्स थामस नहीं बल्कि अरस्तू पहला उदारवादी है।" यह किसका कथन है?
(a) इबस्तीन का
(b) फोर्स्टर का
(c) बार्कर का
(c) बार्कर का
(d) वेपर का

59. राजनीति विज्ञान का आरम्भकर्त्ता था-
(a) सुकरात
(b) प्लेटो
(c) अरस्तू
(d) बोदाँ

60. राज्य शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) प्लेटो ने
(b) सुकरात ने
(c) मैकियावली ने
(d) गार्नर ने

61. किसने कहा “राज्य जीवन के लिए अस्तित्व में आया और अच्छे जीवन के लिए अस्तित्व में बना हुआ है।"
(a) प्लेटो ने
(b) मैकियावली ने
(c) अरस्तू ने
(d) इनमें से कोई नहीं

62. अरस्तू अपनी शिक्षा सम्बन्धी विषय सूची में किसे मुख्य विषय नहीं मानता?
(a) गणित को
(b) प्राकृतिक विज्ञान को
(c) काव्य को
(d) इतिहास को

63. जिस राजनीति दार्शनिक ने सर्वप्रथम राजनीतिशास्त्र में राज्य की अवधारणा को प्रस्तुत किया, वह कौन था?
(a) प्लेटो
(b) अरस्तू
(c) मैकियावली
(d) हॉब्स

64. किसने दासता का समर्थन करते हुए इसे स्वाभाविक माना था?
(a) मार्क्स ने
(b) मिल ने
(c) अरस्तू ने
(d) मोस्का ने

65. राज्य का यन्त्रीय सिद्धान्त कब अस्तित्व में आया-
(a) 13वीं शताब्दी
(b) 12वीं शताब्दी
(c) 15वीं शताब्दी
(d) 17वीं शताब्दी

66. "राज्य साधन है साध्य नहीं।" यह विचार किस सिद्धान्त का है-
(a) मार्क्सवादी सिद्धान्त का
(b) आदर्शवादी सिद्धान्त का
(c) यन्त्रीय सिद्धान्त का
(d) इनमें से कोई नहीं

67. राज्य का वर्ग सिद्धान्त किससे जुड़ा है?
(a) सामाजिक समझौता सिद्धान्त से
(b) विकासवादी सिद्धान्त से
(c) मार्क्सवादी सिद्धान्त से
(d) इनमें से कोई नहीं

68. निम्न में से कौन आदर्शवादी नहीं था-
(a) हीगल
(b) काण्ट
(c) ग्रीन
(d) मार्क्स

69. आदर्श राज्य स्वर्ग में ही स्थापित हो सकते हैं पृथ्वी पर नहीं।" यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) प्लेटो का
(c) ग्रीन का
(d) थ्रेसीमेकस का

70. 'लेवयाथन' किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है-
(a) हॉब्स की
(b) लॉक की
(c) रूसो की
(d) मिल की

71. "राज्य उसी प्रकार व्यक्ति से पूर्ण है जिस प्रकार सम्पूर्ण अपने अंश से पूर्ण है।" यह कथन किसका है?
(a) स्पेन्सर का
(b) लॉस्की का
(c) रूसो का
(d) अरस्तू का

72. “अन्याय का जन्म वहाँ होता है जहाँ समान लोगों के साथ असमान व्यवहार किया जाता है और इसी तरह जब असमानों के साथ समान व्यवहार किया जाता है।" यह कथन किसका है?
(a) प्लेटो का
(b) अरस्तू का
(c) सिसरो का
(d) सिनेका का

73. आनुपातिक समानता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) अरस्तू ने
(b) लॉक ने
(c) ग्रीन ने
(d) लॉस्की ने

74. निम्नलिखित चिन्तकों में से कौन असमानता का समर्थन करता है?
(a) लॉस्की
(b) रूसी
(c) अरस्तू
(d) हॉब्स

