प्राचीन भारतीय और पुरातत्व इतिहास >> बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृतिसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए
1. काकतीय वंश की स्थापना किसने की?
(a) बेत प्रथम
(b) प्रोल प्रथम
(c) प्रोल द्वितीय
(d) गणपाम्बा
2. बेत प्रथम काकतीय सिंहासन पर कब बैठा-
(a) 950 ई. में
(b) 1000 ई. में
(c) 1001 ई. में
(d) 1002 ई. में
3. दक्षिण भारत के किस भाग में काकतीयों ने स्वतंत्र सत्ता स्थापित की ?
(a) दक्षिणी
(b) उत्तरी
(c) पूर्वी
(d) पश्चिमी
4. काकतीय कहाँ के निवासी थे-
(a) द्वारसमुद्र
(b) वारंगल
(c) मदुरा
(d) देवगिर
5. काकतीय किसके सामन्त थे?
(a) चालुक्यों के
(b) पल्लवों के
(c) चोलों के
(d) राष्ट्रकूटों के
6. चालुक्य साम्राज्य के पतन का लाभ उठाकर किसने काकतीय की स्थापना की?
(a) बेत प्रथम
(b) प्रोल प्रथम
(c) रुद्र प्रथम
(d) ये सभी
7. वारंगल का विस्तार किसने किया?
(a) प्रोल प्रथम
(b) रुद्र प्रथम
(c) प्रोल प्रथम
(d) महादेव
8. किस काकतीय शासक ने वारंगल को अपनी राजधानी बनाई?
(a) रुद्र प्रथम
(b) महादेव
(c) प्रोल द्वितीय
(d) प्रोल द्वितीय
9. रुद्र के उत्तराधिकारी थे
(a) महादेव
(b) गणपति
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
10. प्रोल प्रथम कब गद्दी पर बैठा?
(a) 1030 ई. में
(b) 1020 ई. में
(c) 1022 ई. में
(d) 1025 ई. में
11. प्रोल प्रथम ने कब तक शासन किया?
(a) 1050 ई. तक
(b) 1060 ई. तक
(c) 1075 ई. तक
(d) 1070 ई. तक
12. प्रोल प्रथम के बाद कौन सिंहासनारूढ़ हुआ?
(a) बेत द्वितीय
(b) प्रोल द्वितीय
(c) महादेव
(d) गणपति
13. त्रिभुवनमल्ल किस शासक का नाम था?
(a) बेत प्रथम
(b) बेत द्वितीय
(c) प्रोल द्वितीय
(d) प्रोल प्रथम
14. बेत द्वितीय सिंहासन पर कब बैठा?
(a) 1075 ई. में
(b) 1076 ई. में
(c) 1077 ई. में
(d) 1080 ई. में
15. बेत द्वितीय ने कब तक शासन किया?
(a) 1100 ई. तक
(b) 1105 ई. तक
(c) 1110 ई. तक
(d) 1120 ई. तक
16. बेत द्वितीय के बाद कौन काकतीय गद्दी पर बैठा-
(a) प्रोल द्वितीय
(b) प्रतापरुद्र प्रथम
(c) महादेव
(d) गणपति
17. प्रोल द्वितीय कब गद्दी पर बैठा?
(a) 1105 ई. में
(b) 1110 ई. में
(c) 1112 ई. में
(d) 1115 ई. में
18. प्रोल द्वितीय ने कब तक शासन किया?
(a) 1158 ई. तक
(b) 1160 ई. तक
(c) 1161 ई. तक
(d) 1162 ई. तक
19. प्रोल द्वितीय के बाद कौन राजा हुआ?
(a) प्रतापरुद्र द्वितीय
(b) गणपति
(c) प्रतापरुद्र प्रथम
(d) महादेव
20. प्रतापरुद्र प्रथम के बाद कौन राजा हुआ?
(a) महादेव
(b) गणपति
(c) मैलाम्बा
(d) रुद्राम्बा
21. महादेव ने कब सिंहासनारूढ़ हुआ?
(a) 1190 ई. में
(b) 1195 ई. में
(c) 1198 ई. में
(d) 1199 ई. में
22. महादेव ने कब तक शासन किया?
(a) 1198 ई. तक
(b) 1199 ई. तक
(c) 1200 ई. तक
(d) 1205 ई. तक
23. किसने 13 वीं शताब्दी में चोलों के पतन के बाद होयसलों एवं पाण्ड्यों से संघर्ष किया?
(a) महादेव
(b) गणपति
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
24. गोदावरी के पश्चिमी तट (सम्पूर्ण आन्ध्र प्रदेश) पर किसने अधिकार किया?
(a) गणपति
(b) महादेव
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
25. किसने विदेश व्यापार को बढ़ावा दिया तथा विदेशी तट करों को समाप्त किया?
(a) महादेव
(b) गणपति
(c) रुद्राम्बा
(d) प्रतापरुद्र प्रथम
26. गणपति कब काकतीय सिंहासन पर आरूढ़ हुआ?
(a) 1199 ई. तक
(b) 1195 ई. तक
(c) 1200 ई. तक
(d) 1205 ई. तक
27. गणपति ने कब तक शासन किया?
(a) 1260 ई. तक
(b) 1270 ई. तक
(c) 1265 ई. तक
(d) 1262 ई. तक
28. किसके शासन काल में मोत्तुपल्ली का आंध्र का बंदरगाह हो गया ?
(a) रुद्राम्बा
(b) महादेव
(c) गणपति
(d) प्रतापरुद्र द्वितीय
29. किस शासक को कोई पुत्र नहीं था?
(a) महादेव
(b) गणपति
(c) प्रतापरुद्र द्वितीय
(d) प्रतापरुद्र प्रथम
30. रुद्राम्बा किसकी पुत्री थी?
(a) गणपति की
(c) प्रोल द्वितीय की
(b) महादेव की
(d) प्रतापरुद्र प्रथम की
|