प्राचीन भारतीय और पुरातत्व इतिहास >> बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृतिसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए
1. पल्लव वंश का संस्थापक था-
(a) वप्पदेव
(b) विष्णुगोप
(c) सिंहविष्णु
(d) नरसिंहवर्मन प्रथम
2. राजा वप्पदेव के अधीन राज्य था-
(a) आन्ध्रपथ
(b) तामिल तोण्डमंडलम्
(c) केवल (b)
(d) (a) तथा (b) दोनों
3. आन्ध्रपथ की राजधानी थी-
(a) कांची
(b) धरणीकोट्ट
(c) कोसल
(d) कोंकण
4. तोण्डमण्डलम् राज्य की राजधानी का नाम था-
(a) लंका
(b) बादामी
(c) कांची
(d) पुरी
5. तोण्डमण्डलम् की राजधानी कांची का आधुनिक नाम है-
(a) कांजीवरम्
(b) कोसल
(c) पुरी
(d) मलनाड़
6. आन्ध्रपथ नरेश के पुत्र का नाम था-
(a) शिवस्कन्दवर्मन
(b) महेन्द्रवर्मन
(c) नरसिंहवर्मन
(d) परमेश्वरवर्मन
7. 'धर्ममहाराज' किस शासक का विरुद था-
(a) अशोक
(b) मंगलेश
(c) जयसिंह
(d) शिवस्कन्दवर्मन
8. शिवस्कन्दवर्मन ने कौन-सा यज्ञ किया था?
(a) अश्वमेघ
(b) वाजपेय
(c) अग्निष्टोम
(d) उपर्युक्त सभी
9. हीरहडुगल्ली ताम्रपत्र किस जिले में स्थित है?
(a) बीजापुर
(b) बेलारी
(c) मंगलौर
(d) पुरी
10. शिवस्कन्दवर्मन के दान का क्षेत्र था
(a) वेंगी
(b) लंका
(c) शाताहनि-रट्ट
(d) बीजापुर
11. शिवस्कन्दवर्मन के बाद आन्ध्रपथ की गद्दी पर कौन सिंहासनारूढ़ हुआ?
(a) विष्णुगोप
(b) वप्पदेव
(c) नरसिंहवर्मन
(d) सिंहविष्णु
12. विष्णुगोप का समकालीन शासक था-
(a) समुद्रगुप्त
(b) अशोक
(c) वप्पदेव
(d) सिंहविष्णु
13. समुद्रगुप्त किस राजवंश का शासक था?
(a) पल्लव वंश
(b) गंग वंश
(c) राष्ट्रकूट वंश
(d) गुप्त वंश
14. वीरवर्मा अथवा वीरकुर्चवर्मन ने किससे शादी रचाई?
(a) नाग कुमारी
(b) नर्मदा
(c) धृतकुमारी
(d) सिंहली
15. कुमारविष्णु के शासनकाल में किस पर चोलों का अधिकार हुआ?
(a) कांची
(b) मलनाड
(c) कोशल
(d) वातापी
16. किसके शासनकाल में कांची पर चोलों ने कब्जा कर लिया?
(a) विष्णुगोप
(b) कुमारविष्णु
(c) वप्पदेव
(d) जयसिंह
17. किस अभिलेख से ज्ञात होता है कि चोलों ने कांची पर कुमारविष्णु के शासनकाल में अधिकार प्राप्त किया था?
(a) कैरा अभिलेख
(b) प्रयाग अभिलेख
(c) बेलूपालयम् अभिलेख
(d) कांची अभिलेख
18. पल्लवों के अभिलेखों में किसके लुप्त होने का उल्लेख मिलता है?
(a) कोसल
(b) कोंकण
(c) सिंहल
(d) कांची
19. किस शताब्दी के मध्यकाल में पल्लवों की शक्ति का प्रादुर्भाव हुआ और इसके बाद इसका प्रभाव पार्श्ववर्ती राज्यों पर पड़ा?
(a) तीसरी शताब्दी
(b) पाँचवीं शताब्दी
(c) छठी शताब्दी
(d) चौथी शताब्दी
20. छठी शताब्दी के मध्यकाल में एक नये पल्लव वंश की स्थापना हुई, इसका प्रवर्तक था-
(a) विष्णुगोप
(b) सिंहविष्णु
(c) नरसिंहवर्मन
(d) महेन्द्रवर्मन
21. सिंहविष्णु का अन्य नाम था-
(a) सिंहविष्णुपोत्तरायन
(b) अवनिसिंह
(c) केवल (a)
(d) (a) तथा (b) दोनों
22. निम्न में से किसने चोलों को हराया?
(a) सिंहविष्णु
(b) मंगलेश
(c) जयसिंह
(d) पुलकेशिन
23. सिंहविष्णु ने चोलों को हराकर किस नदी के तट तक अपने राज्य का प्रसार किया?
(a) कावेरी
(b) गोदावरी
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती
24. सिंहविष्णु ने दक्षिण में सैनिक यात्राओं के दौरान किन्हें पराजित किया?
(a) पाण्ड्यों
(b) कलनों
(c) मालवों
(d) उपर्युक्त सभी
25. सिंहविष्णु किस धर्म का अनुयायी था?
(a) बौद्ध
(b) वैष्णव
(c) ईसाई
(d) जैन
26. सिंहविष्णु के पुत्र का नाम था-
(a) विष्णुगुप्त
(b) विष्णुगोप
(c) महेन्द्रवर्मन प्रथम
(d) नरसिंहवर्मन
27. पल्लव नरेश महेन्द्रवर्मन प्रथम किस शताब्दी के प्रारम्भिक काल में राजा बना?
(a) दूसरी
(b) तीसरी
(c) पाँचवीं
(d) सातवीं
28. महेन्द्रवर्मन प्रथम का एक और नाम था-
(a) मंगलेश
(b) महेन्द्रविक्रम
(c) सिंहविष्णु
(d) विष्णुगोप
29. पल्लव नरेश महेन्द्रवर्मन प्रथम के समय दक्षिणापथ में किस राजवंश का अभ्युदय हो रहा था?
(a) गंग वंश
(b) चोल वंश
(c) चालुक्य वंश
(d) राष्ट्रकूट वंश
30. किस अभिलेख के अनुसार पुलकेशिन ने पल्लवों को हराया था?
(a) एहोल मेगुती
(b) राष्ट्रकूट अभिलेख
(c) हैदराबाद अभिलेख
(d) कैरा अभिलेख
|