प्राचीन भारतीय और पुरातत्व इतिहास >> बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृतिसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए
1. निम्न में से कौन-सा साम्राज्य सम्पूर्ण कर्नाटक, पश्चिमी महाराष्ट्र, दक्षिणी मध्य प्रदेश, तटीय दक्षिणी गुजरात तथा पश्चिमी आन्ध्र प्रदेश में फैला हुआ था?
(a) चोल
(b) पाण्ड्य
(c) चालुक्य
(d) चेर
2. चालुक्य वंश को निम्न में से अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) पूर्वकालीन पश्चिमी चालुक्य
(b) बादामी चालुक्य
(c) वातापी चालुक्य
(d) उपर्युक्त सभी
3. निम्न में से किस अभिलेख से पुलकेशिन द्वितीय के बारे में प्रामाणिक ज्ञान प्राप्त होता है?
(a) शिकटरा अभिलेख
(b) प्रयाग स्तम्भ लेख
(c) एहोल अभिलेख
(d) हाथी गुम्फा अभिलेख
4. पुलकेशिन द्वितीय किस वर्ष अपने चाचा की हत्या करके चालुक्यवंश की गद्दी पर बैठा?
(a) 610 ई0
(b) 675 ई0
(c) 700 ई०
(d) 500 ई०
5. पुलकेशिन एवं मंगलेश के बीच गृहयुद्ध के समय किस शासक ने चालुक्य पर आक्रमण की योजना बनाई थी?
(a) आप्पायिक
(b) गोविन्द
(c) दन्तिदुर्ग
(d) a एवं b दोनों
6 . निम्न में से कौन-सा अभिलेख पुलकेशिन द्वितीय का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण अभिलेख है?
(a) प्रयाग स्तम्भ अभिलेख
(b) हाथी गुम्फा अभिलेख
(c) ऐहोल अभिलेख
(d) कशाकुडि अभिलेख
7. ऐहोल वर्तमान में किस प्रान्त में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
8. ऐहोल पर उत्कीर्ण लेख किस लिपि में है?
(a) ब्राह्मी
(b) देवनागरी
(c) मराठी
(d) गुजराती
9. ऐहोल अभिलेख के अनुसार पुलकेशिन द्वितीय किसका पुत्र था?
(a) नन्दिवर्मन
(b) रविवर्मन
(c) कीर्तिवर्मन
(d) रविकीर्ति
10. ऐहोल अभिलेख की रचना किस कवि के काव्य शैली के आधार पर की गयी है?
(a) भारवी
(b) कालिदास
(c) भास
(d) a एवं b दोनों
11. दक्षिण भारत के आन्ध्र प्रदेश के किस जिले से सर्वाधिक आहत सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(a) दक्षिण गोदावरी
(b) अमरावती
(c) श्री काकुलम
(d) पूर्वी गोदावरी
12. ईसा की प्रारम्भिक शताब्दी में दक्षिण भारत के दक्कन के किस देश से व्यापार के संकेत मिलते हैं?
(a) रोम
(b) इटली
(c) इरान
(d) इराक
13. महाराष्ट्र के नासिक के पास जोगलथम्बी से किस वंश के सिक्कों के ढेर प्राप्त हुए हैं?
(a) वादामी चालुक्य
(b) वेंगी चालुक्य
(c) शक सातवाहन
(d) पाण्ड्य
14. वाराहमिहिर की 'वृहत्संहिता' के अनुसार चालुक्यों को किस जाति का माना गया है?
(a) शूलिक
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) इनमें से कोई नहीं
15. निम्न में से किसने चालुक्यों को चालुक्य वंश का बताया है?
(a) के0ए0 नीलकण्ठ
(b) एफ. फ्लीट
(c) वाराहमिहिर
(d) a एवं b दोनों
16. वादामी के चालुक्य साम्राज्य का विस्तार था-
(a) सम्पूर्ण कर्नाटक
(b) पश्चिमी आन्ध्र प्रदेश
(c) तटीय दक्षिणी गुजरात
(d) उपर्युक्त सभी
17. ऐहोल अभिलेख से निम्न में किस शासक के बारे में प्रामाणिक ज्ञान प्राप्त होता है?
(a) दन्तिदुर्ग
(b) कृष्ण प्रथम
(c) पुलकेशिन द्वितीय
(d) राजाराम तृतीय
18. पुलकेशिन द्वितीय किसकी हत्या करके वादामी के चालुक्य वंश की गद्दी पर बैठा था?
(a) मंगलेश
(b) विनयादित्य
(c) कीर्तिवर्मन
(d) सोमेश्वर
19. चालुक्य दक्षिण भारत का एक प्रसिद्ध राजवंश है?
(a) ब्राह्मण
(b) सिक्ख
(c) क्षत्रिय
(d) वैश्य
20. प्राचीन भारत के चालुक्य साम्राज्य की राजधानी थी-
(a) काँची
(b) तिरुवनन्तपुरम्
(c) मच्छलीपट्नम्
(d) वातापी (वादामी)
21. चालुक्य साम्राज्य का विस्तार था-
(a) पश्चिमी महाराष्ट्र
(b) दक्षिणी मध्य प्रदेश
(c) सम्पूर्ण कर्नाटक
(d) उपर्युक्त सभी
22. चालुक्य राजवंश किस राजवंश के समरूप थे?
(a) वर्धन वंश
(b) सोलंकी वंश
(c) राष्ट्रकूट
(d) गुप्त वंश
23. चालुक्य साम्राज्य की गद्दी संभालने के बाद पुलकेशिन ने किस राज्य पर विजय प्राप्त की थी?
(a) कदम्ब
(b) आलुप
(c) गंग
(d) उपर्युक्त सभी
24. गृहयुद्ध के बाद पुलकेशिन द्वितीय ने किस नदी के समीप आप्पायिक को परास्त किया था?
(a) गोदावरी
(b) भीमा
(c) छिप्रा
(d) भीमरथी
25. चालुक्य राजवंश का संस्थापक राजा था-
(a) जयसिंह
(b) पुलकेशिन
(c) मंगलेश
(d) कीर्तिवर्तन
26. कदम्बों को पराजित कर महाराष्ट्र के कुछ भाग पर अधिकार जमाकर एक छोटे से राज्य की नींव रखी थी-
(a) अशोक ने
(b) दन्तिवर्मन ने
(c) जयसिंह ने
(d) गोविन्द ने
27. जयसिंह की मृत्यु के उपरान्त कौन सिंहासनारूढ़ हुआ?
(a) गोविन्द
(b) पुलकेशिन प्रथम
(c) कृष्ण प्रथम
(d) सोमेश्वर
28. चालुक्य राजवंश का पहला 'महाराज' था-
(a) पुलकेशिन प्रथम
(b) रणराज
(c) कीतिवर्मन
(d) मंगलेश
29. किसे चालुक्य वंश की राजनीतिक सत्ता का वास्तविक संस्थापक कहते हैं?
(a) ध्रुव
(b) कर्क द्वितीय
(c) विनयादित्य
(d) पुलकेशिन प्रथम
30. किसने 'वातापी' दुर्ग की नींव रखी थी?
(a) पुलकेशिन प्रथम ने
(b) राजाराम द्वितीय ने
(c) दन्तिदुर्ग ने
(d) इनमें से कोई नहीं
|