75. “वितरणात्मक न्याय" का अग्रणी प्रतिपादक कौन था ?
(a) प्लेटो
(b) अरस्तू
(c) सुकरात
(d) रॉल्स

76. निम्नलिखित में से कौन विचारक सम्पत्ति को नैसर्गिक मानता है?
(a) लॉस्की
(b) रूसो
(c) मार्क्स
(d) अरस्तू

77. "स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निर्माण ही शिक्षा है।" यह कथन किसका है? 
(a) प्लेटो का
(b) अरस्तू का
(c) हार्न का
(d) जॉन डीवी का

78. अरस्तू की मृत्यु कितने वर्ष की अवस्था में हुई ?
(a) 60 वर्ष की
(b) 62 वर्ष की
(c) 64 वर्ष की
(d) 66 वर्ष की

79. 'पॉलिटिक्स' शब्द की उत्पत्ति निम्न में से किससे हुई?
(a) रोमन भाषा के 'पोलिस' शब्द से
(b) आंग्ल भाषा के 'पोलिटी' शब्द से
(c) यूनानी भाषा के 'पोलिस' शब्द से
(d) इनमें से कोई नहीं

80. यूनानी भाषा के 'पोलिस' शब्द का अर्थ है-
(a) गणराज्य
(b) संघ राज्य
(c) नगर राज्य
(d) समाज

81. अरस्तू के सम्बन्ध यह कथन किसका है था कि, "वह घोड़े या गधे के उस बच्चे की तरह जो अपनी माँ का दूध चूस लेने के बाद उसे लात मार देता है।"
(a) सुकरात का
(b) प्लेटो का
(c) अरस्तू का
(d) हीगल का

82. अरस्तू को सिकन्दर के सम्बन्ध में जितनी सफलता मिली उससे कहीं अधिक सिकन्दर को किसके सम्बन्ध में सफलता मिली?
(a) प्लेटो के
(b) सिकन्दर स्वयं के
(c) ब्रूसीफालस के
(d) इनमें से कोई नहीं

83. “सिकन्दर को अरस्तू के प्रति उतना ही प्रेम और उतनी ही श्रद्धा थी जितनी कि अपने पिता के प्रति थी। उसका कहना था कि यदि उसने पिता से जीवन पाया है तो गुरू ने उसे जीवन की कला दी है।" यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) प्लूटार्क का
(c) ब्रूसीफालस का
(d) उपर्युक्त सभी

84. जब अरस्तू ने अपने विद्यालय 'लिसीयम' (Lyceum) की स्थापना की थी, तब वह कितने वर्ष का था?
(a) 50 वर्ष का
(b) 53 वर्ष का
(c) 63 वर्ष का
(d) 73 वर्ष का

85. अरस्तू के विद्यालय में किन विषयों की ओर विशेष ध्यान दिया जाता था-
(a) गणित
(b) दर्शनशास्त्र
(c) जीव विज्ञान तथा प्राकृतिक विज्ञान
(d) इनमें से कोई नहीं

86. अरस्तू को भौतिक तथा प्राणी विद्या सम्बन्धी सामान खरीदने और अनुसन्धान करने के लिए 800 यूनानी गिन्नियाँ किसने दी थीं?
(a) सुकरात ने
(b) प्लेटो ने
(c) सिकन्दर महान ने
(d) इनमें से कोई नहीं
 
87. 'केस' पद्धति किस देश की देन
(a) अमेरिका की
(b) ब्रिटेन की
(c) भारत की
(d) फ्रांस की

88. किस विचारक का मानना है कि, "इस वृद्ध दार्शनिक ने एकदम निराश होकर विषपान द्वारा आत्म हत्या कर ली थी।"
(a) नेपोलियन का
(b) डायगनिस लार्टियस का
(c) सिकन्दर का
(d) इनमें से कोई नहीं

