प्राचीन भारतीय और पुरातत्व इतिहास >> बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृतिसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए
1. होयसल वंश का संस्थापक कौन था?
(a) सल
(b) विनयादित्य
(c) रामनाथ
(d) गणपति
2. चोल-चालुक्य साम्राज्य के पतन के बाद किसने सबसे अधिक समय तक शासन किया?
(a) पाण्ड्य
(b) होयसल
(c) कदम्ब
(d) काकतीय
3. होयसल राजवंश का उदय कब हुआ?
(a) 12वीं शताब्दी
(b) 13वीं शताब्दी
(c) 9वीं शताब्दी
(d) 10वीं शताब्दी
4. होयसल नरेश किसके वंशज थे?
(a) तुर्वस
(b) क्रिवि
(c) यदु
(d) मल्ल
5. होयसल नरेश ने अपने को किस वंश का क्षत्रिय माना था?
(a) चन्द्रवंशी
(b) सूर्यवंशी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
6. किस वंश के राजाओं ने अपने 'द्वारावती पुरवराधीश्वर' से अलंकृत किया?
(a) पाण्ड्य वंश
(b) होयसल वंश
(c) चोल
(d) कदम्ब
7. गङ्गवाड़ि के नरेश कौन थे?
(a) चोल
(b) होयसल
(c) पश्चिमी चालुक्य
(d) कदम्ब
8. गङ्गवाड़ि के पश्चिम में चालुक्य नरेशों के सामन्त कौन थे?
(a) होयसल
(b) कदम्ब
(c) चोल
(d) पाण्ड्य
9. चोलों तथा चालुक्यों के मध्यस्थ राज्य कौन थे?
(a) कदम्ब
(b) राष्ट्रकूट
(c) होयसल
(d) वातापी
10. होयसल राजवंश का प्रथम पुरुष कौन था?
(a) इरियंग
(b) सल
(c) विष्णुवर्धन
(d) नरसिंह प्रथम
11. 'यदुवंशोज्ज्वल तिलक' विरुद अभिलेखों में किसके लिए आया है?
(a) विनयादित्य के लिए
(b) रामनाथ के लिए
(c) सल के लिए
(d) ये सभी
12. अरकेल्ल नामक सामन्त का उल्लेख किस अभिलेख से प्राप्त होता है?
(a) बेलूर
(b) होयसल
(c) मदुरै
(d) चोल
13. होयसल मंदिरों के तोरण द्वारों के दृश्य लिए गए हैं-
(a) रामायण से
(b) महाभारत से
(c) दोनों सें
(d) कोई नहीं
14. वेलूर अभिलेख में अरकेल्ल नामक सामन्त का पौत्र कौन था?
(a) पोयसल
(b) होयसल
(c) मारुग
(d) ये सभी
15. होयसल मारुग को अनुश्रुतियों में क्या कहा गया है ?
(a) सल
(b) रामनाथ
(c) विनयादित्य
(d) इरियंग
16. कल्याणी के चालुक्यों का सामन्त किस वंश के शासकों को कहा गया है?
(a) काकतीय
(b) होयसल
(c) पांड्य
(d) कदम्ब
17. होयसल कहाँ के शासक थे?
(a) मदुरा के
(b) वारंगल के
(c) द्वारसमुद्र के
(d) कदम्ब के
18. होयसल वंश किस शासक के नाम से रखा गया?
(a) सल
(b) रामनाथ
(c) विष्णु वर्धन
(d) बल्लाल प्रथम
19. सल के पश्चात् होयसल वंश का शासक कौन था?
(a) इड़ियंग
(b) नृपकाम
(c) विनयादित्य
(d) उदयादित्य
20. नृपकाम होयसल राजवंश की गद्दी पर कब आसीन हुआ?
(a) 1022-1047
(b) 1047-1098
(c) 1063-1100
(d) कोई नहीं
21. नृपकाम के पश्चात होयसल शासक हुआ-
(a) बल्लाल प्रथम
(b) विनयादित्य
(c) इडियंग
(d) उदयादित्य
22. विनयादित्य होयसल राजवंश की गद्दी पर कब बैठा?
(a) 1063 ई०
(b) 1098 ई०
(c) 1047 ई०
(d) 1147 ई०
23. 1098-1109 ई0 के मध्य होयसल शासक कौन था?
(a) एरयंग
(b) उदयादित्य
(c) विनयादित्य
(d) नरसिंह प्रथम
24. 1108-1152 ई0 के मध्य होयसल वंश का प्रमुख शासक था-
(a) उदयादित्य
(b) विनयादित्य
(c) विष्णुवर्धन
(d) बल्लाल प्रथम
25. कल्याणी के चालुक्यों के विरुद्ध सर्वप्रथम किस होयसल शासक ने विद्रोह किया?
(a) बल्लाल चतुर्थ
(b) विष्णुवर्धन
(c) नरसिंह प्रथम
(d) वीर बल्लाल
26. विष्णुवर्धन ने किस वंश के शासकों के विरुद्ध युद्ध किया?
(a) चोल
(b) चालुक्य
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
27. होयसल साम्राज्य के वास्तविक निर्माता का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) विष्णुवर्धन
(b) वीर नरसिंह
(c) बल्लाल द्वितीय
(d) कोई नहीं
28. विष्णुवर्धन के 1137 ई0 के अभिलेख से होयसल के किस शासक का उल्लेख मिलता है?
(a) बल्लाल प्रथम
(b) विनयादित्य
(c) इरियंग
(d) नरसिंह प्रथम
29. किस होयसल शासक के राज्य की सीमा कोंकण, आलवखेड़ा, वैयलनाड, वलयखेड़ा, तलकाड एवं साविमलै जनपद द्वारा निर्धारित था?
(a) विनयादित्य
(b) विष्णुवर्धन
(c) बल्लाल प्रथम
(d) नरसिंह प्रथम
30. किस राज्य की सीमा के लिए चोलों एवं चालुक्यों से युद्ध छिड़ा था?
(a) कदम्ब
(b) वारंगल
(c) गंगवाड़ि
(d) मदुरा
|