लोगों की राय

प्राचीन भारतीय और पुरातत्व इतिहास >> बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति

बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2745
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए

1. यादव वंश निम्न में से किस राज्य से सम्बन्धित था?
(a) देवगिरि
(b) कल्याणी
(c) कांची
(d) राष्ट्रकूट

2. यादव वंश ने किसके अधीन अपना शासन शुरू किया था?
(a) गंगों
(b) चालुक्यों
(c) गुर्जरों
(d) होयसलों

3. यादवों को किस धर्म का अनुयायी माना जाता है?
(a) शैव
(b) वैष्णव
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

4. यादवों के राजकीय ध्वज पर किस पक्षी की आकृति थी?
(a) मोर
(b) कबूतर
(c) बाज
(d) गरुड़

5. यादव वंश के सिक्कों पर किसकी प्रतिमाएँ प्राप्त होती हैं?
(a) गरुड़
(b) हनुमान
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) केवल (b)

6. पी. बी. देसाई के अनुसार यादव मूल निवासी थे-
(a) कन्नड़ देश
(b) तमिल देश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

7. यादव शासकों द्वारा कौन-सा विरुद धारण किया गया था?
(a) कर्नाटकराजवंशाभिराम
(b) बल्लभ
(c) परमेश्वर
(d) शंकराचार्य

8. कौन यादवों को कन्नड़ मूल का नहीं मानते?
(a) आर. जी. भण्डारकर
(b) सी.वी. वैद्य
(c) अल्तेकर
(d) उपरोक्त सभी

9. अल्तेकर के अनुसार यादव कहाँ के मूल निवासी थे?
(a) गुजरात
(b) मथुरा
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

10. वी. के. रजवाड़े के अनुसार यादव राजवंश मूल रूप से रहने वाले थे-
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) उड़ीसा

11. यादव वंश के शासक अपने आपको क्या बताते थे?
(a) मुतुगि
(b) द्वारावतीपुरवराधीश्वर
(c) परमेश्वर
(d) कन्नड़

12. यादव वंश के राजा निम्न में से अपने लिये किसका प्रयोग करते थे?
(a) विष्णुवंशोद्भव
(b) सूर्यवंशी
(c) वल्लभाचार्य
(d) कृष्णवंशी

13. किस वंश के नरेश अपने लिये 'विष्णुवंशोद्भव' तथा द्वारावती- पुरवराधीश्वर' शब्द का प्रयोग करते थे?
(a) यादव वंश
(b) चोल वंश
(c) गंग वंश
(d) पल्लव वंश

14. 'चतुर्वर्ग चिन्तामणि' किसकी रचना है?
(a) हेमाद्रि
(b) भाण
(c) शूद्रक
(d) दण्डिन्

15. निम्न में से किसमें लिखा है कि यादव वंश के लोग मथुरा से द्वारिका और फिर दक्षिणापथ में जाकर बसे?
(a) नासककल्प
(b) चतुर्वर्ग चिन्तामणि
(c) रामायण
(d) राजतरंगिणी

16. 'नासककल्प' ग्रन्थ को रचा है-
(a) भाण
(b) कालिदास
(c) जिनप्रभासूरि
(d) दण्डिन्

17. निम्न में से जैन ग्रन्थ है-
(a) रामायण
(b) किरितार्जुनीयम
(c) गीता
(d) नासककल्प

18. किस ग्रन्थ में यादव वंश को उत्तर भारतीय मूल के होने की बात कही गई है?
(a) नासककल्प
(b) रामायण
(c) चतुर्वर्ग चिन्तामणि
(d) विक्रमांकदेवचरित

19. यादव वंश को स्वतंत्र तथा साम्राज्य विस्तारवादी गौरव दिलाने का श्रेय है।
(a) पुलकेशी
(b) भिल्लम पंचम
(c) सिंहविष्णु
(d) केल्हण

20. भिल्लम पंचम के प्रारम्भिक काल में किस राज्य में राजनीतिक परिस्थितियाँ तेजी से परिवर्तित हो रही थीं?
(a) कांची
(b) राष्ट्रकूट
(c) दक्षिणापथ
(d) महाबलीपुरम

21. श्रीवर्द्धन क्या था?
(a) गुफा
(b) दरीगृह
(c) स्तूप
(d) बन्दरगाह

22. श्रीवर्द्धन नामक बन्दरगाह किसके कब्जे में था?
(a) अन्तल
(b) अशोक
(c) पुलकेशी
(d) बप्पदेव

23. अन्तल किस प्रदेश का शासक था?
(a) कोंकण
(b) शोलापुर
(c) सिंहल
(d) सेऊणदेव

24. किसने अन्तल से श्रीवर्द्धन बन्दरगाह विजित किया था?
(a) केल्हण
(b) भिल्लम पंचम
(c) सोमेश्वर
(d) कृष्णदेव

25. राजा प्रत्यंडक को हराया था-
(a) अन्तल
(b) सिंहविष्णु
(c) भिल्लम पंचम
(d) गोविन्द

26. विल्लण कहाँ का शासक था?
(a) शोलापुर
(b) कोंकण
(c) चाहमान
(d) दक्षिणापथ

27. शोलापुर के शासक विल्लण की हत्या की थी-
(a) भिल्लम पंचम
(b) अन्तल
(c) सोमेश्वर
(d) केल्हण

28. विल्लण की हत्या कहाँ हुई थी?
(a) द्वीप पर
(b) गुफा में
(c) समरभूमि में
(d) पानी में

29. कल्याणी के दुर्ग को जीता था-
(a) विष्णुगोप
(b) पुलकेशी
(c) नन्दिवर्मा
(d) भिल्लम

30. होयसल नरेश को किस यादव वंश के राजा ने पराजित किया था?
(a) सोमेश्वर
(b) भिल्लम
(c) बप्पदेव
(d) मंगलेश

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book