89. दियोगेनेस लायर्टिस ने अरस्तू के जीवन चरित्र के साथ जो सूची दी है, उसमें अरस्तू की रचनाओं की संख्या कितनी है-
(a) लगभग 300
(b) लगभग 400
(c) लगभग 500
(d) इनमें से कोई नहीं

90. अरस्तू अपने समय के किस देश के ज्ञान-विज्ञान का विश्व कोष माना जाता था-
(a) यूनानी ज्ञान-विज्ञान का
(b) अमेरिकन ज्ञान-विज्ञान का
(c) इण्डियन ज्ञान-विज्ञान का
(d) इनमें से कोई नहीं

91. "अरस्तू ज्ञानियों का गुरु है।" यह कथन किसका है?
(a) सिकन्दर का
(b) दाँते का
(b) दाँते का
(c) प्लेटो का
(d) सुकरात का

92. "तर्कशास्त्र व दर्शन" किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है-
(a) प्लेटो की
(b) सुकरात की
(c) अरस्तू की
(d) इनमें से कोई नहीं

93. अरस्तू की 'पॉलिटिक्स' कितने भागों में विभक्त हैं-
(a) दो भागों में
(b) चार भागों में.
(c) छः भागों में
(d) आठ भागों में

94. "पॉलिटिक्स" को युक्तियों की तथा सिद्धान्तों की खान समझा जाना चाहिए न कि कलात्मक ढंग से रचा हुआ साहित्य ग्रन्थ।” यह कथन किसका है?
(a) डेविस का
(b) बार्कर का
(c) वेपर का
(d) मैक्सी का

95. “अरस्तू की 'पालिटिक्स' प्राचीन काल में हमें प्राप्त होने वाली सर्वाधिक मूल्यवान निधि है तथा राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में हमें प्राप्त होने वाला महानतम योगदान है।" यह कथन किसका है?
(a) फास्टर का
(b) जैलर का
(c) टेलर का
(d) ब्राउले का

96. “यदि यूनानी राजनीतिक दर्शन का सर्वोत्कृष्ट प्रतिनिधित्व करने वाला कोई ग्रन्थ हो सकता है तो वह पॉलिटिक्स है।" यह विचार किसका है?
(a) मैकइल्वेन का
(b) फास्टर का
(c) जैलर का
(d) इनमें से कोई नहीं

97. “पॉलिटिक्स के अतिरिक्त अरस्तू का कोई दूसरा ग्रन्थ एक बहुमुखी विषय की विवेचना में इतना साधारण कोटि का नहीं रहा है तथा सत्य यह है कि सामाजिक विषयों में उसकी अभिरुचि तीक्ष्ण नहीं थी।" यह विचार किसका है?
(a) दांते का
(b) बाउले का
(c) ई. टेलर का
(d) जैलर का

98. "यह पॉलिटिक्स यदि अत्यन्त महत्त्वपूर्ण भी नहीं है तो भी राजनीति दर्शन के शास्त्रीय ग्रन्थों में अत्यन्त हैरानी पैदा करने वाला ग्रन्थ तो है ही।" यह कथन किसका है?.
(a) वेपर का
(b) ग्रामसी का
(c) मैकइल्वेन का
(d) इनमें से कोई नहीं

99. “अपने विषय पर 'पॉलिटिक्स' सबसे अधिक प्रभावित और सबसे अधिक गम्भीर ग्रन्थ है जिसका अध्ययन सबसे पहले किया जाना चाहिए।" यह कथन किसका है?
(a) फास्टर का
(b) जैलर का
(c) बाउले का
(d) बार्कर का

100. द पॉलिटिक्स, द कान्सटीट्यूशन किस पर लिखा गया ग्रन्थ है?
(a) साहित्य पर
(b) राजनीति पर
(c) शरीर विज्ञान पर
(d) भौतिक विज्ञान पर

101. अरस्तू पर सबसे अधिक प्रभाव किसका दिखाई देता है?
(a) प्लेटो-लॉज का
(b) हॉब्स-लेवियाथन का
(c) रूसी - सोशल कांट्रेक्ट का
(d) उपर्युक्त सभी का

