बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- मनोविदलता के उपचार पर टिप्पणी लिखिए।
उत्तर-
मनोविदलता के उपचार के लिए निम्नलिखित तकनीकों का प्रयोग करते हैं-
1. औषधियाँ (Drugs) - मनोविदलता के रोगियों की चिकित्सा में आधुनिक औषधियों से बहुत लाभ पहुँचता है। यह औषधियाँ मुख्यतः निम्नलिखित प्रकार की होती हैं-
(i) प्रशान्तक औषधियाँ (Treinquilizers) - इन औषधियों की सहायता से रोगी को शान्त किया जाता है। इनकी सहायता से रोगी के विचार प्रक्रिया को भी शान्त कर सकते हैं।
(ii) विषाद-विरोधी औषधियाँ (Anti-depresscients) - यह औषधियाँ व्यक्ति का स्वभाव ठीक करने, रोगी को सक्रिय करने तथा वातावरण में रुचि उत्पन्न करने के लिए प्रयोग की जाती हैं।
2. मनोसामाजिक विधियाँ (Psycho social Techniques) - मनोविदलता के रोगी के लिए मनोसामाजिक चिकित्सा पद्धति भी उपयोगी है। रोगी के वास्तविक उपचार तथा अन्तर्वैयक्तिक संबंधों के पुनःस्थापन के लिए यह विधि बहुत उपयोगी है। समूह मनोचिकित्सा पद्धति मनोविदलतो के रोगियों के लिए अधिक उपयोगी है।
|