102. जहाँ प्लेटो की 'लॉज' की चिन्तनधारा का अवसान होता है, वहाँ से अरस्तू के 'पॉलिटिक्स' की विचार गंगा का प्रवाह-
(a) आरम्भ होता है।
(b) अन्त होता है।
(c) थम जाता है।
(d) इनमें से कोई नहीं

103. “ अरस्तू के ग्रन्थ पॉलिटिक्स का महानतम गुण यह है कि इसमें वैज्ञानिक विधि को अपनाया गया है।" यह कथन किसका है?
(a) ओनकेन का
(b) बार्कर का
(c) वेपर का
(d) इनमें से कोई नहीं

104. “अरस्तू ने एक वैज्ञानिक की तरह लिखा है, उसके ग्रन्थ क्रमबद्ध किये हैं। उसकी रचनाएँ समीक्षात्मक एवं सतर्क हैं, उनमें कल्पना की उड़ान नहीं, यथार्थ का पुट है।" यह कथन किसका है?
(a) प्लेटो का
(b) सुकरात का
(c) बार्कर का
(d) इनमें से कोई नहीं

105. आदर्श राज्य तथा उसकी संस्थाओं की रचना करने में प्लेटो ने किस पद्धति को अपनाया था?
(a) कल्पना प्रधान
(b) व्यक्ति प्रधान
(c) धन प्रधान-
(d) इनमें से कोई नहीं

106. “कन्फ्यूशियस के बाद अरस्तू सामान्य ज्ञान और मध्यम मार्ग का सबसे बड़ा प्रतिपादक है ।" यह कथन किसका है?
(a) बार्कर का
(b) केटलिन का
(c) अरस्तू का
(d) इनमें से कोई नहीं

107. "अरस्तू के विचार प्राय: आधुनिकतम हैं, भले ही अरस्तू का राज्य केबल एक नगर राज्य ही रहा है।" यह कथन किसका है?
(a) केटलिन का
(b) बार्कर का
(c) फास्टर का
(d) जैलर का

108. “मनुष्य एक राजनीतिक प्राणी है।" यह कथन किसका है?
(a) प्लेटो का
(b) अरस्तू का
(c) सुकरात का
(d) हीगल का

109. सर्वप्रथम विवाह पद्धति के आधार पर अरस्तू ने सबसे पहले किस सामाजिक संस्था की स्थापना की, जिसमें पति-पत्नी और दास एक साथ रहते हैं?
(a) परिवार की
(b) समुदाय की
(c) समाज की
(d) इनमें से कोई नहीं

110. “केवल जीवन मात्र की आवश्यकता के लिए राज्य उत्पन्न होता है, और अच्छे जीवन की उपलब्धि के लिए कायम रहता है।" यह कथन किसका है?
(a) प्लेटो का
(b) अरस्तू का
(c) सुकरात का
(d) हीगल का

111. "दास प्रथा प्राकृतिक न होकर परम्परागत है और यह मानवीय समानता के आधारभूत सिद्धान्त के विरुद्ध होने के कारण इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।" यह कथन किसका है?
(a) एण्टीफोन का
(b) अरस्तू का
(c) सुकरात का
(d) प्लेटो का

112. “जो जन्मजात दास है, उनके जीवन में संयम का पालन तभी हो सकता है, जब वे संयमी व्यक्ति के निर्देशन में काम करें। इस प्रकार दास प्रथा स्वयं दास के नैतिक विकास का मार्ग प्रशस्त करती है।" यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) प्लेटो का
(c) अरस्तू का
(d) हीगल का

113. अरस्तू के अनुसार सम्पत्ति कितने प्रकार की होती है?
(a) दो प्रकार की
(b) चार प्रकार की
(c) छः प्रकार की
(d) आठ प्रकार की

114. अरस्तू के अनुसार सम्पत्ति होती है-
(a) सजीव और निर्जीव सम्पत्ति
(b) जीवित और मृत सम्पत्ति
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

115. अरस्तू के अनुसार सम्पत्ति के उपार्जन की दो विधियाँ कौन-कौन-सी हैं?
(a) प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक विधि
(b) भौतिक विधि
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

116. “ अत्यधिक सम्पत्ति का संचय करना उतनी ही बड़ी गलती है जितनी अत्यधिक भारी हथौड़ा बनाना ।" यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) प्लेटो का
(c) अरस्तू का
(d) लॉक का

117. "क्रान्ति का अर्थ है संविधान में परिवर्तन।" यह कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) लॉक का
(c) रूसो का
(d) इनमें से कोई नहीं

118. “सम्पत्ति की समुचित व्यवस्था करना ही सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण बात है क्योंकि यही एक ऐसा विषय है जिससे सर्वदा क्रान्तियाँ उत्पन्न होती हैं। यह कथन किसका है?
(a) सुकरात का
(b) प्लेटो का
(c) अरस्तू का
(d) वेकर का

119. अरस्तू के अनुसार विवाह के समय स्त्री और पुरुष की उम्र क्या होनी चाहिए-
(a) स्त्री 18 वर्ष और पुरुष 37 वर्ष
(b) स्त्री 18 और पुरुष 21 वर्ष
(c) स्त्री 21 वर्ष और पुरुष 30 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

120. अरस्तू ने सन्तानोत्पत्ति के लिए पुरुष और स्त्री की अधिकतम आयु क्या मानी है-
(a) पुरुष 70 वर्ष और स्त्री 50 वर्ष
(b) पुरुष 50 वर्ष और स्त्री 70 वर्ष
(c) पुरुष 25 वर्ष और स्त्री 21 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

121. अरस्तू के अनुसार क्रान्तियाँ कितने प्रकार की बताई गई हैं?
(a) तीन प्रकार की
(b) पाँच प्रकार की
(c) सात प्रकार की
(d) नौ प्रकार की

122. अरस्तू ने क्रान्तियों के कारणों को कितने भागों में विभक्त किया है-
(a) एक भाग में
(b) दो भागों में
(c) तीन भागों में
(d) चार भागों में

123. अरस्तू द्वारा क्रान्तियों से बचने के उपाय नहीं है-
(a) संविधान के प्रति आस्था
(b) विधि का शासन
(c) आतंकवाद का समर्थन
(d) शासक एवं शासितों में साम्यवाद

124. “राज्य का उदय जीवन की सुरक्षा के लिए हुआ है तथा श्रेष्ठ जीवन की प्राप्ति के लिए इसका अस्तित्व बना हुआ है।" यह कथन किसका है?
(a) प्लेटो का
(b) अरस्तू का
(c) सुकरात का
(d) हीगल का

125. “संविधान की अधीनता में व्यतीत किया जाने वाला जीवन दासता का जीवन नहीं, वरन् उच्चतम कल्याण का जीवन है।" यह किसका कथन है?
(a) हीगल का
(b) प्लेटो का
(c) सुकरात का
(d) अरस्तू का

126. “राज्य व्यक्ति से पहले हैं।" यह कथन किसका है?
(a) प्लेटो का
(b) अरस्तू का
(c) हॉब्स का
(d) हेगेल का

127. फासीवाद का जन्म कहाँ हुआ?
(a) ब्रिटेन में
(b) इटली में
(c) जर्मनी में
(d) रूस में

128. निम्नलिखित में से किस विचारक के अनुसार समानता अप्राकृतिक एवं अवांछनीय धारणा है?
(a) सुकरात के
(b) प्लेटो के
(c) अरस्तू के
(d) इनमें से कोई नहीं

129. सरकार का प्रथम व्यवस्थित वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया है-
(a) अरस्तू ने
(b) प्लेटो ने
(c) सुकरात ने
(d) मान्टेस्क्यू ने

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book